महिलाओं के लिए उनकी बॉडी शेप बहुत अधिक मायने रखती है. ऐसे में उनके ब्रेस्ट उनकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. कई महिलाएं होती हैं जिनकी ब्रेस्ट आकर्षक और सुडौल होते हैं उनका फिगर अच्छा माना जाता है. ऐसे में सभी महिलाएं अपने फिगर को मेंटेन करने के लिए ब्रेस्ट साइज का ध्यान रखती है
हर महिला के ब्रेस्ट का आकार, बनावट, रंग या विशेषताएं दूसरी महिलाओं से अलग होता है. दूसरी महिलाओं से आपका ब्रेस्ट साइज का कम या बड़ा होना नॉर्मल हो सकता है लेकिन अगर आपकी दोनों ब्रैस्ट एक दूसरे से अलग हैं तो क्या यह नॉर्मल है.
क्या एक ब्रेस्ट दूसरी ब्रेस्ट से बड़ा हो सकता है.
डॉक्टर रोहन खंडेलवाल ,ब्रेस्ट कैंसर स्पेशलिस्ट, सीके बिरला हॉस्पिटल गुरुग्राम के मुताबिक एक ब्रेस्ट का आकार दूसरे से अलग हो सकता है और यह सामान्य बात है. अगर यह नॉर्मल है तो कब यह चिंता का विषय बन सकता है और ऐसा होने के क्या कारण हो सकते हैं, इसके बारे में जानना जरूरी है जो इस प्रकार हैं
- अनुवांशिकी- एक ब्रेस्ट का दूसरे से अलग होने का कारण आपके जीन के कारण भी हो सकता है. अगर आपकी मां या दादी के ब्रेस्ट में भी यही समस्या है तो आप भी इस समस्या का सामना कर सकते हैं.
2. वजन के कारण- यह वजन के कारण भी हो सकता है. जब आपका वजन बढ़ता है या घटता है तो आपके पूरे शरीर में फैट का जमा होना या घटना शरीर में समान रूप से नहीं होता. ऐसे ही ब्रेस्ट के साथ भी हो सकता है.
3. अगर आप प्रेग्नेंट है तो आपके ब्रेस्ट में असमानता हो सकती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपका शरीर ब्रेस्टफीडिंग के लिए तैयार हो रहा होता है.
4. मेडिकल कंडीशन- ब्रेस्ट के सामान होने के लिए मेडिकल कंडीशन भी हो सकती है. रीड की वक्रता या आपकी ब्रेस्ट में विकृति शामिल होने के कारण भी ऐसा हो सकता है लेकिन यह कारण काफी कम देखने को मिलता है.
5. ब्रेस्ट साइज और ब्रेस्ट कैंसर- अगर आपको ब्रेस्ट साइंस में बदलाव देखने को मिलता है तो ब्रेस्ट कैंसर भी हो सकता है लेकिन ब्रेस्ट साइज और ब्रेस्ट कैंसर के बीच का संबंध गलत भी माना गया है इसलिए इसे और गहराई तक जानने के लिए इस पर शोध की आवश्यकता है.
कब रखें सावधानी
ब्रेस्ट का असमान होना आम बात हो सकती है लेकिन आप लापरवाही ना बरतें अगर आप अपनी ब्रेस्ट में अचानक बदलाव देखते हैं तो अवश्य ध्यान दें. यह कई बार चिंता का कारण हो सकता है. अगर आपके ब्रेस्ट के आकार में परिवर्तन अन्य लक्षणों के साथ आता है जैसे कि त्वचा का पीछे होना, मोटा होना या ब्रेस्ट के रंग में बदलाव होना. अगर ऐसे कुछ लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर से जरूर परामर्श करें क्योंकि यह लक्षण ट्यूमर से जुड़े हो सकते हैं.