Valentine’s 2023: सिड-कियारा के अलावा ये कपल सेलिब्रेट करेंगे अपना पहला वैलेंटाइन डे

‘वैलेंटाइन डे’ जिसे हम प्यार का दिन ​कहा जाता है. प्यार करने वाले इस दिन का इंतजार पूरे साल करते हैं. अपने प्यार का इजहार करने के लिए ‘वैलेंटाइन डे’ बेहतर दूसरा कोई दिन हो ही नहीं सकता है. आज के दिन सभी प्यार करने वाले अपने पार्टनर के साथ मिलकर इस खूबसूरत डे को और खूबसूरत बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में आईए जानते हैं बॉलीवुड के उन कपल्स के बारे में जो शादी के बाद पहली बार ‘वैलेंटाइन डे’ मना रहे हैं.

कियारा आडवाणी – सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को सात फेरे लिए हैं. अभी भी उनकी शादी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. कियारा और सिद्धार्थ शादी के बाद अपना पहला ‘वैलेंटाइन डे’ मना रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Binny Dhadwal (@binnydhadwal)

रणबीर कपूर – आलिया भट्ट

बॉलीवुड के क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए इस साल ‘वैलेंटाइन डे’ काफी स्पेशल है. शादी के बाद दोनों अपना पहला ‘वैलेंटाइन डे’ अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट करेंगे.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by gangu 🤍🌙 (@here_for_alia_bhatt)

अथिया शेट्टी – केएल राहुल

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने 23 जनवरी, 2023 को भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल संग शादी की है. वहीं, शादी के बाद ये न्यूली वेड कपल भी अपना पहला ‘वैलेंटाइन डे’ बड़े ही रोमांटिक अंदाज से सेलिब्रेट करेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Filmfare Middle East (@filmfareme)

हंसिका मोटवानी – सोहेल कथूरिया

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर, 2022 को सोहेल ​कथूरिया संग शादी की है. सोहेल की ये दूसरी शादी है. दोनों ने जयपुर में शाही अंदाज से शादी की है. शादी के बाद हंसिका और सोहेल भी अपना पहला ‘वैलेंटाइन डे’ मना रहे हैं.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Namadhu TV (@namadhu_tv)

अली फजल – ऋचा चड्ढा

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और ‘मिर्जापुर’ फेम अली फजल का भी शादी के बाद ये पहला ‘वैलेंटाइन डे’ है. लंबे इंतजार के बाद दोनों ने 4 अक्टूबर, 2022 को निकाह किया था. वहीं, अब दोनों इस साल अपना पहला ‘वैलेंटाइन डे’ मनाएंगे.

 

सारा अली खान से लेकर दीपिका पादुकोण तक, जानें कैसे Valentine’s Day मनाते हैं ये स्टार्स

हर साल वैलेंटाइन डे (Valentines Day) को विश्व में बड़ी उमंग के साथ मनाया जाता है. बौलीवुड के सेलेब्रिटी भी अपने अंदाज में इसे मनाते है. कुछ कलाकारों के लिए ये दिन सुनहरा और ख़ास है, जबकि कुछ सितारों को ये खास नहीं लगता, क्योंकि उनकी जिन्दगी बहुत कड़वी दौर से गुजरी है. आइये जानते है, सितारों की सोच वेलेंटाइन डे (Valentines Day) और उससे जुड़े प्यार को लेकर क्या है,

1. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

मेरे लिए हर दिन प्यारा होना जरुरी है और मुझे परिवार, दोस्तों और पति सबसे प्यार करना है. हर व्यक्ति आपके जीवन में कुछ न कुछ खुशियाँ लाते है. इसलिए एक अच्छी जिंदगी के लिए सबका प्यार मेरे लिए होना जरुरी है और इसे मैं कभी भी मना सकती हूँ.

 

View this post on Instagram

 

??‍? @worldeconomicforum @tlllfoundation #wef20 #crystalaward2020 #crystalawards

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

2. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh)

 

View this post on Instagram

 

WARNING ⚠️ ‘DO NOT’ try this stunt at home ……@geneliad

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

रितेश और जेनिलिया की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे रोमांटिक जोड़ी मानी जाती है, कई साल तक एक दूसरे से जुड़े रहने के बाद दोनों ने फ़रवरी में ही शादी की. रितेश इस दिन को सबसे प्यारा दिन मानते है और रोज मनाना पसंद करते है.

ये भी पढ़ें- बौयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधीं ‘बिग बौस’ फेम एक्ट्रेस काम्या पंजाबी, सामने आईं फोटोज

3. सारा अली खान (Sara Ali Khan)

 

View this post on Instagram

 

Rahenge Hum Nahi ❤️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

फिल्म ‘लव आजकल’ में काम करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान (sara ali khan) को वेलेंटाइन डे कोई खास माइने नहीं रखती. इसे कभी भी मनाना पसंद करती है. उसका कहना है कि प्यार को परिभाषित करना मेरे लिए संभव नहीं. केवल बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड का प्यार ही नहीं, सबका प्यार जिंदगी में होना जरुरी है, क्योंकि प्यार के बिना जिंदगी और परिवेश दोनों ही बेजान हो जाते है.

4. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

 

View this post on Instagram

 

Kaafi dubli ho gayi ho Aao pehle jaisi sehat banayein

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान के डेटिंग के चर्चे है, लेकिन कार्तिक इसे स्वीकार नहीं करते. उनके हिसाब से वेलेंटाइन डे उनके लिए ख़ास है, लेकिन इसे सही तरह से मनाया जाना चाहिए. प्यार एक एहसास है, जिसे किसी के साथ भी मनाया जा सकता है. प्यार में एक दूसरे का ख़याल रखना, उन्हें सम्मान देना आदि बहुत जरुरी है. प्यार हर किसी को तरोताजा बनाती है. ये सभी लव्ड वन के साथ होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- मालदीव में पति संग जमकर मस्ती करती नजर आईं Pankhuri Awasthy, देखें फोटोज

5. इलियाना डिक्रुज़ (Ileana D’cruz)

 

View this post on Instagram

 

? @kadamajay

A post shared by Ileana D’Cruz (@ileana_official) on

इलियाना के लिए प्यार एक अच्छा एहसास है, लेकिन उसे सही तरह से मिलना जरुरी है. ये सही है,क्योंकि कुछ समय पहले इलियाना डिक्रुज़ का ब्रेक अप बॉयफ्रेंड एंड्रू नीबोन के साथ हुआ, जिसके बाद उसे थिरेपिस्ट के पास जाना पड़ा. इसे वे जीवन में आई एक कड़वी घटना कहती है और इस पर अधिक समय न गवाकर काम पर ध्यान देना ही उचित समझती है. अभी वह प्यार के लिए तैयार नहीं, पर अपनों के साथ वैलेंटाइन डे को मनाना पसंद करती है.

6. प्रार्थना बेहेरे (Prarthana Behere)

 

View this post on Instagram

 

Let light shine out of your outfit. . . Styled by : @trushala_nayak Outfit – @labelyogitakadam Jewellery by @shillpapuriidesignerjewellery

A post shared by Prarthana ? (@prarthana.behere) on

मराठी अभिनेत्री प्रार्थना को याद आती है कि शादी से पहले कॉलेज में एक लड़के ने उसे वेलेंटाइन डे पर सिल्वर की ज्वेलरी दी थी, जिसे वह घर नहीं ले जा सकती थी, इसलिए गटर में फेंक दिया था. प्यार का इजहार किसी से भी उसकी मर्जी जाने बिना कभी भी नहीं करनी चाहिए. अभी वह पति के साथ इसे मनाती है और एक दिन नहीं हर दिन इसे मनाने में विश्वास करती है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें