यह मानवीय प्रवत्ति है कि कोई भी स्त्री अपने बॉयफ्रेंड के साथ किसी दूसरी महिला को बर्दाश्त नहीं कर सकती है. लेकिन रिश्तों में खिचाव शायद इसी वजह से आने लगते हैं. जरूरी नहीं कि आपका बॉयफ्रेंड या जीवनसाथी वो सारी बातें आपसे शेयर करे जो एक्सपेक्ट करते हैं. वह अपने लाइफ में भी किसी दोस्त को बनाना चाहता है जिससे वह अपनी सारी बातें शेयर कर सके और समझ सके. लेकिन यहां ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि वह आपसे दूरी बना रहा है या आपसे ऊब गया है. बस कुछ क्षण अपने लिए बिताना चाहता है. एक रिसर्च के मुताबिक 70% रिश्तों को ऐसी सिचुएशन का सामना करना पड़ता है. जब पुरुष के पास 30% की तुलना में महिला ही अच्छी दोस्त बनती है किसी पुरूष के बजाए.
फिलहाल, यहां सवाल है कि अगर आपका बॉयफ्रेंड किसी अन्य महिला का सबसे अच्छा दोस्त है तो उस स्थिति में आप क्या करेंगी?
अपोजिट जेंडर पर महिलाओं को संदेह –
सर्वे कहता है कि किसी पुरूष का अपने अपोजिट जेंडर से संबंध हैं या वह उसके घनिष्ट है तो लगभग 60% मामलों में ऐसे रिश्ते समाप्त हो जाते हैं. इसका कारण भी है क्योंकि महिला हो या पुरूष दोनो ही अपोजिट जेंडर को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. शोध में सामने आया है कि ऐसी स्थिति में 20% रिश्ते बर्बाद हो जाते हैं.रिश्तों में दरार इस हद तक पड़ जाती है कि इसे फिर से जोड़ा नहीं जा सकता है. 10% जोड़े ऐसे होते हैं जो ऐसा जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं और आपसी तालमेल बनाकर चलते हैं.
ये भी पढ़ें- बच्चों में डिप्रैशन से निबटना जरूरी
आपसी समझ जरूरी –
शोध कहता है कि जहां आपसी समझ नहीं होती है दरार वहीं पड़ती है. ऐसे में अगर आपके बॉयफ्रेंड के पास कोई और महिला दोस्त है तो आपसी समझ इस तरह से अच्छी होनी चाहिए कि दूसरा कोई आपके रिश्तों को तोड़ने की कोशिश भी न कर सके. अधीर बिल्कुल भी न बनें. अपने प्रेमी के साथ रोमांस करते रहें जिससे वह आपको छोड़ने की बात कभी जहन में भी न ला सके और आपका रिश्ता मजबूत बना रहे.
दोस्त को बनाएं दोस्त –
जिससे आपको सबसे ज्यादा खतरा हो उसे आप अपना दोस्त बना लें क्योंकि यह सबसे अच्छा तरीका है किसी को अपनी तरफ आकर्षित करने का. अगर आपका जीवनसाथी किसी अन्य महिला को अपना बेस्ट फ्रेंड मानता है तो आप उस महिला को ही अपना दोस्त बना लो उसे चाय पर बुलाओ और उससे अपनी बात शेयर कर उसके राज जानें.
बॉयफ्रेंड से करें दोस्त जैसा व्यवहार –
अगर आपका जीवनसाथी या बॉयफ्रेंड किसी को अपना दोस्त बनाता है और अपनी बाते आपसे शेयर करने के बजाए उससे शेयर करता है तो समझ जाएं कि उसके मन में आपके लिए थोड़ा बहुत डर बैठा हुआ है. डर आपको खोने का भी हो सकता है. झगड़े का भी हो सकता है, नासमझी का भी हो सकता है. इसलिए अपने रिश्तों में थोड़ा खुलापन दीजिए और अपने बॉयफ्रेंड से फ्रेंडली बिहैव कीजिए. चाहे वह महिला हो या पुरुष दोनों को ही आपसी समझ दिखानी होगी.
ये भी पढ़ें- मां-बाप की लड़ाई में पिसते बच्चे
अपने रिश्ते को सम्मान दें –
अपनी दोस्ती का सम्मान करें. रिश्तों को मजबूती लाने के लिए जरूरी है कि एक-दूसरे प्रति सम्मान की भावना होना. अगर आपका बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड किसी अन्य अपोजिट जेंडर से बात करते हैं तो जलने के बजाए तालमेल बिठाएं. साथ ही सम्मान अगर आप उन्हें देंगे तो आप अपने कलीग के और भी ज्यादा करीब पहुंचेंगे. उसके दिल में आपके लिए पहले से भी ज्यादा प्यार पनपेगा. इसलिए जरूरी है इन सारी बातों को ध्यान में रखना. रिश्तों को फिर किसी उदाहरण की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी. रिश्तों में प्यार बहुत जरूरी है होना. छलावा कभी न करें. नहीं तो इसका खामियाजा भी आप ही को भुगतना पड़ सकता है.