कोरोना काल में सर्वाधिक कठिनाई का सामना महिलाओं को करना पड़ा क्योंकि इस दौरान महिलाओं के घरेलू काम की सहायिका मेड का आना भी बंद हो गया. घर की साफ सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर मेड के स्थान पर एक बहुत अच्छा विकल्प है. यह गृहिणी के सफाई से सम्बंधित कार्यों को काफी आसान बना देता है. इससे गीली और सूखी दोनों ही प्रकार की सफाई बड़ी ही सुगमता से की जा सकती है. त्योहारों के मौसम में तो हमारे घरों में डीप क्लीनिंग की जाती है इसलिए इनका महत्त्व और अधिक बढ़ जाता है परन्तु वैक्यूम क्लीनर के बारे में अधिक जानकारी न होने के कारण अक्सर हम सही निर्णय नहीं ले पाते. यदि आप भी वैक्यूम क्लीनर खरीदने का विचार बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बेहद काम की हो सकती है-
वैक्यूम क्लीनर के प्रकार
-अपराइट वैक्यूम
ये भारी और हल्के दोनों ही प्रकार के होते हैं. कारपेट, सोफा, गद्दे आदि की डीप क्लीनिंग में ये बहुत कारगर हैं. घरेलू उपयोग के लिए वजन में हल्के वैक्यूम लेना ही उचित होता है ताकि इन्हें उठाने, रखने आदि में आसानी रहे.
-कैनिस्टर वैक्यूम
फ्लोर, फर्नीचर के नीचे की सफाई, कुशन, चादर, पर्दे आदि की सफाई बहुत बेहतर तरीके से करते हैं. परन्तु ये आकार में बड़े होते हैं इसलिए इन्हें लेने से पहले अपने घर में रखने के लिए स्थान की जांच अवश्य कर लें.
ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: अपने पुराने टूथब्रश को करें रियूज
-स्टिक वैक्यूम
इनसे बिना झुके तुरन्त सफाई की जा सकती है क्योंकि ये लंबे डंडे वाले होते हैं और बैटरी से चलते हैं. ये बेहद हैंडी और हल्के होते हैं परन्तु इनसे केवल सतही सफाई की जा सकती है डीप क्लीनिंग के लिए ये उपयुक्त नहीं होते.
-हैंडहेल्ड वैक्यूम
ये एक प्रकार के मिनिएचर मॉडल्स होते हैं जो वायर लेस और वायर वाले दोनों ही मॉडल्स में उपलब्ध हैं. फर्श और छोटे कारपेट की हल्की फुल्की क्लीनिंग के लिए उपयुक्त होते हैं. फुल साइज़ वैक्यूम के मुकाबले इनमें बेहद कम पावर होती है और ये बहुत कम जगह घेरते हैं.
-रोबोटिक वैक्यूम
यदि आप स्वयम पूरी तरह आराम करना चाहते है तो रोबोटिक वैक्यूम आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है क्योंकि ये पूरे घर में घूम घूम कर पूरी सफाई करते हैं. यदि फर्श पर सामान नहीं बिखरा है तो ये झाड़ू भी लगा देते हैं वर्तमान में आये नए मॉडल्स तो कोने कोने में घुसकर बढ़िया सफाई करते हैं. नए मॉडल्स को फोन की एप्प से भी संचालित किया जा सकता है परन्तु रोबोटिक्स वैक्यूम से डीप क्लीनिंग नहीं की जा सकती.
वैक्यूम क्लीनर के विभन्न ब्रांड
बोश, यूरेका फोर्ब्स, केंट, पैनासोनिक, डायसन, कारचर, प्रेस्टिज, रोबोट, फिलिप्स, और हिकी जैसी विभिन्न ब्रांड के स्वचालित और इंसानों द्वारा ऑपरेट किये जाने वाले अनेकों वैक्यूम क्लीनर बाजार में उपलब्ध हैं. जिनकी कीमत 2000 से लेकर 1 लाख तक होती है स्वचालित वैक्यूम क्लीनर की अपेक्षा मैन्युअली प्रयोग किये जाने वाले वेक्यूम कलीनर की कीमत कम होती है. वैक्यूम की मोटर जितनी अधिक पावर वाली होती है उतनी ही उसकी कीमत अधिक होती है. आप इन्हें ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से खरीद सकते हैं.
रखें कुछ बातों का ध्यान भी
-वैक्यूम क्लीनर खरीदने से पूर्व आपको किस प्रकार की सफाई के लिए खरीदना है यह स्पष्ट होना बेहद जरूरी है.
-यदि आपके घर में पालतू जानवर हैं तो आपके लिए कैनिस्टर और अपराइट वैक्यूम उपयुक्त हैं क्योंकि ये सतही सफाई के साथ साथ कुछ हद तक डीप क्लीनिंग भी कर देते हैं.
-अपने बजट के अनुकूल हल्की और भारी मोटर वाले वैक्यूम खरीदें. हल्की मोटर वाले कम बजट के तो भारी मोटर वाले वैक्यूम क्लीनर महंगे होते हैं.
-बैटरी वाले वैक्यूम खरीदने से पहले उसका रनिंग और चार्जिंग टाइम अवश्य चेक करें.
-यदि आपको आवाज से परेशानी है तो कम आवाज वाले वैक्यूम चुनें.
ये भी पढ़ें- औनलाइन कोचिंग: हुनर से कमाएं पैसा
-बकेट वाले वैक्यूम की बकेट को कार्य समाप्त होने के बाद सर्फ के घोल से धोकर और सूती कपड़े से पोंछकर सुखाकर रखें.
-यदि आप उम्रदराज हैं या भारी वजन उठाने में सक्षम नहीं हैं तो हल्की मोटर वाले वैक्यूम खरीदें ताकि प्रयोग करने में आसानी रहे.
-वैक्यूम के समस्त पार्ट्स को प्रयोग करने के बाद भली भांति साफ करके उसके साथ अटैच करके रखें ताकि समय पर खोजना न पड़े.