5 टिप्स: शादी से पहले पाएं हैल्दी बाल

हर दुलहन चाहती है कि वह अपने वैडिंग डे पर बहुत ही गजब की लगे, जिसके लिए वह हर चीज चाहे वह ब्राइडल ड्रैस हो, बाल हो या मेकअप सब को परफैक्ट रखना चाहती है. इस दिन बालों का भी अहम रोल होता है, क्योंकि ये ब्राइड के पूरे लुक को चेंज करने के साथ-साथ उसे और ज्यादा कौन्फिडैंट और गौर्जियस फील कराने का काम करते हैं. लेकिन यह सब तभी संभव है जब आप अपनी शादी के 2 महीने पहले से अपने बालों की केयर करना शुरू कर दें. इसके लिए हम आप को बहुत आसान से तरीके बताते हैं, जिस से आप स्मूद, शाइनी और स्टाइलिश बाल पा सकती हैं.

1. अपने बालों के बारे में जानना है जरूरी…

बात चाहे चेहरे की हो या बालों की जब तक हम बालों के टाइप के बारे में नहीं जानते तब तक ट्रीटमैंट सही नहीं हो पाता. इसलिए सब से पहले अपने बालों के टाइप के बारे में जानें कि वे स्ट्रेट हैं या कर्ली ताकि बिग डे पर बेहतर रिजल्ट आ पाए.

रोज मेकअप करने से हो सकती हैं ये 5 परेशानियां

2. हफ्ते में 2-3 बार धोएं बाल

अपने बालों को साफ रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बालों व स्कैल्प पर धूलमिट्टी जम जाती है जो बालों को बेजान व डल बनाने का काम करती है. अत: हफ्ते में 2-3 बार बालों को जरूर धोएं. इस से भी ज्यादा जरूरी यह है कि आप बालों को सही तरीके से धोएं ताकि बाल ड्राई न हों. इसके लिए आप सब से पहले अपने बालों पर पानी डालें. फिर स्कैल्प पर माइल्ड शैंपू लगा कर हलके हाथों से मसाज करें. फिर बालों को पानी से धो कर कंडीशनर अप्लाई करें ताकि बालों में सौफ्टनैस रहे.

5 टिप्स: गरमी में एलोवेरा से रखें स्किन का ख्याल

3. हेयर ट्रिमिंग जरूरी

अगर आप चाहती हैं कि आप के बाल जल्दी बढ़ें तो इस के लिए रैग्युलर ट्रिमिंग करवाती रहें, क्योंकि इस से आप के बिग डे पर स्टाइल बनवाने में आसानी होने के साथसाथ आप को बेहतरीन लुक भी मिलेगा. बस ध्यान रखें कि हेयर स्टाइलिंग टूल्स का प्रयोग ज्यादा न करें, क्योंकि इस से बाल डैमेज होने का डर बना रहता है.

4. हेयर स्पा व औयलिंग करवाएं

spa

पौल्यूशन, गरमी व अनहैल्दी डाइट की वजह से बाल डल हो जाते हैं. ऐसे में डल बालों को प्रोटीन देने की जरूरत होती है, जिस के लिए स्पा ट्रीटमैंट से बैस्ट कुछ नहीं. इस के लिए आप महीने में 1-2 बार स्पा ट्रीटमैंट जरूर लें. हम बालों में चिपचिपाहट के डर से औयलिंग से दूर रहते हैं, जबकि आप को बता दें कि औयलिंग से बाल तेजी से बढ़ने के साथसाथ उन में शाइनिंग भी आती है. इसलिए रैगुलर स्पा व औयलिंग को इग्नोर न करें.

5. डीप कंडीशनिंग

बालों को धोने व कंडीशनिंग करने के बाद उन्हें डीप कंडीशनिंग करने की जरूरत होती है, जिस के लिए अच्छे हेयर मास्क की जरूरत होती है. यह आप के बालों को सौफ्ट व फ्रिजीनैस से दूर रखने का काम करता है.

4 टिप्स: इस गरमी बेझिझक पहनें स्लीवसेस ड्रेस

edited by rosy

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें