फैशन की दुनिया में बदलाव आना ही फैशन ट्रेंड है. फैशन के बदलते दौर के कारण ही साड़ियों की डिजाइनों में अलग-अलग पैटर्न देखने को मिल रहे हैं. बनारसी, सिल्क, सिफौन, नैट ऐसी साड़ियां हैं, जिन्हें हम ज्यादातर महिलाओं को पहने देखते हैं, लेकिन अब इन्हीं साड़ियों को अलग-अलग तरीके से डिजाइन किया जा रहा है. प्लाजो साड़ी, धोती साड़ी, स्कर्ट साड़ी के बाद अब रफ्फल साड़ी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है.
ये है रफ्फल साड़ी का डिजाइन
ट्रैंड के साथ साड़ी की डिजाइन और उसे पहनने का स्टाइल बदलता रहा है. रफ्फल साड़ी को भी आप अलग-अलग स्टाइल से कैरी कर सकती हैं. रफ्फल साड़ी वह साड़ी होती है, जिस के निचले हिस्से के बौर्डर पर लहरिया स्टाइल की लेस होती है. साड़ी बांधने पर यह लेस घूम कर पल्लू तक आती है, जो बेहद खूबसूरत और सैक्सी लुक देती है.
ये भी पढ़ें- हरियाली तीज पर ट्राय करें सोनम कपूर का ये रौयल लुक
मार्केट में बढ़ती रफ्फल साड़ी की डिमांड
आजकल रफ्फल साड़ियों की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. औनलाइन शौपिंग से ले कर लोकल मार्केट तक में रफ्फल साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी. औनलाइन शौपिंग में मिंत्रा, अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि साइटों पर विनायक टैक्सटाइल, आराध्या फैशन, सरगम फैशन जैसे ब्रैंड्स की रफ्फल साड़ियां आसानी से उपलब्ध हो जाएंगी. आप चाहें तो अपनी रफ्फल साड़ी को डिजाइन भी पसंदानुसार करवा सकती हैं.
फंक्शन के लिए परफैक्ट है
शादी हो या फेयरवैल पार्टी रफ्फल साड़ी किसी भी फंक्शन के लिए परफैक्ट है. आप इस साड़ी को किसी भी पार्टी में आराम से कैरी कर सकती हैं. वैसे साड़ी पर ज्वैलरी न हो तो एक खालीपन सा लगता है, लेकिन जब आप रफ्फल साड़ी पहनती हैं तो उस पर हैवी ज्वैलरी पहनने की कोई जरूरत नहीं रहती है. साड़ी के रफ्फल लुक की वजह से आप इतनी खूबसूरत दिखेंगी कि बाकी सब फीका लगने लगेगा.
रफ्फल साड़ी में शिल्पा शेट्टी का अंदाज
बड़े परदे से ले कर छोटे परदे तक सैलिब्रिटीज रफ्फल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. अपनी परफैक्ट फिगर को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली शिल्पा शेट्टी का साड़ी लुक लोगों को बहुत पसंद आता है. हाल ही में शिल्पा शेट्टी को ब्लैक ऐंड व्हाइट रफ्फल साड़ी में देखा गया. इस साड़ी में वे काफी सैक्सी लग रही थीं. अपनी साड़ी के साथ शिल्पा ने ब्लैक सैक्सी ब्लाउज कैरी किया था, जिस से उन की खूबसूरती और निखर गई थी. शिल्पा ने अपनी साड़ी के साथ सिल्वर ओवरसाइज इयररिंग्स और हाथों में आम्रपाली के बैंगल्स पहने हुए थे, जो उन के पूरे लुक को कंप्लीट कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में किसी से कम नहीं ‘कुमकुम भाग्य’ की ‘प्रज्ञा’
मिस वर्ल्ड 2017 की मानुषी छिल्लर की रफ्फल साड़ी में अदा
2017 की मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीतने वाली मानुषी छिल्लर को भी ब्लैक रफ्फल साड़ी में देखा गया. उन्होंने ब्लैक रफ्फल साड़ी के साथ रैड ट्यूब ब्लाउज कैरी किया था, जिस में वे काफी हौट नजर आ रही थीं.
रफ्फल साड़ी में टेलीविजन बहूएं
टीवी सीरियल ‘मधुबाला’ से धमाल मचाने वाली ऐक्ट्रैस दृष्टि धामी को हाल ही में उन के रिसैंट शो ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ में प्रिंटेड पिंक ऐंड ग्रे रफ्फल साड़ी में देखा गया. ऐसी कई टीवी अदाकारा हैं, जिन्हें रफ्फल साड़ी के बढ़ते ट्रैंड को अपनाते देखा गया.
वहीं, जेनिफर विंगेट को तो हम सभी जानते हैं. उन्हें हाल ही में ‘बेपनाह’ सीरियल में रैड रफ्फल साड़ी पहने देखा गया, जिस में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जेनिफर के इस लुक को लड़कियों ने बेहद पसंद किया.
अवौर्ड शो में जैकलीन फर्नांडीज
जैकलीन फर्नांडीज को हाल ही में स्टार प्लस अवार्ड शो में व्हाइट नैट रफ्फल साड़ी में देखा गया, जिसमें वे किसी मलिका से कम नहीं लग रही थीं. ऐसी और भी कई ऐक्ट्रैसेज हैं जो रफ्फल साड़ी के मोहपाश में बंध चुकी हैं जैसे सोनम कपूर, सोनाक्षी, माधुरी दीक्षित, यामी गौतम, दिव्या खोसला आदि.
ये भी पढ़ें- कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक