दोस्त की शादी में छाए आलिया भट्ट के एक से बढ़कर एक लुक्स, Photos Viral

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने हाल ही में अपनां 28वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है, जिसके चलते हर कोई उन्हें बधाइयां देता नजर आया था. हालांकि वह इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. इसी बीच आलिया की कुछ फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई हैं, जिनमें वह इंडियन लुक जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं आलिया भट्ट की वायरल फोटोज…

दोस्त की शादी में छाईं आलिया

दरअसल, हाल ही में आलिया अपनी दोस्त रिया खुराना की शादी में पहुंची हुई थीं, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशलमीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं फैंस उनके लुक की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. सेक्सी साड़ी से लेकर रॉयल शरारा तक आलिया भट्ट का हर लुक इतना खूबसूरत लग रहा है, जिसके काऱण वह सोशलमीडिया पर टौक औफ द टाउन बनीं हुई हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ❤ Pakhi ❤ (@support_aliabhatt)

ये भी पढ़ें- शादी के खबरों के बीच छाए दिशा परमार के इंडियन लुक्स, देखें फोटोज

सौड़ी में था रौयल लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

संगीत सेरेमनी में आलिया भट्ट ने फ्यूशिया पिंक रफल साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. जॉर्जेट की लाइटवेट साड़ी के साथ आलिया ने स्ट्रैपी ब्लाउज पहना था, जिस पर किया गया मिरर वर्क उनके लुक पर चार चांद लगा रहा था. वहीं इस लुक के साथ हैवी मांग टिका उनके लुक को काफी खूबसूरत बना रहा था.

लहंगे में दिखा स्टाइलिश अंदाज

संगीत सेरेमनी से बिल्कुल अलग शादी के लिए आलिया भट्ट ने ब्रिक ब्राउन लहंगा चुना था, जिस पर बटरफ्लाई पैटर्न वाले ब्लाउज उनके लुक को चार चांद लगा रहा था. नेट फैब्रिक में बने इस सुंदर कढ़ाई की गई थी. वहीं इसके साथ कैरी किया गया ब्लाउज भी आलिया के लुक को कम्पलीट कर रहा था.

आलिया ने दिखाया शरारा लव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💞 (@cutebhatt15_)

आलिया के शरारा कलेक्शन की बात करें तो उनके पास एक से बढ़कर एक शरारा हैं, जिसकी झलक वह फैंस को अक्सर दिखाती रहती हैं. हाल ही में दोस्त के वेडिंग फंक्शन में आलिया ने अपना शरारा भी दिखाया. दरअसल, फंक्शन में आलिया ने वाइट शरारा सेट पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आलिया ने अपने इस लुक के साथ सिंपल झुमकी कैरी की थी, जो उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी.

ये भी पढ़ें- नई बहू के लिए परफेक्ट हैं ‘गुम है किसी के प्यार में’ की ‘सई’ के ये लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें