मुखड़े पर चार-चांद लगाते बॉलीवुड हसीनाओं के सनग्लासेस

सोशल मीडिया हो, प्रमोशन हो या फिर कोई इवेंट अक्सर बॉलीवुड हसीनाएं स्टाइलिश सनग्लासेस में नजर आती हैं. अगर आप भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज की तरह क्लासी और स्मार्ट लुक चाहती है तो ऐसे सनग्लासेस का इस्तेमाल करे जो इस गर्मी में फैशन के साथ आपकी आंखों को धूल मिट्टी, जलन और इचिंग से  सुरक्षित रखे.

बॉलीवुड हसीनाओं के सनग्लासेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

तेज धूप से अपने आपको बचाने और स्टाइलिश दिखाने के लिए आप बॉलीवुड हसीनाओं के सनग्लासेस ट्राई कर सकती है जो आपकी खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आंखों की सुरक्षा भी करे. आइए जानते है कुछ ऐसे सनग्लासेस के बारे में जो आपको तेज़ धूप से बचाएंगे साथ ही खूबसूरती बढ़ाने में भी चार चांद लगाएंगे.

शहनाज गिल का ब्लैक सनग्लासेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


आपने हाल ही में पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर और बिग बॉस फेम् शहनाज गिल  का एयरपोर्ट लुक देखा होगा जिसमें उन्होंने ब्राउन कलर के स्लीव्स लेस टॉप और वाइट प्लाजो पेंट के साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाया हुआ था  उनका ये लुक काफी वायरल हो रहा है. खुले बालों के साथ काला चश्मा उनके लुक को और भी हॉट बना रहा था आप भी शहनाज के लुक को अपना कर गुड लुकिंग दिख सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

मलाइका अरोड़ा का सनग्लासेस में बोल्ड लुक-

हाल ही में मलाइका को कही बाहर जाते हुए स्पॉट किया गया. जिसमें वो एकदम नए अंदाज में दिखाई दे रही . मलाइका ने जिम ट्रैक सूट के ऊपर ब्लैक जैकेट पहनी है. इसके साथ  व्हाइट शूज और ब्लैक सन ग्लासेस के साथ उनका लुक और भी बोल्ड दिख रहा हैं. स्टाइलिश ड्रेस के साथ काला चश्मा लोगों का दिल लूट रहा है.

आलिया भट्ट का स्टाइलिशसनग्लासेस-

शादी से पहले आलिया भट्ट  को उनके जुहू वाले घर के सामने कार में स्पॉट किया गया आलिया काला चश्मा लगाए नजर आई. कार में बैठी आलिया भट्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुकी हैं.

आखों को सुरक्षित रखें एंटी ग्लेयर सनग्लासेस-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


बात अगर आंखों की सुरक्षा की हो तो  सिर्फ स्टाइल ही नही धूप में आपकी आंखों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करते है पोलराइज्ड एंटी ग्लेयर सनग्लासेस इनके लेंस में मौजूद छोटी-छोटी हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स उस चमक को बीच में रोक देती हैं, जो ग्लास से टकराकर आपकी आंखों तक पहुंचती है. गर्मियों के सीजन में इस स्टाइलिश एक्सेसरीज की डिमांड बहुत रहती है. इसको लगा कर आप बहुत ही ज्यादा स्मार्ट और गुड लुकिंग भी दिखेंगे.

ये भी पढ़ें- छोटे कद की लड़कियों के लिए ये हैं 6 बेस्ट स्कर्ट्स के ऑप्शन

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें