फिर लौटा बूट कट का फैशन

फैशन की दुनिया में डैनिम का अलग ही स्वैग रहता है. 90 के दशक की फिल्मों में पहनी जाने वाली बूट कट जींस ने एक बार फिर फैशन जगत में ऐंट्री मारी है. करीना कपूर, करिश्मा कपूर, माधुरी दीक्षित, काजोल, रवीना टंडन जैसी कई हीरोइनों को आप ने 90 के दशक की फिल्मों में बूट कट जींस पहने जरूर देखा होगा, वही बूट कट जींस अब फिर से इन दिनों फैशन में छाई हुई है.

बूट कट जींस को बैलबौटम और स्किनी फ्लेयर्ड जींस भी कहा जाता है. इस जींस की खास बात यह है कि आप इसे फौर्मल और कैजुअल दोनों लुक के साथ पहन सकती हैं.

बूट कट के फैशन में बौलीवुड

फैशन के बदलाव में फैशन डिजाइनर्स के साथसाथ बौलीवुड सितारों का भी महत्त्वपूर्ण सहयोग रहता है. हमारा फैशन बौलीवुड के ट्रैंड के हिसाब से इन और आउट होता रहता है. किसी नई फिल्म के आने और उस के हिट होते ही उस फिल्म का फैशन ट्रैंड हमारा स्टाइल स्टेटमैंट बन जाता है. जिस तरह पुरानी फिल्मों, पुराने गानों को नए तरीके से रीमेक किया जाता है, उसी तरह फैशन का भी रीमेक किया जाता है. प्लाजो, क्रौप टौप, लौंग स्कर्ट, हाई वेस्ट जींस, बूट कट जींस ये सभी 90 के दशक में पहने जाते थे. अब ये सारे फिर से फैशन में लौट आए हैं. 90 के दशक की फिल्मों में कई हीरोइनें बूट कट जींस में नजर आईं. 90 के दशक में लौंग टाइम चलने वाला फैशन एक बार फिर बौलीवुड सितारों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rii (@r_gill19)

ये भी पढ़ें- भाई की शादी में शानदार लुक में पहुंची मारी ‘दीया और बाती हम’ एक्ट्रेस दीपिका सिंह, Photos Viral

नईनई शादी के बंधन में बंधी फैशन क्वीन सोनम कपूर आहूजा भी बूट कट स्टाइल की ड्रैस में नजर आईं थीं. ब्लू कलर की इस ड्रैस में सोनम बेहद क्लासी और ऐलिगैंट दिखीं थीं.

‘स्टूडैंट औफ द ईयर’ फिल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट भी खुद को फैशन के मामले में पीछे नहीं रखतीं. ब्लू डैनिम बूट कट जींस के साथ व्हाइट टीशर्ट में आलिया अपने दोस्तों के साथ लंच पर जाती नजर आईं थीं. आलिया का यह लुक काफी सिंपल और डीसैंट था.

‘मुन्नी बदनाम’ जैसे आइटम सौंग पर सब को नचाने वाली मलाइका अरोड़ा हमेशा अपने लुक्स और ड्रैसिंग सैंस को ले कर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा ऐक्टिव रहने वाली मलाइका अपने रिसैंट पोस्ट में बेहद फैशनेबल और कूल लुक में नजर आईं थीं, ब्लू डैनिम बूट कट जींस के साथ लौंग फैदर जैकेट और ब्लैक शेड का उन का यह लुक काफी चर्चा में रहा था.

ऐक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने वाली दीपिका पादुकोण एक बेहतरीन अदाकारा के साथसाथ एक फैशन दिवा भी हैं. अपनी ऐक्टिंग के साथसाथ अपने हौट ऐंड सैक्सी लुक्स के कारण भी वे हमेशा खबरों में बनी रहती हैं. दीपिका ने भी इस बूट कट स्टाइल को बखूबी पसंद किया. बूट कट जींस में नजर आईं दीपिका. कई अन्य शोज में भी उन्हें बूट कट स्टाइल में देखा गया है.

बूट कट को कैसे करें कैरी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Denim & More 🛍 (@just.denims)

आज के युवा खुद को डिफरैंट और स्टाइलिश दिखाने की कोशिश में लगे रहते हैं. ड्रैसिंग सैंस की समझ तो सब को होती है, लेकिन सही फैशन सैंस की समझ बहुत कम को होती है. सिर्फ डिजाइनर ड्रैस पहनने से आप स्टाइलिश नहीं दिख सकतीं, उसे सही ढंग से कैरी करना ही आप को स्टाइलिश दिखा सकता है.

जींस का ट्रैंड समयसमय पर बदलता रहा है. कभी हाईवेस्ट, कभी लो वेस्ट तो कभी स्किनी. लेकिन अभी जो ट्रैंड में है वह है बूट कट जींस. बूट कट जींस का फैशन सालों पहले भी था और अब एक बार फिर ट्रैंड में है.

अगर आप यह सोच कर परेशान हैं कि इसे कैरी कैसे करें तो चलिए जान लें इसे कैरी करने के कुछ टिप्स:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PALAZO BOOT CUT SKINNY (@ohmypants_)

अगर आप दोस्तों के साथ हैंगआउट का प्लान कर रहीं हों तो आप बूट कट जींस के साथ डैनिम जैकेट या प्रिंटेड व्हाइट टौप कैरी कर सकती हैं. आप इस में स्टाइलिश और कूल दिखेंगी.

अगर आप बौयफ्रैंड के साथ डेट पर जा रही हैं, तो बूट कट जींस के साथ क्रौप टौप कैरी करें. इस लुक में आप खूबसूरत के साथसाथ हौट भी दिखेंगी.

शपिंग पर जाना हो या फिर मूवी देखने बूट कट जींस ही सही चौइस है. बूट कट जींस के साथ हौट शर्ट पहन कर आप परफैक्ट दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- क्रिसमस पार्टी के लिए परफेक्ट हैं ‘आश्रम’ की ‘बबिता’ त्रिधा चौधरी के ये लुक्स

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें