FASHION TIPS: शादी के लिए चुनें परफेक्ट लहंगा

शादी की तैयारियों दुल्‍हन की सबसे खास और अ‍हम चीज होती है इस खास दिन पहने जाने वाला जोड़ा. अगर आप भी आने वाले कुछ महीनों में दुल्‍हन बनने वाली हैं और अपनी वेडिंग ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो यहां बताए जा रहे टिप्‍स की मदद से चुनें परफेक्ट लहंगा –

1. अपनी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन चुनें. क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा आप को खूबसूरत लग रहा हो वह पहनने पर भी उतना ही जंचे.

2. अगर आपकी हाइट अच्‍छी है लेकिन आपका वेट ज्‍यादा नहीं हैं तो आपको घेरदार लहंगा पहनना चाहिए. इससे आपकी हाइट ज्‍यादा नहीं लगेगी. वहीं अगर आपकी हाइट छोटी है और हेल्‍थ ज्‍यादा है तो घेरदार लहंगा पहनने की बात भूलकर भी न सोचें. आपके ऊपर बारीक डिजाइन वाला लहंगा अच्‍छा लगेगा.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 के लौंच पर कहर ढाती दिखीं श्वेता तिवारी से लेकर निक्की तम्बोली, देखें फोटोज

3. अगर आप हेल्दी हैं लेकिन आपकी हाइट अच्‍छी है तो फि‍टिंग वाला लहंगा आप पर खूब फबेगा. इससे आपका मोटापा दब जाएगा और आप थोड़ी पतली लगेंगी.

4. अगर आपका रंग गोरा है तो आप किसी भी रंग का लहंगा चुन सकती हैं. सॉफ्ट पेस्टल, पिंक, पीच या लाइट सॉफ्ट ग्रीन जैसे रंग आप पर बहुत अच्‍छे लगेंगे.

5. अगर आपका रंग गेहुंआ है तो आप इन रंगों का चुनाव कर सकती हैं जैसे, रूबी रेड, नेवी ब्लू, ऑरेंज रस्ट, गोल्डन, रॉयल ब्लू आदि. वहीं पेस्टल कलर को चुनने से बचें.

6. डस्की ब्‍यूटी पर ब्राइट कलर जैसे, मजेंटा, लाल, नारंगी आदि कलर बहुत अच्‍छे लगते हैं और अगर आप बांग्ला, साउथ इंडियन या फिर गुजराती हैं तो सफेद रंग चुनने में आपको परेशानी नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-  फैशन ट्रांसफौर्मेशन से माधुरी दीक्षित ने जीता फैंस का दिल, दिखाई लहंगा कलेक्शन की झलक

7. ध्यान रखें कि अगर लहंगा बहुत भारी वर्क वाला हो तो दुपट्टा हल्का लें. अगर दोनों भारी वर्क वाले होंगे तो आपकी ज्‍वैलरी का लुक अच्‍छा नहीं आएगा और आपका लुक बहुत भारी लगेगा. हालांकि लहंगा इतना भी भारी न खरीद लें कि आप उसे संभाल ही न पाएं.

ब्राइडल ट्रैंड्स 2021 से लगाएं अपने लुक में चार चांद

शादियों के सीजन में अक्सर हम गलत कलर, डिजाइन और पैटर्न पसंद कर लेते हैं जो हमारे लुक को बिगाड़ देता है. हमें अपने फैशन को ट्रैंड के अनुसार बदलना चाहिए, लेकिन आपको कैसे पता चलेगा कि ट्रैंड है क्या? तो टेनशन मत लीजिए आज हम आपको शादियों में किस तरह के कपड़े पहने और आजकल ट्रैंड क्या चल रहा है, इसके बारे में बताएंगे. डब्ल्यू एन डब्ल्यू के डाइरैक्टर हर्ष भौतिका के अनुसार इस सीजन के लिए ब्राइडल आउटफिट्स ट्रैंड कुछ इस तरह रहेगा-

ब्लाउज स्टाइल ट्रैंड

आजकल ब्राइडल ब्लाउज में ऐल्बो लैंथ ट्रैंड में है. नैकलाइन के अंदर स्वीटहार्ट पैटर्न चोली कट में प्रचलित है. इस से ब्राइड मौडर्न और यंग लगती है. ब्लाउज के स्लीव्स, दुपट्टे के बौर्डर आदि पर भी ब्राइडल और ग्रूम का नाम लिखवा दिया जाता है. इस से एक सुनहरा लुक उभरता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 13: फैशन के मामले में सलमान खान की फेवरेट कंटेस्टेंट नही हैं किसी से कम

थीम के अनुसार चुनें कलर पैटर्न

दुपट्टा, ब्लाउज, लहंगा अलग-अलग रंगों में नहीं, बल्कि हलके रंगों में पसंद किए जा रहे हैं. शेड्स भले ही अलग-अलग हों, मगर सारी ड्रैस सिंगल कलर में ही होती है. आजकल कलर स्पैक्ट्रम काफी बढ़ गया है. ओरिजिनल ट्रैडिशनल कलर जैसे लाल, मैरून, गुलाबी के बजाय अब फ्यूशिया पिंक, लाइलैक, लैवेंडर, रौयल ब्लू, चारकोल ब्राउन, चारकोल ग्रे, आइवरी, औफव्हाइट जैसे कलर्स भी चलन में खूब हैं. वैडिंग डैकोर या वैडिंग थीम के आधार पर भी आउटफिट के कलर चुने जाते हैं, जो बहुत खूबसूरत लगते हैं.

फैंसी फैब्रिक डिजाइन का है ट्रैंड

आजकल संगीत, सगाई, मेहंदी आदि के लिए लहंगे में ड्रैप्स या अच्छे फैंसी फैब्रिक पसंद किए जाते हैं. शादी से पहले के इन समारोहों के लिए ब्लाउज पर ज्यादा वर्क पसंद किया जाता है और लहंगों पर ड्रैप और लेयरिंग का रुझान अधिक पाया जाता है. ब्लाउज स्मार्टकट वाले होते हैं. कट्स और लेयर्स पर फोकस नहीं होता. जबकि शादी के दिन वाले आउटफिट में हैवी वर्क प्रैफर किया जाता है. जरदोजी वर्क से सजे लहंगे पर दूल्हादुलहन के नाम लिखे होते हैं.

ये बी पढ़ें- ‘पवित्र रिश्ता’ की इस एक्ट्रेस का साड़ी फैशन करें ट्राय

वर्क में मौडर्न लुक

आजकल गोटे के साथ रेशम और जरदोजी मिला कर काम किया जाता है. ट्रैडिशनल मोटिफ को नए तरीके से तैयार किया जाता है जैसे हाथी, राजारानी आदि. इन्हें ऐसे स्टाइल में सिला जाता है ताकि देखने में मौडर्न लगें जैसे सीग्रीन लहंगे पर ग्रे कलर से हाथ या पूरी बरात बनाई जाती है. आजकल थीम औरिऐंटेड डिजाइनें भी बनने लगी हैं. पहले की डिजाइनों में कैरी (पेजली) की शेप, मोर आदि का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता था. मगर अब इस में भी ऐक्सपैरिमैंट्स किए जा रहे हैं. पाम ट्री, तरहतरह के फ्लौवर्स, ऊंट, हाथी आदि का प्रयोग खूबसूरती से होने लगा है.

ब्राइडल लहंगे

ब्राइडल लहंगे रौ सिल्क पर बनते हैं, क्योंकि यह फैब्रिक हैवी वर्क के लिए परफैक्ट है. इस की सिलवटें भी शानदार लगती हैं. नैचुरल और बनारसी फैब्रिक प्रीवैडिंग के लहंगों पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं. विंटर वैडिंग्स में वैलवेट फैब्रिक ज्यादा अच्छा लगता है. समर के प्रीवैडिंग इवेंट्स जैसे संगीत, मेहंदी आदि में आरगेंजा, कोरा, मूंगा जैसा फैब्रिक इस्तेमाल किया जाता है. पहले लहंगे के बौर्डर पर काफी काम होता था. अब बौर्डर नहीं चाहिए होता. लहंगे सिंगल पीस औफ फैब्रिक में ही बनते हैं. वेस्ट से ले कर नीचे तक काम होता है. खाके में भी काफी ऐक्सपैरिमैंट्स हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘बिग बौस 13’ की इस कंटेस्टेंट के ट्रेडिशनल फैशन करें फेस्टिवल में ट्राय

स्टिचिंग

स्टिचिंग पैटर्न अब फ्रीस्टाइल हो गया है. पहले लहंगे हाफ अंब्रेला कट के होते थे. फिर हिपफिटेड लहंगे चलन में आए. मगर अब ए लाइन कलीदार लहंगों का जोर है. इन का केवल कमर का हिस्सा नाप के हिसाब से बनता है. आजकल लहंगों में वेस्टबैंड यानी कमरबंद भी पसंद किए जाते हैं.

सिंपल स्मार्ट लुक अपनाएं

आजकल की ब्राइड्स सिंपल मेकअप और मिनिमल ज्वैलरी प्रैफर करती हैं ताकि पूरे कंफर्ट के साथ सारे इवेंट्स ऐंजौय कर सकें, जम कर डांस कर सकें. उदाहरण के लिए ब्राइड्स अकसर अधिक घेर पर कम वर्क वाला लहंगा, डीपनैक ब्लाउज के साथ हीरों का हलका हार और हैवी इयररिंग्स के साथ प्रीवैडिंग इवेंट्स में कंफर्टेबल लुक अपनाती हैं. आजकल की ब्राइड्स अपने लुक और वेट को ले कर काफी कौंशस रहती हैं. अपने लिए आउटफिट्स सिलैक्ट करते समय वेट उन का फोकस एरिया होता है. वे ऐसे वर्क वाले कपड़े पसंद करती हैं जो उन का वेट अधिक न दिखाएं.

ये भी पढ़ें- ‘इशिता की बहू’ का ये वेडिंग फैशन करें ट्राय

edited by-rosy

दुल्हन बनीं Monalisa, आप भी ट्राय कर सकती हैं उनका ये ब्राइडल लुक

बिग बौस से लेकर ‘नागिन’ (Naagin) सीरियल से फैंस का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा अपने हौट लुक के लिए छाई रहती हैं. लेकिन हाल ही में मोनालिसा का ब्राइडल लुक वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी अदाओं से फैंस को हैरान कर रही हैं. वहीं ब्राइडल लुक के अलावा भी मोनालिसा के कुछ लुक्स वायरल हो रहे हैं, जिसे आप वेडिंग सीजन में ट्राय कर सकती हैं.

ब्राइडल लुक में छाईं मोनालिसा

नई नवेली दुल्हन के लुक में सजी हुईं मोनालिसा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. रेड कलर का लहंगा पहने हुए वह बेहद खूबसूरत अदाओं वाले कई पोज दे रही हैं. दरअसल, सोशलमीडिया पर मोनालिसा ने ब्राइडल लुक की फोटोज शेयर की हैं, जिसकी फैंस तारीफें करते नही थक रहे हैं.

ये भी पढ़ें- यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ‘अनुपमा’ की ‘पाखी’ के ये लुक्स

ज्वैलरी से लेकर हेयर स्टाइल है खास

ब्राइडल लुक को खूबसूरत बनाने के लिए जहां बालों में बन बनाकर सुंदर लाल गुलाब लगाए मोनालिसा ने सुंदर लग रही हैं. तो वहीं माथे पर बिंदिया, मांग टीका से लेकर ज्वैलरी तक हर चीज मोनालिसी के लुक लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

ब्लाउज और लहंगे में मोनालिसा का जलवा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)


डीप नेक ब्लाउज के साथ हरे रंग से पैच वर्क किए हुए लाल जोड़े पर मोनालिसा की खूबसूरती देखते ही बन रही है. वहीं लहंगे के मैचिंग की ज्वैलरी के लिए ग्रीन और गोल्डन ज्वैलरी का इस्तेमाल मोनलिसा के लुक को स्टाइलिश बना रहा है.

ग्रीन साड़ी में खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

हाल ही में अपनी शादी की सालगिरह मनाते हुए मोनालिसा ने ग्रीन कलर की साड़ी में फोटो शेयर की थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.  माथे पर बिंदी और  हाथों में मैचिंग कलर की चूड़िया उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट दे रही थीं.

ये भी पढ़ें- Dance Deewane 3 के लिए ‘धक-धक’ गर्ल Madhuri Dixit ने बदला लुक, देखें फोटोज

गाउन में भी खास था लुक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

साड़ी और लहंगे के अलावा मोनालिसा ने गाउन में भी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

10,000 घंटों में बना था राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहिका बजाज का लहंगा, जानें खास बातें

बीते दिनों बाहुबली फेम भल्लाल देव यानी साउथ स्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) की शादी सुर्खियों में रही. कोरोनावायरस के चलते भले ही दोनों की शादी में कम लोगों ने शिरकत की. लेकिन साउथ फिल्मों के कुछ स्टार्स शादी में जरूर नजर आए. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां दुल्हन मिहिका बजाज के लुक और लहंगे ने बटोरीं.

मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) ने दुल्हन बनने से पहले अपने सभी लुक्स और ड्रेसेस पर काफी मेहनत की थी. इस बात का पता उनके प्री-वेडिंग से लेकर ब्राइडल आउटफिट से साफ पता लग रहा है. आइए आपको दिखाते हैं मिहिका बजाज के शादी की रस्मों के लुक….

मिहिका बजाज के ब्राइडल लहंगे ने बटोरी सुर्खियां

शादी के जोड़े में मिहिका बजाज बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनके ब्राइडल अटायर पर सभी का ध्यान था. आमतौर पर दुल्हनें शादी के खास दिन के लिए लाल, महरून या पिंक कलर का शादी का जोड़ा चुनना पसंद करती हैं. लेकिन  मिहिका बजाज ने क्रीम कलर का लहंगा चुना.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा से लेकर करिश्मा तन्ना तक, इन एक्ट्रेस ने साड़ी में शेयर किए खुबसूरत लुक

इतने घंटो में बना मिहिका बजाज का लहंगा

गोल्ड मेटल वर्क और चिकन कारी की कढ़ाई वाले जरदोजी कारीगरी से तैयार हुए गोल्डन क्रीम लहंगे के साथ मिहिका बजाज ने लाल रंग की ओढ़नी ने उनके ब्राइडर लुक को पूरा किया. वहीं खबरों की मानें तो इस पूरे लहंगे की कढ़ाई और लुक को तैयार में करीबन 10000 यानी सवा साल तक का वक्त लगा था.

हैवी ज्वैलरी से लुक पर लगे चार चांद

 

View this post on Instagram

 

The power of colours and textures, the sparkle of real diamonds 💫 & the confidence of a woman who believes in her beauty – every little detail was meticulously brought together for this inspirational timeless look for @ranadaggubati wife @miheeka for their wedding.💕 The plethora of the things to be harmoniously synced together inspired this timeless royal look❤ – Firmly rooted from our vibrant culture and ready to change the ever evolving world of beauty concepts!💫 Jewellery: @krsalajewellery Outfit : @anamikakhanna.in Decor:@blingmushrooms 📸 : @rohan.foto #bajaoed . . . . . . . #weddingseason #regalbride #miheekabajaj #ranadaggubati #2020weddings #tamannabride #bollywoodwedding #tollywoodwedding #teluguweddings #bridalinspiration #telugubride #indianbridalmakeup #tamannamakeupstudio #tamannamakeupstudioandacademy #tamannabridestory #weddinginspo #miheekabajajdaggubati #celebritywedding #bridalgoals #bridetobe #miheekarana

A post shared by Tamanna Rooz (@makeupartisttamanna) on

मिहिका बजाज की हैवी ज्वैलरी ने उनके दुल्हन लुक को पूरा किया. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो मिहिका बजाज ने कुंदन की ज्वैलरी का खासा ध्यान रखा.

हल्दी का लुक था सिंपल

हल्दी में मिहिका के लहंगे की बात करें तो सिंपल पीले कलर के लहंगे के साथ हैवी इयरिंग्स और कौड़ियों से बना मांगटीका बेहद खूबसूरत था, जिसे हर कोई पसंद कर रहा था.

मेहंदी पर था खास लुक


मेहंदी पर हरा रंग पहनने की बजाय मिहिका बजाज ने पिंक कलर चुना था. लहंगे की बजाय मिहिका ने एक हैवी ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ लाइट ज्वैलरी कैरी की थी.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव या शादी, हर ओकेशन के लिए परफेक्ट है नुसरत जहां के ये साड़ी लुक

सगाई पर भी खास था लुक

शादी की तरह सगाई पर भी मिहिका बजाज ने लाइट कलर के साथ हैवी कारीगरी वाला लहंगा चुना था. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो मोतियों से बनी ज्वैलरी पर कुंदन का कौम्बिनेशन बेहद खूबसूरत था.

बौलीवुड एक्ट्रेसेस से कम नहीं ये असली दुल्हनें, आप भी ट्राय करें इनके लुक

ब्राइडल लहंगे की जब बात आती है तो बौलीवुड एक्ट्रेसेस की जुबान पर सब्यसाची का नाम जरूर आता है. सब्यसाची का ब्राइडल कलेक्शन काफी पौपुलर है. वहीं एक्ट्रेसेस की बात करें तो दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा तक का शादी का जोड़ा सब्यसांची का है. लेकिन हाल ही में सब्यसाची के सोशलमीडिया पेज पर एक ब्राइड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह ब्राइडल लुक में बौलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती नजर आ रही हैं. आज हम आपको सब्यसाची के वायरल ब्राइडल लुक के बारे में बताएंगे, जिसे ट्राय करके आप अपनी शादी को और भी खास बना सकती हैं.

1. सबसे हटकर है शादी के जोड़े का कलर

अक्सर इंडियन वेडिंग में दुल्हनें रेड कलर के लहंगे पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अब दुल्हनों की चौइस भी बदल गई है. वह रेड कलर की जगह पिंक और अलग कलर भी ट्राय कर रही है और ये दुल्हनों को सबसे हटकर लुक देते हैं. वहीं सब्यसाची के लहंगे की बात करें तो इस दुल्हन का लहंगा पिंक कलर का है, जिसकी कढ़ाई सिंपल के साथ-साथ ट्रेंडी है.

2. ज्वैलरी है परफेक्ट

आजकल लाइट कलर के साथ डार्क कलर कौम्बिनेशन काफी पौपुलर है. सब्यसाची की इस दुल्हन का लहंगा भले ही पिंक है, लेकिन इसकी ज्वैलरी लहंगे से बिल्कुल हटकर बीटरूट कौम्बिनेशन में है. सब्यसाची का ये ब्राइडल लुक बाकी दुल्हनों के लिए प्रेरणा है. आजकल के टाइम में ट्रेंड काफी मायने रखता है. उसी ट्रेंड को सब्यसाची ने आगे बनने वाली ब्राइड्स के लिए रखा है.

3. ये दुल्हन भी है हटके

इंडियन वेडिंग में अक्सर हल्दी की रस्मों में पीला कलर पहनते हैं, लेकिन हाल ही में सब्यसाची के कपड़ों में एक ब्राइड अपनी शादी पर पीले कलर के ब्राइडल लुक में नजर आई. इस ब्राइडल लुक की खास बात ये थी कि दुल्हन का लहंगा भले ही पीला था, पर उसकी ज्वैलरी लहंगे से बिल्कुल अलग ग्रीन कलर की थी. सब्यसाची का ये ब्राइडल लुक अपकमिंग ब्राइडल कलेक्शन के लिए ट्रेंड सेट साबित कर रहा है.

कर्वी फिगर वाली दुल्हन के लिए परफेक्ट है मोनालिसा का ये लुक

टीवी के पौपुलर रियलिटी शो बिग बौस से फैंस के बीच जगह बनाने वाली मोनालिसा अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे उनकी सीरियल हो या उनकी फोटोज. हाल ही में मोनालीसा एक पंजाबी ब्राइड लुक में नजर आई, जिसमें वह खूबसूरत लग रही हैं. मोनालिसा का ब्राइडल लुक कर्वी गर्ल्स के लिए बेस्ट औप्शन है. आज हम आपको मोनालिसा के ब्राइडल लुक के बारे में बताएंगे, जिसे कोई भी लड़की अपनी शादी के लिए ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको बताते हैं मोनालिसा के ब्राइडल लुक के बारे में….

1. मोनालिसा के पंजाबी दुल्हन ब्राइडल लुक करें ट्राय

अगर आप पंजाबी ब्राइड की तरह ब्राइडल लुक ट्राय करना चाहती हैं तो मोनालिसा का ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा. महरून कलर हर दुल्हन के लिए बेस्ट औप्शन होता है. अगर आप भी ब्राइडल लहंगे के लिए महरून कलर ट्राय करने की सोच रही हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है.

monalisa-bridal-look

ये भी पढ़ें- 46 की उम्र में भी इतनी फैशनेबल हैं मंदिरा बेदी, यंग हिरोइनो को देती हैं मात

2. मोनालिसा की ज्वैलरी है परफेक्ट

आजकल हैवी ज्वैलरी का फैशन पुराना हो गया है. हर कोई लाइट ज्वैलरी ट्राय कर रहा है. अगर आप भी लाइट ज्वैलरी, लेकिन अपने ब्राइडल लुक को हैवी दिखाना चाहती हैं तो मोनालिसा का ये ज्वैलरी औपशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. साथ ही हल्की ज्वैलरी के साथ सिंपल चूड़ा और कलीरे ट्राय करना न भूलें.

3. मेहंदी कलर का लहंगा करें ट्राय

monalisa-lehenga

अगर आप अपने ब्राइडल लहंगे के लिए कुछ नया कलर ट्राय करना चाहते हैं तो मोनालिसा का ये मेहंदी कलर आपके लिए बेस्ट औप्शन है. साथ ही मेहंदी कलर के साथ गोल्डन शाइन इस लुक को रौयल लुक दे रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘कश्मीर की कली’ हिना से जानें वेकेशन फैशन टिप्स

4. मेहंदी कलर के लहंगे के साथ ट्राय करें मोनालिसा की ये ज्वैलरी


मेहंदी कलर के लहंगे के साथ मोनालिसा की ये कुन्दन की चोकर वाली ज्वैलरी आपके लिए बेस्ट औप्शन है. कुंदन की ज्वैलरी लोगों के बीच काफी पौपुलर है, जिसे आप ब्राइड लुक के साथ-साथ किसी शादी में ट्राय कर सकती हैं.

नई दुल्हन के लिए परफेक्ट है ये फैशन टिप्स

हर दुल्हन अपनी शादी के दिन सिर से पैर तक खूबसूरत और आकर्षक दिखना चाहती  हैं .अगर आप शादी के दिन पहने जाने वाले फुटवियर को खरीद रही है तो फिर कुछ बातों का ध्यान रखें.

1. लहंगे की अतिरिक्त लंबाई के अनुसार हील की लंबाई होनी चाहिए. 2.स्टाइल के साथ सहजता का भी ध्यान रखें. इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको सारे दिन खड़े रहना है तो वह आरामदायक भी होनी चाहिए.

2. जूती एक ही दुकान पर पसंद ना करें और भी दुकानों पर देखें और बजट के अनुसार खरीदें .

3. अपने फोटो वेयर को बार बार पहन कर जांच जरूर लें. जिससे शादी के दिन आपको किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े. फुटवेअर सहज ही हो.

ये बी पढ़ें- दुल्हन की खूबसूरती में पर चार- चांद लगाएंगे ये नथ के डिजाइन

4. आधा दर्जन जूते, चप्पलें तो होने ही चाहिए. ताजा फैशन ट्रेंड की डिमांड है कि एक भारतीय दुल्हन के वार्डरोब में आधा दर्जन से अधिक शूज, सैंडिल्स और चप्पलें होनी चाहिए. अगर हाइट की दिक्कत है तो हील सैंडिल के साथ मिडिल हील को ट्राई करें.

5. प्लेटफौर्म को अवौइड करें. ये आउट आफ फैशन होते जा रहे हैं. रंगों के मामले में व्हाइट के साथ पिंक, औरेंज के साथ सौफ्ट व्हाइट, ब्लैक, क्रीम, ब्राउन, सिल्वर और गोल्डन से सजे फुटवियर ट्राई करें. सलवार सूट के साथ आप रोमन स्टाइल फुटवियर भी ट्राई करें.ये काफी ट्रेंडी और स्टाइलिश होते हैं.

पर्स और क्लच

वेडिंग शौपिंग का सबसे अहम हिस्सा ये भी है. इसलिए इसे सिरदर्द समझना नासमझी है. एक्सेसरीज में सबसे पहले पर्स का चुनाव कर लिया जाना बेहतर है.आजकल दुल्हनें एक से ज्यादा पर्स की शॉपिंग करती हैं, जो वेडिंग डे को छोड़कर अन्य समारोहों, पार्टीज और हनीमून आदि पर कैरी करने के काम आते हैं.

1. वैसे इन दिनों शोल्डर कैरी पर्स के अलावा क्लच कैरी करना ज्यादा आसान है, इसलिए क्लच को सबसे पहले ट्राई करें. क्लच में भी कई वैरायटीज हैं. इनमें लेदर क्लच के साथ-साथ पेंटेट लुक वाले शाइन करते क्लच शामिल हैं. ये आकार में छोटे, स्लीक और ट्रेंडी होते हैं. इन पर डिजाइन की गुंजाइश ज्यादा नहीं होती. इसलिए आपको बाजार में सिम्पल लुक वाले क्लच ज्यादा मिलेंगे, लेकिन कुछेक स्टोर्स ने हाल ही में थोड़ी बहुत डिजाइन वाले क्लच लान्च किए हैं .

ये भी पढ़ें- डस्की स्किन के लिए ट्राय करें ये फैशन टिप्स

2. ध्यान रहे कि क्लच में ज्यादा सामान नहीं रखा जाता. इसलिए जरूरी है कि अगर आपको थोड़े ज्यादा स्पेस की जरूरत है तो फिर थोड़े चपटे और लंबे क्लच पर्स ही खरीदें.

3. इसके अलावा हैंडबैग्स में आजकल सौफ्ट एम्बेलिशमेंट, ज्वैल टोन्स, मल्टी पौकेट्स, डबल कैरी ऑप्शन, क्लासिप शेप्स का चलन देखा जा रहा है. 4.क्लासिप स्टील बैग्स को एक छोटी स्ट्रैप्स के साथ या डोरी के साथ कंधे के साथ और हाथ में लटका कर कैरी किया जाता है. हालांकि इसमें शोल्डर हैंग के औप्शन भी आते हैं, लेकिन उन्हें अपनी ड्रेस के अनुसार ही खरीदना चाहिए.

‘दुल्हन’ बनीं TV की ‘गोपी बहू’, ब्राइडल लुक में ढाया कहर

स्टार प्लस के सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से फैंस के दिल में जगह बनाने वाली ‘गोपी वहू’ यानी जिया मानेक एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. जिया के सुर्खियों में आने की वजह उनकी पर्सनल लाइफ नही बल्कि एक ब्राइडल फोटोशूट है. हाल ही में जिया के ब्राइडल फोटोशूट की फोटोज फैंस के बीच पौपुलर हो रही है. आज हम आपको शादी के लिए जिया के ब्राइडल लुक की कुछ डिटेल बताएंगे, जिसे आप अपनी शादी में ट्राय कर सकती हैं. आइए आपको दिखाते हैं जिया के ब्राइडल लुक की कुछ फोटोज…

मैरून लहंगा है परफेक्ट

टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस जिया मानेक के मैरून कलर के लहंगे को आप अपनी शादी में या किसी खास की शादी में ट्राय कर सकती हैं. गोल्डन कलर आपके लुक को एलिगेंट और खूबसूरत बनाने में मदद करेगा.

ये भी पढ़ें- TV की ‘गुड्डन’ के ये 4 ट्रेडिशनल ड्रेस आपको देगें परफेक्ट देसी लुक

गोल चेहरे के लिए परफेक्ट है ये कलर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek) on

अगर आपका फेस गोल है और आप अपनी शादी में लोगों का सारा ध्यान अपने लुक की तरफ खीचना चाहती हैं तो जिया का ये मैरून और गोल्डन कौम्बिनेशन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. वहीं आजकल मार्केट में प्रिंटेड का फैशन चल रहा है. आप भी जिया की तरह प्रिंटेड मैरून लहंगा और उसके साथ गोल्डन चुन्नी ट्राय कर सकती हैं.

3. कुंदन की ज्वैलरी है परफेक्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gia Manek (@gia_manek) on

अगर आप शादी के लिए कुछ नया ट्राय करने की सोच रही हैं तो आप कुंदन की ज्वैलरी ट्राय कर सकती हैं. ये आपके लुक के लिए परफेक्ट रहेगी. आजकल मार्केट में कुंदन की ज्वैलरी काफी पौपुलर है. ये आपके लुक को रौयल दिखाने में मदद करेगी. अगर आप भी अपनी शादी के लिए ज्वैलरी चुनने में कन्फ्यूज हैं तो कुंदन की ज्वैलरी आपके लिए परफेक्ट औप्शन है.

ये भी पढ़ें- बिग बौस 13: कर्वी गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं रश्मि देसाई के ये लुक्स

शादी की हर रस्म के लिए परफेक्ट है ‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस के ये लहंगे

टीवी की पौपुलर एक्ट्रेसेस में से एक इश्कबाज फेम नीति टेलर जल्द ही बौयफ्रेंड परिक्षित बावा से शादी करने जा रही हैं. शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, जिसकी फोटोज नीति अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के लिए लगातार शेयर कर रही हैं. नीति शादी के हर रस्म में नए-नए आउटफिट्स में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. आज हम नीति के कुछ आउटफिट के बारे में आपको बताएंगे, जिसे आप अपनी या फैमिली मैरिज में ट्राय कर सकते हैं. तो आइए आपको दिखाते हैं फैशनेबल ब्राइड नीति टेलर के कुछ खास लुक…

मेहंदी की रस्म के लिए परफेक्ट है नीति का ये लहंगा

मेहंदी सेरेमनी के लिए नीति ने हरे रंग का लहंगा पहना और इसके साथ फ्लोरल ज्वैलरी पहनी, अपने इस लुक के साथ नीति ने नथ पहनी है जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है. अगर आप भी कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो फ्लोरल ज्वैलरी के साथ ये आउटफिट आपके लिए परफेक्ट औप्शन रहेगा.

ये भी पढ़ें- हर पार्टी के लिए परफेक्ट हैं श्रद्धा कपूर की ड्रेसेस

2. फ्रिल वर्क वाला लहंगा करें ट्राय 

अगर आप अपनी सगाई में कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो फ्रिल वर्क वाला लहंगा जरूर ट्राय करें. फ्रिल वर्क आजकल ट्रेंड में है. नीति का ये वाइट फ्रिल वाला लहंगे को बिना दुपट्टे के आप ट्राय कर सकते हैं. ये आपके लुक को ट्रैंडी और खूबसूरत बनाने में मदद करेगा.

3. नीति का ये नए पैटर्न वाला लहंगा करें ट्राय 

अगर आप शादी के किसी फंकशन में कुछ ट्रेंडी ट्राय करना चाहते हैं तो नीति का ये लुक जरूर ट्राय करें. पिंक कलर के लहंगे को बिना दुपट्टे के ट्राय करके आपके लुक को ट्रेंडी बनाएगा. साथ ही इसकी ज्वैलरी के लिए आप फ्लोरल ज्वैलरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप खूबसूरत दिखेंगी.

ये भी पढ़ें- Janmashtami के मौके पर पहने ‘नायरा’ के ये खूबसूरत लहंगे

दुल्हन के जोड़े में यूं नजर आईं TV की ‘रजनी कांत’

लाइफ ओके के सीरियल रजनीकांत से इपने फैंस के बीच पौपुलर हुए एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित जल्द ही जी टीवी के शो हैवान में पुलिस इंस्पैक्टर के दमदार रोल में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा हाल ही में रिद्धिमा कई रियलिटी शो का हिस्सा बनते हुए भी नजर आ चुकी हैं. पर आज हम बात उनकी एक्टिंग की नही बल्कि रिद्धिमा के फैशन की बात करेंगे. हाल ही में रिद्धिमा ने एक ब्राइडल शूट करवाया है, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. रिद्धिमा का ये ब्राइडल लुक आप चाहें तो किसी शादी में या अगर आपकी शादी नही हुई तो रिद्धिमा पंडित का ब्राइडल लुक आ ट्राय कर सकते हैं.

1. मेहरून कलर है इंडियन ब्राइडल लुक के लिए परफेक्ट

आजकल मार्केट में दुल्हनों के लिए कईं कलर मौजूद हैं, लेकिन आज भी लोगों को मेहरून कलर ही बेस्ट लगता हैं. अगर आप भी उनमें से हैं तो रिद्धिमा पंडित का ये ब्राइडल लुक जरूर ट्राय करें. आपका स्किन कलर अगर साफ है तो रिद्धिमा का मेहरून ब्राइडल लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा.

ये भी पढ़ें- दीपिका का हौट फोटोशूट, हर मौके के लिए परफेक्ट हैं ये लुक्स

2. रौयल लुक के लिए रिद्धिमा का ये ज्वैलरी पैटर्न है परफेक्ट

अगर आप अपनी शादी को रौयल लुक देना चाहती हैं तो मेहरून कलर के लहंगे के साथ गोल्डन कलर की ज्वैलरी परफेक्ट औप्शन है. ये आपके लुक को रौयल टच देगा. आप चाहें तो लहंगा लाइट चूज करके ज्वैलरी हैवी रख सकती हैं. आजकल मांग टीका फुल कवर करने वाले भी ट्रेंड में हैं. रिद्धिमा ने भी यही लुक ट्राय किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ridhima Pandit (@ridhimapandit) on

3. मेकअप रखें सिंपल 

शादियों में इन दिनों हैवी मेकअप का ट्रेंड नही है. आजकल दुल्हनें सिंपल मेकअप के साथ हैवी ज्वैलरी का कौम्बिनेशन रखकर आप रौयल लुक में ब्राइड बन सकती हैं. आप चाहें तो रिद्धिमा की तरह सिंपल लहंगा और मेकअप के साथ किसी भी वेडिंग का हिस्सा बन सकती हैं.

ये भी पढ़ें- हेल्दी गर्ल्स पर खूब जंचेगी विद्या बालन की ये साड़ियां

बता दें, हाल ही में एक्टर कुशाल टंडन और रिद्धिमा पंडित का ब्रेकअप हुआ था, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफौलो कर दिया था. दोनों पिछले साल जुलाई से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. वहीं कुशाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखकर ब्रेकअप को लेकर सफाई दी थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें