Barrister Babu: ट्रोलिंग के बीच बड़ी बोंदिता ने सेट पर बनाए नए दोस्त, फोटोज वायरल

कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu) की बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू (Anchal Sahu) इन दिनों सुर्खियों में हैं. दरअसल, औरा भटनागर यानी छोटी बोंदिता के चलते एक्ट्रेस आंचल साहू (Anchal Sahu) को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि अनिरुद्ध यानी प्रविष्ट उनका पूरा साथ देते हुए नजर आए थे. इसी बीच सीरियल के सेट पर बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू (Anchal Sahu) की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें वह बैरिस्टर बाबू की टीम के साथ बोंडिग बनाती नजर आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं वायरल फोटोज…

बड़ी बोंदिता ने बनाए दोस्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeel 🌸 (@pravisht_mz)

बैरिस्टर बाबू की बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू (Anchal Sahu) ने आते ही सीरियल बैरिस्टर बाबू के सेट पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है. दरअसल,सेट पर कम समय में ही आंचल साहू के नए दोस्त भी बनने गए हैं, जिनमें ये बच्चे शामिल हैं.

ये भी पढे़ं- ‘गुम है किसी के प्यार में’ के ‘विराट’ ने ‘पाखी’ के लिए गाया Romantic गाना, वीडियो वायरल

बच्चों के साथ दिए पोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pinky Malik (@fan_off_barristerbabu)

हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं, जिसमें आंचल साहू (Anchal Sahu) बैरिस्टर बाबू की कास्ट में शामिल बच्चों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं इन फोटोज में उनकी बोंडिग भी दिख रही है.

आंचल साहू के लुक की हो रही तारीफें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zeel 🌸 (@pravisht_mz)

सीरियल के सेट से बड़ी बोंदिता का लुक भी फैंस को पसंद आ रहा है. वहीं अनिरुद्ध के साथ बड़ी बोंदिता की कैमेस्ट्री देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Telly Montage (@tellymontage)

बता दें, आज से यानी 1 जुलाई से बैरिस्टर बाबू में 8 साल के लंबे लीप की शुरुआत होने वाली है, जिसमें बोंदिता लंदन से पढाई करके वापस आ जाएगी. वहीं अनिरुद्ध का नफरती अंदाज भी देखने को मिलेगा. फैंस अनुरुद्ध का ये लुक देखकर तारीफों के पुल बांध रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ट्रोलिंग का शिकार हुई Barrister Babu की बड़ी बोंदिता, सपोर्ट में आया अनिरुद्ध

ट्रोलिंग का शिकार हुई Barrister Babu की बड़ी बोंदिता, सपोर्ट में आया अनिरुद्ध

कलर्स टीवी के सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ (Barrister Babu) की छोटी बोंदिता का सफर पिछले दिनों खत्म हो गया है. हालांकि बड़ी बोंदिता का भी चुनाव किया जा चुका है. लेकिन फैंस को बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू का शो में होना पसंद नहीं आ रहा है, जिसके चलते एक्ट्रेस ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं. वहीं अब इस मामले में सीरियल के लीड एक्टर प्रविश्ट मिश्रा यानी अनिरुद्ध सपोर्ट के लिए सामने आए हैं. आइए आपको बताते हैं पूरा मामला…

नए प्रोमो के चलते ट्रोल हुईं बड़ी बोंदिता

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pravisht Mishra (@pravisht_m)

दऱअसल, सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ में जल्द ही 8 साल लंबा लीप आने वाला है, जिसमें बड़ी बोंदिता दिखाई देंगी वहीं इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस का गुस्सा देखने को मिल रहा है. फैंस का मानना है कि अंचल साहू की जगह औरा भटनागर को ही बोंदिता को किरदार निभाना चाहिए. इसी बीच टीवी सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ के अनिरुद्ध यानी प्रविष्ठ मिश्रा (Pravisht Mishra) अंचल साहू के सपोर्ट में खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu की छोटी बोंदिता का सफर हुआ खत्म, फेयरवेल पार्टी में इमोशनल हुआ अनिरुद्ध

अनिरुद्ध ने दिया साथ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bani (@kal_me_gretel)

सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ का प्रोमो शेयर करते हुए प्रविष्ठ मिश्रा आंचल साहू के बारे में लिखा, ‘इस शो की कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है. हम सब इस शो को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं. मुझे उम्मीद है कि बदलाव होने पर भी फैंस इस शो को उतना ही प्यार देंगे. मैंने प्रोमो में आ रहे कुछ कमेंट देखे हैं. हमारी टीम आपकी भावनाओं की कद्र करती है. एक कलाकार होने के नाते औरा भटनागर कमाल की चाइल्ड एक्ट्रेस हैं. आप सभी ने छोटी बोंदिता को बहुत प्यार दिया है. आप सभी लोगों से ज्यादा मैं उस बच्ची से प्यार करता हूं लेकिन हमें कहानी आगे बढ़ानी ही होगी. आपको बड़ी बोंदिता को भी एक मौका देना होगा. मैं अंचल साहू का स्वागत कपना चाहता हूं. अब से अंचल साहू भी सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ के परिवार का हिस्सा है. मैं अनुरोध करता हूं कि अंचल साहू को लेकर फैंस किसी तरह की कोई नकारात्म खबर न फैलाएं. मेरी तरफ से आप सभी को ढ़ेर सारा प्यार…. देखते रहिए सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’….’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by unique_girl❤ (@colours_tvfan_girl)


बता दें, सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ में लीप से पहले बोंदिता (Aurra Bhatnagar) और अनिरुद्ध (Pravisht Mishra) हमेशा के लिए जुदा हो जाएंगे, जिसके कारण जहां बोंदिता विदेश चली जाएगी तो वहीं अनिरुद्ध बोंदिता से नफरत करने लगेगा. अब देखना है कि लीप के बाद की कहानी क्या फैंस को पसंद आती है.

ये भी पढ़ें- ‘काव्या’ से मिलने पहुंचे औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty, Anupamaa के साथ भी दिए पोज

Barrister Babu की छोटी बोंदिता का सफर हुआ खत्म, फेयरवेल पार्टी में इमोशनल हुआ अनिरुद्ध

 कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके चलते छोटी बोंदिता यानी औरा भटनागर का सफर खत्म होने वाला है. इसी बीच सीरियल की कास्ट संग औरा भटनागर का सेट पर आखिरी दिन सेलिब्रेट किया गया है, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया पर छा गई है. वहीं शो के लीड एक्टर भी इस दौरान इमोशनल होते हुए नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं छोटी बोंदिता की फेयरवेल पार्ट की फोटोज…

टीम ने ऐसे दिया फेयरवेल

दरअसल, सीरियल बैरिस्टर बाबू की टीम ने औरा भटनागर के लिए एक छोटी सी फेयरवेल पार्टी रखी थी. इस दौरान उन्होने केक भी काटा. वहां फेयरवेल के दौरान सीरियल की पूरी टीम ने तालियों के साथ औरा भटनागर को फेयरवेल दिया है, जिसकी वीडियो खुद एक्ट्रेस ने फैंस के साथ शेयर की है.

फेयरवेल में रो पड़े लीड एक्टर

छोटी बोंदिया यानी औरा भटनागर के फेयरवेल का जश्न जहां बेहद शानदार था तो वहीं सीरियल के लीड एक्टर प्रविष्ठ मिश्रा यानी अनिरुद्ध (Pravisht Mishra) इमोशनल होते हुए नजर आए, जिसकी फोटोज देखकर फैंस भी मायूस नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🤍 | Nidhi (@theaniditiann)

ये भी पढ़ें- अनुपमा से अपने पांव दबवाएगी काव्या, देखें वीडियो

वायरल हुए फोटोज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANIDITA _143 (@anidita_143)

औरा भटनागर के फेयरवेल की फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं औरा भटनागर के सीरियल से बिदाई की खबर सुनकर फैंस भी काफी दुखी हो गए है. हालांकि इस सेलिब्रेशन में बड़ी बोंदिता को देखकर कुछ फैंस खुश हुए हैं. क्योंकि उन्हें आने वाले सीरियल की कहानी में मजेदार ट्विस्ट का इंतजार है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बता दें, सीरियल बैरिस्टर बाबू में जल्द ही 8 साल लंबा लीप आएगा, जिसका प्रोमो हाल ही में शो के मेकर्स ने रिलीज किया था, जिसमें लीप के बाद बड़ी बोंदिता यानी आंचल साहू जहां लंदन से पढ़ाई करके वापस आएगी तो वहीं अनिरुद्ध बोंदिता से नफरत करेगा.

ये भी पढ़ें- शाह परिवार में फूट डालेगी ‘काव्या’, ‘अनुपमा’ के खिलाफ होगी ‘किंजल’

Barrister Babu के मेकर्स की तलाश हुई खत्म! ये एक्ट्रेस निभाएंगी यंग बोंदिता का रोल

बीते दिनों कलर्स के सीरियल बैरिस्टर बाबू (Barrister Babu) की नई बोंदिता को लेकर खबरें छाई हुई हैं. जहां सीरियल में लंबा लीप लेने की तैयारी की जा रही है तो वहीं नई बोंदिता के लिए मेकर्स की तलाश खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच खबरे हैं कि एक्ट्रेस आंचल साहू को यंग बोंदिता के रोल के लिए अप्रोच किया है. आइए आपको बताते हैं पूरी खबर…

इस एक्ट्रेस को मिला मौका

बीते 3 हफ्ते से सीरियल बैरिस्टर बाबू के मेकर्स नई बोंदिता के लिए एक्ट्रेस की तलाश किए जा रहे हैं. वहीं इस सिलसिले में कई एक्ट्रेस के नाम सामने आए हैं. इस बीच खबरे हैं कि एक्ट्रेस आंचल साहू ये रोल साइन कर सकती हैं. ‘क्यों उत्थे दिल छोड़ आए’, ‘बेगुसराय’, ‘लाजवंती’ और मेरी दुर्गा जैसे शोज में काम कर चुकी एक्ट्रेस आंचल साहू बोंदिता के रोल में अनिरुद्ध-बोंदिता की कहानी को आगे बढ़ाती नजर आएंगी. देखा जा चुका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anchal Sahu Official (@anchalsahu339)

ये भी पढ़ें- Dipika Kakar का Sasural Simar Ka 2 से रातों रात कटा पत्ता! पढ़ें खबर

ये एक्ट्रेस कर चुकी हैं रोल के लिए मना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बीते दिनों सीरिल्स के मेकर्स ने कई एक्ट्रेसेस को बड़ी बोंदिता का रोल औफर किया था, जिनमें कनिका मान (Kanika Mann) का नाम भी शामिल है. वहीं कहा जा रहा था कि उनके नाम को फाइनल कर लिया गया है. लेकिन बाद में कनिका मान ने इस शो को मना कर दिया. दूसरी तरफ इस रोल के लिए कनिका मान के अलावा अदा खान (Adaa Khan), अनुष्का सेन (Anushka Sen), अशनूर कौर और रीम शेख (Reem Sheikh) भी इस रोल को ठुकरा चुकी हैं.

छोटी बोंदिता का रोल भी ठुकरा चुकी हैं कई एक्ट्रेस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

बड़ी बोंदिता से पहले छोटी बोंदिता के रोल के लिए भी कई एक्ट्रेसेस के नाम सामने आए थे. हालांकि बाद में यह रोल एक्ट्रेस औरा भटनागर के हाथ लगा था. वहीं अब वह फैंस के दिल में जगह बना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की ‘काव्या’ ने औफस्क्रीन ससुर Mithun Chakraborty को Birthday किया Wish

Barrister Babu: अनिरुद्ध को रंग लगाना बोंदिता को पड़ा भारी, देखें फोटोज

होली की तैयारियों में इन दिनों हर कोई जुटा हुआ है. वहीं टीवी के सितारे भी औनस्क्रीन और औफस्क्रीन होली का मजा लेने के लिए तैयार हैं. इसी बीच कलर्स टीवी के कलाकार भी हाल ही में होली का सेलिब्रेशन मनाते नजर आए हैं, जिसकी फोटोज और वीडियोज इन दिनों सोशमीडिया पर छा गई हैं. वहीं सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ के सेट पर भी बोंदिता (Aura Bhatnagar) और अनिरुद्ध (Pravisht Mishra) जमकर होली खेलते नजर आ रहे हैं, जिसकी फोटोज सोशलमीडिया वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखात हैं वायरल फोटोज और वीडियो….

शादी के बाद पहली होली मनाएगी बोंदिता

अनिरुद्ध और बोंदिता शादी के बाद अपनी पहली होली मनाने वाले हैं, जिसके चलते वह फूलों से सजे झूले पर बैठे होली का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं. वहीं मौका मिलते ही बोंदिता, अनिरुद्ध को रंग लगा रही हैं.

ये भी पढ़ें- Neha Kakkar के भाई Tony Kakkar संग चोरी छुपे इश्क लड़ा रही है निक्की तम्बोली! पढ़ें खबर

अनिरुद्ध ने लिया बोंदिता से बदला

सोशलमीडिया पर वायरल फोटोज में नन्हीं बोंदिता ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहने जहां अनिरुद्ध पर कलर लगाती दिखीं तो वहीं बाद में अनुरुद्ध ने भी पलटवार करते हुए बोंदिता पर रंग डाल दिया, जिसके बाद बोंदिता बचती नजर आईं.

 साथ डांस करते आए नजर

होली सेलिब्रेशन में रंग लगाने के अलावा अनिरुद्ध और बोंदिता डांस करते हुए भी नजर आए, जिसकी वीडियो सोशलमीडिया पर छाई हुई हैं.

सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अनिरुद्ध और बोंदिता के बीच दूरियां देखने को मिल रही है. दरअसल, अनिरुद्ध, बोंदिता के भविष्य के लिए बोंदिता से बुरा बर्ताव करके उससे दूर जाने की कोशिश कर रहा है ताकि वह सही दिशा में अपना करियर बना सके. इसी के चलते वह अपने प्यार का इजहार करने से भी कतराता नजर आ रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें