रेड कलर में बौलीवुड हसीनाओं का जलवा है बेमिसाल

फैशन में रेड कलर का जादू तो हमेशा ही रहता है क्योंकि रेड कलर जोशीला होने के साथ हमारे मन में नई ऊर्जा और उत्साह जो जगाता है. तभी तो बौलीवुड की हसीनाएं इन दिनों  रेड कलर में खूब जलवा बिखेर रहीं हैं. हम बात कर रहे है बॉलीवुड की उन हौट एक्ट्रेसेज के बारे में जो अक्सर कर अपने ड्रेसिंग सेन्स और स्टाइलिश लुक वाली फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती रहती हैं.

1. जाह्नवी कपूर

हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने रेड साड़ी में नया फोटो शूट करवाया है और  फोटो शूट की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में वो अपने पिता बोनी कपूर के साथ नजरआ रही हैं. रेड साड़ी में उनका हॉट अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है.जान्हवी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसमें जाह्नवी कपूर ने चौड़े सीक्वेंस बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी को डीप नैक वाले स्लीव्सलेस सीक्वेंस ब्लाउज के साथ पहना है लाइट मेकअप के साथ बालों में बीच का पार्टीशंन करके खुला छोड़ा हुआ है उनके हलके कर्ली हेयर उनके लुक को और दिलकश बना रहे है. जाह्नवी कपूर की फोटो पर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इमोजी के साथ अपना रिएक्शन दिया है. कुछ लोग जाह्नवी कपूर  के लुक की तुलना उनकी मॉम श्री देवी से कर रहे हैं. जाह्नवी कपूर की एक फोटो को लगभग 8 लाख से ज्यादा बार देखा गया. की ‘धड़क’ फिल्म से डेब्यू करने वाली जाह्नवी की अगली फिल्म ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’है. ये फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्मे ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’है. ये फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी ‘तख्त’, ‘दोस्ताना 2’ और ‘रूही अफ्सान आदि हैं. जाह्नवी कपूर हॉरर फिल्म से लेकर इंस्पिरेशनल बायोपिक तक करने जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

ये भी पढ़ें- ब्लैक आउटफिट में दिखा ‘मस्तानी’ दीपिका का मस्त और स्टाइलिश अंदाज

2. मौनी रॉय


सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली, छोटे परदे की इच्छाधारी नागिन के रूप में पॉपुलर होने वाली मौनी रॉय भी अपनी रेड साड़ी वाली लेटेस्ट फोटो में किसी से कम नहीं लग रही है. रेड साड़ी वाली मौनी की यह फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. मौनी की फोटो पर लोग खूब लाइक्स और कमेंटस कर रहे हैं. छोटे परदे से बड़े परदे पर पर भी अपनी पहचान बनाने वाली मौनी रॉय ने अपनी लेटेस्ट फोटो में सीक्वेंस वाली पतले बॉर्डर की रेड कलर की फ्रिल वाली साड़ी को सीक्वेंस वाले स्लीव्सलेस बैक नॉट वाले ब्लाउज के साथ पहना है. मौनी ने कानो में बड़े लटकन वाले रेड और सिल्वर इयररिंग पहने, लाइट मेकअप के साथ आखों को हाईलाइट किया हुआ है. बालों के स्टाइल में उन्होंने वेबी हेयर को  खुला छोड़ रखा है. किलर लुक वाली मौनी रॉय की फोटो को लगभग 5 लाख बार देखा जा चुका है. वैसे भी उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब धमाल भी मचाती हैं.

मौनी की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया और फिर वह ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ और ‘मेड इन चाइना’ में नजर आईं थीं । इस साल 2020 में वे ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘मुगल’ में नजर आएंगी.

3. भूमि पेडनेकर

 

View this post on Instagram

 

#bhumipednekar Fame #sequence Work Sarees …. *VT-555* ???? Saree???? Fabric. :- Havy Gorgett Work :- FANCY FULL SEQUNCE WORK (4mtr) Cute :- 5.5 *?Blouse * ? Fabric. :- Pure Satin Cute. :- 0.80mter Colors. :- 4 Colors Price :- INR 2250 + Shipping Extra Book Now . . ? ? *Assured Quality!* ✔ . ? ? *Authentic Original Product!* ✔ . ? *Custom Size Stitching Available.* ✔ . ? *Ready to Shipping World Wide.* ? . ?COD Available In India?? . ? To buy What’sApp Us on +91-7830099072 . ? 100% genuine Sellers . . . . Follow @shop_ethnicgarg1 Follow @shop_ethnicgarg1 Follow @shop_ethnicgarg1 . . . #designerwear #outfitoftheday #fashionista #onlineshopping #indianwedding #prachidesai #bridallahenga #indiancouture #anushkasharma #indianbride #jhumkas #bridalblouse #indiansaree #indianwearlove #indianethnic #weddingwear #onlineshopping #bollywooddiva #indianfashionblogger #bollywoodfashion #pakistanisuits #ootdshare #sophie #shopnow #shopaholic

A post shared by shop_ethnicgarg?? (@shop_ethnicgarg1) on

बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ-साथ अपने स्टाइल सेन्स से भी खूब छाई रहती हैं क्योंकि भूमि का ड्रेसिंग स्टाइल बहुत खास होता है. फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ के सांग में रेड कलर की साड़ी में खूब धमाल मचाया है भूमि ने प्लेन साड़ी के साथ फ्रिल स्लीवस वाला सीक्वेंस ब्लाउज पहना है रेड लिपस्टिक, रेड बैंगल्स और मांग टीका लगा कर उनका लुक और भी निखर रहा है. उनका ये स्टाइल हर देखने वाले का मन मोह लेता है. भूमि अपनी फिल्म दुर्गावती को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में वे लीड रोल निभा रही हैं. इस फिल्म को अक्षय कुमार का प्रोडक्शन हाउस प्रेजेंट कर रहा है.

4. कृति सेनन

रेड कलर की साड़ी के जादू काअसर बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन पर भी दिख रहा है. वो भी रेड कलर में बहुत खूबसूरत लग रही है. कृति सेनन ने भी अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में रेड कलर की हलकी जरीदार बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने हेवी वर्क वाला स्लीवलेस ब्लाउज पहना है.सिल्वर कलर की बारीक इम्ब्रॉयडरी और साड़ी का फ्रिन्ज वाला पल्लू इस साड़ी को खास लुक दे रहा है. रेड साड़ी के साथ कृति ने लाइट मेकअप किया है और रेड कलर की गोल बिंदी लगाई है. अपने हेयर को उन्होंने पीछे की तरफ बांध रखा है लुक को और बेहतर बनाने के लिए कृति ने हैवी ईयर रिंग पहना हुआ हैं जो काफी गुड लुक दे रहा हैं. मशहूर फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे द्वारा डिजाइन की गई रेड कलर की साड़ी में कृति बहुत गॉर्जियस दिख रहीं थीं.

ये भी पढ़ें- वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है गोटा-पट्टी ज्वैलरी फैशन

5. कैटरीना कैफ

 

View this post on Instagram

 

?

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के रेड साड़ी में जलवे कमाल के हैं. कैटरीना ने रेड कलर के प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ रेड कलर की प्रिंट वाली साड़ी पहनी है . ट्रेडिशनल साड़ी के साथ कैट ने सिंपल मेकअप के साथ रेड कलर की छोटी बिंदी लगाई है और बाल खुले रखे हैं, सिंपल लुक में काफी एलीगेंट लग रही हैं. कैटरीना ने ये तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थीं. कैट के देशी लुक पर काफी लाइक्‍स मिले थें. जिसमें वह काफी सिंपल लेकिन खूबसूरत दिख रही हैं. कैट, रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आएँगी. इसमें कैटरीना के गुलशन ग्रोवर भी हैं. यह फिल्म 27 मार्च, 2020 को रिलीज होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें