Karwa Chauth 2019: दीपिका-प्रियंका सहित ये 5 एक्ट्रेस भी मनाएंगी पहला करवा चौथ

करवाचौथ का फेस्टिवल जल्द ही आने वाला है, ऐसे में महिलाएं इसकी तैयारियों में जुट गई हैं. वहीं इस बार बौलीवुड में भी कई ऐसी नई-नवेली जोड़ियां हैं, जिनका ये पहला करवाचौथ है. इस बार कईं ऐसी एक्ट्रेसेस भी हैं, जो बड़े धूमधाम से पहला करवाचौथ मनाती हुई नजर आने वाली हैं. आइए आपको दिखाते हैं कौन है वो एक्ट्रेसेस जो इस पहले करवाचौथ को मनाती दिखाई देंगी.

1. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

साल 2018 के दिसम्बर में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रौयल वेडिंग बड़े धूमधाम से क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. इसलिए साल 2019 में प्रियंका भी निक के लिए पहला करवा चौथ व्रत रखती हुई नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- नई ‘कोमोलिका’ से तुलना करने पर भड़कीं हिना खान, आमना शरीफ के लिए कही ये बात

2. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बौलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी पिछले साल 14 और 15 नवम्बर को दो रीती रिवाज से हुई थी. इस साल दीपिका की लाइफ में भी वह पल आया है जब वह अपने पति रणवीर सिंह की लंबी उम्र के लिए पहला करवा चौथ का व्रत रखते हुए नजर आएंगी.

3. पूजा बत्रा और नवाब शाह

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Pooja Batra Shah (@poojabatra) on

बौलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा और नवाब शाह की शादी इसी साल जुलाई में हुई है, जिसके चलते पूजा बत्रा भी इस साल नवाब शाह के लिए पहला करवा चौथ व्रत रखती हुई नजर आने वाली हैं.

4. नुसरत जहां और निखिल जैन

 

View this post on Instagram

 

Amar pujor prem.. !!! Shubho Panchami..!! @nikhiljain09

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के टिकट पर जीतकर सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां की शादी जून में निखिल जैन से हुई है. जिसके चलते नुसरत जहां भी इस साल अपने बिजनेस मैन पति के लिए पहला करवाचौथ वर्त रखते हुए नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक’ की जिंदगी में आएगा एक खतरनाक ट्विस्ट, क्या होगा ‘नायरा’ का रिएक्शन?

5. नीति मोहन और निहार पंड्या

 

View this post on Instagram

 

Such a couple wala feeling ? About last night at the wedding reception #akashambani #shlokamehta #akustoletheshlo

A post shared by NEETI MOHAN PANDYA (@neetimohan18) on

नीति वैसे तो सिंगर हैं लेकिन कई म्यूजिक एलबम्स में एक्टिंग भी कर चुकी हैं. नीति ने कुछ महीनों पहले ही 15 फरवरी 2019 को निहार पंड्या से शादी की थी, जिसके बाद ये करवाचौथ उनकी पहला करवा चौथ होगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें