बौलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर से रिलेशनशिप के चलते सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने लुक को लेकर फैंस के बीच पौपुलर हो गई हैं. हाल ही में मलाइका ने अपनी एथनिक लुक की कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें उनका लुक देखने लायक है. आज हम आपको मलाइका के कुछ एथनिक लुक के बारे में बताएंगे, जिसे आप आसानी से किसी पार्टी, शादी या फेस्टिवल में आसानी से ट्राय कर सकती हैं. ये आउटफिट ट्रेंडी के साथ-साथ ब्यूटीफुल हैं, जो आपके लुक को कम्पलीट करने में मदद करेगा.
1. हैवी ब्लाउज के साथ ये लुक है परफेक्ट
अगर आप भी किसी वेडिंग या फेस्टिवल के लिए कुछ नया ट्राय करना चाहती हैं तो मलाइका की ये गोल्डन फ्रिल लहंगे के साथ हैवी वर्क वाला ब्लाउज परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगा. आप इस लुक के लिए गोल्डन ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें- हर ओकेजन के लिए परफेक्ट है सोनम कपूर का ये साड़ी लुक
2. वेडिंग के लिए परफेक्ट है मलाइका का ये लहंगा
अगर आप वेडिंग के लिए सिंपल लेकिन ट्रेंडी लहंगा ट्राय करने का सोच रही हैं तो मलाइका का ये हैवी कढ़ाई वाला ये लहंगा परफेक्ट औप्शन है. सिंपल कढ़ाई वाले लहंगे के साथ आप जंक ज्वैलरी या मिरर ज्वैलरी का इस्तेमाल करके अपने लुक को कम्पलीट कर सकती हैं.
3. वेडिंग के लिए परफेक्ट है ये लहंगा
रोज कलर आजकल काफी पौपुलर है अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो मलाइका का ये ओल्ड रोज पिंक कलर का एम्ब्रायडरी वाला लहंगा जरूर ट्राय करें ये आपके लुक को रौयल बनाएगा. साथ ही आप इसके साथ सिल्वर के कौम्बिनेशन वाली ज्वैलरी ट्राय करेंगी तो आपका लुक बेहद खूबसूरत दिखेगा.
ये भी पढ़ें- फेस्टिवल स्पेशल 2019: शिल्पा शेट्टी की ये साड़ियां करें ट्राय
4. गोल्ड और ब्राउन का कौम्बिनेशन है परफेक्ट
अगर आप किसी वेडिंग के लिए हैवी एम्ब्रायडरी वाला लहंगा ट्राय करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. गोल्डन लहंगे के साथ ब्राउन एब्रायडरी वर्क आपके लुक के लिए परफेक्ट है. ये सिंपल के साथ- साथ हैवी होने के कारण आपको रौयल लुक देगा. इसके साथ आप सिंपल इयरिंग्स के साथ हैवी मांग टीका ट्राय कर सकती हैं.