42 साल की कम उम्र में पौपुलर सिंगर वाजिद खान का निधन, जानें क्या है मौत की वजह

क्या यही प्यार है’, ‘गुनाह’, ‘चोरी चोरी’, ‘द किलर’, ‘शादी करके फंस गया यार’, ‘जाने होगा क्या’ और ‘कल किसने देखा है’ जैसी फिल्मों में संगीत  देने वाले साजिद खान और वाजिद खान की जोड़ी वाले, बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान का 42 की उम्र में निधन हो गया है. वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ मिलकर कई फिल्मों में संगीत दिया है.

आपको बता दें बॉलीवुड में इन दोनों भाईयों की मशहूर जोड़ी को साजिद-वाजिद के नाम से जाना जाता था. ऐसा बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से उनकी की मौत हुई है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत की वजह किडनी की समस्या भी बताया जा रहा है. लेकिन अभी  इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किडनी की परेशानी के बाद उनका कोरोनावायरस का टेस्ट किया गया था.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वाजिद खान के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा, “बहुत बुरी खबर. वाजिद खान भाई के बारे में एक बात जो मुझे हमेशा याद रहेगी वो है वाजिद भाई की हंसी. हमेशा मुस्कुरात. बहुत जल्दी चले गए. उनके परिवार और शोक व्यक्त करने वाले लोगों के प्रति मेरी संवेदना. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले मेरे दोस्त.तुम मेरी एवं सोच एवं प्रार्थना में हो.”

ये भी पढ़ें- लिप सर्जरी फेल होने से टूटीं Bigg Boss स्टार Sara Khan, बोली- ‘एक साल तक किसी को चेहरा नहीं दिखाया’

वही एक्टर वरुण धवन वाजिद खान की मौत की खबर सुनकर सदमे में आ गया हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘वाजिद खान भाई मेरे और मेरे परिवार के बेहद करीब थे. वो आसपास रहने वाले सबसे सकारात्मक लोगों में से एक थे. हम आपको याद करेंगे वाजिद भाई. संगीत के लिए धन्यवाद.’ साजिद-वाजिद ने सबसे पहले 1998 में सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए संगीत दिया था.

इनमें ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, ‘तेरे नाम’, ‘गर्व’, ‘मुझसे शादी करोगी’,’पार्टनर’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘वांटेड’, ‘मैं और मिसेज खन्ना’, ‘वीर’, ‘दबंग’, ‘नो प्रॉब्लम’ और ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

वाजिद ने 1999 में,  सोनू निगम की एल्बम ‘दीवाना’ के लिए संगीत दिया, जिसमें “दीवाना तेरा”, “अब मुझसे रात दिन” और “इस कदर प्यार है” जैसे गाने शामिल थे. उसी साल उन्होंने फिल्म हैलो ब्रदर के लिए संगीत निर्देशकों के रूप में काम किया और ‘हटा सावन की घाटा’, ‘चुपके से कोई और’ और ‘हैलो ब्रदर’ जैसे गाने लिखे थे.

इसके अलावा साजिद-वाजिद ने रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा सिंगिंग सुपरस्टार’, ‘सा रे गा मा पा 2012’, ‘बिग बॉस सीजन 4’ और ‘बिग बॉस 6’ के लिए टाइटल ट्रैक तैयार किया था. उन्होंने आईपीएल के चौथे सीजन के थीम म्यूजिक ‘धूम धूम धूम धड़ाका’ को भी तैयार किया था, इसके टाइटल ट्रैक को वाजिद खान ने गाया था.

ये भी पढ़ें- आर्थिक तंगी के तनाव ने ली एक और टीवी सेलेब की जान, सुसाइड से पहले दर्द किया बयां

वाजिद पिछले कई सालों से हार्ट और किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे, इलाज के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए. उन्हें मुंबई के चेम्बूर स्थित अस्पताल में किडनी की गंभीर समस्या के चलते एडमिट किया गया था. 31 मई की दोपहर वाजिद की तबीयत बेहद सीरियस हो गई थी, जिसकी वजह से वाजिद वेंटिलेटर पर थे. किडनी के इलाज के लिए वह पहले भी कई बार अस्पताल में एडमिड हो चुके थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें