जाह्नवी कपूर किसी भी ड्रेस के सिंपल से लुक को भी बहुत ज्यादा एक्स्ट्रा आर्डिनरी बना देती हैं. यदि आप उनका वॉर्डरोब देखेंगे तो आपको उसमें मैक्सी ड्रेसेस से लेकर बॉडी कॉन ड्रेसेस तक हर प्रकार की ड्रेस मिलेंगी. जाह्नवी कपूर के पास हर किसी के लिए कुछ न कुछ ड्रेस आइडिया मिल ही जाएगा.
चाहे आप कॉकटेल पार्टी के लिए ड्रेस लेने जा रहे हों या फिर कोई रोजाना पहनने वाली मैक्सी ड्रेस में निवेश करने की सोच रही हैं, हमने आपके लिए ऐसे 5 आउटफिट आइडिया चुने हैं जिनसे आप प्रेरणा ले सकती हैं.
1. लेस कट आउट के साथ एक रोमांटिक ड्रेस :
यदि आप लोग और आरामदायक कपड़ों को पहनते पहनते थक गयीं हैं और कुछ बदलाव चाहती हैं आप भी जाह्नवी कपूर के इस ड्रेस सेंस को अपनायें. जिसमें उन्होंने एक स्लीप ड्रेस के पहनकर सभी को हैरान कर दिया. उनकी यह ड्रेस पर्पल व ब्ल्यू का एक कॉम्बिनेशन में है. जिसमें वेस्ट पर सफेद रंग की लेस लगी हुई थी और इस ड्रेस की गहरी नेकलाइन थी. इस सेटिन ड्रेस का बैक भी ओपन था और आप में से किसी के पास भी यकीनन ऐसी ड्रेस अभी तक नहीं होगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- सगाई की खबरों के बीच एथनिक लुक में छाईं हिमांशी खुराना, देखें फोटोज
2. रेड बॉडी कॉन ड्रेस :
View this post on Instagram
जाह्नवी ने यह ड्रेस पहनी थी तो उनकी इस लुक को सबने सराहा था. उन्होंने ट्रेडिशनल ड्रेस पहनने की बजाय इस वेस्टर्न ड्रेस को ही ट्रेडिशनल की तरह पहना हुआ था. जाह्नवी ने इस लुक को पूरा करने के लिए पैरों में न्यूड कलर के पंप्स पहने थे. उन्होंने से कानों में भी ड्रॉप इयररिंग्स पहने हुए थे.
3. फॉक्स फैदर पार्टी लुक :
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर की तरह आप भी पहन सकती है सफेद रंग की स्ट्रेपलेस मिनी ड्रेस. उनका यह आउटफिट पूरा फॉक्स फैदर से बना हुआ था और इस आउटफिट को कमर से समेटने के लिए उन्होंने डाइमंड एंक्रस्टेड बेल्ट का प्रयोग किया था. उनकी फैशन सेंस के कारण उन्हें एक इवेंट में इमर्जिंग फैशन स्टार के ख्वाब से भी नवाजा गया.
4. न्यू एज गाउन :
View this post on Instagram
भले ही इवेंट के मुताबिक जाह्नवी को ड्रेसअप होना पड़े, लेकिन वह इस बात का पूरा पूरा ध्यान रखते हैं कि उनकी स्टाइल स्टेटमेंट बिल्कुल अलग हो, नई हो और सब को अपनी ओर आकर्षित करें. एक दुबई बेस्ड लेबल द्वारा बनाया गया स्ट्रेपलेस गाउन पहनने के साथ साथ उन्होंने इसे मेटैलिक हील्स के साथ कंबाइन किया. उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए लेयर्ड ज्वैलरी का भी प्रयोग किया. पर्पल रंग के इस गाउन के साथ ड्रैमेटिक इफेक्ट देने के लिए उन्होंने अपने नेल्स को भी न्योन रखा.
5. रात के लुक के लिए एक प्रिंटेड मैक्सी :
View this post on Instagram
एक नाईट आउट के दौरान जाह्नवी कपूर ने एक मैक्सी ड्रेस पहनी हुई थी जो बहुत ही प्यारे फ्लोरल प्रिंट के साथ थी. इस प्रकार की बहुत सारी ड्रेसेस उनके पास हैं जो मुंबई जैसे शहर में एक लंबे दिन के लिए बहुत परफेक्ट रूप से सूट करती हैं. स्काई ब्लू शेड में लंबे इयररिंग्स पहनने के साथ उन्होंने अपना यह लुक पूरा किया.
ये भी पढ़ें- Hot अंदाज के बाद ट्रैडिशनल लुक में छाया हिना खान का जलवा, देखें फोटोज
यदि आप भी कहीं बाहर जाने की सोच रही थी और क्या पहनूं इस प्रश्न ने आपकी हालत खराब कर रखी है तो आशा करते हैं कि इन 5 आउटफिट आइडिया में से आपको अपने लिए कोई एक आइडिया तो मिल ही गया होगा जिससे आप सबकी निगाहें स्वयं पर टिका सकती हैं.