5 टिप्स: ऐसे मिलेगी हड्डियों और जोड़ों के दर्द से राहत

ठंड के मौसम में हड्डियों की समस्याओं और दर्द से बचने के लिए ऐक्सरसाइज और सैर करना बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे हड्डियों को गरमाहट मिलती है और वे लचीली बनी रहती हैं, जिससे पैरों में अकड़न या दर्द की समस्या नहीं होती है. जीवनशैली से जुड़ी कुछ सावधानियां आपको हड्डियों के दर्द से राहत दिला सकती हैं.

1. मौर्निंग वाक है फायदेमंद

वैसे तो सुबह की सैर हर मौसम में सेहत के लिए फायदेमंद होती है, लेकिन सर्दी के दिनों में यह कुछ खास फायदा देती है. यह शरीर को गरमाहट देने के साथ-साथ स्वास्थ्य और हड्डियों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से भी बचाए रखने में सहायक होती है.

ये भी पढ़ें- हैल्दी ईटिंग हैबिट के लिए अपनाएं ये 9 टिप्स

2. बैठने की आदतें

जो लोग कंप्यूटर पर बहुत समय तक काम करते रहते हैं उनके जोड़ों में दर्द होना सामान्य है. एक ही जगह ज्यादा देर तक बैठने से हड्डियों में ठंड लगने के कारण अकड़न आ जाती है, जिससे जोड़ों में दर्द की समस्या हो जाती है. इस समस्या से बचने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर बाद उठ कर शरीर को स्ट्रैच करें. लंबे समय तक एक ही पोस्चर में न बैठें.

3. पर्याप्त कैल्सियम व विटामिन डी

हड्डियां कैल्सियम से बनी होती हैं, लेकिन उन्हें स्वस्थ रखने के लिए सिर्फ कैल्सियम का सेवन ही काफी नहीं, बल्कि विटामिन डी का सेवन भी आवश्यक है. यह कैल्सियम के अवशोषण में मददगार होता है. विटामिन डी की कमी से हड्डियों में अकड़न आने लगती है और मांसपेशियों में कमजोरी आती है. यदि इन समस्याओं से बचना है और हड्डियों को मजबूत बनाए रखना है तो विटामिन डी और कैल्सियम की पर्याप्त मात्रा का सेवन करें.

4. खानपान पर ध्यान

दूध, दही, ब्रोकली, हरी पत्तेदार सब्जियां, तिल जैसे पौष्टिक आहार को अपने खाने में शामिल कर कैल्सियम की जरूरत पूरी कर सकते हैं. विटामिन डी का सब से अच्छा स्रोत सूर्य की रोशनी है. डेयरी उत्पाद तथा कई अनाज, सोया दूध और बादाम के दूध में विटामिन डी प्रचुर मात्रा में होता है.

ये भी पढ़ें- ओवेरियन सिस्ट न करें नजरअंदाज

5. मालिश

सरसों या जैतून के तेल से शरीर की मालिश करवाएं. अगर किसी खास हिस्से में दर्द होता है तो गरम तेल से मालिश करने पर दर्द में आराम मिलेगा. जोड़ों के दर्द से छुटकारा पाने के लिए डाक्टर की सलाह से पेन रिलीफ जैल या स्प्रे भी ले सकती हैं.

जानें क्या है हड्डियों और जोड़ों में दर्द के कारण

जाड़े का मौसम शुरू होते ही लोग हड्डियों और जोड़ों के  दर्द से परेशान होने लगते हैं. दरअसल, जब हमारी त्वचा सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों के संपर्क में आती है तो हमारा शरीर विटामिन डी बनाता है, जिस से हड्डियां मजबूत रहती हैं. लेकिन सर्दियों में धूप कम रहने के कारण शरीर इसे ठीक से नहीं बना पाता. सेहत का पूरा खयाल न रखा जाए तो यह मौसम हड्डियों और जोड़ों से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का शिकार बना सकता है. इस संदर्भ में सैंटर फौर नी ऐंड हिप केयर के डा. अखिलेश यादव कहते हैं कि जाड़े के मौसम में आमतौर पर 4 तरह की परेशानियां सिर उठाने लगती हैं:

1. जौइंट पेन

जिन लोगों को रूमैटौइड आर्थ्राइटिस या औस्टियोपोरोसिस जैसी समस्या होती है उन्हें ठंड के मौसम में दर्द ज्यादा होता है. दरअसल, जोड़ों के अंदर एक  झिल्ली होती है, जिसे साइनोवियल मैंब्रेन कहते हैं. इस में ठंड की वजह से इरिटेशन होती है, जिस से इन्फ्लेमेशन हो जाता है और दर्द होने लगता है.

ये भी पढ़ें- माइक्रोवेव में पका खाना हेल्दी है या नहीं?

2. मस्क्युलर पेन

ठंड में मसल्स में भी ठंड लग जाती है, जिस की वजह से ब्लड सर्कुलेशन स्लो हो जाता है. इस से मसल्स सिकुड़ और ऐंठ जाती हैं. हड्डियों के लचीलेपन में भी कमी आ जाती है, जिस से दर्द होने लगता है.

3. न्यूरोलौजिकल पेन

हर्निएटेड डिस्क की प्रौब्लम में ठंड के मौसम में इस तरह की समस्याएं और बढ़ जाती हैं, क्योंकि बैक के आसपास की मसल्स ठंड में सिकुड़ती हैं तो नर्व पर प्रैशर बढ़ा देती हैं. इस से दर्द होने लगता है.

ये भी पढ़ें- कोलेस्ट्रौल से बचने के लिए खाने में इन चीजों का करें इस्तेमाल

4. पुरानी चोट

हड्डियों की पुरानी चोट जाड़े में बहुत परेशान करती है. उस खास हिस्से में ब्लड सर्कुलेशन घट जाने से वहां दर्द बढ़ जाता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें