बौलीवुड फैशनिस्टा सोनम कपूर रेड गाउन से अपने फैंस का दिल जीतने के बाद अब फ्रांस में चल रहे कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर आईवेरी और वाइट कलर के टक्सीडो ड्रैस में बौस की तरह जलवे बिखेरती नजर आईं. वहीं सोशल मीडिया पर अपने लुक की कुछ फोटोज भी शेयर की, जिसके बाद फैंस ही नही बौलीवुड के सेलेब्स ने भी उनकी तारीफे करना शुरू कर दिया. आइए आपको दिखाते हैं उनके रेड कारपेट लुक से जुड़ीं कुछ फोटोज…
सोशल मीडिया पर शेयर की रेड कारपेट लुक की फोटोज
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 के रेड कारपेट पर सोनम ने आईवेरी और वाइट कलर के टक्सीडो ड्रैस को चौपर्ड और जिमी शूज और एक स्टेटमेंट नेकलेस के साथ पेयर किया. वहीं बौलों की बात करें तो उन्होंने अपनी ड्रैस के साथ मैच करने के लिए एक टाइट बन बनाया. जिसे सोनम की बहन रिया ने रेड कारपेट के लुक को स्टाइल किया. वहीं सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा “फ्रेंच रिवेरा मुझे सूट करता है,”.
ये भी पढ़ें- रिलीज से पहले ही विवादों में आई अक्षय कुमार की नई फिल्म
नियोन यैलो गाउन भी था कमाल
एक्ट्रेस सोनम ने रेड कारपेट के बाद नियोन यैलो कलर के औफ शोल्डर गाउन में नजर आईं, जिसे उन्होंने मैचिंग स्टिलेटोस के साथ पेयर किया.
इससे पहले वैलेंटिनो रेड ड्रैस में दिखाईं थी दिलकश अदाएं
इससे पहले सोनम ने कान्स 2019 में वैलेंटिनो की रेड ड्रैस में नजर आईं थी. न्यूड पिंक लिप्स और ब्युटीफुल आई मेकअप से उनका लुक ब्राइट और शाइनी लग रहा था.
ये भी पढ़ें- Cannes 2019: सोनम ने दिलकश अंदाज में दिखाईं अदायें
कई बौलीवुड सेलेब्स ले चुके हैं कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा
72वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 14 मई को स्टार्ट हुआ और कई बौलीवुड सेलेब्स ने रेड कारपेट पर हिस्सा लिया. जिसमें एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत, हुमा कुरैशी, डायना पेंटी, हिना खान और ऐश्वर्या राय बच्चन रेड कारपेट पर का हिस्सा बन चुकीं हैं.