मिस्ट्री बौय के साथ नजर आईं श्रीदेवी की बेटी, वायरल हुई फोटोज

बौलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की बड़ी बेटीं जाह्नवी कपूर जहां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं तो वहीं अब छोटी बहन खुशी कपूर भी मीडिया में छा गई हैं. हाल ही में भाई अर्जुन कपूर और बहन अंशुला कपूर से मिलने पहुंची खुशी एक मिस्ट्री बौय के साथ नजर आईं, जिसके बाद उनकी फोटोज मीडिया में वायरल हो गई हैं. आइए आपको दिखाते हैं खुशी और उनके मिस्ट्री बौय की कुछ खास फोटोज…

अक्सर भाई अर्जुन कपूर से मिलने जाती हैं खुशी

 

View this post on Instagram

 

Khushi Kapoor was comfy & cazh AF running some errands last night ✌?

A post shared by The Daily Honey ????‍♀️ (@thedailyhoney) on

खुशी कपूर आए दिन अपने भाई अर्जुन कपूर से मिलने जाती रहती हैं. कई बार उनको अर्जुन के घर के बाहर देखा जा चुका है. बीती रात यानी सोमवार को भी वह अपने भाई और बहन अंशुला से मिलने पहुंची थी. जहां पर खुशी एक मिस्ट्री बौय के साथ स्पौट हुई.

ये भी पढ़ें- औडियंस के लिए स्ट्रेसबस्टर बन रहें हैं सुनील

मिस्ट्री बौय के साथ स्माइल करती नजर आईं खुशी

भाई अर्जुन के घर के बाहर खुशी मिस्ट्री बौय के साथ मुस्कुराती नजर आई, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

मिस्ट्री बौय के साथ सिंपल लुक में नजर आईं खुशी

मिस्ट्री बौय के साथ खुशी सिंपल ब्लैक कलर के टॉप के साथ ग्रे पायजामा कैरी करते हुए नजर आईं, जिसमें वह बहुत सिंपल और कूल लग रही थीं. वहीं बता दें मिस्ट्री बौय खुशी कपूर का फ्रैंड है, जो खुशी को कंपनी देने अर्जुन के घर पहुंचा था.

आए दिन दोस्तों के साथ दिखती हैं खुशी

 

View this post on Instagram

 

Sisters❤ #khushikapoor #anshulakapoor #janhvikapoor #shanayakapoor #khushibae #khushilo #khushijanhvi #christmas

A post shared by khushi kapoor (@khushi.kapoorr) on

वैसे यह पहली बार नहीं है जब खुशी अपने दोस्तों के साथ घूमने निकली हैं. पहले भी कई बार खुशी को उनके दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- ‘गोपी बहू’ ने ब्राइडल लुक में कराया फोटोशूट, फोटोज वायरल

बता दें, बौलीवुड में खबरें हैं कि खुशी कपूर भी अपनी बहन जाह्नवी की तरह बौलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. अब देखना ये होगा कि अगर खुशी बौलीवुड में एंट्री करती हैं तो क्या वे अपनी मम्मी श्रीदेवी और बहन जाह्नवी की तरह जगह बना पाती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें