मुझे बोन डैंसिटी टैस्ट के बारे में जानना चाहती हूं, आखिर ये क्या होता है?

सवाल

मेरे परिवार में औस्टियोपोरोसिस का पारिवारिक इतिहास है. मैं बोन डैंसिटी टैस्ट के बारे में जानना चाहती हूं. यह क्या होता है और इसे कब कराना चाहिए?

जवाब

बोन डैंसिटी टैस्ट में एक विशेष प्रकार के ऐक्सरे जिसे डीएक्सीए (ड्युअल ऐनर्जी ऐक्सरे) कहते हैं के द्वारा स्पाइन, कूल्हों और कलाइयों की स्क्रीनिंग की जाती है. इन भागों की हड्डियों की डैंसिटी माप कर इन की शक्ति का पता लगाया जाता है ताकि हड्डियों के टूटने से पहले ही उन का उपचार किया जा सके. आप 45 साल की उम्र में बोन डैंसिटी टैस्ट करा सकती हैं और इसे हर 5 साल बाद कराएं.

 ये भी पढ़े…

सवाल

मैं 28 वर्षीय कामकाजी महिला हूं. मैं ने सुना है कि आज के समय में युवावस्था में ही लोगों की हड्डियां कमजोर हो रही हैं. ऐसा क्यों हो रहा है और इस से कैसे बचा जा सकता है?

जवाब

युवाओं में हड्डियों के कमजोर होने का सब से प्रमुख कारण औस्टियोपोरोसिस है. औफिस और घर में घंटों बैठे रहने के कारण शारीरिक सक्रियता में काफी कमी आई है जिस से बोन मास में युवावस्था में ही कमी आने लगती है. गैजेट्स और इलैक्ट्रौनिक उपकरणों के बढ़ते प्रचलन ने युवाओं को चारदीवारी में कैद कर दिया है जिस से प्राकृतिक प्रकाश नहीं मिल पाता और उन में विटामिन डी की कमी हो जाती है. उस से औस्टियोपोरोसिस का खतरा और बढ़ जाता है. जंक फूड्स और फास्ट फूड्स का बढ़ता चलन, अनियमित जीवनशैली, बढ़ता तनाव और नींद की कमी भी हड्डियों को कमजोर बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है. पोषक और संतुलित भोजन का सेवन करें. घर और औफिस की चारदीवारी से निकलें और प्राकृतिक प्रकाश में समय बिताएं. नियमित रूप से वर्कआउट करें. पूरी नींद लें.

ये भी पढ़े…

सवाल

मेरे मातापिता दोनों को औस्टियोपोरोसिस है. मैं जानना चाहती हैं कि क्या आनुवंशिक कारक भी औस्टियोपोरोसिस का रिस्क फैक्टर माना जाता है?

अगर मातापिता में से किसी को औस्टियोपोरोसिस है तो उन की संतान में इस के होने की संभावना 70त्न तक बढ़ जाती है. आप के मातापिता दोनों को औस्टियोपोरोसिस है इसलिए आप को सतर्क रहना चाहिए. वैसे भी महिलाओं के औस्टियोपोरोसिस की चपेट में आने की आशंका पुरुषों के मुकाबले कहीं ज्यादा होती है. विशेष कर छोटे कद की और दुबलीपतली महिलाओं के. औस्टियोपोरोसिस से बचने के लिए अपने खानपान का ध्यान रखें और नियमित रूप से ऐक्सरसाइज करें.

-डा. रमणीक महाजन

सीनियर डाइरैक्टर ऐंड हेडजौइंट रिकंस्ट्रक्शन यूनिट (नी ऐंड हिप),

मैक्स सुपर स्पैश्यलिटी हौस्पिटलसाकेतनई दिल्ली.

पाठक अपनी समस्याएं इस पते पर भेजें : गृहशोभाई-8रानी झांसी मार्गनई दिल्ली-110055.

व्हाट्सऐप मैसेज या व्हाट्सऐप औडियो से अपनी समस्या 9650966493 पर भेजें.

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें