बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने किया मिर्जापुर फेम विजय वर्मा से प्यार का इजहार

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की खूबसूरत अदाकरा तमन्ना भाटिया काफी सुर्खियों में हैं. तमन्ना भाटिया अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में है. हाल ही में तमन्ना की अपकमिंग सीरिज ‘लस्ट 2’ का टीजर जारी हुआ है. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. विजय वर्मा के संग अपने रिश्ते को लेकर तमन्ना चर्चा में है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bollywood Buzz (@bollytellybuzz)

तमन्ना भाटिया ने किया प्यार का इजहार

दरअसल, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा अपनी अपकमिंग वेब सीरिज ‘लस्ट 2’ में नजर आने वाले है. इस सीरिज में दोनो एक्टर्स साथ में रोमांस करेंगे. तमन्ना भाटिया ने बताया ‘लस्ट 2’ के सेट से हम दोनों का प्यार शुरू हुआ. इसी दौरान दोनों करीब आए थे.

तमन्ना भाटिया ने एक इंटरव्यू में कहा,  मेरा ये नहीं मानना है कि आप किसी से इसलिए अट्रैक्ट होते हो कि वह आपका को-स्टार है. मेरे कई को-स्टार रहे हैं. मुझे लगता है कि आप किसी के तब नजदीक आते हो जब आपके मन में उसके लिए फीलिंग होने लगती है. मेरा ये बोलने का मतलब ये है कि कैसे हम दोनों एक दूसरे के नजदीक आएं. इसके अलावा तमन्ना ने बताया कि वो विजय के साथ बहुत स्पेशल बॉन्ड शेयर करती है. साथ ही एक्ट्रेस के लिए विजय अब खुशी का ठिकाना बन चुके हैं.

‘लस्ट 2’ में साथ नजर आएंगे तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

अक्सर तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा साथ में कई बार स्पॉट किए गए है. तमन्ना और विजय पैपराजी के सामने जमकर पोज देते रहे है. इन दोनों की वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय वर्मा हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की ‘दहाड’ सीरिज में नजर आए थे. वहीं तमन्ना अपनी अपकमिंग वेब सीरिज ‘लस्ट 2’ में नजर आने वाली है. इतना ही नहीं तमन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. अपने फैंस के साथ हॉट एडं खूबसूरत तस्वीरे शेयर करती रहती है.

मालदीव में पति संग रोमेंटिक वेकेशन मना रही हैं Shilpa Shetty Kundra, PHOTOS VIRAL

बॉलीवुड सेलेब्स इन दिनों वेकेशन का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. जहां हाल ही में अली गोनी, जैस्मीन भसीन संग छुट्टियां मना रहे हैं. तो वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा भी पति राज कुंद्रा संग रोमेंटिक वेकेशन पर हैं, जिसके फोटोज वह अपने फैंस के लिए सोशलमीडिया पर लगातार शेयर कर रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं शिल्पा शेट्टी के वेकेशन की खास फोटोज और वीडियोज…

मालदीव पहुंची शिल्पा

मालदीव में समंदर के बीच छुट्टियां मना रहीं शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज फैंस के साथ शेयर की हैं, जिसमें शिल्पा शेट्टी बेहद खूबसूरत और खुश लग रही हैं. वहीं पति संग समंदर के बीचों बीच रोमेंटिक फोटोज खिंचवाती नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Alia Bhatt की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का टीजर हुआ रिलीज तो फैंस ने किए ऐसे कमेंट

खिलखिलाती दिखीं शिल्पा शेट्टी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

मालदीव वेकेशन पर शिल्पा शेट्टी खुशनुमा पल बिता रही हैं. जहां वह अपने नए-नए लुक्स भी फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. साथ ही फैंस के साथ वीडियो भी शेयर करती नजर आ रही हैं.

पाउरी पर शिल्पा की वायरल वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9)

इन दिनों सोशलमीडिया पर पाउरी हो रही है वीडियो काफी चर्चा में हैं, जिसको लेकर टीवी और बौलीवुड सेलेब्स वीडियो शेयर कर रहे हैं. वहीं हाल ही में शिल्पा के हसबेंड राज कुंद्रा ने भी इसी को लेकर एक फनी वीडियो शेयर किया है जिसमें वे दोस्तों संग एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए राज कुंद्रा ने लिखा कि पाउरी हो रही है. दरअसल, वीडियो में वे कह रहे हैं- ये हमारा ब्रेकफास्ट है, ये हमारा व्यू है, और ये हमारी पार्टी हो रही है.

डॉलफिन्स देख खुश हुईं शिल्पा

मालदीव में शिल्पा डॉलफिन्स को देखकर खुशी होती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, शिल्पा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि डॉलफिन्स को देखने का चांस 50-50 होता है और उन्हें यह देखने को मिल गया, यह एक स्पेशल शो की तरह लग रहा है.

बता दें, जल्द ही शिल्पा हंगामा 2 जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिसके लिए उनके फैंस बेताब हैं.

ये भी पढ़ें- Rakhi Sawant ने शेयर की कैंसर से जूझ रही मां की फोटो तो Kamya Panjabi ने कही ये बात

#coronavirus: प्लेन में सीटबेल्ट की सफाई करती दिखीं भूमि पेडनेकर, PHOTOS VIRAL

डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन)ने ‘‘कोरोना 19’’यानी ‘‘कोविड 19’’को एक महामारी घोषित किए जाने के साथ ही पूरे भारत में बंद का माहौल है. इस घातक और जानलेवा वायरस के प्रसार को रोकने के मकसद से इस सप्ताह बड़े पैमाने पर होने वाली सभाओं, शादी समारोहों के साथ ही जिम,सिनेमा हाल,माल्स, रेस्टारेंट,पब पूरी तरह से बंद किए जा चुके हैं. इसी के साथ फिल्म की शूटिंग भी बंद कर दी गयी है.

जब भारत में ‘कोरोना’वायरस ने पैर पसारे उस वक्त अक्षय कुमार निर्मित फिल्म ‘‘दुर्गावती’’की शूटिंग मध्यप्रदेश के भोपाल शहर में चल रही थी, जिसे बीच में ही स्थगित करना पड़ा. इसके बाद फिल्म की पूरी युनिट,अभिनेत्री भूमि पेडणेकर व अभिनेता तथा अक्षय कुमार के भतीजे करण कापड़िया भी हवाई जहाज पकड़कर भोपाल से मुंबई वापस आए.

bhumi

ये भी पढ़ें- जल्द होगी नायरा-कार्तिक की बेटी की धमाकेदार एंट्री, दादी के जन्मदिन पर होगा खुलासा

हवाई जहाज में चढ़ते ही अभिनेत्री भूमि पेडणेकर ने ‘कोरोना’से बचाव के उपाय के तहत भूमि पेडणेकर ने उस हवाई जहाज की सीटबेल्ट वगैरह को साफ करना शुरू किया, जिसमें वह मुंबई के लिए यात्रा कर रही थी.उनके साथ यात्रा कर रहे कुछ साथियों ने उनका मजाक उड़ाया,तो वहीं अक्षय कुमार भतीजे ने उसका वीडियो बना डाला.

बाद में भूमि पेडनेकर ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए कि वह भोपाल से मुंबई वापस अपने घर जा रही हैं. इंस्टाग्राम पर मौजूद तस्वीरों में भूमि ने अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के भतीजे करण कपाड़िया द्वारा ली गई तस्वीर को रीपोस्ट किया. जबकि तस्वीर को साझा करते हुए करण ने इसे कैप्शन दिया, “व्यामोह? व्यामोह क्या है? ” और पोस्ट में अभिनेत्री को टैग किया. तस्वीर में भूमि पेडनेकर को आरामदायक कपड़ों की एक जोड़ी में देखा गया है.लेकिन यात्रा के दौरान आवश्यक निवारक उपाय किए गए हैं.

bhumi-pednekar

एक फोटो में भूमि ने अपने चेहरे पर मास्क पहना हुआ है और अपने हाथों को दस्ताने से ढंका हुआ है. यानी कि भूमि पेडणेकर खुद को ‘कोरोना’ वायरस से संपर्क में आने से बचने के लिए उपाय करने में व्यस्त नजर आती हैं.

वहीं मास्क और दस्ताने पहनने के अलावा भूमि जब हवाई जहाज की जिस सीटबेल्ट पर वह बैठने वाली हैं, उसे स्प्रे करने के बाद उसे साफ करती हैं, तो उसकी भी तस्वीर खींची गयी. करण ने अपने इंस्टा्राम पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि यात्रा के दौरान पैरानोइया ने भूमि को कैसे मारा है. मगर अभिनेत्री को अतिरिक्त देखभाल करते देखना सराहनीय प्रयास है.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: अक्षय कुमार से लेकर जाह्नवी कपूर तक कुछ ऐसे समय बिता रहे हैं ये फिल्मी सितारे

इस बीच फिल्म‘‘दुर्गावती’’ में दुर्गावती की शीर्ष भूमिका निभा रही  अभिनेत्री ने तस्वीरों की एक श्रृंखला भी साझा की, जिसमें करण कपाड़िया के साथ एक सेल्फी शामिल है. दूसरी ओर जैसे ही अगले स्तर पर व्यामोह हिट होता है, पूरी टीम दुर्गावती के सेट से वापस मुंबई आ जाती है और फ्लाइट और एयरपोर्ट से तस्वीरों में मास्क पहने हुए भाग जाती है.

इस पर भूमि कहती हैं-‘‘मैंने हवाई जहाज के अंदर जो कुछ किया, वह ‘कोरोना वायरस’से खुद को बचाने के लिए किया. मगर जब करा ने तस्वीरे खींच ली और वीडियो बना डाला, तो  मैने भी सोचा कि इन्हे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दूं, जिससे हर आम इंसान खुद को सुरक्षित रखने के लिए इस तरह के उपाय करने से न हिचकिचाए.’’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें