बुटीक बिजनैस से जुड़ी 9 बातें

क्याआप मात्र 5 हजार में बड़ी पार्टी के लिए स्वयं को तैयार कर सकती हैं? यदि आप का जवाब हां है तो मतलब आप क्रिएटिव हैं ध्यान रहे, फैशन का मतलब यह नहीं होता कि आप ने अपनी ड्रैस कितनी महंगी तैयार की है. सही माने में डिजाइनिंग का मतलब यही होता है कि अपनी क्रिएटिविटी से आप ने कम लागत में कितनी आकर्षक ड्रैस तैयार की है.

इसलिए बुटीक बिजनैस में आने से पहले स्वयं पर यह टैस्ट कर के देखें. जैसे अपनी पुरानी साड़ी का डिजाइनर सूट बनाएं. अकसर महिलाएं अपनी महंगी ब्राइडल ड्रैस को सारी जिंदगी ऐसे ही पड़े रहने देती हैं, जबकि अपनी क्रिएटिविटी से उस की आकर्षक ड्रैस बनाई जा सकती है. इस के साथसाथ बिजनैस शुरू करने से पहले कुछ जरूरी बातें भी जान लें:

1. मूलभूत जरूरतें:

बुटीक की शुरुआत करने से पहले कुछ महत्त्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करना आवश्यक होता है. इन में से एक है बुटीक खोलने की जगह. शुरुआत में यह छोटी सी जगह से भी शुरू किया जा सकता है. पार्लर के साथ, घर के कमरे या गैरेज में. छोटी दुकान किराए पर ले कर भी शुरू किया जा सकता है.

बुटीक में टेलर मास्टर का चुनाव सोचसमझ कर करना चाहिए. उस से सिलाई मास्टर हो या फिर कढ़ाई वाला सुनिश्चित कर लें कि उसे खाके बनाने आने चाहिए यदि वे खाके बनाने नहीं जानते होंगे तो आप को इस के लिए अलग से कोई मास्टर रखना पड़ेगा और आप की लागत बढ़ जाएगी.

बुटीक में अच्छी कंपनी की सिलाई व ओवरलौक मशीनें रखें. अगर टेलर मास्टर के पास सही सिलाई मशीन खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो खुद खरीद कर दें. इसी तरह बढि़या टेप, सीजर्स, ट्रेसिंग व्हील, नीडल्स, पैटर्न मेकिंग टूल्स, कटिंग पैड, कटिंग टेबल, प्रौपर लाइटिंग का इंतजाम रखें ताकि टेलर मास्टर टिक कर काम करे.

2. शुरुआती दौर:

बिजनैस की शुरुआत में कम लागत वाले कपड़े बाजार से लाएं. इस के अलावा अपने बुटीक को लोकप्रिय बनाने के लिए सस्ते व उपयोगी उपायों का प्रयोग करें जैसे अपने बैग्स पर नाम छपाएं, अपने बुटीक का लोगो बनाएं पर इसे स्वयं डिजाइन करें. विजिटिंग कार्ड छपाएं, लोकल अखबार में विज्ञापन दें. बुटीक के नाम के पैंफलेट्स व बैनर बनाएं. ग्राहकों व जगह के अनुसार ही सिलाई निर्धारित करें. फेसबुक, व्हाट्सऐप्स पर अपने कपड़ों की डिजाइनों के फोटो पोस्ट करें.

3. क्षेत्र की जानकारी:

बुटीक की शुरुआत करने से पहले बेसिक कोर्स करना अच्छा रहता है. बाकी सारी जानकारी अनुभव से प्राप्त हो जाती है. जैसेजैसे काम करती जाएंगी आप अपने क्षेत्र में निपुण होती जाएंगी. नईनई जगहों की वेशभूषा की जानकारी लें और स्वयं कागज पर ड्रैस डिजाइन करें. इंटरनैट से सिर्फ डिजाइन का अंदाजा लिया जा सकता है परंतु अपनी प्रतिभा को मौलिक रूप में कागज पर उतारें और उसे बनाएं तभी आप अच्छी डिजाइनर बन सकेंगी.

4. गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं:

बुटीक चाहे नया हो या फिर पुराना गुणवत्ता को बनाए रखना चाहिए. अच्छी क्वालिटी का फैब्रिक इस्तेमाल करें, पक्की तरह सिलाई करें. कार्य के प्रति ईमानदार रहेंगी तो आप की साख मजबूत बनेगी. मार्केट में अपने बुटीक का एक स्टैंडर्ड मैंटेन करें ताकि मोलभाव की सिरदर्दी न रहे.

5. आप का व्यवहार:

ग्राहकों के प्रति आप का व्यवहार कैसा है इस पर बुटीक का लाभ बहुत निर्भर करता है. उन पर अपनी पसंद को थोपें नहीं व अपने गाहकों की शारीरिक कमजोरियों को छिपाने वाले डिजाइन व उन के बजट के अनुसार उन्हें सलाह दें.

6. आप का काम:

आप के कार्य में विश्वास झलकना आवश्यक है. जल्दबाजी में ग्राहक से कुछ भी सिलने का वादा न करें और वही तारीख दें जिस पर आप कार्य कर सकती हों. अगर किसी को समय दिया है तो चाहे देर रात तक काम क्यों न करना पड़ें, काम पूरा कर के ही हटें.

7. कैसे कमाएं अधिकतम लाभ:

अपने बुटीक में स्कूल यूनिफौर्म भी सिल सकती हैं. इस से अतिरिक्त लाभ कमाया जा सकता है, इस के साथसाथ दुकानदारों को अपने कपड़े सप्लाई कर के और किसी ब्रैंड से जुड़ कर उस के लिए कपड़े बना कर अधिक लाभ कमाया जा सकता है.

8. ग्राहक से खुलें:

आप को किसी की भी पूरी बौडी का पूरा अंदाजा होना चाहिए और इस तरह का कौन्फिडैंस पैदा करें कि ग्राहक महिला अपने कपड़े बिना हैजिटेशन के आप के सामने उतार दे और आप उस के शरीर का पूरा अंदाजा हो जाए. अपनी ड्रैसों को धार्मिक रूप न दें क्योंकि वे आप के ग्राहक काट सकती हैं. ऐसी ड्रैसेज तैयार करें कि हर वर्ग की महिलाएं आप के पास खुल कर आएं.

9. पढ़ें:

इस बिजनैस में सफल होने के लिए घर में फैशन व दूसरी पत्रिकाएं रखें ताकि जो भी आप के पास आए वह अगर बैठा हो तो कुछ बिजी रह सके.

ये भी पढ़ें- Travel Special: भीड़-भाड़ से दूर जाना हो तो यहां जाएं

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें