रक्षाबंधन हो या कोई और त्योहार लोगों की निगाहें बौलीवुड स्टार्स पर रहती हैं. वहीं कोरोनावायरस के बीच बीते दिन भी बौलीवुड में राखी फेस्टिवल की धूम देखने को मिली. सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज में बौलीवुड बहनें अपने भाइयों के साथ-साथ होने वाली भाभियों संग नजर आईं. दरअसल हम बात एक्ट्रेस करीना कपूर की कर रहे हैं, जो बीते दिन अपनी भाभी यानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ नजर आईं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…
सोशलमीडिया पर शेयर की फोटोज
एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर रक्षाबंधन के मौके पर एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें अरमान जैन से लेकर आदर जैन और रणबीर कपूर के साथ-साथ रिद्धिमा कपूर साहनी नजर आ रही हैं. लेकिन इस फोटो में खास बात यह है है कि राखी की इस फोटो में करीना के भाई ही नहीं बल्कि उनकी होने वाली भाभियां यानी आलिया भट्ट और तारा सुतरिया भी नजर आ रही थीं, जो अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही थीं.
ये भी पढें- राखी पर इमोशनल हुई सुशांत की बहनें, ऐसे किया भाई को याद
लुक था खास
रक्षाबंधन के मौके पर करीना कपूर खान खूबसूरत मस्टर्ड कलर का प्लाजो सूट में नजर आईं, जिसे उन्होंने नो एक्सेसरीज लुक के साथ कम्पलीट किया. वहीं इस दौरान एक्ट्रेस तारा सुतरिया वाइट कलर के टैंक टॉप के साथ ओवरकोट के लुक में नजर आईं, जिसे उन्होंने डेनिम के साथ स्टाइल किया था. आलिया भट्ट भी हर बार की तरफ काफी खूबसूरत लुक में दिखाई दे रही थी. इस लंच पार्टी के लिए उन्होंने प्रिंटेड प्लाजो कुर्ता सेट पहना था, जिसके साथ मिनिमल मेकअप और खुले बाल उन पर काफी जंच रहे थे.
बता दें, एक्ट्रेस आलिया भट्ट जहां रणबीर कपूर के साथ डेटिंग की खबरों के लिए सुर्खियों में रहती हैं तो वहीं तारा सुतारिया भी अपनी लव लाइफ को लेकर सोशलमीडिया पर सबका ध्यान खींचती नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें- भाई-बहन के रिश्ते को बयां करना है मुश्किल : ऋत्विक भौमिक