Mother’s Day Special: मॉडर्न लाइफस्टाइल में मां की भूमिका, कितनी अलग हैं बौलीवुड मौम्स

माँ बनना संसार की सबसे अभूतपूर्व अनुभूति होती है, इसलिए एक माँ बच्चे को कोख में धारण करने से लेकर जन्म देने तक सभी कठिनाइयों को सहते हुए, जब बच्चे के मासूम चेहरे को देखती है, तो उसकी सारी समस्या पल भर में दूर हो जाती है. माँ का किसी बच्चे के साथ जुड़ाव 9 महीने पहले हो जाता है, यही वजह है कि बच्चे की किसी परेशानी को माँ आसानी से समझ लेती है. इस बारें में मुंबई की मनोचिकित्सक डॉ.पारुल टांक कहती है कि माँ बनने के साथ ही किसी भी महिला में बच्चे को बड़ा करने का दायित्व आ जाती है, इसे महिला एक ब्लेसिंग के साथ-साथ एक जरुरी काम समझती है, जिसे वह नकार नहीं सकती, लेकिन एक वर्किंग महिला के लिए ऐसा कर पाना कठिन होता है. काम और परिवार के बीच संघर्ष चलता रहता है, जिससे उन्हें बहुत अधिक तनाव का सामना करना पड़ता है, क्योंकि ऐसी वर्किंग महिलाएं और माँ हर जगह क्वालिटी टाइम देना चाहती है, जो हमेशा संभव नहीं हो पाता.

बच्चे की परवरिश में आई कमी से वह अपराधबोध की शिकार होती रहती है. इसके अलावा वह खुद के बारें में सोचना भी भूल जाती है. जबकि वर्किंग महिलाओं को सब काम एकसाथ करने के लिए अच्छी नींद और संतुलित पौष्टिक आहार बहुत जरुरी होता है. ये सही है कि लॉकडाउन की वजह से अभी माँ का बच्चे को लेकर चिंता में कमी आई है, क्योंकि अधिकतर वर्किंग माएं, बच्चे के साथ-साथ ऑफिस का काम भी घर सफलतापूर्वक कर पा रही है. आज जमाना बदला है, इसलिए महिलाओं की सोच भी बदली है. बिना शादी किये आज की महिला माँ बनना भी पसंद कर रही है. ऐसी ही बॉलीवुड की कुछ सेलेब्रिटीज जो बिना शादी किये माँ बनी और बच्चे के साथ खुश है. आइये जाने क्या कहती है सेलेब्रिटी माएं, जो इस लॉकडाउन में एक बार फिर बच्चे के साथ समय बिताने के अलावा उन्हें बढ़ते हुए देखना पसंद कर रही है. 

रवीना टंडन 

लॉकडाउन में रवीना को बच्चों के साथ समय बिताने का काफी समय मिला है, जिसमे बच्चों का बढ़ना, उनके साथ बोर्ड गेम खेलना, उनकी पढाई के बारें में ध्यान देना, अच्छी- अच्छी डिशेज बनाना आदि किया है. वह कहती है कि पिछले लॉकडाउन में मैं अपनी बेटी से सोशल मीडिया के बारें में जानकारी ली है, क्योंकि इस समय डिजिटल मीडिया ही सबसे अधिक एक्टिव है और उसे जानना जरुरी है, ताकि मैं अपने साथी और परिवारजन से हमेशा जुडी रहूं. इसके अलावा बच्चे के साथ समय बिताना मेरे लिए सबसे अच्छा पल है. 

ये भी पढ़ें- कार्तिक देगा कुर्बानी, क्या फिर एक होंगे सीरत और रणवीर!

शिल्पा शेट्टी 

माँ बनना मेरे लिए किसी वरदान से कम नहीं, जब मैं विवान की माँ बनी थी. मैंने अपनी माँ के साथ हमेशा एक अच्छा समय बिताया है और वही मैं अपने बच्चों को भी देना पसंद करती हूँ. उस समय मेरी परवरिश और अब जब मैं बच्चों को देखती हूँ तो काफी बदलाव है. तब माँ की आँख से ही हम समझ जाते थे कि कुछ गलत हो रहा है और डर जाते थे, पर आज के बच्चों को धीरज के साथ हर बात को समझाना पड़ता है. मैंने अगर कुछ करने से मना किया है तो उसकी वजह उन्हें समझानी पड़ती है. अभी मैं दो हँसते खेलते हुए बच्चों की माँ हूँ.

सोहा अली खान 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soha (@sakpataudi)

बच्चे की परवरिश में माँ की भूमिका बहुत बड़ी होती है, जिससे बच्चा स्वस्थ और हेल्दी रहे, और उसकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता अच्छी बनी रहे. मैंने अपनी बेटी इनाया को वैसे ही पाला है. मैंने हमेशा बेसिक बातों पर ध्यान दिया है मसलन हायजिन, हेल्थ आदि. मुझे याद आता है कि मेरी माँ ने हमेशा हम सभी को एक नार्मल परिवेश में परवरिश की है. मैं घास पर नंगे पैर दोस्तों के साथ खेलती थी. घर का भोजन खाना पड़ता था. परिवार में सभी साथ रहते थे.  जब माँ बहुत बार शूटिंग के लिए बाहर चली जाती थी, हम सब घर के स्टाफ और परिवार के साथ रहते थे. कई बार इस वजह से अकेलापन भी महसूस होता था, लेकिन माँ के आने के बाद सबकुछ माँ सोल्व कर देती थी. अभी मुझे लॉकडाउन और कोरोना की वजह से बेटी के साथ खेलने, मस्ती करने का बहुत मौका मिल रहा है. 

नेहा धूपिया

<

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

नेहा कहती है कि माँ बनने के बाद मेरे अंदर बहुत बदलाव आया है, क्योंकि सबसे अधिक जिम्मेदारी उस बच्चे के लिए बढ़ी है. अभी लॉकडाउन है, इसलिए बेटी के साथ समय बिताना मेरी प्रायोरिटी है. बच्चे का बढ़ना, चलना, मीठी-मीठी बातें करना आदि को मैं और अंगद बहुत एन्जॉय करते है. माँ बनने के बाद मैं समझ पाई हूँ कि माँ का बच्चों से अधिक लगाव होने की वजह क्या है. मैं भी अपनी माँ के बहुत करीब हूँ . मेरा मिस इंडिया 2002 बनना, फिल्मों में आना, सब उनके सहयोग से ही हुआ है. 

ये भी पढ़ें- काव्या से सारे रिश्ते तोड़ेगा वनराज, अनुपमा के लिए करेगा ये फैसला

पूर्वी जोशी 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Purbi Joshi (@p21jo)

कॉमेडियन और अभिनेत्री एक बेटे की माँ है और इस समय लॉकडाउन में उसके साथ समय बिता रही है. वह कहती है कि इस समय मुझे अधिकतर अपने बेटे के पीछे-पीछे भागना अच्छा लगता है, क्योंकि वह चलने लगा है और थोड़ी-थोड़ी बातें भी करने लगा है. मैं हमेशा से माँ (सरिता जोशी) से बहुत प्रेरित रही. वह थिएटर जगत की क्वीन है, मैंने हमेशा से ही उनकी तरह बनने की कोशिश की है. वह एक स्ट्रोंग महिला है और आज भी अभिनय करने से नहीं कतराती. 

बौलीवुड मौम्स से जानें कैसे रखें प्रौफेशन और फैमिली लाइफ में बैलेंस

बौलीवुड एक्ट्रेसेस जितना अपने काम के लिए समय निकालना जानती हैं उतनी ही अपनी फैमिली के साथ क्वौलिटी टाइम भी बिताना जानती हैं. वहीं आम महिलाओं की बात करें तो वे अपने बच्चों और घरगृहस्थी के बीच बैलेंस बनाने में लगी रहती है. इस कशमकश में कई बार वह मेंटली डिस्टर्ब हो जाती हैं. उनमें चिड़चिड़ापन बढ़ने लगता है, जो कई बार उसे परिवार और बच्चों से दूर ले जाता है. पर आज हम आपको कुछ ऐसी सेलेब्स मौम्स के बारे में बताएंगे जो फिट रहने के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी समय देती हैं. साथ ही अपनी खुबसूरती का भी ख्याल रखती हैं.

1. करीना और तैमूर का रिश्ता है अनमोल

 

View this post on Instagram

 

Celebrate lolo’s birthday ??? @therealkarismakapoor @thesamairakapur

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@therealkareenakapoor) on

बौलीवुड मौम्स में इन दिनों एक्ट्रेस करीना कपूर खान और उनके बेटे तैमूर खान लोगों के बीच काफी पौपुलर हैं. करीना अपनी फिल्मों को लेकर जितना बिजी रहती हैं उतना ही वह अपनी फैमिली और बेटे तैमूर के साथ वक्त बिताती हैं. हाल ही में करीना अपने पति सैफ अली खान के साथ बेटे को लेकर वेकेशन मनाती नजर आईं थीं. इसीलिए हर फैमिली को थोड़े-थोड़े वक्त में घर से बाहर घूमने जाना चाहिए ताकि उनकी फैमिली में एक खास रिश्ता हमेशा कायम रहे.

ये भी पढ़ें- अपने पार्टनर को कितना जानते हैं आप?

2.  सोहा भी देती है फैमिली को महत्व

 

View this post on Instagram

 

A very happy mother ?❤️#happymothersday

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

एक्ट्रेस सोहा अली खान भले ही बौलीवुड फिल्मों से दूर हों, लेकिन वे फिटनेस और रैम्प वौक का भी हिस्सा बनी रहती हैं. इसके बावजूद वे अपनी बेटी और पति के साथ टाइम स्पैंड करना नही भूलती. वे हर कोशिश करती हैं कि अपनी बेटी के साथ वे हर कदम पर रहें. इसीलिए महिलाओं को अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहिए ताकि वे तनाव से दूर रह सकें.

3. समीरा रेड्डी रहती हैं हमेशा एक्टिव

समीरा रेड्डी हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं, लेकिन इस बजह से वह अपने बेटे से बिल्कुल भी दूर नही हुईं हैं. वे हर तरह से अपने बेटे के साथ समय बिताना पसंद करती हैं ताकि उनके बेटे के अंदर अपनी बहन के लिए जलन का इमोशन न आए. इसीलिए अगर आप मा बनने वाली हैं तो भी अपने पहले बच्चे पर जरूर ध्यान देना चाहिए ताकि वे आपसे या फैमिली से दूर न हो जाए.

ये भी पढ़ें- औफिस में बनते रिश्ते…..

प्रेग्नेंसी के दौरान करीना कपूर की तरह आप भी बनें स्टाइलिश, पढ़ें खबर

ऐसा कहा जाता है कि एक औरत के लिए माँ बनने से ज्यादा खूबसूरत एहसास और कोई हो ही नहीं सकता.माँ बनने पर एक औरत पूरा महसूस करती है. यह एक सपने की तरह होता है जो की वास्तविकता में बदल जाता है.

पहले के समय में गर्भावस्था के दौरान महिलाएं घर की चार दीवारों के भीतर छिप जाती थीं. अपने शरीर में आये शारीरिक बदलाव के कारन ढीले-ढाले और बिना फिटिंग के कपडे पहनती थी.और जैसे-जैसे डिलीवरी का दिन नजदीक आता जाता था महिलाओं की टेंशन और बढ़ती ही जाती थी.

पर अब समय काफी बदल चुका है अब वो दिन गए जब महिलाएं कुदरत के दिए सबसे खूबसूरत उपहार को यानी प्रेग्नेंसी के दौरान अपना बेबी बंप छिपाने के लिए ढीले-ढाले और लूज-फिटिंग वाले कपड़े पहना करतीं थीं. अब तो प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्टाइलिश कपड़े पहनकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का ट्रेंड चल पड़ा है.

और ये पहल हमारे बॉलीवुड के सेलेबस की तरफ से हुई है. बॉलीवुड हमेशा से फैशन का प्रतिबिम्ब रहा है, और हमारे नए जमाने के बॉलीवुड सेलेबस ने फैशन ट्रेंड के मामले में हमें कभी निराश नहीं किया है . फिर चाहे बात प्रेग्नेंसी के दौरान फैशन ट्रेंड की ही क्यों न हो.

ये  भी पढें- फेस्टिवल्स में ट्राय करें भोजपुरी क्वीन मोनालिसा के ये इंडियन लुक

इन सेलेबस ने हमें ये सिखाया की मातृत्व जीवन भर का अनुभव है. ये समय नए फैशन ट्रेंड स्वीकार करने का समय है और हमें इस समय को पूरे दिल से खुल कर जीना चाहिए.

तो चलिए एक नज़र डालते है करीना कपूर खान के प्रेग्नेंसी के दौरान फैशन ट्रेंड को जिन्होंने गर्भावस्था में फैशन को एक पायदान ऊपर उठाया-

 

View this post on Instagram

 

שמלת כפתורים הריון / הנקה

A post shared by מעוברת ❤ בגדי הריון (@meuberet) on

करीना कपूर खान का फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक हमेशा से मीडिया में छाया रहता है. यहां तक की प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो काफी ग्लैमरस थी. रेड कारपेट पर चलने से लेकर रैंप पर उतरने तक, बेबो ने ये दिखाया की प्रेग्नेंसी का मतलब अपने फैशन या स्टाइल से समझौता करना नहीं होता बल्कि इस समय आपको और भी ज्यादा आत्मविश्वास के साथ अपने आपको दुनिया के सामने लाना चाहिए.
करीना कपूर खान ने अपनी ऑन-ट्रेंड प्रेग्नेंसी स्टाइल के साथ pregnant औरतों को नए फैशन goal दिए.

आइये जानते है प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पसंदीदा लुक के बारे में-

1- Gingham ड्रेस

dreas

करीना ने mommies को गिंगहम ड्रेस को पसंद करने के कई कारण दिए. बेबो ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से अपने प्रशंसकों को तब काफी प्रभावित किया जब वह एक ढीली चेकदार मिडी ड्रेस में airport से बहार निकली . अपनी मिडी ड्रेस पर उन्होंने सफेद स्नीकर्स के साथ एक लंबी बादामी जैकेट carry की हुई थी. जिसने निश्चित रूप से, गर्भावस्था में उनके चेहरे की चमक को और बढ़ा दिया था.

2- लहंगा

kareena

करीना ने हर तरह की ड्रेस में अपने क्यूट बेबी बम्प को फ्लॉन्ट किया लेकिन उस समय सभी के दिलों की धड़कने तब और बढ़ा गयी जब वो अपने बेबी बंप के साथ सब्यसाची लहंगे में रैंप पर उतरी.बेबो उस समय किसी शाही रानी से कम नहीं लग रही थी.उन्होंने आत्मविश्वास के नए पैमाने बनाये.

ये भी पढ़ें- झुमका हो या इयररिंग्स, हर ज्वैलरी की शौकीन हैं ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस संजना

3- शरारा

krina

करीना कपूर अपनी हर आउटिंग के साथ फैशन के नए आयाम बनती रही हैं. करीना कपूर खान को एक बार फिर एक खूबसूरत काले और सुनहरे रंग के शरारा में स्पॉट किया गया .जिसमे वो अपने स्मोकी eyemakeup के साथ काफी stunning लग रहीं थी. करीना को पता है कि कैसे एक पारंपरिक पहनावा रॉक करना है. उनको देख के तो ऐसा लग रहा था जैसे की शरारा एक pregnant वुमन से बेहतर और कोई carry ही नहीं कर सकता.

4- काफ्तान

dress

उनके लुक में सबसे पसंदीदा लुक था थाई -हाई स्लिट वाला आर्मी ग्रीन काफ्तान.उनका ये लुक काफी चर्चा में भी रहा था.इस लुक में बेबो ने सबको ये दिखाया की उनका अपने कम्फर्ट से कोई समझौता नहीं है और वो आज भी बॉलीवुड की फैशन क्वीन हैं.

बेबो ने अपने इस स्टाइल स्टेटमेंट से एक बात तो शाबित कर दी की pregnant होने का मतलब अपने कम्फर्ट से समझौता करना नहीं है.आप अपने फैशन से compromise किये बिना भी fashionable और स्टाइलिश लग सकते हो.बस जरूरत है आपको अपने आत्मविश्वास को बढाने की और खुश रहने की.

क्या आप जानते है की आपमें और इन खूबसूरत सेलेब mommies में क्या चीज़ कॉमन है ? दोस्तों यह आत्मविश्वास है और आत्मविश्वास से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं है. अपने अन्दर किसी जीवन को पालना कोई आसान काम नहीं है. इसलिए – खुद पर गर्व करें

 

Mother’s Day: बच्चों के साथ कुछ यूं बिजी हैं बॉलीवुड की ये Yummy Mummy, देखें फोटोज

Mother’s Day के मौके पर बौलीवुड मौम्स फैंस की फेवरेट हैं. लॉकडाउन के चलते बौलीवुड और टीवी सितारे घर में ही मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं. साथ ही अपने बच्चों के साथ क्वौलिटी टाइम बिता रही है और अपने बच्चों की हर जरूरत का ख्याल रख रही हैं. बौलीवुड मौम्स की इस लिस्ट में करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) से लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जैसी एक्ट्रेसेस शामिल है. आइए आपको दिखाते कैसे मदर्स डे सेलिब्रेट कर रही हैं बौलीवुड मौम्स….

तैमूर के साथ मस्ती कर रही हैं करीना

 

View this post on Instagram

 

This pretty much sums up mother’s day and well… every other day with Tim ❤️😂 #HappyMothersDay

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) मदर्स डे के मौके पर अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ मस्ती करती हुई नजर आईं. कोरोना वायरस लॉकडाउन में तैमूर अली खान को घर में रोकने के लिए करीना कपूर को उनसे दोस्तों की तरह वक्त बिताना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- चाचा Rishi Kapoor की मौत के बाद फोटो को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हुईं Kareena Kapoor

ट्विंकल खन्ना कुछ ऐसे बिता रहीं हैं बच्चों के साथ वक्त

 

View this post on Instagram

 

Why a daughter’s relationship with her mother is messy, complicated and yet imperfectly perfect. My piece this week -Link in bio

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna) on

फिल्मी दुनिया से दूर हो चुकीं एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना भी लॉकडाउन में अपने बच्चों का पूरा ख्याल रख रही हैं. इस बात का सबूत ट्विंकल खन्ना की तस्वीर है जिसमें वह अपने दोनों बच्चों के साथ गार्डन में लेटी हुई नजर आ रही हैं.

बेटे के पीछे चक्कर काट रही हैं सनी

मदर्स डे (Mother’s Day) के दिन सनी लियोनी अपने बच्चों को सैर करवाती हुई दिख रही है. हाल ही में सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने बेटे के साथ घर के चारों तरफ चक्कर लगा रही हैं.


ये भी पढ़ें- शिवांगी जोशी को ‘बीवी’ बोलता है ये फेमस TV एक्टर, क्या होगा मोहसिन खान का रिएक्शन?

इसके अलावा बौलीवुड एक्ट्रेसेस नेहा धूपिया, ईशा देओल और शिल्पा शेट्टी भी कोरोना वायरस लॉकडाउन में अपने लाडलों की देखभाल कर रही हैं. जहां नेहा धूपिया बेटी के साथ कलर्स के साथ खेलती हुई नजर आ चुकी हैं तो वहीं शिल्पा शेट्टी भी पूरा दिन अपनी बेटी को संभालने में बिता रही हैं. वहीं मदर्स डे के मौके पर शिल्पा ने एक ‘थैक यू’ लैटर भी लिखा.

 

View this post on Instagram

 

Piece of (he)-art ❤️

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia) on

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें