Friendship Day 2019: बेस्ट फ्रेंड्स से कम नहीं ये बौलीवुड सिस्टर्स

फ्रेंडशिप केवल दो अन्जान दोस्तों के साथ ही नही बल्कि फैमिली में भी होती है. फैमिली में पापा, भाई, मम्मी के साथ ही नहीं बहन के साथ भी होती है. बहन वो होती है जिसके साथ हम हर चीज शेयर करते हैं, चाहे वह कोई गिफ्ट हो कपड़े हो या कोई प्रौब्लम. वहीं जब फ्रेंडशिप की बात हो तो बौलीवुड को कोई कैसे भूल सकता है. बौलीवुड सिस्टर्स की बात की जाएं तो कईं ऐसे सेलेब्स हैं जो फ्रेंडशिप डे के लिए परफेक्ट एक्जाम्पल है.

1. करीना और करिश्मा की फ्रेंडशिप है बेस्ट

 

View this post on Instagram

 

? #chill

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

बौलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर बहनों से ज्यादा दोस्त लगती है. क्वौलिटी टाइम स्पैंड करना हो या या वेकेशन दोनों बहनें एक-साथ दिखाई देती हैं. करिश्मा ने अपनी बहन करीना को काफी सपोर्ट करती हैं. स्टाइल के मामले में भी दोनों बहनें एक दूसरे के फैशन का ख्याल रखती हैं. बचपन से करिश्मा करीना का ख्याल रखती आई है और आज करीना के साथ-साथ उनके बच्चों का भी ख्याल रख रही हैं.

ये भी पढ़ें- 54 साल में भी इतनी ग्लैमरस हैं ये एक्ट्रेस, इस शो से हुई थीं पौपुलर

2. अंशुला और जाह्नवी हैं बेस्ट सिस्टर

 

View this post on Instagram

 

Feeling the feels for this ?today!! ?‍♀️ #TheAxeOilToMyHeadache ? #GlitterToMyGlue #ILY ???

A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) on

सिस्टर की बात की बात करें तो नई-नई सिस्टर का प्यार देखने को अंशुला और जाह्नवी का नाम बेस्ट है. जाह्नवी अक्सर अपनी सिस्टर अंशुला के साथ दिखती हैं. वहीं हाल ही में अंशुला के एक पोस्ट पर जाह्नवी ने आई लव यू कह कर अंशुला को फेवरेट सिस्टर का अवौर्ड दिया था.

3. मलाइका और अमृता भी नहीं हैं किसी मामले में कम   

 

View this post on Instagram

 

Accidental twinning with the sis @amuaroraofficial ♥️?‍♀️…. coz we think alike… #wegotourlooksfromourmama#sistersledge

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता अरोड़ा के साथ अक्सर स्पौट होती रहती हैं. इन दोनों बहनों को देखकर अक्सर बौलीवुड में बातें की जाती हैं. इन दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश होते हैं. बहनों को यह जोड़ी बौलीवुड की आदर्श जोडि़यों में से एक है.

ये भी पढ़ें- 27 साल की हुई ‘कबीर सिंह’ की ‘प्रीति’, ईशा अंबानी हैं खास दोस्त

4. काजोल और तनीषा की दोस्ती है सबसे पुरानी       

काजोल और तनीशा मुखर्जी में भी बैस्ट फ्रैंड्स जैसा प्यार है. फ्रेंडशिप का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकती है  कि बहन के नक्शे कदम पर चलते हुए तनीषा भी बौलीवुड में कोई पार्टी हो या अवौर्ड शो काजोल अपनी छोटी बहन के बगैर नहीं जाती. काजोल हमेशा अपनी बहन को सपोर्ट करती रहती हैं. चाहे वह किसी भी प्लैटफौर्म पर हो.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें