देश में कोरोनावायरस के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ रही हैं. वहीं बौलीवुड लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहा है. हाल ही में जहां सलमान खान (Salman Khan) ने दिहाड़ी मजदूरों की मदद करने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है तो वहीं किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) ने भी करोड़ों रूपए देने के साथ- साथ अपने औफिस स्पेस को क्वारंटाइन स्पेस के रूप में बदलने के लिए इजाजत दी है. वहीं अब बौलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने मदद करने के लिए आगे हाथ बढाया हैं. आइए आपको बताते हैं एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने कैसे की जरूरतमंदों की मदद…
स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोले होटल के दरवाजे
मुंबई में बढ़ते कोरोनावायरस के मरीजों को हैंडल कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की मदद करने के लिए एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए जुहू में स्थित अपने छह मंजिला होटल के दरवाजे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोल दिए हैं.
ये भी पढ़ें- #lockdown की वजह से घर में फंसी श्वेता तिवारी की बेटी तो 3 साल के भाई को ही बना लिया डंबल, देखें VIDEO
इंटरव्यू में कही ये बात
हाल ही में सोनू सूद ने कहा है कि ‘हमारे देश के डॉक्टरों, नर्सों और पैरा-मेडिकल कर्मचारियों के लिए यह करना मेरे लिए सम्मान की बात है. जो लोगों के जीवन को बचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. वह मुंबई के विभिन्न हिस्सों से आते हैं और उन्हें भी आराम करने के लिए जगह की जरुरत होती है. हमने नगरपालिका और निजी अस्पतालों से संपर्क किया है और उन्हें इस सुविधा के बारे में भी बताया है.’
सोशलमीडिया पर शेयर किया पोस्ट
सोनू सूद ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है ‘इस कठिन समय में हम सभी को उन नेशनल हीरोज का समर्थन करना चाहिए जो दिन-रात बिना आराम किए हमारे लिए काम कर रहे हैं मैं. मैं जुहू में स्थित अपने होटल को सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए खोलता हूं. उनके इस काम को देखते हुए हम उनके लिए इतना योगदान तो दे ही सकते हैं. हम सब इसमें एक साथ हैं, आइए सभी आगे आएं और उनका समर्थन करें- सोनू सूद जय हिंद.’
बता दें, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए कई बौलीवुड सितारों ने अपना योगदान दिया है. साथ ही आगे भी मजदूरों की मदद करने के लिए तत्पर हैं.