‘दिलबर’ और ‘कमरिया’ जैसे पौपुलर सौंग्स पर डांस करने के बाद फिल्म ‘बाटला हाउस’ का पौपुलर सौंग ‘‘साकी ओ साकी.’’ पर डांस कर नोरा फतेही ने इस साल हर एक्ट्रेस को पछाड़ने का इरादा बना लिया है. हर डांस नंबर में उनका और डांस प्रतिभा अद्वितीय बनकर ही उभर रही है. मजेदार बात यह है कि फिल्म ‘‘बाटला हाउस’ में नोरा फतेही ने सिर्फ ‘साकी ओ साकी’’गाना ही नही किया है, बल्कि फिल्म में उन्होंने अहम किरदार भी निभाया है.
स्ट्रीट डांसर 3 में नजर आएंगी नजर
इसी तरह वह बहुत जल्द श्रृद्धा कपूर और वरूण धवन के साथ रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म ‘‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ में अहम किरदार निभाने के साथ ही एक अहम किरदार में नजर आने वाली हैं. इसी के साथ फिल्म ‘‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ में भी नोरा फतेही का बहुत बोल्ड और आग लगाने वाला गाना है. इस गाने पर डांस करने से पहले अपनी तैयारी का नोरा फतेही ने जो सनसनी खेज वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है,वह वीडियो अपने आप में आग उगलने वाला ही है. टीसीरीज निर्मित फिल्म‘‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’’ 24 जनवरी 2020 को थिएटरों में प्रदर्शित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पूल में योगा करती दिखीं पूजा बत्रा, पति नवाब ने खींची फोटो
बता दें, हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में नोरा फतेही ने अपने इंडिया के एक्सपीरियंस के बारे में बताते हुए कहा, इंडिया आने के बाद उन्हें कई परेशानियों और कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था. मुझे याद है अपनी पहली एजेंसी, जो मुझे कनाडा से यहां मिली थी. वह अपने नेचर में काफी के मामले में काफी गुस्से वाले थे और मुझे ऐसा महसूस भी होता था कि मुझ सही तरीके से गाइड नहीं कर रहे. ऐसे में मैंने उस एजेंसी को छोड़ना चाहा, लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि हम आपके पैसे वापस नहीं करेंगे. जिसके कारण मैंने अपने एड से कमाए 20 लाख रूपए खो दिये.”
ये भी पढ़ें- एक बार फिर सलमान बनेंगे मामू, बहन अर्पिता के घर गूंजेंगी किलकारियां