10,000 घंटों में बना था राणा दग्गुबाती की दुल्हन मिहिका बजाज का लहंगा, जानें खास बातें

बीते दिनों बाहुबली फेम भल्लाल देव यानी साउथ स्टार राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) की शादी सुर्खियों में रही. कोरोनावायरस के चलते भले ही दोनों की शादी में कम लोगों ने शिरकत की. लेकिन साउथ फिल्मों के कुछ स्टार्स शादी में जरूर नजर आए. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां दुल्हन मिहिका बजाज के लुक और लहंगे ने बटोरीं.

मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) ने दुल्हन बनने से पहले अपने सभी लुक्स और ड्रेसेस पर काफी मेहनत की थी. इस बात का पता उनके प्री-वेडिंग से लेकर ब्राइडल आउटफिट से साफ पता लग रहा है. आइए आपको दिखाते हैं मिहिका बजाज के शादी की रस्मों के लुक….

मिहिका बजाज के ब्राइडल लहंगे ने बटोरी सुर्खियां

शादी के जोड़े में मिहिका बजाज बेहद खूबसूरत लग रही थी. उनके ब्राइडल अटायर पर सभी का ध्यान था. आमतौर पर दुल्हनें शादी के खास दिन के लिए लाल, महरून या पिंक कलर का शादी का जोड़ा चुनना पसंद करती हैं. लेकिन  मिहिका बजाज ने क्रीम कलर का लहंगा चुना.

ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा से लेकर करिश्मा तन्ना तक, इन एक्ट्रेस ने साड़ी में शेयर किए खुबसूरत लुक

इतने घंटो में बना मिहिका बजाज का लहंगा

गोल्ड मेटल वर्क और चिकन कारी की कढ़ाई वाले जरदोजी कारीगरी से तैयार हुए गोल्डन क्रीम लहंगे के साथ मिहिका बजाज ने लाल रंग की ओढ़नी ने उनके ब्राइडर लुक को पूरा किया. वहीं खबरों की मानें तो इस पूरे लहंगे की कढ़ाई और लुक को तैयार में करीबन 10000 यानी सवा साल तक का वक्त लगा था.

हैवी ज्वैलरी से लुक पर लगे चार चांद

 

View this post on Instagram

 

The power of colours and textures, the sparkle of real diamonds 💫 & the confidence of a woman who believes in her beauty – every little detail was meticulously brought together for this inspirational timeless look for @ranadaggubati wife @miheeka for their wedding.💕 The plethora of the things to be harmoniously synced together inspired this timeless royal look❤ – Firmly rooted from our vibrant culture and ready to change the ever evolving world of beauty concepts!💫 Jewellery: @krsalajewellery Outfit : @anamikakhanna.in Decor:@blingmushrooms 📸 : @rohan.foto #bajaoed . . . . . . . #weddingseason #regalbride #miheekabajaj #ranadaggubati #2020weddings #tamannabride #bollywoodwedding #tollywoodwedding #teluguweddings #bridalinspiration #telugubride #indianbridalmakeup #tamannamakeupstudio #tamannamakeupstudioandacademy #tamannabridestory #weddinginspo #miheekabajajdaggubati #celebritywedding #bridalgoals #bridetobe #miheekarana

A post shared by Tamanna Rooz (@makeupartisttamanna) on

मिहिका बजाज की हैवी ज्वैलरी ने उनके दुल्हन लुक को पूरा किया. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो मिहिका बजाज ने कुंदन की ज्वैलरी का खासा ध्यान रखा.

हल्दी का लुक था सिंपल

हल्दी में मिहिका के लहंगे की बात करें तो सिंपल पीले कलर के लहंगे के साथ हैवी इयरिंग्स और कौड़ियों से बना मांगटीका बेहद खूबसूरत था, जिसे हर कोई पसंद कर रहा था.

मेहंदी पर था खास लुक


मेहंदी पर हरा रंग पहनने की बजाय मिहिका बजाज ने पिंक कलर चुना था. लहंगे की बजाय मिहिका ने एक हैवी ड्रेस पहनी थी, जिसके साथ लाइट ज्वैलरी कैरी की थी.

ये भी पढ़ें- फेस्टिव या शादी, हर ओकेशन के लिए परफेक्ट है नुसरत जहां के ये साड़ी लुक

सगाई पर भी खास था लुक

शादी की तरह सगाई पर भी मिहिका बजाज ने लाइट कलर के साथ हैवी कारीगरी वाला लहंगा चुना था. वहीं ज्वैलरी की बात करें तो मोतियों से बनी ज्वैलरी पर कुंदन का कौम्बिनेशन बेहद खूबसूरत था.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें