त्यौहार शांति से मनाना पसंद करती हूं – निक्की शर्मा

धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ में रौशनी की भूमिका निभाकर चर्चित हुई अभिनेत्री निक्की शर्मा दिल्ली की है. बचपन से ही उसे अभिनय पसंद था. डांस की शौक़ीन निक्की को उसके परिवार वालों ने हमेशा सहयोग दिया है. पर्दे पर खुद को देखना उसका सपना था, जो अब पूरा हो चुका है. जी टीवी पर थ्रिलर धारावाहिक ‘ब्रह्मराक्षस 2’ में वह मुख्य भूमिका कालिंदी की निभा रही है,जिसे लेकर वह बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि ये उसकी पहली लीड शो है. पेश है उससे हुई बातचीत के कुछ अंश.

सवाल-इस शो को करने की खास वजह क्या है?

ये मेरी पहली ऐसी शो है, जिसमें मैं मुख्य किरदार निभा रही हूं. बहुत उत्साहित हूं. इसमें मेरा चरित्र बहुत ही स्ट्रोंग लड़की की है. ये आज की मेट्रो शहर में रहने वाली लड़की है, जो पढाई के साथ-साथ जॉब और परिवार को भी जिम्मेदारी से सम्हाल रही है. ये चरित्र रिलेटेबल है और इस उम्र की हर लड़की इस चरित्र के साथ जुड़ सकती है. शो में रोमांस, थ्रिलर, ड्रामा और सुपर नेचुरल चीजो को दिखाया गया है. ये सब मुझे आकर्षित किया, क्योंकि एक शो में इतनी सारी चीजों का एक साथ मिलना संभव नहीं होता.

ये भी पढ़ें- Tv Actress पूजा बनर्जी ने दिया बेटे को जन्म, पति ने किया खुलासा

सवाल-आप इस चरित्र से खुद को कितना जोड़ पाती है?

ये चरित्र मेरे स्वभाव से बहुत मिलता है. इसमें कालिंदी एक शांत और सुलझी हुई लड़की है. किसी कारण वश उसे बहुत कुछ करना पड़ता है, पर उसके पास एक सेल्फ रेस्पेक्ट है. वो मुझे बहुत अच्छा लगा. किसी भी लड़की में अगर सेल्फ रेस्पेक्ट हो, मजबूत विचारों वाली हो, तो वह किसी भी परिस्थिति से गुजर सकती है. इन सबसे मैं अपने आपको जोड़ पाती हूं.

सवाल-अभिनय एक इत्तफाक या सोचा था, परिवार में किसका सहयोग रहा?

बचपन से मुझे एक्टिंग और डांस का बहुत शौक था, ड्रामा करती थी. इससे सबको लग गया था कि मुझे अभिनय पसंद है. इसके अलावा मुझे खुद को पर्दे पर देखने की इच्छा थी. बचपन में मैंने एक बार माँ को कहा था कि मुझे रियलिटी शो इंडिया गोट टैलेंट में भाग लेने के लिए ऑडिशन देना है. माँ ने तुरंत सारे ड्रेस बना दिया, कोरियोग्राफी भी कर ली, इससे मैं आगे तक तो गयी, पर जीत हासिल नहीं कर पायी, क्योंकि मैंने खुद सबकुछ किया था और मैं एक प्रशिक्षित डांसर भी नहीं हूं. जब मेरा एलिमिनेशन हुआ, तो अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कही थी कि आपको टीवी पर अभिनय की कोशिश करनी चाहिए, क्योंकि आप बहुत प्यारे लग रहे हो. इसे सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी हुई और मेरे दिमाग में ये बात बैठ गयी थी, जिसका असर अब दिख रहा है.

सवाल-दिल्ली से मुंबई कैसे आना हुआ?

जब मैं 7-8 साल की थी तो मुंबई शिफ्ट हो गयी थी. परिवार में कोई भी अभिनय के क्षेत्र से नहीं है, इसलिए किसी को लगा नहीं था कि मैं अभिनय करुँगी, लेकिन उनका सहयोग पूरी तरह से रहा है. इससे मैं आगे बढ़ सकी.

सवाल-आउटसाइडर को काम मिलना क्या मुश्किल होता है?

मैंने देखा है कि मेहनत और ईमानदारी से काम करने पर काम मिलता है, क्योंकि आप पर्दे पर होते है. लोग आपको पहचानते है. मुझे ऐसे ही काम मिला है. मैं किसी को इंडस्ट्री से जानती नहीं थी. संघर्ष किया है, पर अब मैं खुद को लकी मानती हूं.

ये भी पढ़ें- दूल्हा-दुल्हन बने अनूप जलोटा और जसलीन मथारू! फैंस हुए Shocked

सवाल-किस शो ने आपकी जिंदगी बदली?

धरावाहिक ‘ससुराल सिमर का’ शो में रौशनी के नाम से लोग मुझे जानने लगे थे. मैं कही भी जाती लोग मुझे उस नाम से पहचानते थे. उस शो ने मुझे एहसास दिलाया कि मैं लीड भूमिका कर सकती हूं. इससे पहले ऑफ़र आने पर भी खुद में विश्वास नहीं था. मुझे लगता था कि लीड में बहुत काम होता है, शायद मैं नहीं कर पाउंगी. उस शो ने मुझे काम से प्यार करना सिखाया. अभी 5 साल से मैं इंडस्ट्री में काम कर रही हूं.

सवाल-कोरोना संक्रमण में काम करना कितना मुश्किल होता है?

अभी प्रोपर शूट शुरू नहीं हुआ है. प्रोमो शूट करते वक्त काफी सावधानियां बरती जा रही थी. सभी मास्क पहने थे, थोड़ी देर बाद-बाद सभी खुद को सेनिटाइज कर रहे थे. खाना भी अब सील्ड डिब्बों में आता है, ताकि संक्रमित होने का कोई अवसर न मिले. खुद को स्वस्थ रखने के लिए मल्टी विटामिन्स ले रही हूं और अच्छा पौष्टिक खाना खाने की कोशिश करती हूं. सेट पर बीच-बीच में गरम पानी भी पीती हूं.

सवाल-कोरोना कहर में क्या अच्छा हुआ है?

कोरोना में अच्छा यह हुआ है, कि मुझे परिवार के साथ समय बिताने का समय मिला है और उनकी खुशियों का ध्यान रखना मैंने सीखा है. किसी भी चीज को ग्रांटेड न लेकर, बल्कि उसकी कद्र करना सिखाया है.

सवाल-त्यौहार को कैसे मनाना पसंद करती है, इस बार कैसे मनाने वाली है?

मुझे त्यौहार बिना शोर किये एन्जॉय करना पसंद करती हूं. शांत तरीके से परिवार के साथ फेस्टिवल मनाना अच्छा लगता है. उस दौरान मैं मिठाई बनाती हूं. इस साल ज़ूम कॉल पर ही त्यौहार को मनाउंगी.

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया 2’ में गोपी बहू के बाद हुई अहम की एंट्री! डबल रोल में आ सकते हैं नजर

सवाल-क्या मेसेज देना चाहती है?

हम सब अभी काम के लिए बाहर जा रहे है, क्योंकि घर बैठे लोगों के लिए मनोरंजन चाहिए. दर्शकों की अच्छी सोच हमारे साथ रहने की जरुरत है, ताकि हम सब सुरक्षित काम कर सकें.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें