पुराने समय में, जब संयुक्त परिवार होते थे, परिवार के बुजुर्ग सदस्य माता-पिता की अनुपस्थिति में घर के बच्चों की देखभाल करते थे. लेकिन पिछले कई वर्षों से न्यूक्लियर परिवारो की बढ़ती संख्या के साथ माता- पिता अपने परिवारों से अलग रह रहे हैं और ऐसे में, नई माताओं को अपने बच्चों की देखभाल के लिए और उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अपने करियर से ब्रेक लेने की उम्मीद रखी जाती है.
जब बच्चे के देखभाल और पालन की बात आती है, तो माता पिता की चिंता बढ़ जाती है. यदि माता- पिता दोनों ही कामकाजी हो तो, ऐसे में आपके पास समय और अतिरिक्त सहायता का आभाव हो सकता है. पेरेंट्स अपने काम के रूटीन के कारण अपने शिशु की दिनचर्या को बैलेंस नहीं कर पाते है, अक्सर नये माता पिता शिशु के लिए नैनी रखते हैं जो हर वक़्त उनकी देखभाल कर सके.
ऐसे में शिशु की देखभाल करने के लिए पेरेंट्स के लिए मल्टी-फंक्शनल व पोर्टेबल प्रोडक्ट्स अत्यंत उपयोगी और सुविधाजनक होते है. फिर चाहे वह बच्चे को सुलाने का समय हो, खिलाना हो, या फिर बच्चे के साथ बाहर की सैर हो. ऐसे प्रोडक्ट्स बच्चे को जरुरी सपोर्ट और आराम प्रदान करते है, और पेरेंट्स को बच्चे को पालने के साथ काम को बैलेंस करने का अवसर भी देते है
घर हो या बाहर, यह वर्किंग पेरेंट्स के लिए मस्ट हैव प्रोडक्ट्स हैं
1. शिशु के लिए स्ट्रोलर –
स्ट्रोलर का सही तरीके से चुनाव करना बहुत आवश्यक है- ना सिर्फ बच्चे के आराम और सुरक्षा के लिए पर माता-पिता की सुविधा के हिसाब से भी. शिशु के स्ट्रोलर की सीट आरामदायक और आसानी से अडजस्टेबल होनी चाहिए. सबल स्ट्रोलर फ्रेम के साथ व्हील पर लगे सस्पेंशन और लॉक्स बच्चे को हर तरह के रास्तों पर सुरक्षित रखते है. एक हाथ से फोल्ड और कॉम्पैक्ट हो जाने वाले स्ट्रोलर पेरेंट्स के लिए बहुत सुविधाजनक होते हैं और उन्हें बच्चे के साथ समय एन्जॉय करने देते हैं.
ये भी पढ़ें- बच्चों में ऐसे डालें हैंडवौश की आदत
2. शिशु का प्लेपेन / पालना-
एक स्मार्ट पालना आपके शिशु और पेरेंट्स दोनों के लिए बहुत लाभदायक हो सकता है. प्लेपेन आपके शिशु के लिए 2 इन 1 प्रोडक्ट है जिसमें शिशु आराम से सो भी सकता है और दिन के समय मे शिशु के खेलने के लिए इस्तेमाल भी हो सकता है. यह उन व्यस्त माता-पिता के लिए अत्यंत सुविधाजनक प्रोडक्ट मे से एक है जिसका जालीदार फैब्रिक शिशु को अत्यधिक आराम प्रदान करने में सहायक होता है और माता पिता इस पैनलिंग के जरिये अपने शिशु पर निगरानी रख सकते है.
3. बेबी कन्वर्टबल चेयर –
यह एक 4 इन 1 समाधान है. आप इसे अपने शिशु की शांतिपूर्ण नींद के लिए एक पालने के रूप में उपयोग कर सकते हैं और खिलोने लगाकर शिशु को व्यस्त भी रख सकते है. आप डाइनिंग टेबल पर अपने साथ शिशु को खाना खिलाने के लिए इसे हाई चेयर के रूप में भी परिवर्तित कर सकते है. और जब शिशु स्वयं खाना शुरू करते हैं, तो यह आसानी से कुर्सी के रूप में भी परिवर्तित की जा सकती है.
4. बेबी हाई चेयर-
खाने के दौरान शांत और आराम से बैठे हुए बच्चे ज्यादा स्वस्थ तरीके से भोजन करते हैं और भोजन का ज्यादा आनंद लेते हैं. बेबी हाई चेयर बच्चे को उचित स्तिथि में रखती है और उन्हें जीवन भर के लिए अच्छी आदतें सिखाती है. हाई चेयर अडजस्टेबल होनी चाहिए जिसे टेबल की हाइट, बच्चे की ग्रोथ और माता -पिता की सुविधा के हिसाब से हाइट और बैकरेस्ट एडजस्ट हो सके. भोजन के बाद हाई चेयर को साफ़ करना और कॉम्पैक्ट फोल्ड करके रखना भी आसान होना चाहिए. 2-इन-1 हाई चेयर के बैकरेस्ट रेकलीन हो जाते हैं और बच्चे को भोजन के बाद आराम से सोने की सुरक्षित जगह मिलती है.
ये भी पढ़ें- घर की सीढ़ियां बनाते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान
5. माताओं के लिए ब्रैस्ट फीडिंग पम्पस –
कामकाजी माताओं की सहायता के लिए आजकल मार्किट में ब्रैस्ट फीडिंग पम्प्स भी उपलब्ध हैं जो माताओं को लम्बे समय तक स्तनपान कराने में बहुत उपयोगी हैं. यह माताओं को न केवल ब्रैस्ट मिल्क एक्सट्रेक्ट करने अपितु आसानी से स्टोर करने में भी मदद प्रदान करते हैं ताकि मां की अनुपस्थिति में मां का दूध व उसके गुण शिशु को उपलब्ध हो सकें. ब्रैस्ट पम्प का चुनाव करते समय माताओं को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए कि ब्रैस्ट पम्प प्रभावी एवं सौम्य ढंग से दूध एक्सट्रेक्ट कर सके और साथ ही माँ के हाथ व बाजू पर प्रेशर न डाले जिससे कि वह लम्बे समय तक शिशु को ब्रैस्ट मिल्क के गुण उपलब्ध करा पाएं.
श्री राजेश वोहरा, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, आर्ट्साना ग्रुप, इन एसोसिएशन विद कीको रिसर्च सेण्टर