ऐसा कहा जाता है कि एक औरत के लिए माँ बनने से ज्यादा खूबसूरत एहसास और कोई हो ही नहीं सकता.माँ बनने पर एक औरत पूरा महसूस करती है. यह एक सपने की तरह होता है जो की वास्तविकता में बदल जाता है.
पहले के समय में गर्भावस्था के दौरान महिलाएं घर की चार दीवारों के भीतर छिप जाती थीं. अपने शरीर में आये शारीरिक बदलाव के कारन ढीले-ढाले और बिना फिटिंग के कपडे पहनती थी.और जैसे-जैसे डिलीवरी का दिन नजदीक आता जाता था महिलाओं की टेंशन और बढ़ती ही जाती थी.
पर अब समय काफी बदल चुका है अब वो दिन गए जब महिलाएं कुदरत के दिए सबसे खूबसूरत उपहार को यानी प्रेग्नेंसी के दौरान अपना बेबी बंप छिपाने के लिए ढीले-ढाले और लूज-फिटिंग वाले कपड़े पहना करतीं थीं. अब तो प्रेग्नेंसी के दौरान भी स्टाइलिश कपड़े पहनकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने का ट्रेंड चल पड़ा है.
और ये पहल हमारे बॉलीवुड के सेलेबस की तरफ से हुई है. बॉलीवुड हमेशा से फैशन का प्रतिबिम्ब रहा है, और हमारे नए जमाने के बॉलीवुड सेलेबस ने फैशन ट्रेंड के मामले में हमें कभी निराश नहीं किया है . फिर चाहे बात प्रेग्नेंसी के दौरान फैशन ट्रेंड की ही क्यों न हो.
ये भी पढें- फेस्टिवल्स में ट्राय करें भोजपुरी क्वीन मोनालिसा के ये इंडियन लुक
इन सेलेबस ने हमें ये सिखाया की मातृत्व जीवन भर का अनुभव है. ये समय नए फैशन ट्रेंड स्वीकार करने का समय है और हमें इस समय को पूरे दिल से खुल कर जीना चाहिए.
तो चलिए एक नज़र डालते है करीना कपूर खान के प्रेग्नेंसी के दौरान फैशन ट्रेंड को जिन्होंने गर्भावस्था में फैशन को एक पायदान ऊपर उठाया-
करीना कपूर खान का फैशन सेंस और ग्लैमरस लुक हमेशा से मीडिया में छाया रहता है. यहां तक की प्रेग्नेंसी के दौरान भी वो काफी ग्लैमरस थी. रेड कारपेट पर चलने से लेकर रैंप पर उतरने तक, बेबो ने ये दिखाया की प्रेग्नेंसी का मतलब अपने फैशन या स्टाइल से समझौता करना नहीं होता बल्कि इस समय आपको और भी ज्यादा आत्मविश्वास के साथ अपने आपको दुनिया के सामने लाना चाहिए.
करीना कपूर खान ने अपनी ऑन-ट्रेंड प्रेग्नेंसी स्टाइल के साथ pregnant औरतों को नए फैशन goal दिए.
आइये जानते है प्रेग्नेंसी के दौरान उनके पसंदीदा लुक के बारे में-
1- Gingham ड्रेस
करीना ने mommies को गिंगहम ड्रेस को पसंद करने के कई कारण दिए. बेबो ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से अपने प्रशंसकों को तब काफी प्रभावित किया जब वह एक ढीली चेकदार मिडी ड्रेस में airport से बहार निकली . अपनी मिडी ड्रेस पर उन्होंने सफेद स्नीकर्स के साथ एक लंबी बादामी जैकेट carry की हुई थी. जिसने निश्चित रूप से, गर्भावस्था में उनके चेहरे की चमक को और बढ़ा दिया था.
2- लहंगा
करीना ने हर तरह की ड्रेस में अपने क्यूट बेबी बम्प को फ्लॉन्ट किया लेकिन उस समय सभी के दिलों की धड़कने तब और बढ़ा गयी जब वो अपने बेबी बंप के साथ सब्यसाची लहंगे में रैंप पर उतरी.बेबो उस समय किसी शाही रानी से कम नहीं लग रही थी.उन्होंने आत्मविश्वास के नए पैमाने बनाये.
ये भी पढ़ें- झुमका हो या इयररिंग्स, हर ज्वैलरी की शौकीन हैं ‘दिल बेचारा’ की एक्ट्रेस संजना
3- शरारा
करीना कपूर अपनी हर आउटिंग के साथ फैशन के नए आयाम बनती रही हैं. करीना कपूर खान को एक बार फिर एक खूबसूरत काले और सुनहरे रंग के शरारा में स्पॉट किया गया .जिसमे वो अपने स्मोकी eyemakeup के साथ काफी stunning लग रहीं थी. करीना को पता है कि कैसे एक पारंपरिक पहनावा रॉक करना है. उनको देख के तो ऐसा लग रहा था जैसे की शरारा एक pregnant वुमन से बेहतर और कोई carry ही नहीं कर सकता.
4- काफ्तान
उनके लुक में सबसे पसंदीदा लुक था थाई -हाई स्लिट वाला आर्मी ग्रीन काफ्तान.उनका ये लुक काफी चर्चा में भी रहा था.इस लुक में बेबो ने सबको ये दिखाया की उनका अपने कम्फर्ट से कोई समझौता नहीं है और वो आज भी बॉलीवुड की फैशन क्वीन हैं.
बेबो ने अपने इस स्टाइल स्टेटमेंट से एक बात तो शाबित कर दी की pregnant होने का मतलब अपने कम्फर्ट से समझौता करना नहीं है.आप अपने फैशन से compromise किये बिना भी fashionable और स्टाइलिश लग सकते हो.बस जरूरत है आपको अपने आत्मविश्वास को बढाने की और खुश रहने की.
क्या आप जानते है की आपमें और इन खूबसूरत सेलेब mommies में क्या चीज़ कॉमन है ? दोस्तों यह आत्मविश्वास है और आत्मविश्वास से ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं है. अपने अन्दर किसी जीवन को पालना कोई आसान काम नहीं है. इसलिए – खुद पर गर्व करें