अगर आप समर सीजन में डैनिम जींस की जगह स्कर्ट या शौर्ट्स ट्राई करें तो यह आपके लुक के लिए बेस्ट औप्शन होगा. आज हम आपको बौलीवुड सेलेब्स के कुछ डैनिम स्कर्ट या शौर्ट्स के कौम्बिनेशन बताएंगे, जिसे आप कौलेज के लिए आसानी से कैरी कर सकते हैं. साथ ही आपके लुक को स्टाइलिश और ट्रैंडी भी बना सकती हैं.
अनन्या पांडे का ये लुक कौलेज के लिए करें ट्राई
हाल ही में स्टूडेंट औफ द ईयर 2 से बौलीवुड में डेब्यू करने वाली ऐक्ट्रेस अनन्या पांडे का कौलेज लुक गर्ल्स के बीच क्रेज का टौपिक बन गया है. अनन्या भी इन दिनों समर सीजन को ध्यान में रखते हुए फुल डैनिम लुक में नजर आ रही हैं, जिसे आप कौलेज के लिए ट्राई कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- वर्कआउट के ट्राई करें बौलीवुड के ये 4 जिम आउटफिट
तारा सुतारिया का डेनिम लुक जरूर करें ट्राई
बौलीवुड में हाल ही डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया अपने सिंपल लुक के लिए फेमस हो रही हैं. आप भी अगर अपने कौलेज के लिए सिंपल लुक ट्राई करना चाहती हैं तो ये लुक एकदम परफेक्ट होगा. सिंपल औफ स्लीव टौप के साथ डेनिम के शौर्ट्स और वाइट शूज के कौम्बिनेशन को आप कम्फरटेल तरीके से समर में ट्राई कर सकते हैं.
दिशा पाटनी का हौट लुक भी कौलेज के लिए करें ट्राई
बागी ऐक्ट्रेस दिशा पाटनी भी कई मौकों पर डेनिम स्कर्ट या शौर्ट्स में नजर आ चुकी हैं. ग्रेइश ब्लू कलर के औफ शोल्डर क्रौप टौप के साथ डेनिम शौर्ट्स को टीमअप कर पहनना हो या फिर वाइट सिंपल टॉप और डेनिम जैकेट के साथ डेनिम शौर्टस ट्राई कर सकती हैं. वहीं अगर इसके साथ औप हील्स की जगह शूज पहनेंगी तो यह आपके लुक को कूल और स्टाइलिश बना देगा.
ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: प्रेग्नेंसी में ट्राई करें समीरा रेड्डी के ये लुक्स
हिना खान का फुल डेनिम लुक भी करें ट्राई
टीवी में कौमोलिका के हौट अवतार में नजर आने वाली एक्ट्रेस और कान्स 2019 में बेहतरीन डेब्यू करने वाली हिना खान भी कई बार डेनिम स्कर्ट लुक में नजर आ चुकी हैं. अगर आप डैनिम के ज्यादा शौर्ट ड्रेसेस ट्राई नही करना चाहती हैं तो हिना का यह डेनिम शौर्ट ड्रेस लुक आपके लिए परफेक्ट होगा.