#coronavirus: अक्षय कुमार से लेकर जाह्नवी कपूर तक कुछ ऐसे समय बिता रहे हैं ये फिल्मी सितारे

देश में कोरोना रोज बढ़ते कदम से किसी को घबराने की जरुरत नहीं है, बहुत हद तक इसका इलाज भी संभव हो रहा है. इसके अलावा साफ़ सफाई, अच्छी तरह संतुलित आहार लेना, अपनी नींद पूरी करना और समूह में इकट्ठा होने से बचना आदि का नियमित पालन करना आज जरुरी हो चका है. डॉक्टर्स का कहना है कि ये भी आम फ्लू की तरह ही है, जिसे सावधानी और जागरूकता से निपटा जा सकता है और ये हर नागरिक कर सकता है. इस संक्रमण के फैलने से अपने आपको रोकना कठिन नहीं. इस दिशा में मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री ने बहुत ही कारगर कदम उठाया है, क्योंकि किसी फिल्म की शूटिंग में कमसे कम 100 से 200 लोगों की यूनिट होती है, ऐसे में इसे स्थगित रखना जरुरी था. फिल्मों की शूटिंग पर इस माह के अंत तक रोक लगा दी गयी है. ऐसे में सभी कलाकार घर पर बैठकर अपने परिवार के साथ समय बिताना, पेंडिंग वर्क करना, हॉबी और वर्कआउट पर ध्यान दे रहे है और आवश्यक सेवा देने वाले व्यक्ति के काम को सराह रहे है, आइये क्या कहते है बॉलीवुड के ये सितारें,

वरुण धवन

मैं सभी यूथ से कहना चाहता हूं कि इस समय वे अपने माता-पिता और घर के बुजुर्गों पर ध्यान दे और उन्हें संक्रमित होने से बचाए, इसके लिए वे घर पर रहकर कुछ काम करें, बाहर जाकर भीड़ इकट्ठा न करें.  इस बीमारी को कम करने के लिए जो लोग दिन रात मेहनत कर रहे है, वे सभी धन्यवाद के पात्र है.

ये भी पढ़ें- ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान इस वजह से ट्रोलिंग का शिकार हुईं सोनम, ट्रोलर्स ने कही ये बात

विकी कौशल

मैं उन सभी रियल हीरो को सलाम करता हूं जो इस लॉक डाउन होने की हालात में भी काम कर रहे है. डॉक्टर्स, नर्सेज, वालंटियर्स, पुलिस और सरकार सब इसमें लगे है. मैं उन्हें और उनके परिवार के सब लोग सही रहे, इसकी कामना करता हूं. इतना ही नहीं मैं इन दिनों अपना समय परिवार के साथ बिता रहा हूं और खुश हूं.

अक्षय कुमार

मुझे घर पर रहना अच्छा लग रहा है और इस दौरान मैं अपने मिस किये काम कर रहा हूं, पर मुझे उनकी भी चिंता है, जो इस बीमारी को रोकने और हमें सुरक्षित रखने के लिए निरंतर काम कर रहे है. ऐसे सभी लोग जो जरुरी सामान हम तक पहुंचा रहे है. उनके लिए आभार व्यक्त करता हूं.

जान्हवी कपूर

 

View this post on Instagram

 

Self isolation productivity ??? #ilovepineapple #stayhomestaysafe #fightcorona

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on


मुझे सेट पर जाकर काम करना हमेशा से पसंद है, लेकिन शूटिंग बंद होने के बाद मैं भी घर पर रहकर अपना काम कर रही हूं. इस बीमारी से घबराएं नहीं, बल्कि बताएंगे नियमों का पालन करें, जरुरत न हो बाहर न निकले और घर पर बैठकर काम करें, मैं उन सभी लोगों को बधाई देना चाहती हूं जो इस काम को दिन रात कर रहे है.

फातिमा सना शेख

मैं पर्सनल लेवल पर भी एहियात बरत रही हूं. घर पर ही रह रही हूं. सोशल दूरी बहुत जरूरी है. हमारे देश की आबादी बहुत है. अगर यह वायरस यहां फैला तो बहुत जल्दी फैलेगा. लिहाजा इस समय जो हमारी सरकार कह रही है, उसे फोलो करना चाहिए. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि हमारी तरफ से कुछ भी न फैले, हालांकि शूटिंग बंद है, इसलिए इन दिनों खाली समय में ‘सेवेरेंस’ एक साइंस फिक्शन नॉवेल पढ़ रही हूं. इसकी कहानी भी इन्हीं चीजों पर आधारित है, जिसमें एक वायरस आया, दुनिया खत्म हो गई है और पांच लोग बचे हुए हैं, लिंग मा इसकी लेखिका है. वे चीनी अमरीकी मूल की है. यह नावेल पिछले साल रिलीज हुई थी, लेकिन मैं अब पढ़ रही हूं. मेरा मानना है कि ऐसे समय में इंडस्ट्री के बाहर जो भी डेली वेजेज पर काम कर रहे है, उन तक कुछ मदद पहुंचनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- #coronavirus: Game of Thrones की एक्ट्रेस भी हुईं कोरोना की शिकार

सान्या मल्होत्रा

पिछले आठ महीनों से मैं लगातार काम कर रही थी, अब भले रोजन सही, पर लीव तो मिली है. जो भी काम पिछले आठ महीनों में नहीं कर पा रही थी, वो सब अब हो रहे हैं, मैं किताबें पढ़ रही हूं और फिल्में देख रही हूं, कई सारे विज्ञापनों की कमिटमेट्स थी, वह भी पुश हो गई हैं, इसलिए मैं दूसरे कामों को पूरा कर रही हूं. फिल्ममेकिंग का एक ऑनलाइन कोर्स भी शुरू कर दिया है. उसमें कैमरा के बारे में भी जानने का मौका मिल रहा है. शूटिंग बंदी का नोटिस आने तक मेरी फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. पहले दिन से तो न्यूज ही देख रही थी और लगातार चेक करती रही कि क्या- क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. उम्मीद है ये हालात जल्दी ठीक हो जाएंगे. आईसोलेशन से निकलने का मौका मिले. दो तीन दिन तो काफी तनाव में रही, क्योंकि ऐसी सिचुएशन में नेगेटिव न्यूज ही ज्यादा फैलते हैं. गुड न्यूज पर नजर नहीं पड़ती.  प्रोड्यूसर्स गिल्ड और बाकी संगठन से जो लोग सिने वर्कर्स की मदद करने के लिए सामने आए है, वह बड़ा अच्छा जेस्चर है.

कुनाल खेमू

इंडस्ट्री में अभिनय और जिम बंद होने की वजह से हम सब अभी घर में रह रहे है, तो मेरे लिए ये एक अच्छा अवसर है और फिटनेस को घर पर बनाये रखने के लिए मैं फ्री वेट ट्रेनिंग, जिसमें स्ट्रेचेस, सूर्य नमस्कार, फ्री स्क्वाट्स, कुछ फ्लोर वर्क व्यायाम आदिकर रहा हूं. इसके अलावा अपनी बेटी इनाया के साथ समय बिताना और जिन फिल्मों मैंने देखा नहीं है उसे देखने की कोशिश कर रहा हूं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें