– लेडी डाॅक्टर की क्लीनिक से बाहर स्पाॅट हुई मलाईका अरोड़ा, साथ में थे अर्जुन कपूर. शादी के पहले ही खुशखबरी की तैयारी.
– भाजपा के बंगाल में बुरी तरह से हारने के बाद, मिथुन चक्रवती जा रहे हैं ममता बनर्जी के खेमे में.
– भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता दिलीप कुमार का निधन. कोरोना से संक्रमित होने पर सांस लेने में हो रही थी तकलीफ.
सोशल मीडिया में वायरल हुईं इन तीन सुर्खियों में आखिर क्या समानता है? बस यही कि ये तीनों अफवाहें हैं, हकीकत नहीं. जी हां, 7 जून 2021 को सायरा बानो को 24 घंटे के अंदर दूसरी बार ट्वीट करके बताना पड़ा कि उनके पति यूसुफ खान उर्फ दिलीप कुमार की तबीयत स्थिर है, डाॅक्टरों का कहना है एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी. लेकिन फेसबुक से लेकर ट्वीटर और यूट्यूब में तो दिलीप कुमार को श्रद्धांजलियां देने की होड़ लगी थी. यहां तक कि लोगों ने तो कंधों में जाती हुई उस अर्थी का फोटो भी डाला था, जिसे दिलीप कुमार की बतायी जा रही थी.
ये सचमुच बेशर्मी की हद है. पिछले चार पांच सालों मं दर्जनों बार रह रहकर इस तरह की अफवाहें दिलीप कुमार की मौत को लेकर उड़ चुकी हैं. दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो कहती हैं, ‘अब तो साहब की मौत को लेकर अफवाह एक रूटीन का हिस्सा बन गई है.’ हर बार इस तरह की अफवाह के बाद सायरा बानो को दिलीप कुमार के पर्सनल ट्वीटर हैंडल से इसका खंडन करना पड़ता है. लेकिन इन खंडनों के बाद आजतक एक भी अफवाह वीर सामने आकर शर्मिंदा होने और माफी मांगने की हिम्मत नहीं कर सका. बार बार दिलीप कुमार की मौत की अफवाह उड़ाने वालों में इतनी गैरत नहीं है कि वो कभी सामने आकर कहें कि उनसे गलती हो गई. जरा कल्पना करिये एक ऐसे वक्त में जब हर तरफ कोरोना महामारी का तांडव व्याप्त हो, हर कोई दहशत मंे हो, उस समय एक ऐसे व्यक्ति के मरने की अफवाह जो पहले ही 99 साल का हो और सालों से बिस्तर में हों कितनी बड़ी अमानवीयता है. क्योंकि दिलीप कुमार की सेहत जिस मोड़ पर है, उसमें वह कभी भी इस त्रासदी का शिकार तो हो ही सकते हैं, लेकिन बार बार जिस तरह उनकी मौत के अफवाह उड़ायी जा रही है, उससे जिस दिन वह वाकई नहीं रहेंगे, उनके चाहने वालों को काफी समय तक इसका यकीन ही नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- क्या बच्चों का भविष्य खतरे में है, जानें एक्सपर्ट की राय
लेकिन अफवाह उड़ाने वालों को इससे क्या फर्क पड़ता है? वे न तो अपनी इन हरकतों पर कभी शर्माते हैं और न ही इन हरकतों से तौबा ही करते हैं. …और वे ऐसा किसी कमअक्ली या बेवकूफी के कारण नहीं करते, वे बार बार ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि इससे उनके कई उल्लू सीधे होते हैं. जी हां, इस लाइक और वाॅच आवर के दबाव वाले दौर में ये हरकतें महज मजा लेने की हरकतें भर नहीं है. इनके पीछे भरपूर मकसद है. वास्तव में आज की तारीख मंे अफवाहें भी कारोबार बन गई हैं. सोशल मीडिया ऐसी ही सनसनियों को भुनाने का कारोबार करता है. इसलिए ये अफवाहें नटखट हरकतें नहीं होतीं, इन्हें बकायदा सोच विचारकर उड़ाया जाता है, फैलाया जाता है. अफवाह उड़ाने वाले बहुत चालाक लोग हैं. वे जानते हैं हिंदुस्तान में लोग जिसे प्यार करते हैं, खास तौरपर अपने हीरों से वे उन्हें सामान्य नहीं मानते. खास मानते हैं. इसलिए वे उन्हें लेकर हमेशा एक्स्ट्रीम पर सोचते हैं. जो लोग दिलीप कुमार, धर्मेंद्र, मनोज कुमार या अमिताभ बच्चन की रह रहकर मौत की झूठी खबरें उड़ाते हैं, वे ऐसे लोग नहीं हैं, जो इन महान कलाकारों की मौत से कभी वाकई बहुत दुखी हों. सचमुच मंे जब इन कलाकारों की मौत होगी तो इन अफवाह उड़ाने वालों को इससे कतई सदमा नहीं लगेगा.
सच्चाई यह है कि अफवाहें उड़ाने वाले ये तीन किस्म के लोग होते हैं, एक वे जो मानसिक रोगी होते हैं. दूसरे वे जो जुगुप्स है और यह देखना चाहते हैं कि वाकई किसी बड़ी सेलिब्रिटी के न रहने पर लोग किस तरह दुखी होते हैं और तीसरे वे लोग हैं, जो बड़ी चालाकी से आम भारतीयों में सेलिब्रिटीज को लेकर मौजूद दीवानगी को अपने लाइक और वाॅच आवर के लिए भुनाना चाहते हैं यानी ये तीसरे लोग इन अफवाहों का कारोबार करते हैं. ये सचमुच खौफनाक है. क्योंकि ये अफवाहें उड़ाने वाले चाहते हैं कि उनकी इन अफवाहों के चक्रव्यूह में फंसकर सेलिब्रिटीज के फैन उनके कारोबारी दिमाग की सफलता बन जाए. ये चाहते हैं कि इनके द्वारा इन सेलिब्रिटीज के प्रस्तुत दुख को सैकड़ों लोग देखें, सुनें, लाइक करें और उनके व्यूवर और वाॅच टाइम को बढ़ाएं.
जो व्यक्ति वास्तव में इन सेलिब्रिटीज का सचमुच फैन होगा, वह उनके दुख, मौत या उनके साथ घटे किसी हादसे को सनसनी की चाश्नी में लपेटकर कारोबार नहीं करेगा. ऐसा तो वही लोग कर सकते हैं, जो किसी की मौत से दुखी नहीं होते, जिन्हें किसी पर टूटे दुखों के पहाड़ से कोई फर्क नहीं पड़ता. आज की तारीख में इनमें ज्यादातर कच्चे पक्के यूट्यूबर हैं. ये इन अफवाहों की भरपूर फसल काटना चाहते हैं. वास्तव में आज के दौर मंे अफवाहें चाहे बाॅलीवुड के सेलिब्रिटीज को लेकर की जाएं या किसी बड़े नेता के बारे में झूठी खबरें फैलायी जाएं, इन सबके पीछे कहीं न कहीं कमायी का लालच होता है. ऐसे लोग किसी सेलिब्रिटीज के फैन तो हो नहीं सकते, हत्यारे होते हैं. भले ये किसी जीते जी इंसान की हत्या न करते हों, लेकिन अपनी इस हरकत के जरिये ये इनकी छवि हत्या तो करते ही हैं.
दरअसल आज की तारीख में हर कोई मौके का फायदा उठाना चाहता है. चाहे इसके लिए उसे झूठी अफवाह ही क्यों न उड़ानी पड़े. जिन लोगों की सेलिब्रिटी वैल्यू है, चाहे जिस वजह से उन्हें अर्जित किया हो, ऐसे काईंया लोग इनकी सेलिब्रिटी को अपने कारोबार में भुनाना चाहते हैं. इस वजह से ये कभी किसी नजायज संबंध की अफवाह उड़ा देंगे, तो कभी मरने या कभी कोई ऐसी बात जो चैंकाने वाली होते हुए भी असली लगेगी, उसके जरिये लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन की एक कार दुर्घटना मंे मौत की अफवाह उड़ायी गई. ये अफवाह उड़ाने वालों ने बकायदा एक जबरदस्त एक्सीडेंट की फोटो भी सोशल मीडिया मंे वायरल कर दी, जिसमें कार को चकनाचूर हुआ दिखाया गया. इस अफवाह को सुनकर अमिताभ के करोड़ों फैंस सोशल मीडिया में अमिताभ बच्चन को श्रंद्धाजलि अर्पित करने लगे थे. कुछ घंटों में ही कई लाख श्रंद्धाजलियां अर्पित कर दी गईं, तब तक अमिताभ खुद सार्वजनिक रूप से सामने आकर इसका खंडन किया था.
ये भी पढ़ें- मैं अपने सपने को नहीं छोड़ सकता – राजीव मित्रा
इसी तरह पिछले दिनों इलियाना डिक्रूज के पहले प्रेग्नेट और फिर अर्बोेशन की अफवाह उड़ायी गई. इससे इलियाना इतने डिप्रेशन में चली गईं कि वो कई दिनों तक यही नहीं समझ पायी कि इसका विरोध कैसे करे? अंततः वे सोशल मीडिया में यह कहते हुए सामने आयीं कि अफवाह उड़ाने वालों के लिए अफसोस कि मैं जिंदा हूं. बाॅलीवुड मंे जिस किसी सेलिब्रिटी को बहुत ज्यादा अफवाहों का सामना करना पड़ा है, उनमें एक कटरीना कैफ भी हैं. उन्हें लेकर एक से एक रचनात्मक अफवाहें उड़ती रहती हैं. कोई कहता है कि वो पहले लड़का थीं, किसी ने यह अफवाह उड़ायी कि पहला उनका सरनेम टुरकुट्टे था और एक अफवाह ये भी कि कटरीना भारत में नकली पासपोर्ट के साथ छुपकर रह रही हैं. अब भला बताइये कटरीना किस किस का और कैसे जवाब दें. अजय देवगन और काजोल की जोड़ी तमाम लोगों बेमेल लगती है. इनमें किसी किस्म का झगड़ा नहीं होता. लेकिन पिछले साल अफवाहबाजों ने यहां तक खबर उड़ा दी कि काजोल ने अजय से तलाक ले लिया है और वह बच्चों के साथ अलग रह रही हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अफवाहबाज क्या नहीं करते.