ब्रांडेड समझकर नकली कपड़े तो नहीं ले आए घर, ऐसे करें पहचान

फैशन के इस बदलते दौर में आज हर कोई ब्रांडेड कपड़े ही खरीदना चाहता है. युवाओं में तो ब्रांडेड कपड़े को खरीदने की होड सी लगी हुई है. आजके युवा अपने कपड़ो और जूतों को लेकर ब्रांड कौन्शियस हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जिन्हें हम ब्रांडेड समझकर खरीद रहे हैं असल में वह तो उसकी कौपी हैं और कुछ दिनें बाद हमारी समझ में आता है कि हम ब्रांड के नाम पर ठग लिए गए हैं. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो अब परेशान होने की बजाय थोड़ा सतर्क हो जाएं. चलिए तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिन्हे आप शौपिंग करते वक्त ध्यान में रखकर धोखा खाने की संभावना से बच सकती हैं.

बाजार में ब्रांडेड कपड़ों की तमाम कौपी मौजूद हैं. ऐसे में इन्हें खरीदते वक्त गलती से धोखा खा लेना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि ब्रांडेड कपड़ों में कई ऐसी खासियत होती है जिसे हर कोई कौपी नहीं कर सकता. आज हम आपको इन्ही बारीकियों से रूबरू कराएंगे, जिससे आप ब्रांडेड कपड़ों की आसानी से पहचान कर सकते हैं.

आईए जानते हैं ब्रांडेड कपड़ों की पहचान करने के टिप्स

स्टिचिंग

आप स्टिचिंग पर ध्यान देकर ब्रांडेड कपड़ों की पहचान कर सकती हैं. ब्रांडेड कपड़ों की स्टिचिंग सीधी, नीट और एक जैसी होनी चाहिए. स्टिचिंग में इस्तेमाल धागा भी एक जैसे होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Monsoon Special: मौनसून में ऐसे चुनें सही फुटवियर्स

जिप

ब्रांडेड कपड़ों की जिप बहुत स्मूथ और अच्छी क्वालिटी की होती है. फेक कपड़ों की जिप से पहचान करना बहुत ही आसान है. उसे तेजी से खोले और बंद करें. ऐसा करने से आपको अंदाजा हो जाएगा. एक और बात ध्यान दें, ज्यादातर ब्रांडेड कपड़ों की जिप पर ब्रांड का नाम लिखा होता है.

बटन

आप कपड़े पर लगे बटन को देखें. बटन के निचे दिए पेंच में अगर ब्रांड का नाम लिखा है, मतलब वह नार्मल पेंच नहीं बल्कि औरिजनल है. ब्रांडेड कपड़ों के बटन पर ब्रांड का नाम लिखा होता है वहीं कौपी कपड़ों पर सिंपल बटन होता है. अगली बार शौपिंग करते हुए बटन पर भी गौर करना.

लोगो

कई बार लोगो देखकर ब्रांडेड कपड़ो की पहचान करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन आप अपने मोबाइल पर उस ब्रांड का लोगो खोल उसे प्रोडक्ट के लोगो से मिला सकते हैं. लोगो का फौन्ट स्टाइस से पहचान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ‘आपकी नजरों ने समझा’ फेम ऋचा राठौर का बदला लुक, फोटोज वायरल

टैग्स

आमतौर पर हम ब्रांडेड कपड़ों को खरीदते वक्त उनके टैग्स से उनकी पहचान करते हैं, लेकिन बाजार में मौजूद उनकी कौपी पर भी बिल्कुल वैसे टैग लगाकर कपड़े बेचे जा रहे हैं. अगली बार जब आप बाजार जाएं तो आप टैग देखने की बजाय टैग की पहचान करें. बहुत सारे ब्रांड ऐसे हैं जो कपड़ों की लिनिंग में टैग लगाते हैं जिसकी मदद से उसकी सही पहचान हो सकती है.

आप ऊपर दी गई सभी खास जिप्स को ध्यान में रखकर ब्रांडेड कपड़ों के नाम पर ठगने से बच सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें