वर्कआउट के लिए ट्राय करें बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ये 4 जिम आउटफिट

जिम जाने के लिए अक्सर लड़कियां अपने आउटफिट को लेकर ज्यादा सोचती हैं. ज्यादातर गर्ल्स लूज ट्राउसर और टीशर्ट में जिम पहुंच जाती हैं. जिसमें वो खुद बोरिंग और कमफरटेबल महसूस करती हैं. जिस तरह हम औफिस के लिए अपने आउटफिट का ध्यान रखते हैं उसी तरह जिम जाते वक्त भी बेहतर आउटफिट का ध्यान रखना बहुत जरूरी हैं. तभी तो बौलीवुड की तमाम सेलेब्स वर्कआउट के साथ अपने आउटफिट का भी पूरा ध्यान रखती हैं. आज हम आपको ऐसी ही कुछ बौलीवुड दीवा के जिम आउटफिट के बारे में बताएंगे जिन्हें आप भी फौलो कर सकती हैं.

सारा अली खान का ये जिम लुक करें ट्राई

sara-ali-khan-in-gym

बौलीवुड में कदम रखते ही लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली सारा अली खान अपने जिम आउटफिट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. सारा अली खान के जिम आउटफिट काफी सिम्पल और कूल होता हैं. सारा हमेशा जिम के लिए टेंगटोप, कूल टीशर्ट और ट्रेंडी शौर्ट्स पहनना पसंद करती हैं. सारा की जिम टीशर्ट काफी कूल होती हैं उनपर कुछ प्रिंट या लिखा हुआ जरूर होता हैं जो उन्हें सबसे अलग और स्टाइलिश दिखाता हैं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: प्रेग्नेंसी में ट्राई करें समीरा रेड्डी के ये लुक्स

मलाइका अरोड़ा का ये जिम लुक रहेगा आपके लिए बेस्ट औप्शन

malaika-gym-look

बौलीवुड में छैया-छैया पर सबको अपने ठुमके पर नचाने वाली मलाइका अरोरा अब अपने फिगर और अपने जिम आउटफिट को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. मलाइका जिम के दौरान ज्यादातर मल्टीकलर्ड जिम पैंट्स के साथ रीबौक का ब्रालेट कैरी करती हैं. जिसे पहनने के बाद मलाइका बेहद हौट दिखती हैं. कम्फर्ट के साथ स्टाइलिश दिखना हो तो आप मलाइका के जिम फैशन को जरूरु फौलो करें.

‘धड़क गर्ल’ जाह्नवी कपूर का ये जिम फैशन करें ट्राई

jhanvi-kapoor-in-gym-look

धड़क से डेब्यू करने वाली जाहनवी खुद को ब्यूटीफूल के साथ फिट रखना भी जानती हैं. जाह्नवी कि जिम की तस्वीरे सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा खूब पसंद की जाती हैं. दरअसल उनकी तसवीरों से ज्यादा उनके जिमआउटफिट को पसंद किया जाता हैं. जाह्नवी अपने जिमआउटफिट के लिए अलग अलग औप्शन रखती हैं. यदि वो लौन्ग जिम पैंट पहन रही है तो उसके साथ लौन्ग टेंग टौप पहनना पसंद करती हैं. अगर वो शौर्ट्स पहन रही है तो उसके साथ टीशर्ट पहनना पसंद करती है. जाह्नवी के ज़्यादातर आउटफिट हल्के कलर के होते हैं जो गर्मी के मौसम के लिए बेहतर हैं.

ये भी पढ़ें- गरमियों में पहनें कटरीना कैफ की ये 4 स्टाइलिश साड़ियां

करीना कपूर खान का सिंपल जिम लुक करें ट्राई

kareena-gym-look

बेबो का जिम लुक बहुत सिम्पल होता हैं. करीना ज्यादातर लौन्ग जिम पैंट के साथ टीशर्ट पहनना पसंद करती हैं. यदि आप सिम्पल आउटफिट पसंद करती हैं तो आप करीना के जिम लुक फौलो जरूर करें.

Edited by Rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें