आकर्षित करते हैं पुरुषों के लम्बे बाल

खासतौर पर लड़कियों का. लड़कों की पर्सनैलिटी उनके हेयरस्टाइल पर डिपैंड करती है क्योंकि लोगों की नजर सबसे पहले उनके बालों पर ही जाकर टिकती है. वो जमाना अब गया जब लड़के सिर्फ एक कॉमन सा साइड पार्टिशन वाला हेयरस्टाइल ही अपनाते थे. अब तो लड़कों के लिए भी इतने हेयरस्टाइल आ गए हैं कि वह अपनी पर्सनेलिटी और पसंद के हिसाब से कोई भी फैशनेबल हेयरस्टाइल चूज कर सकते हैं.

विद्युत् जामवाल के खुले-खुले, उलझे-उलझे, जंगली लम्बे बालों पर हज़ारों लडकियां फ़िदा हैं. ऋतिक रोशन और शाहरुख खान की वो छोटी सी चुटिया लड़कियों को खूब लुभाती है. महेंद्र सिंह धोनी के कन्धों पर गिरते बालों पर तो हसीनाएं सब कुछ वारने को तैयार रहती थीं. पाश्चात्य फिल्मों के ज़्यादातर हीरो लम्बे बालों और दाढ़ी में ज़्यादा सेक्सी और मैस्कुलिन नज़र आते हैं. अधिकतर दार्शनिक, वैज्ञानिक, प्रोफेसर आपको लम्बे बालों वाले मिलेंगे. बाल जैसे उनके व्यक्तित्व को एक गंभीरता प्रदान करते से लगते हैं. लम्बे बालों वाले पुरुष निश्चित ही दूसरों से कुछ हट कर दिखते हैं. उनके चेहरे पर निगाहें टंग जाती हैं. पुरुषों के चेहरे पर लम्बे बालों का अपना ही एक आकर्षण होता है जो अनायास ही लोगों की दृष्टी उनकी ओर खींचता है. लम्बे बालों वाले पुरुषों को देख कर दिल सोचता है कि कुछ तो इस आदमी में ज़रूर है जो इसे दूसरों से अलग करता है. वो ‘कुछ’ है उसकी सोच, आत्मविश्वास और क्रिएटिविटी, जो उसको लीक से हट कर चलने, पुराने ढर्रे तोड़ने, कुछ अलग करने और उसके आत्मविश्वास को दर्शाती है. हर मर्द में ऐसी हिम्मत नहीं होती कि उसके घर-समाज में ज़माने से चले आ रहे रीति-रिवाज़ों, परम्पराओं, बड़ों की सीख, दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर के अपने लुक को अपनी सोच के अनुरूप बना सके. बचपन से ही पिता द्वारा नाई की दुकान पर ले जा कर बेटे के बाल कान से ऊपर तक मुंडवा देना, गर्दन तक बाल पहुंचे नहीं कि स्कूल में टीचर्स से डांट खाना, किशोरावस्था में लम्बे बालों पर पड़ोसी आंटियों का माँ पर चलता व्यंगबाण – कि बहनजी, आपका लड़का तो आवारा हो गया है, बाल देखो कैसे बढ़ा रखे हैं, इसके लक्षण अच्छे नहीं दीखते, लगाम लगाओ इस पर, यही कुछ सुनते हुए लड़के बड़े होते हैं. हर कदम पर यही समझाया जाता है कि शरीफ वही है जिसके बाल कायदे से कान के ऊपर तक कटे हुए होते हैं. ऐसे समाज में जब कुछ लोग लम्बे बालों में नज़र आते हैं तो सबसे पहले उनकी हिम्मत को दाद मिलती है. उनको लोग मुड़-मुड़ कर देखते हैं. वे सबके आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. खासतौर पर लड़कियों के.

जी हाँ, लम्बे बालों वाले पुरुषों की ओर महिलायें ज़्यादा आकर्षित होती हैं, भले ‘लोग क्या कहेंगे’ वाला ख्याल उन्हें अपनी भावनाये प्रकट करने से रोके और वो उन्हें अपना बॉयफ्रेंड या जीवनसाथी जल्दी से ना बना पाएं, लेकिन दिल तो उन लम्बे बालों में ही उलझ कर रह जाता है. भारतीय समाज में लड़कों में छोटे बाल ही रखने का चलन है. समाज के बने बनाये इस ढर्रे को तोड़ने वालों की खुल कर तारीफ़ करने में अक्सर लड़कियां भी खुद को कमजोर महसूस करती हैं, इसलिए जब शादी की बात आती है तो वो सलीके से कटे हुए छोटे बालो वाले मर्द को स्वीकृति देती हैं, लेकिन सच पूछिए तो लम्बे बालों वाले पुरुष ज़्यादा आकर्षक, रोमांटिक, नशीले और सेक्सी लगते हैं.

आमतौर पर लड़कियों की तरह लड़कों को भी अपने लंबे और घने बाल पसंद होते हैं. कम बालों वाले या टकले सिर वाले पुरुषों से पूछिए बाल खोने का ग़म क्या होता है. इस मुद्दे पर तो बाकायदा एक फिल्म भी बन चुकी है – बाला, जिसमे अभिनेता आयुष्मान खुराना अपने टकले सिर को लेकर हीन भावना से ग्रस्त रहता है और घने वालों वाला विग लगाता है. पिछले काफी समय से लंबी दाढ़ी मूंछ के साथ ही लंबे बाल भी ट्रेंड में है. लम्बे बालों के लिए हेयर स्टाइल की भी कमी नहीं है. अपने प्रोफेशन, व्यक्तित्व और चाहत के अनुसार ऐसे तमाम हेयर स्टाइल्स हैं जो लड़कों को आकर्षक, नीरव, सुरुचिपूर्ण, बदमाश, रचनात्मक और क्या-क्या दिखा सकती हैं. इन स्टाइलस को बस थोड़े से रखरखाव की जरूरत होती है. लंबे बालों को संवारने के लिए थोड़ा धैर्य की जरूरत भी होती है. इसके अलावा शैंपू और कंडीशनर का भी इस्तेमाल करना होता है. लम्बे और हेल्दी बालों के लिए समय-समय पर ऑयलिंग, ट्रिमिंग, शैंपू और कंडीशनिंग जरूरी होता है. यानी लम्बे बालों वाले पुरुष खुद पर दूसरे कम बालों वाले पुरुष से ज़्यादा वक़्त देते हैं. लम्बे घने वालों वाले लड़के न सिर्फ अपने बालों की नियमित शैम्पू-कंडीशनिंग करते हैं बल्कि वे बालों को कलर भी कराते हैं. कुछ तो मैन बन यानी जूडा रखने के भी शौकीन होते हैं. इससे उनका लुक काफी अलग नजर आता है. आइये देखें कि लम्बे बालों के लिए कौन कौन से स्टाइल चलन में हैं, जो आपके लुक को किलर बना सकते हैं.

लहराता साइड पार्टिंग

यह हेयर स्टाइल उन पुरुषों के लिए है जो सरलता पसंद करते हैं. अपने लहराते बालों को एक किनारे पर रखें और उन्हें छोटे बालों की तरह ही कंघी करें.

पतले, लंबे साइड पार्टिंग

हैरी पॉटर में कुछ पात्रों की याद ताजा करता हुआ, यह स्टाइल ऐलिगैंट और आसान है. बस एक अच्छे एंटी फ्रिज़ उत्पाद का उपयोग करें.

स्मूद साइड पार्टेड हेयर

जिन लड़कों के बाल रेशमी होते हैं, उनके लिए यह एक आसान हेयर स्टाइल है. एक तरफ का हिस्सा ऐसा है कि एक तरफ के बाल दूसरे की तुलना में घने लगते हैं. आप चाहें तो इसके साथ दाढ़ी भी रख सकते हैं.

छोटी चोटी

कंघी करें और अपने बालों को बाँध लें. यह एक साफ-सुथरा लुक है जिसे हेयर जेल के उपयोग की आवश्यकता होती है.

मैन बन

एक और लोकप्रिय हेयर स्टाइल, अपने बालों को ढीला रखें और उन्हें एक जूडे का लुक देते हुए बाँध लें. हल्की दाढ़ी के साथ, यह स्टाइल पुरुषों पर बहुत अच्छा लगता है.

ढीली चोटी

एक रफ-टफ सज्जन का लुक देता है बालों को चोटी में गूंथ कर रखना. यह लम्बे मस्कुलर लोगों को खूब सूट करता है.

लंबे पीछे कंघी किए हुए बाल

यह एक ऐलिगैंट स्टाइल है जो पुरुष को एक मैच्योर रूप देता है. बालों को बनाए रखने के लिए बस कुछ हेयर जेल का उपयोग करना होता है.

लॉन्ग साइड फ्रिंज

यदि आप अपने चेहरे के दाईं ओर बाल सहन कर सकते हैं – तो यह लुक आपके लिए है.

पोम्पाडोर

एक सज्जन के रूप में, आप एक पोम्पाडोर और कुछ लंबाई के साथ यह सरल हेयर स्टाइल रख सकते हैं. यह स्टाइल हालांकि कुछ रख-रखाव चाहती है.

ढीले लंबे लहराते बाल

कम रखरखाव लुक के लिए, अपने बालों को ढीला और खुला छोड़ दें. बालों को घुंघराला या बहुत ज्यादा उड़ने से बचाने के लिए आप थोड़े से हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लंबी गीली लहरें

आपके बाल इस तरह लंबे हैं या नहीं, अच्छी स्टाइलिंग और निश्चित रूप से कुछ गीले ऑयली और चेहरे पर गिरते हुए बाल आपको सैक्सी लुक देंगे.

बैक स्लिक्स

जेसन मामो उर्फ खल ड्रोगो की सिग्नेचर स्टाइल आपको एक लेजेंड जैसा बना देती है. यह हेयर स्टाइल उन पुरुषों के लिए है, जो इसे सरल रखना पसंद करते हैं, जिसमें मोटी लहरें होती हैं जो उंगलियों से पीछे की जा सकती हैं.

ड्रैडलौक्स

जो पूरी तरह से अलग कुछ करना चाहते हैं, उनके लिए ड्रेडलॉक एक बॉब मार्ले से प्रेरित लुक है जो अभी तक फैशन से बाहर नहीं हुआ है.

टाइट कर्ली फ्रिंज

एक युवा लुक के लिए, बस एक झालरदार स्टाइल की तरह लेकिन थोड़ा करीबी फ्रिंज कट.

हाई फेडेड साइड्स और स्लिक लॉन्ग टॉप

पीछे खींचने के लिए बीच में कुछ लंबाई छोड़ दें और पक्षों के चारों ओर एक उच्च फीका कट दें. बालों को टिकाए रखने के लिए हेयर जेल का उपयोग करें.

ध्यान रखने योग्य बातें

लड़कियों की तरह लड़कों के बाल बहुत तेजी से नहीं बढ़ते हैं. इसलिए लड़कों को लगभग एक साल का इंतजार करना पड़ता है. बाल लम्बे होने पर थोड़ी उलझन भी महसूस होने लगती है. बालों को सवारने में थोड़ा वक़्त भी ज़्यादा लगता है लेकिन एक बार जब आपके बालों को कोई स्टाइल मिल जाता है फिर सब आसान और नया नया सा लगने लगता है. अगर आप भी लीक से हट कर अपने बालों को बढ़ाने की सोच रहे हैं तो पहले से ही लेंथ और हेयरस्टाइल जैसी चीजें डिसाइड कर लें. इसके साथ ही कुछ और बातों का भी ध्यान रखें.

ग्रूमिंग है जरूरी

लंबे बाल रखने वाले पुरुषों को कई तरह की दिक्कतें होती हैं. खासतौर से तब जब बाल जरूरत से बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं. अपने बालों की ग्रूमिंग के लिए समय-समय पर ऑयल मसाज और ट्रिमिंग कराते रहना चाहिए. इसके अलावा शैंपू और कंडीशनर का भी इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बाल हेल्दी होते हैं और बेवजह की समस्याएं नहीं होती हैं.

बालों की लेंथ डिसाइड कर लें

बालों को बढ़ाने से पहले अपने हेयर की लेंथ डिसाइड कर लें. अगर आप किसी की कॉपी कर रहे हैं या किसी कारण से लंबे बाल रख रहे हैं, तो आपको इसके मेंटेनेंस का भी ध्यान रखना चाहिए. बालों की उचित देखभाल के लिए बालों को आवश्यकता से अधिक न बढ़ने दें.

आपके फेस पर लम्बे बाल सूट करते हैं या नहीं

लम्बे बाल हर किसी के चेहरे पर अच्छे नहीं लगते. यदि लम्बे बालों वाली कोई खास हेयर स्टाइल आपके चेहरे पर सूट करती है, तो अच्छी बात है. अन्यथा बिना वजह लम्बे बाल न रखें. इनकी देखभाल करने में थोड़ी परेशानी तो होती है.

मेंटेनेंस है जरूरी

अगर आपको लम्बे बाल रखना का शौक है, तो यह ध्यान रखें कि बालों के रखरखाव के लिए आपको पर्याप्त समय देना होगा. हेल्दी बालों के लिए समय पर ऑयलिंग, ट्रिमिंग, शैंपू और कंडीशनिंग जरूरी होती है. आपको इन्हें अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करना पड़ सकता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें