Raksha Bandhan 2020: राखी के लिए परफेक्ट हैं बौलीवुड एक्ट्रेसेस की ये 4 ड्रेसेस

भाई-बहन के राखी के त्यौहार पर सभी बहनें स्पेशल और स्मार्टलुक में दिखना चाहती हैं. स्पेशल दिखने के लिए ज्यादात्तर लड़कियां उस दिन ट्रैडिशनल कपड़ों में नजर आती है. लेकिन राखी पर हर साल ट्रैडिशनल ही क्यों पहनना इस राखी आप कुछ ऐसा ट्राय कर सकती हैं जिसमें आपका ट्रैडिशनल लुक भी बरकरार रहे और आप स्टाइलिश भी दिखें.  ट्रैडिशनल और स्टाइलिश लुक के लिए आप इन खूबसूरत एक्ट्रेसेस ट्रेंडी लुक को फौलो कर सकती हैं.

1. सारा आली खान का सिंपल लुक करें ट्राय

सारा आली खान जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही स्टाइलिश भी. सिंपल कपड़ो में स्टाइलिश दिखना सारा को बखूबी आता है. राखी पर आप भी सिंपल के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सारा की तरह अंगरखा टौप और धोती पैंट ट्राय कर सकती हैं. यह ड्रेस स्टाइलिश के साथ ट्रैडिशनल भी है. इस लुक को आप एथनिक झुमके और बिंदी से पूरा कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फैशन के मामले में ‘नायरा’ से कम नहीं उनकी ‘नानी’

2. फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है ये लुक

 

View this post on Instagram

 

MTV Ace of Space ???✌️? What a blast ?Thank you for having me ?

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

सारा आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरे पोस्ट करती रहती हैं. हाल ही में सारा ने प्रिंटेड प्लाजो और क्रौप टौप में पिक्चर पोस्ट की थी जिसे उनके फेंस ने बेहद पसंद किया था. आप भी इस लुक को ट्राय कर सकती हैं. राखी के लिए यह लुक परफेक्ट हैं.

3. राखी पर ट्राय करें कियारा का शरारा लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani) on

कबीर सिंह से लोगों के दिलों में जगह बनाने वालीं कियारा आडवाणी कितनी फैशनेबल हैं यह तो उनके इंस्टाग्राम पोस्ट को देख कर ही मालूम हो जाता है. कियारा की तरह आप भी राखी पर सबसे अलग और फैशनेबल दिख सकती हैं. राखी के लिए आप कियारा के शरारा लुक को जरूर ट्राय करें. शरारा के साथ स्टाइलिश क्रौप टौप और श्रग में कियारा का यह लुक राखी के लिए परफेक्ट है. अगर आपको भी  अपनी सभी बहनो से अलग और बेहतरीन दिखना पसंद है तो इस लुक को आप ट्राय कर सकती हैं. इस लुक को और खूबसूरत दिखाने के लिए आप सिल्वर ज्वैलरी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- फ्लोरल ड्रेसेज से पाएं नया लुक

4. अनन्या का जयपुरी लुक करें ट्राय

 

View this post on Instagram

 

Getting into the Valentine’s Day vibe in @surilyg @sunset.sue ❤️?? #IshaRah

A post shared by Ananya ??‍?? (@ananyapanday) on

जयपुरी साड़ी, जयपुरी कुर्ती अधिकतर महिलाओं व लड़कियों को पसंद होती हैं. आज के फैशन ट्रेंड की बात करें तो जयपुरी लुक फैशन में छाया हुआ है. अनन्या पांडे ने भी जयपुरी लुक को पसंद किया हैं. लौंग स्कर्ट और क्रौप जयपुरी प्रिंटेड ड्रेस में अनन्या बहुत सुंदर नजर आ रही हैं. राखी के लिए इससे अच्छी ट्रैडिशनल ड्रेस कोई हो ही नहीं सकती. इस ड्रेस के साथ आप कोई भी रंग का दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. राखी के लिए यह एक पर्फेक्ट इंडोवेस्टर्न ड्रेस है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें