Happy teacher’s day: जानें कैसे थे स्टार्स के अपने टीचर्स के साथ रिश्ते

बौलीवुड के सितारों पर बड़ों से लेकर बच्चा, हर कोई अपनी जान छिड़कता है. लेकिन कुछ सितारे ऐसे हैं जो दूसरों पर भी जान छिड़कते हैं. हर किसी का कोई ना कोई क्रश या कहें पहला प्यार होता है. वहीं बौलीवुड सितारें भी इसमें पीछे नहीं हैं. दरअसल आज यानी 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता हैं. इसी खास मौके पर आज हम आपको बताएंगे कि सेलेब्स कैसे अपने टीचर्स को दिल दे बैठे थे. और कौन उनका पहला प्यार बना था.

1. टीचर के लिए की पढ़ाई से दोस्ती

अपने क्रश के लिए कोई भी काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं लोग. इन्हीं में शामिल हैं. बौलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना, जिन्हें स्कूल में अपनी गणित की टीचर बहुत पसंद थी और अपने क्रश के पास रहने के लिए उन्होंने गणित से भी दोस्ती कर ली थी. हालांकि आगे चल कर उनका दिल किसी और टीचर पर आ गया था.

ये भी पढे़- Teacher’s Day 2020: गुरु की भूमिका के बारे में जानें क्या कहते है टीवी सितारें

2. टीचर से फ्लर्ट करते थे सलमान खान

 

View this post on Instagram

 

Respect to all the farmers . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

सुर्खियों में रहने वाले बौलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान ने अपने आप इस बात का खुलासा करते हुए कहा था कि वह अपनी स्कूल टीचर को बहुत पंसद किया करते थे, जिसके कारण वह अपनी टीचर के साथ फ्लर्ट करने का मौका हाथ से नहीं जाने देते थे.

3. जब रणबीर कपूर को हुआ प्यार

बौलीवुड के चौकलेट बौय, जिन पर लड़कियां मरतीं हैं वह भी दूसरी क्लास में किसी के उपर जान लुटा चुके हैं. दरअसल, रणबीर कपूर को अपनी सेकेंड स्टैंडर्ड की टीचर से ही प्यार हो गया था. रणबीर उसे अपना पहला प्यार मानते हैं. इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में करते हुए कहा था कि मम्मी नीतू कपूर के बाद वह टीचर रणबीर को बहुत प्यार किया करती थीं.

4. विदेशी टीचर पर लट्टू हुए थे वरूण धवन

 

View this post on Instagram

 

Sweet 16🍼

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

यूके में जब बिजनेस मेनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे वरूण धवन को अपनी एक्टिंग टीचर बहुत पसंद थी. और केवल 21 साल के वरूण की टीचर उनसे दो साल बड़ी थी. वह बात अलग है कि, वह अपनी टीचर से दिल की बात तो नहीं कह पाए थे.

5. साइंस टीचर पर मर मिटे थे सिद्धार्थ मल्होत्रा

 

View this post on Instagram

 

#GoodMorning ☀️

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

बौलीवुड हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, उन्हें 9वीं क्लास में अपनी साइंस टीचर पर क्रश था. सिद्धार्थ को उनसे बात करना बेहद पसंद था. वह सबसे बहुत अच्छे से बात करती हैं और उन्हें यही बात बेहद पसंद आती थी.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक को होगा अपनी गलती का एहसास, आएगा नया ट्विस्ट

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें