ऋतु ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया. ऋतु और उस की फैमिली को तो जैसे जिंदगी का सब से बड़ा तोहफा मिल गया हो. आखिर यह खुशी होती ही ऐसी है, जिस की तुलना दुनिया की किसी भी खुशी से नहीं की जा सकती. परिवार में सभी की जबान पर बस यही था कि बेटी को कोई परेशानी नहीं होने देंगे. हमेशा मुसकराता रखेंगे.
मगर ऋतु की बेटी मुसकराने की बजाय थोड़ीथोड़ी देर में रोने लगती. इस कारण उस की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही थी. उस का इस तरह से रोना किसी से देखा नहीं जा रहा था. समझ नहीं आ रहा था कि वह क्यों रोती है, उसे क्या दिक्कत है.
फिर एक दिन ऋतु की फ्रैंड सोनम उस से मिलने आई, तो ऋतु ने उस के सामने इस बात का जिक्र किया. तब सोनम बात सुनते ही समझ गई कि बच्ची इतना क्यों रोती है, क्योंकि सोनम खुद इस दौर से जो गुजर चुकी थी.
उस ने ऋतु से पूछा कि तुम इसे ठीक से दूध तो पिला रही हो न? तब ऋतु ने झिझकते हुए बोला कि हां, लेकिन मेरे साथ दिक्कत यह है कि स्तनों में दूध काफी भर जाने के कारण वे भारी हो गए हैं, और उन से दूध निकलता रहता है, जिस से दर्द के कारण मुझे दूध पिलानेमें काफी दिक्कत होती है और मैं अपनी बच्ची को सही से दूध नहीं पिला पाती.
तब सोनम बोली कि यही वजह है तुम्हारी बेटी थोड़ीथोड़ी देर में रोने लगती है, क्योंकि पेट नहीं भरने के कारण न तो वह ढंग से सो पाती है और न ही खेल.?
तब सोनम ने ऋतु को ब्रैस्ट पंप के बारे में बताया कि यह तुम्हारी समस्या का हल करेगा, क्योंकि इस पंप की मदद से तुम अपने स्तनों में भरे दूध को निकाल कर स्टोर कर सकती हो. इस से तुम्हारे स्तनों में दर्द की समस्या भी दूर होगी, तुम्हारे बच्ची का पेट भी भरा रहेगा और तुम्हारा दूध बेकार भी नहीं जाएगा.
यह सुन कर ऋतु खुशी से चहक उठी, क्योंकि वह अपनी बच्ची को यों भूख के मारे रोते नहीं देख सकती थी. आखिर मां का प्यार होता ही ऐसा है.
ब्रैस्ट पंप है वरदान
न्यू मौम्स बनते ही जैसे उन की दुनिया बदल सी जाती है. खुद के लिए वक्त नहीं मिलता, न ही पार्टनर को टाइम दे पाती हैं. बस हर समय बच्चे की चिंता व उसी का ध्यान लगा रहता है. ऐसे में ब्रैस्ट पंप न सिर्फ उन के बच्चे को दूध पिलाने के काम को आसान बनाता है, बल्कि इस के जरीए मां खुद के लिए भी थोड़ा टाइम निकाल पाती है, तो हुआ न ब्रैस्ट पंप वरदान.
ये भी पढ़ें- मलाइका अरोड़ा का फिटनेस सीक्रेट, इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लेती हैं ये ड्रिंक
क्यों है यह फायदेमंद
– ब्रैस्ट पंप को इस तरह बनाया गया है कि यह मां के दूध की हर बूंद को पंप की मदद से बोतल में स्टोर करने का काम करता है.
– यह मां और बच्चे के लिए पूरी तरह से सेफ है, क्योंकि इस के सभी पार्ट्स ड्ढश्चड्ड और स्रद्गद्धश्च फ्री हैं.
– अपनी 2 फेज ऐक्सप्रैशन टैक्नोलौजी और डबल पंपिंग की सुविधा के कारण यह कम समय में ज्यादा दूध निकालने में सक्षम है.
– ब्रैस्ट पंप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि मौम्स इसे टोट बैक या बैग पैक में आसानी से ले भी जा सकती हैं.
– वैक्यूम ऐडजस्टमैंट के कारण यह काफी कंफर्टेबल है.
कैसे चुनें ब्रैस्ट पंप
वैसे तो आप को मार्केट में तरहतरह के ब्रैस्ट पंप मिल जाएंगे, लेकिन ब्रैस्ट पंप चुनने के मामले में आप जरा भी क्वालिटी से समझौता न करें, क्योंकि इस से बच्चे का न्यूट्रिशन और हैल्थ जो जुड़ी हुई है. ऐसे में मेडेला के ब्रैस्ट पंप बैस्ट हैं, जो मां और बच्चे को ध्यान में रख कर डिजाइन किए गए हैं. ये आप को मैन्युअल और इलैक्ट्रिक, जिन में सिंगल और डबल पंप्स की सुविधा दी गई है, में मिल जाएंगे. अगर आप को डेली इस्तेमाल करना है, तो आप डबल पंप, फ्रीस्टाइल का इस्तेमाल कर सकती हैं. मां की सुविधा के लिए इस के साथ आइस पैक, कूलर बैग्स और ब्रैस्ट मिल्क को स्टोर करने के लिए बोतल की सुविधा भी दी गई है. इस से मां को काफी आसानी होती है. आप मैक्सी फ्लैक्स ब्रैस्ट पंप्स को भी चुन सकती हैं, क्योंकि ये काफी सुविधाजनक हैं.
अगर आप सिर्फ कभीकभार ही इस का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो आप के लिए स्ंिवग सिंपल ब्रैस्ट पंप का चयन करना ही बैस्ट रहेगा. इस से आप की गैरमौजूदगी में आप के बच्चे को आप का दूध भी मिल जाएगा और आप टैंशन फ्री भी हो जाएंगी.
तो फिर अब सही ब्रैस्ट पंप चुन कर आप रहें फ्री और बच्चे को भी दें पूरा न्यूट्रिशन, क्योंकि उस के लिए मां का दूध ही संपूर्ण पोषण और इम्युनिटी को बूस्ट करने वाला जो होता है.