Coronavirus से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए Sonu Sood ने खोले अपने होटल के दरवाजे

देश में कोरोनावायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ रही हैं. वहीं बौलीवुड लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहा है. हाल ही में जहां सलमान खान (Salman Khan) ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है तो वहीं किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) ने भी करोड़ों रूपए देने के साथ- साथ अपने औफिस स्पेस को क्वारंटाइन स्पेस के रूप में बदलने के लिए इजाजत दी है. वहीं अब बौलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने मदद करने के लिए आगे हाथ बढाया हैं. आइए आपको बताते हैं एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कैसे की जरूरतमंदों की मदद…

स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोले होटल के दरवाजे

मुंबई में बढ़ते कोरोनावायरस के मरीजों को हैंडल कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करने के लिए एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए जुहू में स्थित अपने छह मंजिला होटल के दरवाजे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोल दिए हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown की वजह से घर में फंसी श्वेता तिवारी की बेटी तो 3 साल के भाई को ही बना लिया डंबल, देखें VIDEO

इंटरव्यू में कही ये बात

हाल ही में सोनू सूद ने कहा है कि ‘हमारे देश के डॉक्टरों, नर्सों और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों के लिए यह करना मेरे लिए सम्मान की बात है. जो लोगों के जीवन को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. वह मुंबई के विभिन्न हिस्सों से आते हैं और उन्हें भी आराम करने के लिए जगह की जरुरत होती है. हमने नगरपालिका और निजी अस्पतालों से संपर्क किया है और उन्हें इस सुविधा के बारे में भी बताया है.’

सोशलमीडिया पर शेयर किया पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

Actor Sonu Sood has offered his hotel in the city for the healthcare workers, including doctors, nurses and the paramedical staff, for stay as they battle the coronavirus pandemic. The actor said it’s important for everyone to stand strongly with the medical staff across the country, who are the “real heroes” of the fight against COVID-19. “It’s my honour to be able to do my bit for the doctors, nurses and para medical staff of our country who have been working day and night to save the lives of millions in the country. I’m really happy to open the doors of my hotel for these real time heroes,” the actor said in a statement. Recently, superstar Shah Rukh Khan and his wife Gauri had offered their 4-storey personal office space for treating COVID-19 patients. According to the health ministry, as of Thursday morning, death toll due to COVID-19 rose to 166 with 5,734 cases in the country. . #sonusood #coronavirusoutbreak

A post shared by AMU UNITY (@amu_unity) on

सोनू सूद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है ‘इस कठिन समय में हम सभी को उन नेशनल हीरोज का समर्थन करना चाहिए जो दिन-रात बिना आराम किए हमारे लिए काम कर रहे हैं मैं. मैं जुहू में स्थित अपने होटल को सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोलता हूं. उनके इस काम को देखते हुए हम उनके लिए इतना योगदान तो दे ही सकते हैं. हम सब इसमें एक साथ हैं, आइए सभी आगे आएं और उनका समर्थन करें- सोनू सूद जय हिंद.’

 

View this post on Instagram

 

🙏

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood) on

बता दें, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई बौलीवुड सितारों ने अपना योगदान दिया है. साथ ही आगे भी मजदूरों की मदद करने के लिए तत्पर हैं.

ये भी पढ़ें- #lockdown: बर्थडे पर घर से दूर दिल्ली में फंसी जया बच्चन, बच्चों ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें