हर साल की तरह इस साल वेंडिग सीजन चल रहा है ऐसे में ये बताना तय है कि इस साल कितने सिलेब्रिटी शादी के बंधन में बंध गए है. ऐसे कौन से स्टार्स है जिन्होने इस साल 2022 में शादी की है. और शादी की बेस्ट फोटो है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो आइए जानते है वो कौन कौन से ‘टीवी सिलेब्रिटी है जिन्होंने हाल फिलहाल में शादी की है. जी हां, इस साल हम सभी ने कई टीवी के कई सितारों को शादी करते देखा है. कुछ सितारों के वेडिंग लुक लोगों को इतने पसंद आए कि उनकी चर्चाएं आज तक हो रही हैं.
- मोनी रॉय और सूरज नांबियार
मोनी रॉय ने अपने लंबे समय से रहे बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ जनवरी 2022 में गोवा में शादी की थी. कपल ने बंगाली और मलयाली दोनों रीति-रिवाजों में शादी की. मोनी रॉय ने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना हुआ था.जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही थी. वही पति ने शेरवानी पहनी थी.जिसमे वो दुल्हे बन काफी जच रहे थे.
View this post on Instagram
2. पायल रोहतगी और सग्रांम सिंह
पायल में बॉक्सर सग्रांम सिंह से इसी साल जुलाई में शादी की है.बता दे, कि शादी से पहले संग्राम ने पायल को शो लॉकअप में प्रपोज किया था.इसके बाद दोनों ने काफी धूमधाम से शादी की. जिसके बाद मुबंई में ग्रैंड रिसेप्शन दिया. जिसमें कई सितारे पहुंचे. जिसकी फोटो भी खूब वायरल हुई.
View this post on Instagram
3. करिशमा तन्ना और वरुण बंगेरा
करिशमा तन्ना ने इस साल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से फरवरी में शादी की है.दोनो की शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए.हालांकि जैसे ही उन्होंने शादी की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.करिश्मा तन्ना टीवी की दुनिया से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वरुण बंगेरा इस इंडस्ट्री से काफी दूर रहते हैं. वरुण बंगेरा मुंबई के रहने वाले हैं और वह एक बिजनेसमैन हैं.
View this post on Instagram
4. करण वी ग्रोवर और पोप्पी जब्बल
करण वी ग्रोवर काफी समय से पोप्पी जब्बल के साथ रिलेशन में थे. दोनो लिव इन में भी थे.लेकिन इस साल दोनों ने अपने रिशते को ऑफिशियल कर दिया.दोनो ने इंटीमेट शादी की जिसमें सिर्फ परिवाले और करीब दोस्त पहुंचे.
View this post on Instagram
5. मोहित रैना और अदिती शर्मा
टीवी सिरीयल में देवो के देव महादेव के रोल कर लोगों के दिल में राज करने वाले मोहित रैना ने इसी साल गर्लफ्रेंड अदिती शर्मा से शादी की है. दोनो की शादी की फोटो देख फैंस बहुत खुश हुए थे. इसी के साथ सब फैंस हैरान भी हुए थे कि मोहित अचानक शादी कर लेंगे.
View this post on Instagram
6. मानसी श्रीवास्तव और कपिल तेजवानी
इशकबाज, कुंडली भाग्य और ससुराल सिमर के फेम एक्ट्रेस मानसी ने बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से इसी साल शादी की है. मानसी की शादी कई टीवी स्टार्स की मौजूदगी में हुई है. शादी मे इसके अलावा मानसी के साथ काम कर चुके सुरभि चंदना, शेरनू पारीक, धीरज धूपर, नेहालक्ष्मी अय्यर और कुणाल जयसिंह ने भी शिरकत करने पहुंचे.
View this post on Instagram
7. साइरस साहूकार और वैशाली मलहारा
पॉपुलर वीजे, होस्ट और एक्टर साइरस साहूकार इस साल अप्रैल में अपनी गर्लफ्रेंड वैशाली मलहारा से शादी की.दोनो की शादी कुछ करीबी दोस्त और परिवार वालों के बीच हुई.वीजे-एक्टर साइरस साहूकार ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड वैशाली मल्हारा से 15 अप्रैल को अलीबाग में शादी की. शादी के दौरान कपल पूरी तरह से एक-दूसरे में खोया हुआ दिखाई दिया था. ये दोनों पिछले छह सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वही लहंगे में वैशाली कमाल की लग रही थी.
View this post on Instagram