WELCOME 2020: इस साल बड़े पर्दे धमाल मचाएंगी ये 15 जोड़ियां, पहली बार दिखेंगे साथ

साल 2020 में रिलीज होने वाली बौलीवुड फिल्मों में कई अलग अलग और हटकर विषयों की फिल्मे देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही आपको देखने को मिलेंगी कई नई जोड़ियां जो पहली बार परदे पर साथ नजर आएंगी. तो आइए,देखें 2020 में बौलीवुड में कौन सी  जोड़ियां पहली बार नजर आने वाली हैं, जिन्होने अभी तक अपने करियर में एक साथ काम नहीं किया है.

  1. दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी

दस जनवरी को रिलीज होने वाली मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म ‘‘छपाक’’ में दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की जोड़ी नजर आने वाली हैं. इन दोनों ने इससे पहले कभी किसी फिल्म में एक साथ अभिनय नहीं किया है. फिल्म का ट्रेलर आ चुका है,जिसमें दोनों की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है.

chaapak

2. कंगनारानौट और जस्सी गिल

कंगना रानौट और जस्सी गिल की जोड़ी अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्म ‘‘पंगा’’ में नजर आएगी. 24 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म में वुमन इम्पावरमेट और कबड्डी के खेल के साथ ही इस बात का चित्रण है कि औरत किसी भी उम्र में अपने सपने को पूरा कर सकती है.

panga

ये भी पढ़ें- WELCOME 2020: इस साल शादी के बंधन में बंध सकते हैं ये सितारे

3. दिशा पटनी और आदित्य रॉय कपूरः

वेलेनटाइन डे से एक सप्ताह पहले यानी कि सात फरवरी को प्रदर्शित होने वाली मोहित सूरी निर्देशित रोमांटिक फिल्म ‘‘मलंग’’ में दिशा पटनी और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी पहली बार नजर आएगी.

malang

4. कार्तिक आर्यन और सारा अली खान

इम्तियाज अली की रोमांटिक फिल्म ‘‘लव आज कल 2’’, जो कि पुरानी फिल्म‘लव आज कल’का सिक्वअल है, में पहली बार कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान नजर आएंगी. यह फिल्म वेलेनटाइन डे यानी कि 14 फरवरी को रिलीज होगी.

sara-kartik

5. राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी भी चर्चा में है. यह जोड़ी पहली बार एक साथ दिनेश वीजन की हौरर कौमेडी फिल्म ‘‘रूही आफ्जा’’ में देखने को मिलेगी. 17 अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के निर्देशक हार्दिक मेहता हैं.

ruhi-afja

ये भी पढ़ें- WELCOME 2020: इस साल बड़े पर्दे पर छाई ये नई हसीनाएं

6. राज कुमार राव और नुसरत भरूचा

इसके एक सप्ताह बाद ही यानी कि 24 अप्रैल को राज कुमार राव की जोड़ी हौट गर्ल नुसरत भारूचा के साथ हंसल मेहता की फिल्म ‘‘छलांग’’ में नजर आएगी. इस फिल्म में दोनों पहली बार एक साथ अभिनय कर रहे हैं.

rajkumar-rao-nusrat

7. वरूण धवन और सारा अली खान

एक मई को डेविड धवन निर्देशित फिल्म ‘‘कुली नंबर वन’’ में वरूण धवन के साथ पहली बार सारा अली खान की जोड़ी नजर आएगी.

sara-varun

8. सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी

8 मई को प्रदर्शित होने वाली मुकेश छाबड़ा निर्देशित फिल्म ‘‘दिल बेचारा’’ में सुशांत सिंह राजपूत के संग संजना सांघी की जोड़ी नजर आएगी. इस फिल्म से संजना सांघी बौलीवुड में कदम रख रही हैं.

9. आयुष्मान खुराना और जितेंद्र कुमार

2020 में पहली बार दो पुरूष कलाकारों की जोड़ी देखने को मिलेगी. जी हॉ!आनंद एल राय की फिल्म 21 फरवरी को ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान‘ में आयुष्मान खुराना के साथ ‘गॉन केश‘ फेम अभिनेता जितेंद्र कुमार की जोड़ी होगी.

shub-mangal-jada-savdhan

10. विक्की कौशल और भूमि पेडणेकर

21 फरवरी को ही भानुप्रताप सिंह की हॉरर फिल्म ‘‘भूत पार्ट वन -द हंटेड शिप’ में विक्की कोशल और भूमि पेडणेकर की जोड़ी नजर आएगी.

bhumi

ये भी पढ़ें- WELCOME 2020: कलंक से लेकर स्टूडेंट तक, इस साल फ्लौप हुई बिग बजट की ये 10 फिल्में 

11. ईशान खट्टर और अनन्या पांडे

‘जी स्टूडियो’ और अली अब्बास जफर निर्मित और मकबूल खान निर्देशित फिल्म ‘‘खाली पीली’’ एक रात की कहानी है. 12 जून को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की जोड़ी है. दोनों फिल्मी परिवार से संबंध रखते हैं. दोनों की दो दो फिल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं पर कैरियर की तीसरी फिल्म में यह दोनों पहली बार एक साथ किसी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं.

ishan-annya

12. कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणीः

अनीस बजमी निर्देशित हौरर कॉमेडी फिल्म‘‘भूल भुलैय्या 2’’में कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की जोड़ी पहली बार नजर आएगी. यह फिल्म 31 जुलाई को प्रदर्शित होगी.

bhool-bhulya

ये भी पढ़ें- WELCOME 2020: साल 2019 में इन सेलेब्स के टूटे रिश्ते

13. कियारा अडवाणी और आदित्य सील

फिल्म ‘‘इंदू की जवानी’’ में कियारा अडवाणी के संग से आदित्य सील की जोड़ी नजर आएगी. यह फिल्म 5 जून को रिलीज होगी.

indu-ki-jawani

14. मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर

मृणाल ठाकुर और शाहिद कपूर की जोड़ी 28 अगस्त को फिल्म ‘‘जर्सी’’ में नजर आएगी, जो कि दक्षिण की सफल फिल्म का हिंदी रीमेक है.

15. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर

विश्व सुंदरी का खिताब हासिल कर चुकी मानुषी छिब्बर अब डां.च्रद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बन रही ऐतिहासिक फिल्म ‘‘पृथ्वीराज’’ में अभिनय करते हुए नजर आंएगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनकी जोड़ी है. फिल्म मे पृथ्वीराज चौहाण के किरदार मे अक्षय कुमार, जबकि संयोगिता के किरदार में मानुषी छिल्लर हैं.

akshay-manushi

इसी कड़ी में कल पढ़िए इस साल डेब्यू करने जा रही कुछ और नई जोड़ियों के बारे में…

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें