बड़े काम का है ब्रैस्ट पंप

ऋतु ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. ऋतु और उस की फैमिली को तो जैसे जिंदगी का सब से बड़ा तोहफा मिल गया हो. आखिर यह खुशी होती ही ऐसी है, जिस की तुलना दुनिया की किसी भी खुशी से नहीं की जा सकती. परिवार में सभी की जबान पर बस यही था कि बेटी को कोई परेशानी नहीं होने देंगे. हमेशा मुसकराता रखेंगे.

मगर ऋतु की बेटी मुसकराने की बजाय थोड़ीथोड़ी देर में रोने लगती. इस कारण उस की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही थी. उस का इस तरह से रोना किसी से देखा नहीं जा रहा था. समझ नहीं आ रहा था कि वह क्यों रोती है, उसे क्या दिक्कत है.

फिर एक दिन ऋतु की फ्रैंड सोनम उस से मिलने आई, तो ऋतु ने उस के सामने इस बात का जिक्र किया. तब सोनम बात सुनते ही समझ गई कि बच्ची इतना क्यों रोती है, क्योंकि सोनम खुद इस दौर से जो गुजर चुकी थी.

उस ने ऋतु से पूछा कि तुम इसे ठीक से दूध तो पिला रही हो न? तब ऋतु ने झिझकते हुए बोला कि हां, लेकिन मेरे साथ दिक्कत यह है कि स्तनों में दूध काफी भर जाने के कारण वे भारी हो गए हैं, और उन से दूध निकलता रहता है, जिस से दर्द के कारण मुझे दूध पिलानेमें काफी दिक्कत होती है और मैं अपनी बच्ची को सही से दूध नहीं पिला पाती.

तब सोनम बोली कि यही वजह है तुम्हारी बेटी थोड़ीथोड़ी देर में रोने लगती है, क्योंकि पेट नहीं भरने के कारण न तो वह ढंग से सो पाती है और न ही खेल.?

तब सोनम ने ऋतु को ब्रैस्ट पंप के बारे में बताया कि यह तुम्हारी समस्या का हल करेगा, क्योंकि इस पंप की मदद से तुम अपने स्तनों में भरे दूध को निकाल कर स्टोर कर सकती हो. इस से तुम्हारे स्तनों में दर्द की समस्या भी दूर होगी, तुम्हारे बच्ची का पेट भी भरा रहेगा और तुम्हारा दूध बेकार भी नहीं जाएगा.

यह सुन कर ऋतु खुशी से चहक उठी, क्योंकि वह अपनी बच्ची को यों भूख के मारे रोते नहीं देख सकती थी. आखिर मां का प्यार होता ही ऐसा है.

ब्रैस्ट पंप है वरदान

न्यू मौम्स बनते ही जैसे उन की दुनिया बदल सी जाती है. खुद के लिए वक्त नहीं मिलता, न ही पार्टनर को टाइम दे पाती हैं. बस हर समय बच्चे की चिंता व उसी का ध्यान लगा रहता है. ऐसे में ब्रैस्ट पंप न सिर्फ उन के बच्चे को दूध पिलाने के काम को आसान बनाता है, बल्कि इस के जरीए मां खुद के लिए भी थोड़ा टाइम निकाल पाती है, तो हुआ न ब्रैस्ट पंप वरदान.

ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा का फिटनेस सीक्रेट, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लेती हैं ये ड्रिंक

क्यों है यह फायदेमंद

– ब्रैस्ट पंप को इस तरह बनाया गया है कि यह मां के दूध की हर बूंद को पंप की मदद से बोतल में स्टोर करने का काम करता है.

– यह मां और बच्चे के लिए पूरी तरह से सेफ है, क्योंकि इस के सभी पार्ट्स ड्ढश्चड्ड और स्रद्गद्धश्च फ्री हैं.

– अपनी 2 फेज ऐक्सप्रैशन टैक्नोलौजी और डबल पंपिंग की सुविधा के कारण यह कम समय में ज्यादा दूध निकालने में सक्षम है.

– ब्रैस्ट पंप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि मौम्स इसे टोट बैक या बैग पैक में आसानी से ले भी जा सकती हैं.

– वैक्यूम ऐडजस्टमैंट के कारण यह काफी कंफर्टेबल है.

कैसे चुनें ब्रैस्ट पंप

वैसे तो आप को मार्केट में तरहतरह के ब्रैस्ट पंप मिल जाएंगे, लेकिन ब्रैस्ट पंप चुनने के मामले में आप जरा भी क्वालिटी से समझौता न करें, क्योंकि इस से बच्चे का न्यूट्रिशन और हैल्थ जो जुड़ी हुई है. ऐसे में मेडेला के ब्रैस्ट पंप बैस्ट हैं, जो मां और बच्चे को ध्यान में रख कर डिजाइन किए गए हैं. ये आप को मैन्युअल और इलैक्ट्रिक, जिन में सिंगल और डबल पंप्स की सुविधा दी गई है, में मिल जाएंगे. अगर आप को डेली इस्तेमाल करना है, तो आप डबल पंप, फ्रीस्टाइल का इस्तेमाल कर सकती हैं. मां की सुविधा के लिए इस के साथ आइस पैक, कूलर बैग्स और ब्रैस्ट मिल्क को स्टोर करने के लिए बोतल की सुविधा भी दी गई है. इस से मां को काफी आसानी होती है. आप मैक्सी फ्लैक्स ब्रैस्ट पंप्स को भी चुन सकती हैं, क्योंकि ये काफी सुविधाजनक हैं.

अगर आप सिर्फ कभीकभार ही इस का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो आप के लिए स्ंिवग सिंपल ब्रैस्ट पंप का चयन करना ही बैस्ट रहेगा. इस से आप की गैरमौजूदगी में आप के बच्चे को आप का दूध भी मिल जाएगा और आप टैंशन फ्री भी हो जाएंगी.

तो फिर अब सही ब्रैस्ट पंप चुन कर आप रहें फ्री और बच्चे को भी दें पूरा न्यूट्रिशन, क्योंकि उस के लिए मां का दूध ही संपूर्ण पोषण और इम्युनिटी को बूस्ट करने वाला जो होता है.

ये भी पढ़ें- Health Tips: बादाम एक फायदे अनेक

Medela Flex Breast Pump: ब्रैस्ट पंप जो रखे मां और बच्चे का खास खयाल 

 मां और बच्चे का रिश्ता दुनिया में सबसे ऊपर होता है, तभी तो उसके जन्म के बाद से ही मां  उसकी खास तरह से केयर करती है. उसे थोड़ी थोड़ी  में  फीड करवाती है, क्योंकि मां के दूध से ही बच्चे का संपूर्ण विकास जो होता हैचाहे उसे कितना ही दर्द क्यों हो, वह कभी घबराती नहीं. क्योंकि मां होती ही ऐसी जो है. ऐसे में जितना गहरा रिश्ता मां और बच्चे का होता है, उतना ही लगाव मेडेला का हर न्यू मोम्स से है. क्योंकि उसने उनकी परेशानी को अपना समझ कर समाधान जो निकाला है. ताकि मोम्स भी अपने बच्चे के न्यूट्रिशन के प्रति निश्चिंत हो  सकें

ट्रस्ट है तभी पहचान है 

किसी चीज की डिमांड मार्केट में आने की बस देर होती है कि उसे बनाने वाले हजारों मैनुफक्चरिंग कंपनीज उसे बनाने के लिए मार्केट में उतर जाती  हैं. अधिकांश प्रोडक्ट्स तो सिर्फ कहने भर के ही होते हैं. उसमें तो कस्टमर्स की जरूरतों को ध्यान में रखा जाता है और ही प्रोडक्ट की क्वालिटी पर. जिससे सिर्फ एक बार यूज़ करने के बाद ही कस्टमर्स का उस प्रोडक्ट पर से विश्वास उठ जाता है

ये भी पढ़ें- Medela Flex Breast Pump: इजी टू हैंडल, इजी टू यूज

 ऐसे में मेडेला जो ब्रैस्ट पंप बनाने वाली कंपनी है और इसका हैड क्वाटर स्विज़रलैंड में स्तिथ  है , 60 सालों से शोधकर्ताओं के साथ मिलकर इस दिशा में प्रयासरत है, ने मोम्स की जरूरतों को समझकर ब्रैस्ट पम्प निकाले हुए हैं और समय के साथसाथ जो बदलाव भी जरूरी होते हैं उन पर भी खास ध्यान दिया जाता है. इसी कारण आज मेडेला ने मोम्स के दिलों में अपने लिए एक खास पहचान बना ली है. उनके प्रोडक्ट्स की यूनिक रेंजजिसमें स्विस मेड ब्रैस्ट पंप्स भी शामिल हैं , सिर्फ दुनिया भर के हैल्थ केयर प्रोफेशनल्स की बल्कि अब  हर मोम की चोइस बन गए हैंआज मेडेला ब्रैस्ट फीडिंग प्रोडक्ट्स में ग्लोबल प्लेयर की भूमिका निभा रहा है

मदर मिल्क को ही महत्वता 

मां के दूध में प्रोटीन, वसा , विटामिन और कार्बोहाइड्रेट्स का सही संयोजन होता है, जो बच्चे में विकास में मदद करता है. जबकि फार्मूला मिल्क से सिर्फ बच्चे की भूख शांत होती है, और यह बच्चे के शरीर की हर जरूरतों को पूरा नहीं कर पाता  है. इस बात को मेडेला समझता है तभी वह बच्चे को मां का दूध पिलाने को ही प्राथमिकता देता है. और मां के दूध की हर बूंद का फायदा बच्चे को मिले और इससे मां को भी किसी तरह की कोई परेशानी हो , इसी बात को ध्यान में रखकर मेडेला ने ब्रैस्ट पंप डिज़ाइन किए हुए  हैंइससे दूध निकालते हुए मां को बिलकुल ऐसा एहसास होता है जैसे उसका बच्चा उसके स्तनों को स्पर्श कर रहा हो

फ्लैक्स ब्रैस्ट पंप्स 

मेडेला का फ्लैक्स ब्रैस्ट पंप हर मोम्स के लाइफस्टाइल में बिलकुल फिट बैठता हैये काफी लाइट होने के कारण इसे यूज़ करना काफी आसान हैइसके न्यू  फ्लेक्स टेक्नोलोजी पंप्स  और एक्सेसरीज दुनिया भर में मिलियंस मोम्स के लिए अपने बच्चे के लिए परफेक्ट चोइस बनकर सामने रहे हैं.  

न्यू फ्लैक्स पंप्स में ओवल शेप की शील्ड होती है, जो मोम्स के वास्तविक स्तनों के आकार में फिट हो जाती है, जो काफी कम्फर्टेबल और सक्षम है, ऐसा  4 क्लीनिकल परीक्षणों में पाया गया है . यही नहीं बल्कि ये हर तरह की ब्रैस्ट फीड करवाने वाली मोम्स की जरूरतों  को भी पूरा करता है, . इसकी मदद से बच्चों का फीडिंग रूटीन नॉर्मल होने से मोम्स भी काफी रिलैक्स फील करती हैं, और इससे उनकी बॉडी को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है जैसे प्रेशर मार्क्स की कोई समस्या नहीं होती है. पारंपरिक ब्रैस्ट शील्ड के मुकाबले ये 11 पर्सेंट ज्यादा स्तनों से दूध निकालने में सक्षम है. और स्तनों से दूध निकलने की प्रक्रिया भी बिलकुल नेचुरल है, जो काफी खास है

 हर मां यही चाहती है कि वो जो भी प्रोडक्ट ख़रीदे वे हर मायने में अच्छा हो. फिर चाहे बात हो गैजेट्स खरीदने की या फिर खुद के लिए या बेबी के लिए प्रोडक्ट खरीदने की, ऐसे में फ्लैक्स ब्रैस्ट पंप उनके लिए बेस्ट चौइस है. तो फिर जब हो मेडेला का साथ तो क्यों हो बच्चे के पोषण की चिंता

औनलाइन Medela Flex Breast Pump खरीदने के लिए क्लिक करें

Medela Flex Breast Pump: इजी टू हैंडल, इजी टू यूज

हर मां चाहती है कि उसके बच्चे को भरपूर पोषण मिले, इसके लिए वह बच्चे के जन्म लेते ही उसे अपना दूध पिलाती है, चाहे उसे इसके लिए कितनी भी पीड़ा क्यों सहनी पड़े. आखिर ये रिश्ता होता ही ऐसा है. मां से अपने बच्चे की पीड़ा देखी नहीं जाती. वह जानती है कि अगर बच्चे को हैल्थी रखना है, उसकी इम्युनिटी को बढ़ाना है तो उसे मां का दूध पिलाना ही होगा

लेकिन कई बार ऐसी स्थिति  जाती है जब मां चाहा कर भी अपने बच्चे को दूध नहीं पिला पाती. जैसे कई बार स्तनों में दूध नहीं आता या फिर अधिक दूध आने के कारण स्तनों में अत्यधिक पीड़ा होती है या जौब के कारण मजबूरन उसे अपने बच्चे का पेट भरने के लिए  फार्मूला मिल्क का सहारा लेना ही पड़ता है. जो भले ही बच्चे की भूख को शांत कर दे लेकिन इससे बच्चे को सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स नहीं मिल पाते हैं, जो आगे चलकर उसमें कई कमियों का कारण भी बन सकते हैं

लेकिन अब नई टेक्नोलॉजी के आने के कारण हमारा जीवन आसान हो गया है. हमारे सामने आज ढेरों विकल्प होते हैं. इसी में एक है ब्रैस्ट पंपअब ऐसे ब्रैस्ट पंप्स  गए हैं जिसने मां की परेशानी को दूर करने का काम किया है

क्या है ब्रैस्ट पंप 

ब्रैस्ट पंप एक ऐसा यंत्र है, जिसकी मदद से मां अपने दूध को संग्रहित करके रख सकती है और जब बच्चे को इसकी जरूरत हो आसानी से पिलाया जा सकता है. एक बार दूध संग्रहित होने के बाद मां दूसरे काम भी आसानी से टेंशन फ्री हो कर कर सकती है. हर मां के मन में ये सवाल जरूर आता है कि कहीं ब्रैस्ट पंप के इस्तेमाल से हमें दर्द तो नहीं होगा या फिर बच्चे को इस दूध से कोई नुकसान तो नहीं पहुंचेगा. तो आपको बता दें कि ये पूरी तरह से सेफ है. बस आप पंप की साफ़ सफाई का खास ध्यान रखें

आपको बता दें कि ब्रैस्ट पंप वैक्यूम के कारण काम करते हैं. जब इन पंप्स को दोनों स्तनों पर अच्छे से लगाया जाता है तो वैक्यूम के कारण स्तनों से दूध निकल कर पंप से जुड़ी हुई बोतल में भरने लगता है. जिन्हें आप आसानी से फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं. बस इस बात का ध्यान रखें कि बच्चे को दूध तभी पिलाएं जब दूध नोर्मल टेम्परेचर पर जाए. इससे जहां आपको सुविधा होगी वहीं आपके बच्चे को सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी मिल जाएंगे

वैसे को मार्केट में आपको ढेरों ब्रैस्ट पंप मिल जाएंगे. लेकिन सवाल है बच्चे की हैल्थ का जिससे कोई समझौता नहीं हो सकता. ऐसे में मेडेला फ्लेक्स ब्रैस्ट पंप का जवाब नहीं. क्योंकि उन्होंने एक मां की जरूरतों को ध्यान में रखकर ब्रेस्ट पंप बनाए हैं. जिसमें  हैल्थ भी और कम्फर्ट भी. चाहे बच्चा जन्म से पहले जन्मा  हो, स्तनों से दूध बाहर पा रहा हो, ऐसे में उच्च क्षमता वाले मेडेला फ्लेक्स ब्रैस्ट पंप मां के दूध को स्तनों से आसानी से बाहर निकाल के  बच्चे तक मां के दूध को पहुंचाने का काम करते हैं. इसके अधिकांश पम्प में 2 फेज एक्सप्रेशन टेक्नोलोजी है, जो काफी यूनिक है

तो फिर मेडेला फ्लेक्स ब्रैस्ट पंप से आप भी रहें रिलैक्स और बच्चे को भी दें पूरा पोषण. साथ ही में अपनी पर्सनल और प्रौफेशनल लाइफ का भी रखें ख्याल.

औनलाइन Medela Flex Breast Pump खरीदने के लिए क्लिक करें

Medela Flex Breast Pump: मैनुअल से बेहतर है इलेक्ट्रिक ब्रेस्ट पंप

मेरा  नाम स्वाति है, मैं 6 महीनों पहले ही मां बनी हूं, जिसके बाद मेरी जिंदगी में बहुत बदलाव आ चुका है. मुझे अपने और परिवार के लिए समय नही मिल पाता था, जिसके कारण मैने मार्केट से मैनुअल ब्रेस्ट पंप खरीदा, लेकिन ब्रेस्ट पंप लेने के बाद भी मेरे पास बिल्कुल समय नही मिलता था. साथ ही मुझे इस प्रौडक्ट को लेकर कोई संतुष्टि नही मिली. क्योंकि मेनुअल ब्रेस्ट पंप से दूध को निकालने में भी मुझे समय के साथ हाथों में दर्द भी रहने लगा.

इसके बाद जब परेशान होकर मैने मेरी दोस्त सानिया को अपनी इस प्रौबल्म के बारे में बताया तो उसने मुझे इलेक्ट्रिक ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करने की बात कही. क्योंकि वह भी इस प्रौबल्म का सामना कर चुकी थी और इलेक्ट्रिक पंप से उसकी लाइफ भी बेहद आसान हो गई थी, जिसके कारण उसने मुझे भी इलेक्ट्रिक ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करने की सलाह दी.

साथ ही सानिया ने मुझे समझाते हुए कहा कि भले ही हम किसी चीज पर पैसे खर्च करके अपनी लाइफ को आसान बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अगर वही चीज हमारे काम को आसान करने की बजाय बढ़ा दे तो वह चीज खरीदना बेकार हो जाती है, जिसके बाद मुझे यह बात समझ आई कि सानिया सही कह रही है.

इसी के साथ उसने मुझे मेडेला के इलेक्ट्रिक ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करने की सलाह देते हुए कहा कि यह Medela Flex Breast Pump के जरिए वह कम समय में ही काफी दूध निकाल कर स्टोर कर सकती है, जिससे उसे बार-बार बच्चे को खुद फीडिंग नहीं करवानी पड़ेगी. साथ ही वह आराम से औफिस का काम और अपने बच्चे का ख्याल रख पाएगी और इस पूरी प्रोसेस में 10 से 15 मिनिट का समय लगेगा. इसी के साथ उसने मुझे यह भी बताया कि Medela Flex Breast Pump स्विटजरलैंड में बनाए जाते है, जो कि हाइजीन के मामले में बेहद सुरक्षित भी है और इसके साथ मिलने वाली गारंटी आपको प्रौडक्ट को लेकर सिक्योरिटी भी देती है.

सानिया से मेडेला के इलेक्ट्रिक ब्रेस्ट पंप के बारे में जानने के बाद मैनें इस प्रौडक्ट को खरीदा और इस प्रौडक्ट को खरीदने व इस्तेमाल करने के बाद मुझे एक संतुष्टि भी मिली.

औनलाइन Medela Flex Breast Pump खरीदने के लिए क्लिक करें

Medela Flex Breast Pump: वाइफ को दें एक नया तोहफा

मेरी उम्र 38 साल है. मैं और मेरी वाइफ को शादी के 6 साल माता-पिता बनने का सुख मिला. हमारी जिंदगी में बच्चे के आने से हम बेहद खुश हुए, लेकिन बढ़ती उम्र में उसके लिए घर और बच्चे की जिम्मेदारियां संभालना मुश्किल हो रहा था.

मेरी वाइफ को रात-रातभर उठकर बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग करवानी पड़ती थी. वहीं दोपहर में भी उसका ज्यादात्तर वक्त बच्चे के साथ-साथ घर के कामकाज में निकल जाता था. बच्चे के 2 महीना पूरा होते-होते मेरी वाइफ बेहद परेशान और खोयी हुई रहने लगी थी.

एक दिन मैने एक मैग्जीन में Medela Flex Breast Pump के बारे में पढ़ा. मैग्जीन में मेडेला पंप के बारे में पढ़ने के बाद मुझे लगा कि मेरी वाइफ की परेशानी और मुसीबत दूर करने के लिए यह एक अच्छा प्रौडक्ट है. इसीलिए मैने इस प्रौडक्ट के बारे में पूरी चीजें पता की कि यह प्रौडक्ट कितना सही और बच्चे के लिए कितना सुरक्षित है.

पूरी रिसर्च करने के बाद मैने जाना कि Medela Flex Breast Pump और कनेक्टर स्विट्जरलैंड में बनाए जाते हैं. ये पूरी तरह से सुरक्षित और हाईजीनिक होते हैं. साथ ही Medela Flex Breast Pump खाद्य ग्रेड पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) और थर्माप्लास्टिक इलास्टोमर्स (टीपीई) से बने होते हैं, जो बच्चे की सेहत के लिए एकदम सेफ है.

Medela Flex Breast Pump के बारे में पूरी जानकारी मिलने के बाद मैनें अपनी वाइफ को तोहफा दिया, जिसे देखकर वह पहले हैरान हुई. लेकिन जब उसने इस प्रौडक्ट का इस्तेमाल किया तो वह कम परेशान रहने लगी. ब्रेस्ट पंप के इस्तेमाल से वह बच्चे घर के कामों में और अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने लगी. इसी के साथ नींद पूरी होने से मेरी वाइफ का मूड सही रहने लगा, जिसके बाद मेरी वाइफ ने मुझे उसे यह तोहफा देने के लिए थैंक्यू कहा. इससे हमारी जिंदगी में बदलाव आ गया.

अगर आप भी अपनी वाइफ को आपकी जिंदगी को पूरा करने के लिए कोई तोहफा देने की सोच रहे हैं तो Medela Flex Breast Pump आपके लिए एक आसान और सुविधाजनक विकल्प हो सकता है. ये आपकी खुशहाल जिंदगी को पूरा करेगा.

औनलाइन Medela Flex Breast Pump खरीदने के लिए क्लिक करें

Medela Flex Breast Pump: बिना दर्द के अब ब्रेस्ट फीडिंग होगी आसान

मेरी बेटी की उम्र 25 साल है. हाल ही में वह पहली बार मां बनी है, जिससे वह बेहद खुश है, लेकिन समस्या है कि उसे बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग करवाने में बेहद तकलीफ होती है, जिसके कारण वह बेहद दर्द सहती है और बच्चे को दूध पिलाने से डरती है. वह बच्चे को डिब्बा बंद दूध पिलाना चाहती है. इसी कशमकश और दर्द को सहते हुए एक बार उसने मुझे अपनी ब्रेस्ट फीडिंग की परेशानी के बारे में बताया, जिसके बाद मैने उसे ब्रेस्ट पंप के बारे में बताया. मैने एक मैग्जीन में Medela Flex Breast Pump के इस्तेमाल के बारे में पढ़ा था, लेकिन किसी प्रौडक्ट पर पूरी तरह विश्वास नहीं कर पा रही क्योंकि इसका असर बच्चे की सेहत पर पड़ सकता है. दूसरी तरफ बेटी को ब्रेस्ट पंप के बारे में बताने के बाद हमने अपने डौक्टर से इसके बारे में सलाह ली कि ये प्रौडक्ट बच्चे के लिए नुकसानदायक तो नही है. इसी से जुड़े कईं सवाल मैने और मेरी बेटी ने डौक्टर से पूछे. साथ ही कौनसा प्रौडक्ट ब्रेस्ट पंप फीडिंग के लिए अच्छा है इसको लेकर भी हमने डौक्टर से सलाह ली.

सवाल- क्या ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल मां के लिए सेफ है?

डौक्टर- जी हां, ब्रेस्ट पंप बड़े पैमाने पर परीक्षण किया जाता है और बिना बीपीए, प्राकृतिक रबर लेटेक्स और फोथलेट्स के बनाया जाता है.

सवाल- कहीं ब्रेस्ट पंप का इस्तमाल करने से ब्रेस्ट औऱ उसकी शेप को नुकसान तो नहीं होगा?

डौक्टर- नहीं, एक ब्रेस्ट पंप स्तनों के आकार को नुकसान या बदलता नहीं है क्योंकि यह एक बच्चे की मां का दूध पीने की नेचुरल क्रिया की पूरी तरह से नकल करता है, इसलिए यह सुरक्षित है.

सवाल- क्या मेडेला ब्रेस्ट पंप हाइजीनिक है?

डौक्टर- मेडेला ब्रेस्ट पंप स्विट्जरलैंड में बना है, चीन में नहीं. यह गुणवत्ता और सामग्री के उच्चतम मानकों के साथ निर्मित और सुरक्षित है.

सवाल- Breast Pump कितने समय तक चल सकता है?

डौक्टर- Breast pump का लंबे समय तक चलना उसके इस्तेमाल और सफाई के तरीकों पर निर्भर करता है. अगर हम इसे अच्छे तरीके से हाइजीन फ्री तरीके से साफ करेंगे तो यह सालों तक चलेगा.

फिर डौक्टर से सलाह करने के बाद मैने और मेरी बेटी ने मार्केट ब्रेस्ट पंप के बारे में जानकारी ली तो हमें Medela Flex Breast Pump के बारे में पता चला. वहीं एक मैग्जीन में इसके बारे में बताया गया था कि यह ब्रेस्ट पंप और कनेक्टर स्विट्जरलैंड में बनाए जाते हैं, जो कि पूरी तरह से सुरक्षित और हाईजीनिक होते हैं. साथ ही यह खाद्य ग्रेड पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) और थर्माप्लास्टिक इलास्टोमर्स (टीपीई) से बने होते हैं. इसके इस्तेमाल से आप अपना समय बचा सकती हैं और बच्चे की केयर कर सकती हैं. वहीं अगर यह खराब या टूट जाए तो इसके पार्ट्स को आसानी से बदला जा सकता है, जिसकी वारंटी  Medela Flex Breast Pump के साथ दी जाती है.

इन सवालों को जानने के बाद मुझे Medela Flex Breast Pump की पूरी जानकारी मिली और पता चला कि यह बहुत ही किफायती और बच्चे के लिए अच्छा प्रौडक्ट है.

औनलाइन Medela Flex Breast Pump खरीदने के लिए क्लिक करें

Medela Flex Breast Pump: रखें मां और बच्चे की सुरक्षा का पूरा ख्याल

मेरी उम्र 27 साल है, मैं 8 महीने पहले ही मां बनी थी. मां बनने के बाद मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. अब घर और औफिस के साथ मुझे एक नन्ही सी जान को भी संभालना है, लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ा काम बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग करवाना है.

ब्रेस्ट फीडिंग के चलते मेरे कई घंटें बिना किसी काम के रह जाते हैं, जिसके चलते काफी चीजें अस्त व्यस्त भी हो जाती है. जिससे बचने के लिए मैंने ब्रेस्ट पंप का सहारा लिया. लेकिन बच्चे की सेहत को लेकर मेरे मन में कई सवाल थे, जिन्हें लेकर मैं अपनी फैमिली डौक्टर के पास पहुंचीं.

दरअसल मुझे इस मेडेला ब्रेस्ट पंप को लेकर काफी उलझनें थी, कि यह मेरे बच्चे के लिए अच्छा है या इससे मेरे बच्चे की हेल्थ को कोई नुक्सान तो नहीं होगा. इसीलिए मैने इसके बारे में डौक्टर से कईं सवाल पूछे, क्योंकि उन्होंने ही मुझे ये रिकमेंड किया था.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई उलझन है तो मेरी डौक्टर की ये सलाह आपके काम आ सकती है…

सवाल- डौक्टर क्या ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है?

डौक्टर- जी हां, ब्रेस्ट पंप बड़े पैमाने पर परीक्षण किया जाता है और बिना बीपीए, प्राकृतिक रबर लेटेक्स और फोथलेट्स के बनाया जाता है.

सवाल- Breast Pump का दूध कब तक  बच्चे को दिया जा सकता है?

Breast milk को कमरे में स्टोर करके रखने के लिए कमरे का तापमान 16 से 25 ° से होना चाहिए, जिससे दूध को 4 घंटे से ज्यादा तक स्टोर किया जा सकता है. वहीं अगर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए तो breast milk को लगभग 6 घंटे से ज्यादा देर तक स्टोर किया जा सकता है.

रेफ्रीजरेटर में स्टोर करके रखने के लिए

इसका तापमान 4 ° C होना जरूरी है, जिससे Breast milk को 3 दिन से ज्यादा समय तक स्टोर करके रखा जा सकता है. वहीं अगर साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए तो इसे कम से कम 5 दिन तक स्टोर किया जा सकता है.

सवाल- Medela Flex Breast Pump कितने समय तक चल सकता है?

डौक्टर- Breast pump का लंबे समय तक चलना उसके इस्तेमाल और सफाई के तरीकों पर निर्भर करता है. अगर हम इसे अच्छे तरीके से हाइजीन फ्री तरीके से साफ करेंगे तो यह सालों तक चलेगा. वहीं अगर यह खराब या टूट जाए तो इसके पार्ट्स को आसानी से बदला जा सकता है, जिसकी वारंटी  Medela Flex Breast Pump के साथ दी जाती है.

इन सवालों को जानने के बाद मुझे Medela Flex Breast Pump की पूरी जानकारी मिली और पता चला कि यह बहुत ही किफायती और बच्चे के लिए अच्छा प्रौडक्ट है.

औनलाइन Medela Flex Breast Pump खरीदने के लिए क्लिक करें

Medela Flex Breast Pump: मेडेला के जरिए ऐसे समय की बचत करें नई मां

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में महिलाओं के पास खुद के लिए समय नहीं होता और वहीं अगर वह एक मां हैं तो यह और भी मुश्किल हो जाता है. 20 साल की पूजा की 6 महीने की बेटी है, लेकिन वह घर के कामों और बेटी का ख्याल रखने में इतना खो जाती है अपने लिए समय नही रहता.

दरअसल, पूजा एक वर्किंग वुमन है 6 महीने की प्रैग्नेंसी लीव के बाद वह अपनी 6 महीने की बेटी को छोड़कर रोजाना औफिस जाती है. हालांकि उसका औफिस घर से 10 मिनट की दूरी पर था, लेकिन घर से औफिस बार-बार आना उसके लिए मुसीबत बन जाता था. वहीं उसकी बेटी को अभी भी मां के दूध की आदत है.

ऐसे में मां का दूध न मिलने के कारण नेहा की बेटी की तबियत खराब रहने लगती है, क्योंकि मां का दूध बच्चे के लिए ताकत औक गुणों से भरपूर रहता है. वहीं पूजा के पति उसे जौब छोड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन वह अपनी जौब भी नहीं छोड़ना चाहती है.

ऐसे में पूजा की सहेली और औफिस कलीग उसे एक आसान रास्ता बताते हुए कहती है कि वह जौब ना छोड़े. क्योंकि अब उसकी ब्रेस्ट फीडिंग की परेशान से छुटकारा दिलाने के लिए ब्रेस्ट पंप है. पूजा ने इससे पहले ब्रेस्ट पंप का नाम तो सुना था लेकिन उसने अपने आस पास किसी महिला को अब तक इसका यूज करते नहीं देखा था. इसलिए ये उसके लिए एक नई चीज थी.

मेडेला करे समय की बचत…

पूजा की दोस्त उसे ब्रेस्ट पंप के बारे में बताती है और कहती है कि वह भी Medela Flex Breast Pump का इस्तेमाल करती थी. इसके जरिए वो कम समय में ही काफी दूध निकाल कर स्टोर कर लेती थी. जिससे बार-बार बच्चे को खुद फीडिंग नहीं करवानी पड़ती थी. साथ ही वह आराम से औफिस का काम और अपने बच्चे का ख्याल रख पाई. इस पूरी प्रोसेस में 10 से 15 मिनिट का समय लगता है.

अगर आप भी एक नई मां है और पूजा की तरह ही आपको भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो Medela Flex Breast Pump आपके लिए एक आसान और सुविधाजनक विकल्प हो सकता है.

औनलाइन Medela Flex Breast Pump खरीदने के लिए क्लिक करें

Medela Flex Breast Pump: अब और आसान होगी ब्रेस्ट फीडिंग

25 साल की नेहा 5 महीने पहले ही मां बनी थीं. नन्हें मेहमान के आने से सभी बेहद खुश है और नेहा भी, लेकिन इस खुशी के साथ साथ वो बेहद परेशान भी हैं क्योंकि उसे रात रात भर जागकर बच्चे को फीड कराना पड़ता है, जिसकी वजह से न तो उसकी नींद पूरी होती है और उसे काफी दर्द भी सहना पड़ता है. इसी के साथ वह अपनी फैमिली पर भी ध्यान नहीं रख पाती है.

नेहा एक हाउसवाइफ है. वह अपने बेबी को संभालने और ब्रेस्टफीड करवाने में इतना परेशान हो गई है कि वह ना घर के कामों में ध्यान दे पा रही है और ना ही अपनी फैमिली का ख्याल रख पा रही है. यही कारण है कि वह परेशान रहने लगी है. इन सब बातों से परेशान नेहा से मिलने उसकी ननद श्रुति आई, जो खुद दो बच्चों की मां हैं और नेहा की करीबी दोस्त भी. परेशान नेहा ने अपनी समस्याओं के बारे में श्रुति से बात शेयर की.

नेहा की बातें सुनकर श्रुति ने उसे कहा कि इसमें चिंता करने वाली कोई बात नहीं है. क्योंकि मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है और उस वक्त मेरी मदद की ब्रेस्ट पंप ने. नेहा ने इससे पहले ब्रेस्ट पंप का नाम तो सुना था लेकिन उसने अपने आस पास किसी महिला को अब तक इसका यूज करते नहीं देखा था. इसलिए ये उसके लिए एक नई चीज थी.

श्रुति ने नेहा को डीटेल में ब्रेस्ट पंप के बारे में बताया और साथ ही ये भी बताया कि वो मेडेला फ्लेक्स ब्रेस्ट पंप यूज करती थी. जो काफी हाईजीनिक और सुविधाजनक है. इसके जरिए वो कम समय में ही काफी दूध निकाल कर स्टोर कर लेती थी. जिससे बार बार फीडिंग में लगने वाला वक्त तो बचता ही है, साथ ही बार बार के दर्द से भी छुटकारा मिल गया.

अगर आप भी एक नई मां है और नेहा की तरह ही आपको भी इन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो मेडेला फ्लेक्स ब्रेस्ट पंप आपके लिए एक आसान और सुविधाजनक विकल्प हो सकता है. 

यूं तो कई बड़ी बड़ी कंपनियां ब्रेस्‍ट पंप बना रही हैं लेकिन एक नाम जो काफी चलन में है वो है Medela Flex Breast Pump का जो ब्रेस्टफीड के लिए एक बेहतरीन तरीका है. क्योंकि इसे मां और बच्चे की सेहत को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

आइए जानते हैं Medela Flex Breast Pump के बारे में कुछ अहम बाते…

मेडेला फ्लेक्स ब्रेस्ट पंप और कनेक्टर स्विट्जरलैंड में बनाए जाते हैं. ये पूरी तरह से सुरक्षित और हाईजीनिक होते हैं.

मेडेला फ्लेक्स ब्रेस्ट पंप खाद्य ग्रेड पॉलीप्रोपाइलीन (पीपी) और थर्माप्लास्टिक इलास्टोमर्स (टीपीई) से बने होते हैं.

-मेडेला फ्लेक्स ब्रेस्ट पंप का यूज करके आप काफी समय बचा सकती हैं. इसमें 15-20 मिनट का समय लगता है और आप अपना कीमती समय अपने बच्चे, परिवार और खुद को दे सकती हैं.

औनलाइन Medela Flex Breast Pump खरीदने के लिए क्लिक करें

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें