ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण और खास होता है और वह इस दिन सबसे सुंदर व अपनी त्वचा को सबसे चमकती हुई पाना चाहती है. लेकिन शादी की थकाऊ  कई रस्में भी कतार में होती हैं. इसलिए  अपनी शादी से पहले होने वाली रस्मों व शादी वाले दिन सुंदर दिखने के लिए आप को पहले ही कुछ तैयारियां करनी होंगी. हालांकि यह सुंदर बनने की प्रक्रिया महीने पहले ही शुरू हो जानी चाहिए, यदि आप की भी शादी होने जा रही है तो निम्न दी गई गाइडलाइन्स का जरूर पालन करें.

आज के जमाने में जहां शादी से महीनों पहले डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाना व प्री ब्राइडल पैकेज के लिए ब्यूटी सैलून में जाना अनिवार्य होता है. तो आप को सदियों से चले आ रहे घरेलू उपायों को नजरंदाज नहीं करना चाहिए. कुछ लोग सोचते हैं कि आज की सदी में यह सब काम नहीं करते. परंतु यह उपाय आज के समय भी बहुत असरदार माने जाते हैं. पुराने समय में जब मॉडर्न स्किन केयर रूटीन व स्किन के विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं होते थे तो उस समय दुल्हनों को अपनी शादी में सुंदर दिखने के लिए प्राकृतिक तरीकों का ही सहारा लेना पड़ता था.

हालांकि प्राकृतिक चीजें अपना असर थोड़ा धीरे दिखाती हैं. इसलिए मेकअप के जैसे हमें स्किन केयर के लिए भी अपनी स्किन का टाइप पता करना होगा ताकि उस हिसाब से हम कोई इंग्रेडिएंट चुन सकें. कुछ फल व सब्जियां आप की स्किन पर गलत असर भी दिखा सकती हैं.

इसलिए आप को शुरू में थोड़ी मात्रा के साथ ट्रॉयल भी करना होगा. अतः दुल्हन बनने जा रही लड़कियों को अपना नेचुरल स्किन केयर व प्री ब्राइडल रेमेडी शादी से 3-4 महीने पहले शुरू करनी होगी ताकि आप की बॉडी उन इंग्रेडिएंट्स को एब्सोरब कर ले और आप को कोई साइड इफेक्ट न हो.

प्री ब्राइडल स्किन केयर

सबसे पहले आप को पर्याप्त मात्रा में नींद लेनी बहुत आवश्यक होती है. आप को दिन के लगभग 8 घंटे सोना चाहिए. यह आप के चेहरे से डलनेस आप की आखों से काले घेरे व आप के चेहरे पर पफीनेस आने से बचाएगा.

खान पान का भी आप को विशेष ध्यान रखना होगा. अपनी शादी से लगभग 5-6 महीने पहले से ही आप को एक पोषक व बैलेंस डाइट लेनी शुरू कर देनी चाहिए. आप की डाइट में फल, सब्जियां, जूस व हेल्दी चीजें शामिल होनी चाहिए. ताकि आप के फेस को ग्लो मिले.

जंक फूड, शुगर, शराब, देर रात तक पार्टी करना या देर रात तक जगना आदि को बंद कर देना चाहिए. सिट्रिक फलों से भी दूर रहें. यूक्लिप्टिस या रोजमेरी तेल का अपनी स्किन पर प्रयोग करें.

हर रोज कम से कम 2-3 लीटर पानी पीना चाहिए. ताकि आप के शरीर से टॉक्सीन बाहर निकल सकें और आप की स्किन हाइड्रेटेड रह सके. फिट व शेप में रहने के लिए कुछ महीनों पहले आप को अच्छा खासा वर्कआउट भी शुरू कर देना चाहिए.

वर्कआउट करने के कुछ फायदे यह भी हैं की आप का पेट नहीं फूलता, आप की स्किन को पर्याप्त पोषण मिल जाता है जिसके कारण वह पहले से अधिक निखर जाती है. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनी स्किन के हिसाब से अलग अलग प्रकार के मास्क व स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करे.

नॉर्मल स्किन के लिए

नींबू का रस व एक मुट्ठी मुल्तानी पाउडर व दो चम्मच पानी मिला कर एक पेस्ट बना लें. व उसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें. यह आप की स्किन टोन को एक जैसा बनाएगा. यदि आप इस पेस्ट में हल्दी की चुटकी व केसर भी मिला देते हैं तो आप का निखर दोगुना हो जाएगा. नींबू के रस की बजाए आप मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कॉफी या पुदीने के साथ भी कर सकते हैं. पुदीने के मिश्रण से आप को एक्ने से छुटकारा मिलेगा और कॉफी के मिश्रण से आप की स्किन एक्सफोलिएट होगी.

ड्राई स्किन के लिए

शहद को दही व थोड़े से गुलाब जल के साथ मिला कर अपने फेस व गरदन पर लगा लें. यह मास्क अपने फेस पर लगाने से पहले आप को अच्छे से मुंह धो लेना चाहिए और टोनर का भी प्रयोग कर लेना चाहिए. यह मास्क आप की स्किन को और अधिक निखारेगा और उसे मॉइश्चराइज करेगा. यह आप की स्किन को हाइड्रेटेड रखने में भी सहायता करता है.

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए

जिन्हे अपनी स्किन टाइप का अच्छे से पता नहीं है उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से अलग अलग तेल का फेस मास्क का प्रयोग करना चाहिए.

नारियल का तेल :

यह आप की स्किन को नरिश करता है. यह आप की स्किन के पोर्स को रिपेयर करता है, आप की स्किन को हाइड्रेट करता है. यह आप की स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है. इन्फ्लेमेशन व एक्नें को भी ठीक करता है.

टी ट्री एसेंशियल ऑयल :

यह आप की ऑयली स्किन के लिए एक बेहतरीन ऑयल है जो आप की स्किन को टाईट करने के साथ साथ आप के पोर्स को भी रिपेयर करता है. यह आप के पिंपल्स को भी ठीक करने में मददगार है.

हल्दी :

आदि चम्मच हल्दी लें और उसे बेसन के साथ मिला कर एक पेस्ट बना लें. इसका एक स्मूथ पेस्ट बनाने के लिए दूध का प्रयोग करें. इसमें कुछ बूंदे गुलाब जल की डालें और इसे अब अपने फेस व गरदन पर लगा लें. इसे सूखने का इंतजार करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

शहद :

शहद आप की स्किन के लिए एक मॉइश्चराइजर का काम करता है. आप अपनी स्किन पर शहद को डायरेक्ट लगा सकते हैं और उसकी थोड़ी देर मसाज कर के उसे हल्के गर्म पानी से धो सकते हैं.

बेसन व हल्दी :

बेसन व हल्दी के पेस्ट का भी आप अपनी पूरी बॉडी पर प्रयोग कर सकते हैं. हल्दी आप को निखार देगी और बेसन के पार्टिकल्स स्क्रब करने में मदद करेंगे. इस पेस्ट को अप्लाई करें व सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से धो लें. आप का निखार बढ़ जाएगा.

फेस के साथ साथ आखों का ख्याल रखना भी एक दुल्हन के लिए बहुत आवश्यक होता है. तो आइए जानते हैं आप अपनी आखों की केयर कैसे कर सकते हैं.

  • हर रोज 15-20 मिनट के लिए खीरे को अपनी आंखों पर रखें. इससे डार्क सर्कल कम होंगे.
  • आप टी बैग को भी अपनी आंखों के नीचे डायरेक्ट रूप से रख सकते हैं. इसमें एंटी आक्सिडेंट होते हैं जो आप की आखों को मुलायम बनाएंगे.
  • आलू विटामिन सी से भरपूर होते हैं. आलू की स्लाइस को आप या तो डायरेक्ट अपनी आंखों पर रख सकते हैं या फिर इसका जूस निकल कर अपनी आंखों पर कुछ देर के लिए लगा सकते हैं. इससे डार्क सर्कल कम होंगे.
  • केवल उपर लिखित रूटीन ही आप की स्किन के लिए जरूरी नहीं है बल्कि आप को मेकअप हमेशा सोने से पहले उतारना चाहिए. दिन में अपने मुंह को दो बार धोना चाहिए. टोनर व मॉइश्चराइजर का प्रयोग भी करना चाहिए. दिन में दो बार फेस मास्कस का प्रयोग करना चाहिए. स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहिए व सीरम का भी प्रयोग करना चाहिए.

एक्सफोलिएट आप के स्किन केयर का एक जरूरी पार्ट होता है. यह आप की डैड स्किन को निकाल कर आप की स्किन को टाईट करता है. एक्सफोलिएट करने की निम्न रेमेडी पर आप को जरूर गौर करना चाहिए.

  • एलो वेरा जेल को शहद में मिला कर व इसमें टी ट्री ऑयल का प्रयोग करके स्किन पर लगाने से एक्ने कम होते हैं.
  • ओट्स को ब्राउन शुगर व नारियल के तेल के साथ मिला कर एक अच्छा स्क्रब बनाया जा सकता है.
  • बादामों को पीस कर उसे दूध में मिला ने से एक बेहतरीन स्क्रब तैयार हो सकता है.
  • कॉफी पाउडर को चीनी में मिला कर उसमे पानी व नींबू एड करने से भी स्क्रब बनाया जा सकता है.
  • हमारे फेस व आखों के साथ साथ होठ भी उतने ही आवश्यक होते हैं. अतः होठों की भी केयर करना जरूरी है.
  • शुगर को नारियल तेल या शहद में मिलाकर होठों पर स्क्रब करने से होठ बहुत मुलायम हो जाते हैं.
  • कॉफी को ऑयल या शहद के साथ मिला कर भी लिप स्क्रब तैयार किया जा सकता है.

Monsoon Special: मानसून में ब्राइडल लुक के लिए अपनाएं एक्सपर्ट टिप्स

मानसून का मौसम यानी बारिश की ठंडी-ठंडी फुहार का मौसम आ गया है. इस खूबसूरत मौसम में शादी करना रोमांचक हो सकता है तो बस जरूरत है बदलते मौसम के अनुरूप अपनी ड्रेसेज और मेकअप का चुनाव कर अपनी शादी में खूबसूरत दिखने की क्योंकि मौसम कोई भी हो हर दुल्हन अपनी शादी के दिन स्पेशल दिखना चाहती है सीजन के हिसाब से हर साल बदलने वाला मेकअप और फैशन ट्रेंड कैसा हो ये बता रही हैं डिजाइनर सान्या गर्ग. आप इनके बताए आसान टिप्स को फॉलो करें और ड्रेस से लेकर मेकअप तक किसी चीज में कोई कमी नहीं रखे.

1. वेडिंग ड्रेस:

अपनी शादी की ड्रेस को टखने यानी गुटने की लंबाई में रखें, हैवी और गहनों वाली ड्रेस से बचें. ऐसा लहंगा चुनें जो हल्का हो, मखमल, रेशम और ब्रोकेड से बचें. आप शिफॉन, जॉर्जेट, खादी कॉटन, ऑर्गेना या रेयान जैसे गर्मियों में बहुत सारे कूल नेट जैसे फैब्रिक चुनें, जो जल्दी सूख जाते हैं. लहंगे के वर्क के लिए फ्लोरल रेशम धागे की कढ़ाई या हल्का जरदोजी वर्कवाला ले. लहंगे में इम्ब्रायडरी जितनी हल्की होगी आप उतना कंफरटेबल और हल्का फील करेंगी. कलर का चुनाव करना है तो पेस्टल रंग मानसून में अच्छे लगते हैं, आप या तो पेस्टल कलर चुन सकती है या रेड कलर, ये ब्राइडल पर परफेक्ट लगता है.इसके अलावा ब्राइडल ड्रेस में लाइनिंग का खयाल रखना भी बहुत जरूरी है, ठंडी हवाओं में लाइनिंग से गर्माहट तो मिलेगी ही, साथ ही जॉर्जेट और नेट पर यह ड्रेस बहुत ज्यादा खिलेगी.

2.आर्टिफिशियल ज्वैलरी से बचें:

मानसून वेडिंग में आर्टिफिशियल यानी नकली ज्वैलरी से बचें क्योंकि इससे बारिश के पानी के साथ स्किन रिएक्शन हो सकती है. इस लिए गोल्ड ज्वेलरी या गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी चुनें. इसके अलावा, हैवी ज्वेलरी की तुलना में कुछ स्टेटमेंट पीस का विकल्प चुनें. चोकर के बजाय एक लंबे हार पहने मांग टीका अंदर है और आरामदायक भी है.

3. हेयर को लूज न छोड़े:

मानसून के मौसम में ढीले बाल घुंघराले हो सकते हैं. एक्सेसराइज़्ड बन्स और ब्रैड्स जाने का रास्ता हैं. इसके अलावा, ठाठ गन्दा बन्स गाउन के साथ अच्छी तरह से चलते हैं.

4. न्यूड मेकअप:

ब्राइडल अपने नैचुरल लुक से ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं. मेकअप तभी खूबसूरत लगता है जब वो जरूरत के मुताबिक हो. और जब बात हो मानसून मेक अप की तो आप मिनिमल या न्यूड मेकअप लुक चुनें और ऐसे मेकअप प्रोडक्ट चुनें जो वाटरप्रूफ हों. इसके अलावा, आंखों और होंठों के लिए हल्के रंगों का प्रयोग करें. हैवी केकी मेकअप गर्म और उमस भरे मौसम में खराब हो जाएगा और लुक को खराब कर देगा.

5. हल्का ब्रीज़ियर दुपट्टा:

मानसून में दुपट्टा ऐसा ले जो वास्तव में हल्का हो इसे टक न करें, इसके बजाय इसे खुला ही छोड़ दें. सिंगल दुपट्टे का ऑप्शन चुनें. जिसे आप आसानी से मैनेज कर सके.

6. हील्स या स्टिलेटोस से बचें:

खासकर अगर शादी बाहर की योजना बनाई गई है, तो यह कीचड़ में डूब जाएगी. साथ ही इस फिसलन भरे मौसम में, वेजेज, जूती या मोजरी पहनना सबसे अच्छा है, ये ट्रेंड में हैं और शादी के आउटफिट के साथ अच्छी तरह से चलते हैं. आप इन्हें अपनी ड्रेस से मैच करवाने के लिए कस्टम डिज़ाइन करवा सकते हैं.

23 ब्राइडल मेकअप टिप्स

दुलहन बनने की तैयारी कोई 1-2 दिन का काम नहीं है बल्कि शादी तय होते ही अपने शरीर एवं सौदर्य की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए.

1. दुलहन के सौंदर्य में केवल चेहरे का नहीं सिर से ले कर पैरों एवं हाथों तक का महत्त्व होता है. इसलिए सभी अंगों की समुचित तरीके से देखभाल शुरू कर देनी चाहिए.

2. शादी से काफी पहले से ही हाथों और पैरों की उचित देखभाल और खानपान का खयाल रखने के साथसाथ चेहरे की स्किन का उपचार तथा रखरखाव भी शुरू कर देना चाहिए.

3. दुलहन का मेकअप पार्लर में ही होना चाहिए. यह इनवैस्टमैंट जरूरी है क्योंकि मेकअप अब एक तकनीकी आर्ट बन चुका है.

4. काफी दिनों पहले से स्किन के अनुरूप ही उबटन, फेशियल, मैनीक्योर, पैडीक्योर, मेहंदी, मसाज आदि की जाती है जिस से चेहरा साफ हो जाता है और उस पर चमक आ जाती है.

5. मेकअप करने से पहले ब्यूटी उपचार करना जरूरी होता है जैसे अगर स्किन पर दागधब्बे हैं तो 4-5 हफ्ते पहले से ही उस का उपचार किया जाए ताकि स्किन के खुले छिद्र बंद हो जाएं और स्किन पर पड़े दागधब्बे व निशान बिलकुल साफ हो जाएं.

6. अगर स्किन बहुत रूखी है तो मेकअप करने पर

7. झुर्रियां सी प्रतीत होती हैं जिस से चेहरा देखने में बहुत खराब लगता है और इस से मेकअप का गैटअप ही खत्म हो जाता है. इसलिए शादी से कुछ हफ्ते पहले से ही स्किन को उपचार दें, फेशियल कराएं, स्किन को टोनअप करें. इस से रूखी और बेजान स्किन भी चमकने लगेगी.

8.  बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे पर काफी मृत स्किन इकट्ठी हो जाती है जिस से स्किन

9. मुरझाई सी लगती है और उस पर चमक नहीं रहती. इस के लिए मृत स्किन को हटाने का उपचार करने से स्किन तरोताजा हो जाती है.

10.  दुलहन का शृंगार शुरू करने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि उस की स्किन कैसी है- तैलीय, सूखी या सामान्य. स्किन के अनुरूप ही दुलहन का शृंगार किया जाना चाहिए. गलत देखभाल और गलत मेकअप से बुरे परिणाम सामने आ सकते हैं.

खास तैयारी

11. मेकअप और ड्रैस के रंग का तालमेल होना बहुत जरूरी है जैसे थोड़ी कम गोरी दुलहन पर पीच रंग, गेहुआ रंग पर मैरून या सुनहरा रंग अच्छा लगता है जबकि गोरे रंग पर हर रंग की पोशाक अच्छी लगती है.

12. ब्राइडल बुकिंग 4 से 8 हफ्ते पहले कराएं ताकि सौंदर्य विशेषज्ञा आप को आप की स्किन संबंधित जानकारी दे सके.

13. मेकअप सुंदरता को निखारने के लिए करें न कि अपनी वास्तविकता को दबाने के लिए.

14. मेकअप करते समय शरीर के हर हिस्से पर ध्यान दें. गंदे हाथपैर सुंदरता को खराब कर सकते हैं.

15. मेकअप चेहरे की बनावट और रंग को ध्यान में रखते हुए करें.

16. मेकअप और जेवर का तालमेल होना भी जरूरी है.

शादी के दिन का मेकअप

17. मेकअप से पहले स्किन की ग्रूमिंग बहुत जरूरी है. इस से दुलहन की सारी थकान दूर हो जाती है. इसलिए शादी वाले दिन मेकअप शुरू करने के कम से कम आधा घंटा पहले स्किन की ग्रूमिंग की जाती है.

18. मेकअप से पहले यह देख लेना चाहिए कि चेहरे पर कोई दागधब्बा न हो.

19. आईब्रोज का आकार ठीक हो. अगर एक बाल भी अलग नजर आए तो उसे उसी समय निकाल दें. उस के बाद कोल्ड का कंप्रैशर दे कर और पैक लगा कर मेकअप शुरू करें.

20. सब से पहले स्किन के रंग से मेल खाता बेस लगाएं. अगर स्किन बहुत सूखी है तो 1-2 बूंदें मौइस्चराइजर या टोनर लगा दें.

21. इस के बाद आंखों के आकार और ड्रैस से मैच करता आई शैडो और टफर लगाएं. उस के बाद लाइनर व मस्कारा लगाएं. फिर आईब्रोज को बिलकुल हलकी पैंसिल से सही आकार दें.

22. चेहरे की बनावट और स्किन के रंग के अनुसार लिप पैंसिल से होंठों को सही आकार देते हुए उन पर ड्रैस के रंग से 1 या 2 नंबर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं.

23. आखिर में आंखों के पास माथे के ऊपर वाले हिस्से पर डिजाइनर बिंदी लगाएं.

ये भी पढ़ें- Summer Special: गरमी में ऐसे करें स्किन केयर

जब चुनें मेकअप आर्टिस्ट

जितने शादी के लिए आउटफिट्स जरूरी होते हैं, उतना ही मेकअप आर्टिस्ट क्योंकि वही हमारे चेहरे को महका कर आउटफिट्स में चारचांद लगाने का काम करती है. लेकिन अगर इस के चयन में गलती हो गई, फिर तो आप के इतने यादगार दिन का खराब होना तय है ही. ऐसे में जब भी आप मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें तो अच्छे से रिसर्च करें.

ब्यूटी ऐक्सपर्ट पूजा नागदेव का कहना है कि इस के लिए आप अपने फ्रैंड्स, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वैबसाइट की मदद से उन के कौंटैक्ट नंबर ले कर उन से अपौइंटमैंट ले कर उन से सीधे बात करें. उन्होंने पिछले कुछ समय में किस तरह का मेकअप किया है, उस के बारे में भी डिटेल में जानकारी लें. इस से आप को अंदाजा लग जाएगा कि स्पैशल डे पर किस तरह का मेकअप किया जाएगा.

मेकअप ट्रैंड्स की हो जानकारी

मेकअप आर्टिस्ट होना बड़ी बात नहीं, लेकिन खुद को मेकअप में अपडेट रखना यह हर किसी मेकअप आर्टिस्ट के बस में नहीं और आज वही इस फील्ड में खुद को जमा पा रही है, जो मेकअप की नइनई तकनीकों को अपनाने के साथसाथ खुद को भी अप टू डेट रखती है. ऐसे में जब भी आप अपने लिए मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें तो सब से पहले उन से जानने की कोशिश करें कि उन्हें लेटैस्ट मेकअप ट्रैंड्स की कितनी जानकारी है.

इस के लिए आप को भी रिसर्च करनी होगी. जैसे वह इस स्पैशल डे पर आप के फेस पर कौन सा मेकअप करने वाली हैं. आज कई तरह के मेकअप ट्रैंड्स में हैं, लेकिन हर तरह की स्किन के लिए अलगअलग हैं. इस बारे में पूछ लें कि उन्हें इस की जानकारी है या नहीं जैसे:

हाई डैफिनिशन मेकअप: ये मेकअप आप को नैचुरल लुक देने का काम करता है. यह आप की स्किन को भद्दा व शाइनी बनाए बिना स्किन पर दागधब्बों को छिपा कर उसे नैचुरल लुक देने का काम करता है. जब चेहरा शाइन करते हुए नैचुरल दिखता है तो फोटो भी काफी अच्छा क्लिक होता है और यही तो हर ब्राइड की कामना होती है. तभी तो सैलिब्रिटीज व मेकअप आर्टिस्ट इस तरह के मेकअप को ज्यादा तवज्जो देती हैं.

एयरब्रश मेकअप: अगर बात करें फ्लालैस व हैल्दी स्किन की, तो एयरब्रश मेकअप से बैस्ट कुछ नहीं क्योंकि इस में एयर गन की मदद से प्रोडक्ट्स को चेहरे पर स्प्रैड किया जाता है, जिस में हाइजीन का भी खास ध्यान रखा जाता है. इस में प्रोडक्ट्स की पतली लेयर लगाई जाती है, जिस से चेहरे को शेप मिलने के साथसाथ पोर्स व दागधब्बे भी आसानी से कवर हो जाते हैं. यह आप की स्किन पर लौंगलास्टिंग वाटरपू्रफ इफैक्ट देने का काम करता है.

ये भी पढ़ें- Winter Special: 17 ब्राइडल हेयर केयर टिप्स

मिनरल मेकअप: यह मेकअप चेहरे को लिपापुता दिखाने के बजाय उसे नैचुरल लुक देने का काम करता है. मिनरल तत्त्वों से बनी क्रीम्स में विटामिंस व मिनरल्स होते हैं, जो एक नैचुरल क्लींजर का काम करते हैं. ये चेहरे के रोमछिद्रों को ब्लौक होने से रोकने के साथसाथ वाटरप्रूफ भी होते हैं. अगर इसे एक्ने प्रोन स्किन व सैंसिटिव स्किन के लिए बैस्ट कहा जाए तो गलत नहीं होगा.

नैचुरल मेकअप: ये मेकअप हर स्किन टाइप पर सूट करता है क्योंकि इस में फेस को लाउड बनाए बिना फीचर्स को उभारने की कोशिश की जाती है. इस में कम से कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर के बेहतर रिजल्ट देने की कोशिश की जाती है. अगर कोई ब्राइडल नैचुरल लुक चाहती है तो इस तरह के मेकअप से भी उस के चेहरे को उभारने की कोशिश की जाती है.

हाई शाइन मेकअप: अकसर ज्यादा ड्राई व हाई शाइन मेकअप की डिमांड करने वालों पर इस तरह का मेकअप किया जाता है. क्योंकि इसमें ज्यादा ग्लोस व शाइन जो होती है. जो फेस को एकदम से हाईलाइट करने का काम करती है.

मैट मेकअप: यह मेकअप चेहरे को पूरी तरह से कंफर्ट फील करवाते हुए मैट लुक देने का काम करता है. यह अकसर उन ब्राइड्स पर टाई किया जाता है उन में औयली होती है. इस मेकअप में जिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, उस में औयल नहीं होता है. बस वे प्रोडक्ट्स चेहरे के दागधब्बों को छिपाते हुए स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं. जब भी आप मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें तो उसे पूछ लें कि उसे इस सब की जानकारी है या नहीं.

जानपहचान में हो

हो सकता है कि आप ने कुछ महीनों पहले अपने किसी करीबी या दोस्त की शादी अटैंड की हो और आप को उस का मेकअप बहुत ज्यादा पसंद आया हो. अब मौका आप का है तो आप के लिए बहुत अच्छा मौका है कि आप खुद के लिए किसी नई मेकअप आर्टिस्ट को चुनने से बेहतर अपनी फ्रैंड की मेकअप आर्टिस्ट का ही खुद के लिए चयन करें क्योंकि आप को पता है कि वह किस तरह का मेकअप करती है और आप उस के मेकअप से कैसी दिखने वाली हैं.

ट्रायल मेकअप करेगा आप की मदद

आजकल औनलाइन आप ने यह तो सुना ही होगा ट्राई ऐंड बाय. तो फिर आप इसे मेकअप रूल में भी फौलो कर के इस का फायदा उठाएं. आप जिस भी मेकअप आर्टिस्ट का चयन करना चाहती हैं, उस से पहले ट्रायल मेकअप जरूर लें और हो सके तो ऐसी मेकअप आर्टिस्ट का ही चयन करें, जो फाइनल मेकअप से पहले ट्रायल मेकअप जरूर दे क्योंकि इस से आप को पता भी चल जाएगा कि वह किस तरह का मेकअप करती है. अगर आप को उस का किया मेकअप पसंद न आए तो आप के पास दूसरी मेकअप आर्टिस्ट चुनने का भी औप्शन रहता है.

प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी लें

हो सकता है कि आप जिस मेकअप आर्टिस्ट का चयन कर रही हों, उसे ट्रैंड की जानकारी तो भलीभांति हो, लेकिन वह प्रोडक्ट्स हमेशा लोकल ही इस्तेमाल करती हो. ऐसे में जब भी आप मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें तो यह पूछने में बिलकुल भी हिचकिचाएं नहीं कि वह मेकअप के दौरान कौन से प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती है क्योंकि सिर्फ सुंदर दिखना ही मकसद नहीं है, बल्कि स्किन का सवाल भी है. ऐसे में आप सुंदरता के चलते प्रोडक्ट्स के साथ समझता नहीं कर सकतीं. आप खुद ही उस के प्रोडक्ट्स, मेकअप किट की जांचपड़ताल करें. इस से भी आप को काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा कि किस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के साथसाथ प्रोडक्ट्स के हाइजीन का भी कितना ध्यान रखती है.

2-3 मेकअप आर्टिस्ट के प्राइस चैक करें

जब भी आप अपने खास दिन के लिए मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें, तो सिर्फ एक मेकअप आर्टिस्ट से बात करने के आधार पर ही फाइनल न कर लें, बल्कि 2-3 मेकअप आर्टिस्ट से बात करें. वे किस तरह के पैकेज देती हैं, कौन सा मेकअप करती हैं, कौन से प्रोडक्ट्स इस्तेमाल में लाती हैं, इस के आधार पर ही आप तुलना कर के मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें. इस से आप को सही मेकअप आर्टिस्ट का चयन करने में भी आसानी होगी, साथ ही आप अपने बजट का भी ध्यान रख पाएंगी.

ये भी पढ़ें- Winter Special: डैंड्रफ हटाना है तो लगाएं नीम हेयर पैक

सोशल मीडिया पर ऐक्टिव है या नहीं

आज अधिकांश लोग सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं और इसी की मदद से खुद को व अपने बिजनैस को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आप को भी इस प्लेटफौर्म के जरीए काफी मदद मिल सकती है जैसे पैकेज के बारे डिटेल, लोगों के रिव्यूज और ब्राइडल फोटोज इत्यादि. इस से आप को मेकअप आर्टिस्ट का चयन करने में आसानी होगी.

जानें क्या हैं ब्राइडल मेकअप की बारीकियां

हर दुलहन चाहती है कि उस का स्टाइल और लुक ऐसा हो, जिस से वह न सिर्फ उस के जीवनसाथी के, बल्कि ससुराल वालों के भी दिल का नूर बन जाए. तो ऐसा क्या किया जाए, जिस से दुलहन की खूबसूरती पति का मन मोह ले?

सैलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ओजस राजानी बताती हैं कि सब से पहले दुलहन की पर्सनैलिटी, स्किन टाइप, बालों का टैक्स्चर, कलर, आईब्रोज शेप और फेस कट को परखना होता है. अगर इस में कहीं किसी तरह की कमी है, तो दुलहन को ऐक्सरसाइज और स्किन केयर रूटीन की सलाह दी जाती है, जिस से मेकअप से पहले स्किन और जवां व निखरीनिखरी दिखाई दे.

स्किन केयर रूटीन

स्किन केयर रूटीन के बारे में बात करते हुए ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा नाइक का कहना है कि दुलहन के लिए अपनी स्किन टाइप के बारे में पता होना बेहद जरूरी है.

शादी से पहले उसे रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग और मौइश्चराइजिंग का रूटीन अपनाना चाहिए. यदि स्किन ड्राई है तो सोप फ्री कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए. त्वचा को दिन में 2 बार मौइश्चराइज भी करना चाहिए.

यदि स्किन टाइप औयली है, तो क्लींजिंग के साथसाथ दिन में 2-3 बार चेहरा धोना भी जरूरी है. औयली स्किन टाइप के लिए टोनिंग बेहद जरूरी है. इस से चेहरे के पोर्स बंद होते हैं और त्वचा से तेल का रिसाव रुकता है. इस के साथसाथ त्वचा को मौइश्चराइज्ड करने के लिए वाटर बेस्ड मौइश्चराइजर लगाना चाहिए. औयली स्किन के लिए फेस मास्क लगाना भी बेहद जरूरी है. इस से चेहरे की डैड स्किन से छुटकारा मिलता है और त्वचा सांस ले पाती है.

ये भी पढ़ें- इन 10 ब्यूटी मिस्टेक्स के ये हैं स्मार्ट सौल्यूशंस

वाटर बेस्ड व क्रीम बेस्ड मेकअप का चुनाव

मेकअप में सब से जरूरी है फाउंडेशन का सही होना. अगर बेस मेकअप अच्छी तरह से लगाया गया है और फाउंडेशन का रंग स्किन से अच्छी तरह मेल खाता है, तो एक लाइनर लगा कर भी दुलहन खूबसूरत लग सकती है.

इसी तरह क्रीम बेस्ड मेकअप उन के लिए अच्छा है, जिन के चेहरे पर दागधब्बे, पिंपल्स और डार्क स्पौट्स नहीं होते. लेकिन औयली स्किन के लिए क्रीम बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए, वहीं दागधब्बे वाली स्किन के लिए वाटर बेस्ड मेकअप जरूरी है. अगर शादी के दौरान धूप में रहना हो, तो वाटर बेस्ड मेकअप की जरूरत पड़ेगी.

कौंप्लैक्शन के अनुसार मेकअप

आकांक्षा ने बताया कि भारतीयों में 3 तरह के कौंप्लैक्शन होते हैं- गोरा, गेहुआं और सांवला. कौंप्लैक्शन के अनुसार मेकअप का चुनाव करें इस तरह:

गोरी त्वचा : अगर आप की रंगत गोरी है तो आप पर रोजी टिंट बेस कलर और कुछ मौकों पर सुनहरे रंग का फाउंडेशन बेस फबेगा. आंखों का मेकअप करते समय ध्यान रखें कि आईब्रोज को ब्राउन कलर से उभारें. जहां गोरे रंग पर पिंक और हलके लाल रंग का ब्लशर बेहद जंचता है, वहीं होंठों पर लाइट कलर की लिपस्टिक अच्छी लगती है.

गेहुआं रंग : अगर आप का कौंप्लैक्शन गेहुआं है, तो आप को स्किन कलर से मैच करता वाटर बेस्ड फाउंडेशन लगाना चाहिए. त्वचा पर लाइट रंग का फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए. आंखों के मेकअप के लिए ब्रौंज या ब्राउन कलर का इस्तेमाल करना चाहिए. गालों पर ब्रौंज कलर के ब्लशर का इस्तेमाल करना चाहिए. इस स्किनटोन के अनुसार आप पर डार्क रंग की लिपस्टिक जंचेगी.

सांवली त्वचा : सांवली त्वचा का मेकअप करने से पहले सब से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. सांवली त्वचा के लिए वाटर बेस्ड नैचुरल ब्राउन टोन फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, इस के लिए फाउंडेशन की ब्लैंडिंग पर भी अच्छी तरह से ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Wedding थीम को ध्यान में रखते हुए ऐसे निखारें दुल्हन का रूप

ध्यान रहे कि आप त्वचा के रंग से गहरे शेड का फाउंडेशन इस्तेमाल न करें. आंखों का मेकअप करते समय ध्यान दें कि लाइट रंग के आईब्रोज कलर का इस्तेमाल न करें, लेकिन आउटलाइन के लिए काजल का इस्तेमाल करें. ब्लशर के लिए प्लम और ब्रौंज कलर का इस्तेमाल करें. लिप कलर के लिए पर्पल, रोज और पिंक ग्लौस का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ओजस के अनुसार दुलहन इस बात का भी खयाल रखे कि मेकअप ज्यादा नहीं होना चाहिए. इस से उस की उम्र ज्यादा दिखाई देती है, इसलिए हैवी मेकअप से बचें.

ध्यान से चुनें लिप कलर

ओजस के अनुसार आजकल बौलीवुड तारिकाएं भी कम मेकअप और लाइट शेड की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं. अब हाई डैफिनेशन कैमरे के दिन हैं, जो आप के मेकअप की बारीकियों को और उभार देते हैं. अगर आप डार्क शेड लिपस्टिक लगाएंगी, तो इस से आप शादी की तसवीरों में डरावनी लग सकती हैं.

ट्रैंड के अनुसार आजकल मार्केट में कई तरह की लाइट शेड लिपस्टिक आ रही हैं, जो लाइट होते हुए भी आप को डार्क लिपस्टिक के जैसा लुक देंगी. इस से आप के लिप्स को थोड़ा पाउट लुक भी मिल जाएगा. वहीं अगर आप डार्क लिपस्टिक का चुनाव करती हैं, तो आप को आई मेकअप कम करना चाहिए. अगर आप हैवी आई मेकअप कर रही हैं, तो आप को लिप कलर में लाइट शेड ही चुनना चाहिए.

कलर्ड लैंस का चुनाव

ओजस बताती हैं कि आप का रंग गोरा हो, गेहुआं हो या सांवला, आप को आई लैंस के लिए हलके भूरे रंग का ही चुनाव करना चाहिए. आई लैंस में ग्रीन और ब्राउन को मिला कर एक नया कलर बनाया गया है, जो देखने में बहुत अच्छा लगता है. आप को ग्रे और नीला रंग नहीं चुनना चाहिए.

मेकअप से पहले फ्लैश टैस्ट

दुलहन हो या अदाकारा, आप का मेकअप बेस या फाउंडेशन परफैक्ट होना चाहिए. कैमरे की फ्लैश की वजह से मेकअप पहले ही ग्रे दिखाई देता है. ऐसे में आप को बेस लगाने के बाद अपने फोन के कैमरे की फ्लैश औन कर के एक तस्वीर लेनी चाहिए. इस से आप को साफ पता चल जाएगा कि आप ने फाउंडेशन अच्छी तरह से लगाया है या नहीं. इसे मेकअप आर्टिस्ट फ्लैश टैस्ट कहते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 5 टिप्स को अपनाएं और बढ़ती उम्र को कहें बाय बाय

कम बेस के साथ जरूरत भर मेकअप को हमेशा तवज्जो देनी चाहिए. कम फाउंडेशन, लाइट कलर ब्लश और हलके रंग की लिपस्टिक आप के लुक को उभार देती है. इसी सौफ्ट स्टाइलिंग के साथ दुलहन बेहद खूबसूरत दिखाई देती है. इस के अलावा हमेशा अपनी पर्सनैलिटी को ध्यान में रख कर मेकअप करना चाहिए.

जरूरी मेकअप टिप्स

– दुलहन के पास हमेशा उस की स्किनटोन से मैच करता कंसीलर होना चाहिए ताकि वह आंखों के नीचे के काले घेरों और दागधब्बों को आसानी से छिपा सके. दुलहन के लिए टिंटेड मौइश्चराइजर भी बेहद जरूरी है, जिसे लगाने के बाद चेहरे पर हलका ग्लो आ जाता है.

– अगर आप के बाल सही तरह से स्टाइल किए गए हों, तो आप बेहद खूबसूरत दिखाई देंगी. अगर आप बालों को बेबी रखती हैं तो यह आप को एक स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देगा. स्ट्रेट बाल आप को मैच्योर लुक देंगे.

इन 4 TIPS के साथ दुल्हन को बनाए खूबसूरत और हेल्दी

एक बार फिर से शादियों का सीजन शुरू हो गया है. वैसे तो कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए शादी समारोह पर कई कड़े नियम लागू किए गए हैं लेकिन दूल्हा और दुल्हन के लिए शादी का दिन एक अलग अहमियत रखता है. दुल्हन बनने से पहले स्किन की नियमित देखभाल करना बहुत जरूरी होता है और कई बार स्किन से सम्बंधित रूटीन नियमित रूप से फॉलो नहीं हो पाते. लेकिन लॉकडाउन के चलते दुल्हनों को पर्याप्त समय मिला है अपनी स्किन की देखभाल करने के लिए. तो अब आपको खुद ही अपनी देखभाल करनी है और इसके लिए कुछ टिप्स यहां बताए गए हैं जिन्हें आपको नियमित रूप से फॉलो करना है.

1. अच्छी डाइट है ज़रूरी :

आपको अपनी स्वस्थ डाइट के  बारे में यह सुनिश्चित करना है  कि आपके शरीर को पर्याप्त पोषक तत्व और मिनरल्स  मिल रहे है या नहीं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी स्किन का प्रकार क्या है – आपको बस अपने आप को हमेशा हाइड्रेट रखना है , ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहना है.  साथ ही साथ अपने आहार में हाइड्रेटिंग सुपरफूड्स जोड़ने की कोशिश करें, तरबूज, अंगूर, खीरे, टमाटर  आदि का सेवन करें जो आपके शरीर को  हमेशा हाइड्रेट रखते हैं. तेल और मसालेदार फूड्स का सेवन ज्यादा न करें.

ये भी पढ़ें- 6 टिप्स: घर में होगी काकरोच की ‘नो एंट्री’

2. रोजाना करें एक्सरसाइज :

जब आपको पसीना आता तो, आपका शरीर आपके स्किन की  सारी इम्प्यूरिटीज को डर्मल लेयर या स्वीट ग्लैंड्स के जरिए बाहर निकलता है. नियमित रूप से पसीना आना , आपकी स्किन की क्वालिटी , टेक्सचर , और टोन को अत्यधिक प्रभावित करता है और आपकी स्किन की सफाई की प्रक्रिया को मजबूत करना. रोजाना एक्सरसाइज से आप अपने शरीर की सारी इम्पुरिटीज़ को बाहर निकाल सकते हैं. दिन के अंत में , 8 घंटे की नींद जरूर लें , जो आपको रिलैक्स और फिर से आपकी स्किल को ग्लोइंग बनाती है.

3. डर्मा केयर :

किसी भी प्रोफेशनल डर्मेटोलॉजिस्ट से स्किन केयर रूटीन के बारे में सलाह लें. उनकी सलाह से आपको यह पता चलेगा कि आपकी स्किन के लिए बेस्ट केयर क्या है.  अनुभवी स्किन विशेषज्ञ आपके रक्त के संचालन को प्रोत्साहित करने के लिए आपकी स्किन, स्कैल्प और डीकलिटेज की मालिश कर आपकी स्किन का  उपचार करेंगे.

4. सौंदर्य को बनाए रखने के लिए कंसिस्टेंसी है ज़रूरी :

शादी का दिन आपके लिए विशेष दिन होता है ,जब आप पर ही सभी की निगाहें होती हैं. स्किन की चमक और खूबसूरत बनाना कोई एक रात का काम नही है , आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपनी स्किन का ख्याल नियमित रूप से रखें. 2-3 सप्ताह में कोई भी चमकती स्किन नहीं पा सकता है. सुंदरता बनाए रखने के लिए आपका कंसिस्टेंस होना जरूरी है. अधिकांश ब्राइड्स  के लिए, परफेक्ट मेकअप और परफेक्ट लुक ही सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन अगर आपकी स्किन साफ और स्वस्थ नहीं है, तो आप वास्तव में अपनी शादी  के लिए 100% तैयार नहीं हैं. स्किन की चमक पाने के लिए नियमित रूप से स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है  , और यह आपको  एक साल पहले से ही शुरू करना होगा.

ये भी पढ़ें- कोरोना में Stress दूर करने के लिए इन 5 Essential Oil का करें इस्तेमाल

हर लड़की अपनी शादी के दिन खूबसूरत और सबसे खास दिखने की ख्वाहिश रखती है. दुल्हनों के लिए खूबसूरत दिखने का मतलब है हेल्दी स्किन और चमकते बाल और उसके साथ अच्छी सेहत. यह सारी चीजें मिलकर किसी भी लड़की को खूबसूरत दिखने में मदद करते हैं. ऐसी ही टिप्स हमने आपके साथ साझा की है ,जिन्हें आपको नियमित रूप से फॉलो करना है.

ब्राइडल ट्रैंड्स 2021 से लगाएं अपने लुक में चार चांद

शादियों के सीजन में अक्सर हम गलत कलर, डिजाइन और पैटर्न पसंद कर लेते हैं जो हमारे लुक को बिगाड़ देता है. हमें अपने फैशन को ट्रैंड के अनुसार बदलना चाहिए, लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि ट्रैंड है क्या? तो टेनशन मत लीजिए आज हम आपको शादियों में किस तरह के कपड़े पहने और आजकल ट्रैंड क्या चल रहा है, इसके बारे में बताएंगे. डब्ल्यू एन डब्ल्यू के डाइरैक्टर हर्ष भौतिका के अनुसार इस सीजन के लिए ब्राइडल आउटफिट्स ट्रैंड कुछ इस तरह रहेगा-

ब्लाउज स्टाइल ट्रैंड

आजकल ब्राइडल ब्लाउज में ऐल्बो लैंथ ट्रैंड में है. नैकलाइन के अंदर स्वीटहार्ट पैटर्न चोली कट में प्रचलित है. इस से ब्राइड मौडर्न और यंग लगती है. ब्लाउज के स्लीव्स, दुपट्टे के बौर्डर आदि पर भी ब्राइडल और ग्रूम का नाम लिखवा दिया जाता है. इस से एक सुनहरा लुक उभरता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फैशन के मामले में सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट नही हैं किसी से कम

थीम के अनुसार चुनें कलर पैटर्न

दुपट्टा, ब्लाउज, लहंगा अलग-अलग रंगों में नहीं, बल्कि हलके रंगों में पसंद किए जा रहे हैं. शेड्स भले ही अलग-अलग हों, मगर सारी ड्रैस सिंगल कलर में ही होती है. आजकल कलर स्पैक्ट्रम काफी बढ़ गया है. ओरिजिनल ट्रैडिशनल कलर जैसे लाल, मैरून, गुलाबी के बजाय अब फ्यूशिया पिंक, लाइलैक, लैवेंडर, रौयल ब्लू, चारकोल ब्राउन, चारकोल ग्रे, आइवरी, औफव्हाइट जैसे कलर्स भी चलन में खूब हैं. वैडिंग डैकोर या वैडिंग थीम के आधार पर भी आउटफिट के कलर चुने जाते हैं, जो बहुत खूबसूरत लगते हैं.

फैंसी फैब्रिक डिजाइन का है ट्रैंड

आजकल संगीत, सगाई, मेहंदी आदि के लिए लहंगे में ड्रैप्स या अच्छे फैंसी फैब्रिक पसंद किए जाते हैं. शादी से पहले के इन समारोहों के लिए ब्लाउज पर ज्यादा वर्क पसंद किया जाता है और लहंगों पर ड्रैप और लेयरिंग का रुझान अधिक पाया जाता है. ब्लाउज स्मार्टकट वाले होते हैं. कट्स और लेयर्स पर फोकस नहीं होता. जबकि शादी के दिन वाले आउटफिट में हैवी वर्क प्रैफर किया जाता है. जरदोजी वर्क से सजे लहंगे पर दूल्हादुलहन के नाम लिखे होते हैं.

ये बी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ की इस एक्ट्रेस का साड़ी फैशन करें ट्राय

वर्क में मौडर्न लुक

आजकल गोटे के साथ रेशम और जरदोजी मिला कर काम किया जाता है. ट्रैडिशनल मोटिफ को नए तरीके से तैयार किया जाता है जैसे हाथी, राजारानी आदि. इन्हें ऐसे स्टाइल में सिला जाता है ताकि देखने में मौडर्न लगें जैसे सीग्रीन लहंगे पर ग्रे कलर से हाथ या पूरी बरात बनाई जाती है. आजकल थीम औरिऐंटेड डिजाइनें भी बनने लगी हैं. पहले की डिजाइनों में कैरी (पेजली) की शेप, मोर आदि का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता था. मगर अब इस में भी ऐक्सपैरिमैंट्स किए जा रहे हैं. पाम ट्री, तरहतरह के फ्लौवर्स, ऊंट, हाथी आदि का प्रयोग खूबसूरती से होने लगा है.

ब्राइडल लहंगे

ब्राइडल लहंगे रौ सिल्क पर बनते हैं, क्योंकि यह फैब्रिक हैवी वर्क के लिए परफैक्ट है. इस की सिलवटें भी शानदार लगती हैं. नैचुरल और बनारसी फैब्रिक प्रीवैडिंग के लहंगों पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं. विंटर वैडिंग्स में वैलवेट फैब्रिक ज्यादा अच्छा लगता है. समर के प्रीवैडिंग इवेंट्स जैसे संगीत, मेहंदी आदि में आरगेंजा, कोरा, मूंगा जैसा फैब्रिक इस्तेमाल किया जाता है. पहले लहंगे के बौर्डर पर काफी काम होता था. अब बौर्डर नहीं चाहिए होता. लहंगे सिंगल पीस औफ फैब्रिक में ही बनते हैं. वेस्ट से ले कर नीचे तक काम होता है. खाके में भी काफी ऐक्सपैरिमैंट्स हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ की इस कंटेस्टेंट के ट्रेडिशनल फैशन करें फेस्टिवल में ट्राय

स्टिचिंग

स्टिचिंग पैटर्न अब फ्रीस्टाइल हो गया है. पहले लहंगे हाफ अंब्रेला कट के होते थे. फिर हिपफिटेड लहंगे चलन में आए. मगर अब ए लाइन कलीदार लहंगों का जोर है. इन का केवल कमर का हिस्सा नाप के हिसाब से बनता है. आजकल लहंगों में वेस्टबैंड यानी कमरबंद भी पसंद किए जाते हैं.

सिंपल स्मार्ट लुक अपनाएं

आजकल की ब्राइड्स सिंपल मेकअप और मिनिमल ज्वैलरी प्रैफर करती हैं ताकि पूरे कंफर्ट के साथ सारे इवेंट्स ऐंजौय कर सकें, जम कर डांस कर सकें. उदाहरण के लिए ब्राइड्स अकसर अधिक घेर पर कम वर्क वाला लहंगा, डीपनैक ब्लाउज के साथ हीरों का हलका हार और हैवी इयररिंग्स के साथ प्रीवैडिंग इवेंट्स में कंफर्टेबल लुक अपनाती हैं. आजकल की ब्राइड्स अपने लुक और वेट को ले कर काफी कौंशस रहती हैं. अपने लिए आउटफिट्स सिलैक्ट करते समय वेट उन का फोकस एरिया होता है. वे ऐसे वर्क वाले कपड़े पसंद करती हैं जो उन का वेट अधिक न दिखाएं.

ये भी पढ़ें- ‘इशिता की बहू’ का ये वेडिंग फैशन करें ट्राय

edited by-rosy

ब्राइडल ज्वैलरी चुनने से पहलें जान लें ट्रैंड

शादी की शौपिंग लिस्ट में लहंगे के बाद दूसरा नंबर ब्राइडल ज्वैलरी का ही होता है और जब इंडियन ब्राइडल लुक की बात आती है, तो उस में ज्वैलरी की अलग ही शान होती है. वैसे मार्केट गहनों से भरा पड़ी है, लेकिन सही ज्वैलरी से ही परफैक्ट ब्राइडल लुक मिलता है. इसलिए गहनों की खरीदारी करने के लिए बाजार की दूरी मापने व शोरूमों के चक्कर लगाने से पहले गहनों की विभिन्न डिजाइनों और पैटर्न के बारे में जरूर जान लें. ज्वैलरी फैशन के इन बदलते ट्रैंड्स पर भी रखें नजर:

 ट्रैडिशनल लुक देगा रानी हार

अगर आप अपनी शादी में ट्रैडिशनल लुक चाहती हैं, तो रानी हार आप के लिए एकदम सही विकल्प है. यह एक हार आप के लुक को रौयल और ऐलिगैंट बनाता है. जैसा कि इस के नाम से ही प्रतीत होता है कि रानी हार. यह काफी बड़ा और भव्य होता है. इस में मोतियों की लडि़यों के बीच में सोने के टुकड़ों में डिजाइन बनी होती है. इसे पहन आप स्टनिंग दिखेंगी.

जब बौलीवुड एक्ट्रेसेस ने पहना ड्रेस के साथ स्नीकर्स, देखें फोटोज…,

सदाबहार है कुंदन सैट

कुंदन सदाबहार है और यह एक ऐसा ज्वैलरी ट्रैंड है जो कभी फैशन से बाहर नहीं होता है. आज भी इस ज्वैलरी का क्रेज कम नहीं हुआ है. ब्राइड का लुक ज्वैलरी के बिना अधूरा है और कुंदन ज्वैलरी इस लुक को पूरा करती है. हाल ही में अंबानी परिवार की शादियों में कुंदन ज्वैलरी का जलवा देखने को मिला.

आजकल ट्रैंड में है लेयरिंग नैकलैस

वैंडिंग ज्वैलरी में लेयरिंग नैकलैस की बात करें तो यह आजकल ट्रैंड में है. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शादी के लाल जोड़े के साथ लेयरिंग नैकलैस पहन बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं अगर आप ने ईशा अंबानी को लेयरिंग नैकलैस में देखा होगा तो उन पर भी यह खूब फब रहा था. यह ज्वैलरी यकीनन आप को एकदम अलग लुक देगी.

ट्रैडिशनल ड्रैस हो या वैस्टर्न दोनों में जमेगा चोकर्स

यह ज्वैलरी ट्रैंड इस साल भी खूब चलन में है. ट्रैडिशनल ड्रैस हो या वैस्टर्न दोनों के साथ यह खूब फबता है. अधिकतर दुलहनें आजकल चोकर को वरीयता दे रही हैं, क्योंकि यह बेहद हलका और देखने में स्टाइलिश लगता है. सही मानों में चोकर कंफर्ट और स्टाइल का बेजोड़ मेल है. यह कुंदन, पोलकी व गोल्ड हर वैराइयटी में बाजार में उपलब्ध है.

गरमियों में कौटन ड्रैस के ये 5 टिप्स आपको देंगे अलग लुक

खूबसूरती में चार चांद लगाती पोल्की

पोल्की ब्राइडल ज्वैलरी भी खूब ट्रैंड में है, जिसे लड़कियां अपनी शादी में पहनना खूब पसंद कर रही हैं. पोल्की ज्वैलरी पर की गई मीनाकारी इस की खूबसूरती में चार चांद लगाती है और जब आप इसे पहन कर आती हैं, तो लोगों की नजरें आप को देखे बिना रह नहीं पातीं.

edited by-rosy

ब्राइडल मेकअप फौर डे एंड नाइट वैडिंग…

मेकअप में स्किनटोन और ड्रैस के साथ-साथ यह भी मायने रखता है कि वह दिन के हिसाब से किया गया है या फिर रात के और जब बात ब्राइडल मेकअप की हो तो इस बात का खयाल रखना और भी जरूरी हो जाता है. पेश हैं, भारती तनेजा डाइरैक्टर औफ ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी द्वारा दिए गए कुछ खास टिप्स:

1. डे ब्राइडल मेकअप

दिन के ब्राइडल मेकअप के लिए सब से जरूरी है मेकअप का बेस बनाना. मेकअप का बेस जितना बेहतर होगा, मेकअप उतना ही खूबसूरत और नैचुरल दिखेगा. कई ब्राइडल बेस बनाने में भी गलती करती हैं जो मेकअप का सब से अहम भाग है. बेस के लिए हमेशा स्किन से मैच करता हुआ शेड ही चुनें यानी न अधिक लाइट, न ज्यादा डार्क. इसे चुनने के लिए इसे हाथ पर लगा कर देखने के बजाय चेहरे पर या जौ लाइन पर लगा कर देखें.

4 टिप्स: इस गरमी बेझिझक पहनें स्लीवसेस ड्रेस

– मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करें. पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से प्राइमर अप्लाई करें. इस से चेहरे का मेकअप करना आसान होगा और स्किन एकसार दिखेगी. फिर चेहरे के दागधब्बों पर कंसीलर लगा कर उन्हें छिपाएं. आंखों के नीचे, आईब्रोज के बीच भी कंसीलर अप्लाई करें. ऐसा करने से चेहरा बेदाग नजर आएगा.

– अब बारी है फाउंडेशन की. स्किन पर ब्रश की सहायता से फाउंडेशन ऐसे अप्लाई करें जैसे आप पेंट कर रही हों. इस के बाद अंडाकार स्पंज की सहायता से इसे ब्लैंड करें. ब्रश की सहायता से अतिरिक्त फाउंडेशन हटा कर लूज पाउडर की सहायता से बेस को सैट करें. इस से चेहरे पर नैचुरल चमक आएगी.

– अब कंटूरिंग के लिए चीकबोंस पर हलके शेड की लेयर, बीच में उस से डार्क और अंत में डार्क लेयर बना कर ब्लैंड करें. अच्छी तरह ब्लैंड होने पर आप के चेहरे के फीचर्स उभर आएंगे. इस के बाद आई मेकअप, लिप मेकअप और हेयरस्टाइल कर सकती हैं.

2. नाइट ब्राइडल मेकअप

रात में ब्राइडल मेकअप दिन की तुलना में डार्क किया जाता है. इस के लिए मेकअप का कलर बोल्ड होना चाहिए. 3-4 कलर को मिक्स कर के भी मेकअप किया जा सकता है. शादी के दिन अच्छा दिखने में आंखों का बहुत बड़ा महत्त्व होता है ऐसे अगर इन की सही देखभाल न की जाए तो ये आप के किएकराए में पानी भी फेर सकती हैं.

5 टिप्स: खूबसूरती का खजाना है बेसन, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

आंखों के लिए स्मोकिंग कलर का प्रयोग किया जा सकता है. अपनी आंखों की ओर ध्यान खींचने के लिए आप ब्राउन, ग्रे और ग्रीन कलर के आईलाइनर का उपयोग आंखों के ऊपरी और निचले हिस्सों में कर सकती हैं. अगर आप की आंखें भूरी हैं तो आप पर्पल और ग्रे कलर का आईलाइनर लगा सकती हैं और अगर आंखें हरी और नीली हैं तो आप के लिए ब्रौंज शेड और डार्क ब्राउन बेहतर विकल्प हैं.

अगर औयली है स्किन

यदि स्किन औयली है और पसीना बहुत आता है, तो टू वे केक का इस्तेमाल आप के लिए बेहतर है, क्योंकि यह एक वाटरप्रूफ बेस है. इस के अलावा आप अपनी स्किन के लिए पैन स्टिक और मूज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. मूज चेहरे पर लगाते ही पाउडर फौर्म में तबदील हो जाता है, जिस कारण पसीना नहीं आता. यह अतिरिक्त औयल रिमूव कर के फेस को मैट फिनिश और लाइट लुक देता है. इसे हथेली में ले कर स्पंज या ब्रश की मदद से चेहरे पर एकसार फैला लें.

5 टिप्स: शादी से पहले पाएं हैल्दी बाल

अगर स्किन बहुत ज्यादा औयली है या गरमी के मौसम में मेकअप कर रही हैं तो पहले फाउंडेशन से चेहरे पर बर्फ की मसाज लें. औयली स्किन पर दाग नजर आते हैं. इस से बचने के लिए कंसीलर लगाएं. कंसीलर और फाउंडेशन लगाने के बाद मेकअप को ट्रांसलूसैंट पाउडर से सैट करें. इस से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा और फैलेगा भी नहीं.

अगर स्किन है ड्राई

अगर आप की स्किन ड्राई है तो आप मेकअप के दौरान पाउडर का यूज न करें. ऐसा करने से आप की स्किन और भी ड्राई हो सकती है. स्किन ड्राई होने पर आप रिंटिड मौइश्चराइजर, क्रीम बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर नौर्मल स्किन है तो आप के लिए फाउंडेशन और कौंपैक्ट अच्छे औप्शंस हैं.

ऐसे चुनें सही पैकेज…

प्रोफैशनल मेकअप आर्टिस्ट ढूंढ़ रही हैं तो बजट 15 हजार से लाख 2 लाख तक भी जा सकता है. कुछ ब्राइडल पैकेजस में दुलहन के साथ उस के करीबियों का मेकअप भी शामिल होता है. वैडिंग सीजन शुरू होते ही आप को औनलाइन व औफलाइन कई स्पैशल औफर्स दिखेंगे.

वैक्स करवाते समय रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

कई पैकेजस शादी की अलग-अलग रस्मों के दौरान भी सर्विस देते हैं जैसे मेहंदी, संगीत, शादी और फिर रिसैप्शन. शादी के कुछ दिन पहले मेकअप ट्रायल जरूर लें. इस से आप को और मेकअप आर्टिस्ट को आइडिया मिल जाता है कि आप की स्किनटोन पर कौन सा मेकअप अच्छा लगेगा और कौन से लुक में आप ज्यादा आरामदायक महसूस करेंगी.

edited by-rosy

समर ब्राइडल ड्रैस का नया ट्रैंड

लड़की मौडर्न हो या परंपराओं के मुताबिक चलने वाली, शादी का दिन हर किसी के जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण दिन होता है. वास्तविक दुनिया में होने वाली इस परिकथा की वह रानी होती है. शादी को ले कर उस के मन में जहां उत्साह होता है वहीं चिंता और घबराहट भी होती है. पहनावे को ले कर तो उस केदिमाग में कई तरह के विचार होते हैं. मसलन, उस पर कौन से रंग खूबसूरत लगेंगे, उसे किस तरह के परिधान पहनने चाहिए, उस का मेकअप कैसा होनाचाहिए आदि. आइए, जानते हैं मशहूर फैशन डिजाइनर्स के मुताबिक इस समर सीजन में कैसे ब्राइडल आउटफिट्स ट्रैंड में रहेंगे और किस तरह के कलर वस्टाइल धूम मचाएंगे. वूनिक डौट कौम की चीफ स्टाइलिस्ट भव्या चावला के अनुसार इस समर सीजन ऐसे आउटफिट्स ट्रैंड में रहेंगे-

लहंगे में ड्रामा

रफल्स, लेयर्स, ट्रेल्स, फ्लेयर्ड ऐसे डिजाइन ऐलिमैंट्स हैं, जो लहंगे को अलग और खास बनाते हैं. आप ड्रामैटिक टच देने के लिए यानी लहंगे में नाटकीयतालाने के लिए इन में ऐसे डिजाइन ऐलिमैंट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. बौलीवुड ऐक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा का सफेद गाउन भी याद कर सकती हैं, जिस कीलंबी सी ट्रेल लंबे अरसे तक चर्चा में रही थी.

यह भी पढ़ें- चोरी से बचने में मदद करेंगे नए जमाने के ये बैग

रैड कारपेट लुक

स्लीक, चमकदार वैस्टर्न गाउन कौकटेल पार्टी के लिए आप का एक सही विकल्प होगा. बस इतना ध्यान रखें कि आप के गाउन की लैंथफ्लोर तक हो. फ्लौवर्स की रौनक: फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा या साड़ी चुनें. ग्रेसफुल दिखने के लिए सौफ्ट, पेस्टल रंग पैलेट का चयन करें. फ्लैमबौयंट लुक केलिए डिफरैंट कलर के साथसाथ फ्लौवर प्रिंट चुन सकती हैं. यदि आप अपने आउटफिट पर ज्यादा कशीदाकारी पसंद करती हैं तो अपने परिधानों पर फूलों की कढ़ाई करने पर विचार कर सकती हैं.

बनारसी

बनारसी साडि़यां सदाबहार होती हैं. ये विरासत का हिस्सा हैं जो एक से दूसरी पीढ़ी तक जाती हैं. सिनेतारिका अनुष्का शर्मा ने अपनी रिसैप्शन मेंचमकदार लाल बनारसी साड़ी पहनी थी जबकि दीपिका पादुकोण ने मुंहदिखाई के बाद बनारसी दुपट्टा चुना था. बनारसी साड़ी और दुपट्टे पन्ना, रौयल ब्लू, हौटपिंक जैसे रंगों में आते हैं. लाल: यह दुलहन के लिए ‘द अल्टीमेट कलर’ है. दीपिका, अनुष्का, प्रियंका इन सभी ने अपनीअपनी शादी में पैशनेट रंग कोचुना. यह एक ऐसा रंग है जो सभी स्किनटोन पर कारगर रहता है. दुलहन के चेहरे पर ग्लो लाता है.

ये भी पढ़ें- गरमियों में ये 5 हैट टिप्स आपके लुक को बनाएंगे कू

डबल दुपट्टा

यह ट्रैंड बौलीवुड के फैशन डिजाइनर सब्यसाची की वजह से लोकप्रिय हुआ था. इस में एक दुपट्टे को लहंगे के रंग से मैच किया जाता है औरदूसरे में लाल, नारंगी, पीले जैसे वार्म कलर के कौंबो में बंधेज चुनरी या ओढ़नी होती है जिसे सिर पर रखा जाता है. यह ट्रैंड लंबे अरसे से चलन में रहा है. ाब्लाउज सैक्सी या क्लासी: दुलहन का ब्लाउज या तो डीप वीनैक, स्वीटहार्ट नैक, स्कूपनैक के साथ सैक्सी होगा या फिर क्लोजनैक के साथ लंबी स्लीव्स वालाराजसी लुक देने वाला होगा. एक बार जब आप अपने लहंगे का स्टाइल, कपड़ा और रंग फाइनल कर लेती हैं तो आप अपने ब्लाउज को उस अनुसार डिजाइनकरवा सकती हैं.

स्टेटमैंट ज्वैलरी

पारंपरिक दुलहनों के विपरीत नई दुलहनें 1 या अधिकतम 2 बड़े बोल्ड पीस के साथ हलके गहने पहनना पसंद करती हैं. एक इवेंट केलिए आप एक स्टेटमैंट नैकलैस और दूसरी ओर एक जोड़ी ड्रामैटिक इयररिंग्स पहन सकती हैं. एक बोल्ड मांगटीका या नथनी भी लुक को परफैक्ट बनानेके लिए जरूरी है.ब्रैड्स: ब्रैड्स सुंदर दिखती हैं और बहुमुखी भी हैं. ढीली फिशटेल ब्रैड्स से ब्रैडेड क्राउन्स और ब्रैडेड अपडूज के साथ ये आप के बालों को स्टाइलिश लुक देंगे.

प्रियंका चोपड़ा का मंगलसूत्र फैशन, एयरपोर्ट पर यूं नजर आईं ‘देसी गर्ल’

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें