टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन रहने वाला टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. ट्विटर ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बायकॉट अनुपमा. शो में समर और डिंपल की शादी के समय अनुज और अनुपमा के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा दिखाने के चक्कर में शो के मेकर्स से बहुत बड़ी गलती हो गयी है. मेकर्स ने शो में ऐसी-ऐसी चीजे दिखा दी है जिसकी वजह से दर्शक भड़क गए है.
भारतीय संस्कृति का उड़ाया जा रहा मजाक
ट्विटर यूजर्स का कहना है कि इस शो के जरिए भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने का प्रयास हो रहा है. कई यूजर्स ने नाराजगी जाहिर की. एक ने तो इस मामले पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिख दिया है. अपने ट्वीट में यूजर ने लिखा, ‘अनुपमा शो भारतीय संस्कति और हिंदू धर्म का अपमान कर रहा है. शो में दिखाया जा रहा है अनुपमा जो अब किसी और की पत्नी है अपने एक्स हस्बैंड, वो शख्स जो अब किसी और का पति है के साथ बैठकर पूजा करती है. ऐले में वनराज की पत्नी काव्या देखती रहती है. वहीं समर और डिंपी से कोई भी तालुक न रखने वाली माया, अनुज के साथ पूजा में बैठ जाती है. घर के बड़े-बुजुर्ग इस ड्रामे को देखते हैं.’
Ex Husband wife doing all rituals together , kaha hota hai bhai dikhana muje bhi. Kyu apne current partners ke sath nahi kar sakte ? Rituals ki to dhajjiya uda di hai
BOYCOTT ANUPAMAA
— Khyatee Bhatt (@Khyatee2826) May 25, 2023
यूजर्स ने मेकर्स को सुनाई खरी-खोटी
वहीं एक अन्य यूजर्स ने भी शो के मेकर्स को लताड़ लगाई है. उसने लिखा कि एक्स हस्बैंड और वाइफ पूजा कर रहे हैं. ऐसा कहां होता है. बच्चों के मौजूदा मां-बाप पूजा नहीं कर सकते क्या? रीति-रिवाजों की शो में धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इन पोस्ट के साथ ही दोनों ही यूजर्स ने बॉयकॉट अनुपमा हैशटैग का प्रयोग किया है. इनके पोस्ट को रिट्वीट कर के बॉयकॉट अनुपमा हैशटैग ट्रेंड कराया जा रहा है. वहीं कई लोग शो के सीन्स की तस्वीरें पोस्ट कर के शो को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे है.
#Anupamaa
Boycott Anupamaa pic.twitter.com/bZ0ATyyAdh— bhavisha shah (@Bhavisha76Shah) May 25, 2023