Wedding Special: शादी से पहले कुछ इस तरह निखारें अपनी सुंदरता

अपनी शादी का दिन हर किसी के लिए खास होता है और इस मौके पर हर दुलहन सुंदर दिखना चाहती है. लेकिन हमारे देश में शादी के दौरान होने वाली पारंपरिक रस्मों को व्यवस्थित ढंग से निभाना टेढ़ी खीर है, इसलिए इस दौरान दुलहन और सही ढंग से अपना खयाल नहीं रख पाती. हालांकि शादी तो 1 दिन की होती है परंतु उस की यादें हमेशा के लिए होती हैं, इसलिए कपड़े और स्थल वगैरह पहले ही तय कर लिए जाते हैं. लेकिन इन सब के बीच दुलहन अपनी त्वचा और स्वास्थ्य का खयाल आमतौर पर नहीं रख पाती.

जब कि आप अच्छी दिखती हैं तो बेहतर महसूस करती हैं और ऐसा होने से आप का आत्मविश्वास भी बढ़ जाता है. ऐसा भी कहा जाता है कि लंबे समय तक लोगों की याददाशत में बने रहने का एकमात्र रास्ता है कि उस दिन आप सब से अलग दिखें. इस के लिए आजकल शरीर की रूपरेखा संवारना (बौडी कंटूरिंग), त्वचा का जीर्णोद्धार (स्किन रिजुविनेशन), दागधब्बे हटाना (स्कार रिमूविंग), चेहरे को आकर्षक बनाना (फेस लिफ्ंिटग), लेजर चिकित्सा और डर्मल फिलर्स आदि विभिन्न प्रकार के उपचार उपलब्ध हैं, जो आप की त्वचा तथा शरीर में फिर से जान भरते हैं. इन उपचारों का सब से बड़ा फायदा यह है कि ये मुंहासे, बालों का गिरना, ब्लैकहैड्स, पिगमैंटेशन, झुर्रियों व दागधब्बों को रोकते हैं और आप के चेहरे की खोई रंगत आप को वापस दिलाते हैं.

ये सभी उपचार एक ब्राइडल पैकेज में आते हैं और वह पैकेज कैसा हो यह आप की त्वचा पर निर्भर करता है. उस में वह सब मौजूद होता है, जो आप की त्वचा को शादी जैसे मौके के लिए सुंदर बनाने के लिए चाहिए. मेडलिंक्स के डा. गौरंग के अनुसार, अगर आप स्किन ट्रीटमैंट की योजना बना रही हैं, तो आप को शादी के दिन के 6 महीने पहले से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.अगर शादी की तैयारी के लिए आप फिलर्स (भराव) व बोटोक्स की सोच रही हैं तो आप को इसे समय रहते करवाना होता है. बोटोक्स की प्रक्रिया पूरी होने में 3 से 4 महीने का वक्त लगता है, इसलिए इस के अनुसार योजना बनाएं. झुर्रियां व शिकन को हटाने में यह अद्भुत ढंग से काम करता है और आप के चेहरे की मांसपेशियों को चिकना बना कर उन में जान फूंक देता है. अंतत: इस का असर आप की मुसकराहट पर भी दिखता है.

  • अगर आप के चेहरे पर काले धब्बे हैं, तो इस के उपचार के लिए किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह लें. लेजर उपचार, फोटो फेशियल्स तथा पैड्स व क्रीम जैसे उत्पाद आप की त्वचा में चमक ला सकते हैं.
  • अगर आप के चेहरे व शरीर पर बहुत अधिक बाल हैं और आप लेजर हेयर रिमूवल चिकित्सा की योजना बना रही हैं, तो इसे भी 6 महीने पहले कराने की जरूरत है. स्थिति के अनुरूप इस उपचार के कई सत्र की आवश्यकता पड़ सकती है.
  • बौडी कंटूरिंग के अंतर्गत आप के शरीर के वजन और चरबी को कम किया जाता है ताकि आप के शरीर को सुडौल बनाया जा सके. इस के लिए शादी के 3-4 महीने पहले योजना बनाएं ताकि आप इस की अभ्यस्त हो सकें.
  • इस के अलावा आप रोज अपनी त्वचा को क्लीन, ऐक्सफोलिएट और मौइश्चराइज करना सुनिश्चित करें. आज के समय में जब हर तरफ प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, दिनप्रतिदिन हमारी त्वचा अपनी प्राकृतिक चमक खोती जा रही है और ऐसे में प्री ब्राइडल प्रक्रिया वास्तव में बहुत जरूरी हो चुकी है.

क्या है प्री ब्राइडल प्रक्रिया

मूल रूप से यह शादी के पहले की जाने वाली त्वचा की पूरी देखभाल प्रक्रिया का समूह है. जिसे 1 पूरा दिन स्पा में बिता कर या फिर 4 महीने की पूरी दिनचर्या को अपना कर पूरा किया जा सकता है. मूल बात यह है कि ये अपनाने योग्य प्रक्रियाएं हैं और यदि शादी के कुछ दिन पूर्व आप यह सब 1 दिन में पूरा करना चाह रही हैं तो ये प्रक्रियाएं हैं:

  • मैनिक्योर.
  • पैडिक्योर.
  • फैशियल (यह प्रक्रिया आप के चेहरे को दुलहन वाली चमक देती है).
  • वैक्सिंग.
  • थ्रेडिंग.
  • हेयर स्पा.
  • बौडी पौलिश.
  • बौडी मसाज.

इन सब के बाद अगर संभव हो तो आप प्री ब्राइडल बाथ चुन सकती हैं, जो प्राचीन समय का उपचार है. इस में गुलाब की पंखुडि़यों आदि का इस्तेमाल किया जाता है, जो बौडी सिस्टम को सुकून देने वाला होता है. इन सब के अलावा अगर आप 2 या 3 या 4 महीने के प्री ब्राइडल की पूरी प्रक्रिया कराती हैं, तो हर महीने आप को इन प्रक्रियाओं को दोहराना चाहिए:

  • मैनिक्योर.
  • पैडिक्योर.
  • फेशियल क्लीनअप (त्वचा की स्थिति के अनुसार).
  • वैक्सिंग.
  • हेयर केयर.

अगर ये सारी प्रक्रियाएं आप के बजट से बाहर हो रही हैं, तो शादी के पहले कम से कम एक बार प्री ब्राइडल जरूर कराएं.

दमकती त्वचा हासिल करें

अगर आप आनुवंशिक तौर पर बहुत अच्छी त्वचा की मालकिन नहीं हैं, तो दोषरहित और दमकती त्वचा हासिल करने के लिए आप को प्रयास की जरूरत है. हालांकि तमाम तरह के लोशन व फेशियल इस में सहायक हैं, परंतु उस स्वस्थ चमक का कोई विकल्प नहीं है, जो प्राकृतिक तौर पर हासिल की जाती है. इस के नुसखे निम्नलिखित हैं:हर रोज 2 लिटर पानी पीएं यह शरीर से जहरीले तत्त्वों को बाहर करने में सहायक होता है. पानी की मात्रा का ध्यान रखने के लिए आप अपने लिए एक पानी की बोतल अलग रख लें. इस से आप को सहज ही पता लग जाएगा कि आप ने 2 लिटर पानी पीया या नहीं.

हर रोज नारियल पानी पीएं

अपनी त्वचा को स्वस्थ बनाने का यह ऐसा नुसखा है जिस से आप की त्वचा सचमुच अंदर से चमक उठेगी. अगर रोज एक नारियल खरीद पाना संभव न हो, तो आप एक बार में इकट्ठा उन्हें खरीद सकती हैं.

मल्टी विटामिन लें

वैसे कोई भी दवा लेने के पूर्व डाक्टर की सलाह लें, परंतु शादी के कुछ महीने पहले से मल्टी विटामिन लेना आप के शरीर व स्वास्थ्य को रौनक देता है, जिस से आप की त्वचा भी दमकती है.

व्यायाम करें और स्वस्थ आहार लें

जंक फूड से तोबा और व्यायाम आप के शरीर से जहरीले तत्त्वों को बाहर निकाल देता है, जिस का सीधा असर आप की त्वचा के स्वास्थ्य पर होता है और आप की त्वचा से आप का स्वस्थ शरीर प्रतिबिंबित होता है.

खुश रहें

एक स्वस्थ तन परंतु उस के साथ नाखुश मन, यह कभी सुंदर चेहरे का प्रतीक नहीं होता. हालांकि व्यायाम का आप की मनोदशा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि खुश रखने वाले सभी हारमोन व्यायाम के दौरान मुक्त होते हैं. फिर भी आप को स्वयं को भीतर से अच्छा महसूस करने के अन्य प्रयास भी करते रहना चाहिए. ऐसा करना तब और जरूरी हो जाता है जब आप की शादी होने वाली हो, क्योंकि अपनी नौकरी के साथसाथ शादी की तैयारी हेतु विभिन्न कार्यों को निबटाना आप के लिए गंभीर तनाव का कारण बन सकता है.

कुछ अन्य नुसखे

एक स्वस्थ दिनचर्या के अलावा अपनी त्वचा की देखभाल के लिए यह भी करें:

दिन में 2 बार चेहरा साफ करें

हमें मालूम है कि हम में से कई रात में आलस महसूस करते हैं, इसलिए कुछ करना नहीं चाहते. परंतु रात में बिस्तर पर जाने से पहले आप को अपना चेहरा निश्चित तौर पर धोना चाहिए. आप को अपना मेकअप हटा लेना चाहिए. मेकअप के साथ सोना नुकसानदेह है. यह भी सुनिश्चित करें कि मेकअप रिमूवर को भी धो कर चेहरे से पूरी तरह साफ कर दिया गया हो, क्योंकि कुछ रिमूवर आप की त्वचा पर तैलीय अवशेष छोड़ देते हैं, जो कई बार धोने से भी साफ नहीं होते. मेकअप हटाने के बाद वह बिलकुल साफ हो जाए, ऐसा सुनिश्चित करने के लिए गुलाबजल में भिगोए हुए कौटन पैड का इस्तेमाल करें.

मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करें

एक दुलहन के लिए रोज 2 बार मौइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह के पीछे एक खास कारण यह है कि इस से उस का मेकअप उस खास दिन तक बिलकुल सटीक हो जाता है. यह छोटे हिस्सों में नहीं सिमटता और सहजता से फैलता है और कोई परत नहीं बनाता. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि मौइश्चराइजर आप के चेहरे पर अतिरिक्त तेल उत्पादित करना बंद कर देता है. आप 1 महीने तक यह जारी रखें. आप को अंतर महसूस हो जाएगा.

सनस्क्रीन लोशन तत्परता से लगाएं

आप की उम्र 20 वर्ष से 40 वर्ष के बीच कुछ भी हो, धूप की वजह से होने वाली समस्याओं के लक्षण कभी भी दिख सकते हैं. इन लक्षणों में भूरे धब्बे व सूक्ष्म बदरंग निशान शामिल होते हैं, जो बिना किसी चेतावनी के दिखने शुरू हो जाते हैं तथा आप कुछ भी कर लें हटने का नाम नहीं लेते. दुलहन के तौर पर आप निश्चित तौर पर कंसीलर का पूरा पैक आजमाना चाहेंगी ताकि ये दागधब्बे गायब हो जाएं. परंतु क्या यह सही नहीं होगा कि जितना संभव हो इन समस्याओं को दूर ही रखा जाए? धूप के वक्त बाहर जाने से पहले 15-20 मिनट तक सनस्क्रीन लोशन लगाएं (30 से 50 एसपीएफ की मात्रा पर्याप्त होगी) और अगर आप को ज्यादा देर तक धूप में बाहर रहना हो तो 2 घंटे में इस प्रक्रिया को दोहराएं.

हर हफ्ते फेसपैक लगाएं

सप्ताह में 1 बार घर पर फेसपैक लगाएं. तैलीय त्वचा वाली लड़कियों के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक उपयुक्त होगा, जबकि जो लड़कियां शुष्क त्वचा से परेशान हैं, वे शहद आधारित पैक का इस्तेमाल करें, जो नमी बनाए रखने में कारगर होता है.

त्वचा रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें

अगर आप त्वचा की किसी समस्या जैसे मुंहासे या त्वचा के रंग में परिवर्तन आदि का सामना कर रही हैं, तो शादी के 3 महीने पहले ही किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें. उपचार के नजर आने वाले परिणाम के सामने आने में देरी होती है, इसलिए जितनी जल्दी हो समस्या के सामने आते ही डाक्टर के पास जाएं. यहां तक कि आप को त्वचा से संबंधित कोई समस्या न भी हो तो भी 1 से 2 बार त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास जरूर जाएं, क्योंकि ये डाक्टर आप को आप के लिए जरूरी प्री ब्राइडल व सामान्य स्किन केयर उपचार के बारे में बताते हैं. जैसे फेसपैक से ले कर फेशियल तक. ये सब आप की त्वचा के प्रकार व उस की जरूरत के अनुसार निर्धारित किए जाते हैं.

कुछ फेशियल की मदद लें

क्या सभी दुलहनों को फेशियल की आवश्यकता होती है? शायद नहीं. परंतु क्या सभी दुलहनों को फेशियल करवाना चाहिए? अधिकतर मामलों में हां. जब तक आप के त्वचा रोग विशेषज्ञ इस के लिए बिलकुल मना नहीं कर देते, आप को कुछ तरह के फेशियल करा लेने चाहिए. सामान्यतया शादी से पहले 2-3 फेशियल काफी होते हैं और यह निश्चित करें कि लास्ट फेशियल शादी के पहले कार्यक्रम से कम से 48 घंटे पूर्व हो. ध्यान देने योग्य एक बात यह भी है कि अगर आप जीवन में पहली बार फेशियल कराने जा रही हैं, तो वह शादी के 1 माह पूर्व नहीं कराना चाहिए. इसे 2-3 महीने पूर्व ही कराएं ताकि पता लगे कि वह आप की त्वचा के अनुकूल है या नहीं.

अंतिम 30 दिनों में कुछ नया न अपनाएं

एक स्वस्थ दिनचर्या, आहार और 8 घंटे की नींद आप के लिए जरूरी है. लेकिन शादी के ठीक पहले कुछ नए उत्पाद को आजमाना अच्छा नहीं होगा. विभिन्न प्रकार के उत्पादों को ले कर अपनी त्वचा या बालों पर उन्हें न आजमाएं. यहां बताए गए नुसखों में से कम से कम 80 प्रतिशत नुसखों को जरूर आजमाएं ताकि आप के मेहमान आप की आकर्षक त्वचा के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएं.

-डा. अजय कश्यप
(चीफ कौस्मैटिक सर्जन, मेडस्पा)

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण और खास होता है और वह इस दिन सबसे सुंदर व अपनी त्वचा को सबसे चमकती हुई पाना चाहती है. लेकिन शादी की थकाऊ  कई रस्में भी कतार में होती हैं. इसलिए  अपनी शादी से पहले होने वाली रस्मों व शादी वाले दिन सुंदर दिखने के लिए आप को पहले ही कुछ तैयारियां करनी होंगी. हालांकि यह सुंदर बनने की प्रक्रिया महीने पहले ही शुरू हो जानी चाहिए, यदि आप की भी शादी होने जा रही है तो निम्न दी गई गाइडलाइन्स का जरूर पालन करें.

आज के जमाने में जहां शादी से महीनों पहले डर्मेटोलॉजिस्ट के पास जाना व प्री ब्राइडल पैकेज के लिए ब्यूटी सैलून में जाना अनिवार्य होता है. तो आप को सदियों से चले आ रहे घरेलू उपायों को नजरंदाज नहीं करना चाहिए. कुछ लोग सोचते हैं कि आज की सदी में यह सब काम नहीं करते. परंतु यह उपाय आज के समय भी बहुत असरदार माने जाते हैं. पुराने समय में जब मॉडर्न स्किन केयर रूटीन व स्किन के विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं होते थे तो उस समय दुल्हनों को अपनी शादी में सुंदर दिखने के लिए प्राकृतिक तरीकों का ही सहारा लेना पड़ता था.

हालांकि प्राकृतिक चीजें अपना असर थोड़ा धीरे दिखाती हैं. इसलिए मेकअप के जैसे हमें स्किन केयर के लिए भी अपनी स्किन का टाइप पता करना होगा ताकि उस हिसाब से हम कोई इंग्रेडिएंट चुन सकें. कुछ फल व सब्जियां आप की स्किन पर गलत असर भी दिखा सकती हैं.

इसलिए आप को शुरू में थोड़ी मात्रा के साथ ट्रॉयल भी करना होगा. अतः दुल्हन बनने जा रही लड़कियों को अपना नेचुरल स्किन केयर व प्री ब्राइडल रेमेडी शादी से 3-4 महीने पहले शुरू करनी होगी ताकि आप की बॉडी उन इंग्रेडिएंट्स को एब्सोरब कर ले और आप को कोई साइड इफेक्ट न हो.

प्री ब्राइडल स्किन केयर

सबसे पहले आप को पर्याप्त मात्रा में नींद लेनी बहुत आवश्यक होती है. आप को दिन के लगभग 8 घंटे सोना चाहिए. यह आप के चेहरे से डलनेस आप की आखों से काले घेरे व आप के चेहरे पर पफीनेस आने से बचाएगा.

खान पान का भी आप को विशेष ध्यान रखना होगा. अपनी शादी से लगभग 5-6 महीने पहले से ही आप को एक पोषक व बैलेंस डाइट लेनी शुरू कर देनी चाहिए. आप की डाइट में फल, सब्जियां, जूस व हेल्दी चीजें शामिल होनी चाहिए. ताकि आप के फेस को ग्लो मिले.

जंक फूड, शुगर, शराब, देर रात तक पार्टी करना या देर रात तक जगना आदि को बंद कर देना चाहिए. सिट्रिक फलों से भी दूर रहें. यूक्लिप्टिस या रोजमेरी तेल का अपनी स्किन पर प्रयोग करें.

हर रोज कम से कम 2-3 लीटर पानी पीना चाहिए. ताकि आप के शरीर से टॉक्सीन बाहर निकल सकें और आप की स्किन हाइड्रेटेड रह सके. फिट व शेप में रहने के लिए कुछ महीनों पहले आप को अच्छा खासा वर्कआउट भी शुरू कर देना चाहिए.

वर्कआउट करने के कुछ फायदे यह भी हैं की आप का पेट नहीं फूलता, आप की स्किन को पर्याप्त पोषण मिल जाता है जिसके कारण वह पहले से अधिक निखर जाती है. ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनी स्किन के हिसाब से अलग अलग प्रकार के मास्क व स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करे.

नॉर्मल स्किन के लिए

नींबू का रस व एक मुट्ठी मुल्तानी पाउडर व दो चम्मच पानी मिला कर एक पेस्ट बना लें. व उसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें. यह आप की स्किन टोन को एक जैसा बनाएगा. यदि आप इस पेस्ट में हल्दी की चुटकी व केसर भी मिला देते हैं तो आप का निखर दोगुना हो जाएगा. नींबू के रस की बजाए आप मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कॉफी या पुदीने के साथ भी कर सकते हैं. पुदीने के मिश्रण से आप को एक्ने से छुटकारा मिलेगा और कॉफी के मिश्रण से आप की स्किन एक्सफोलिएट होगी.

ड्राई स्किन के लिए

शहद को दही व थोड़े से गुलाब जल के साथ मिला कर अपने फेस व गरदन पर लगा लें. यह मास्क अपने फेस पर लगाने से पहले आप को अच्छे से मुंह धो लेना चाहिए और टोनर का भी प्रयोग कर लेना चाहिए. यह मास्क आप की स्किन को और अधिक निखारेगा और उसे मॉइश्चराइज करेगा. यह आप की स्किन को हाइड्रेटेड रखने में भी सहायता करता है.

कॉम्बिनेशन स्किन के लिए

जिन्हे अपनी स्किन टाइप का अच्छे से पता नहीं है उन्हें अपनी जरूरत के हिसाब से अलग अलग तेल का फेस मास्क का प्रयोग करना चाहिए.

नारियल का तेल :

यह आप की स्किन को नरिश करता है. यह आप की स्किन के पोर्स को रिपेयर करता है, आप की स्किन को हाइड्रेट करता है. यह आप की स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से भी बचाता है. इन्फ्लेमेशन व एक्नें को भी ठीक करता है.

टी ट्री एसेंशियल ऑयल :

यह आप की ऑयली स्किन के लिए एक बेहतरीन ऑयल है जो आप की स्किन को टाईट करने के साथ साथ आप के पोर्स को भी रिपेयर करता है. यह आप के पिंपल्स को भी ठीक करने में मददगार है.

हल्दी :

आदि चम्मच हल्दी लें और उसे बेसन के साथ मिला कर एक पेस्ट बना लें. इसका एक स्मूथ पेस्ट बनाने के लिए दूध का प्रयोग करें. इसमें कुछ बूंदे गुलाब जल की डालें और इसे अब अपने फेस व गरदन पर लगा लें. इसे सूखने का इंतजार करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.

शहद :

शहद आप की स्किन के लिए एक मॉइश्चराइजर का काम करता है. आप अपनी स्किन पर शहद को डायरेक्ट लगा सकते हैं और उसकी थोड़ी देर मसाज कर के उसे हल्के गर्म पानी से धो सकते हैं.

बेसन व हल्दी :

बेसन व हल्दी के पेस्ट का भी आप अपनी पूरी बॉडी पर प्रयोग कर सकते हैं. हल्दी आप को निखार देगी और बेसन के पार्टिकल्स स्क्रब करने में मदद करेंगे. इस पेस्ट को अप्लाई करें व सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से धो लें. आप का निखार बढ़ जाएगा.

फेस के साथ साथ आखों का ख्याल रखना भी एक दुल्हन के लिए बहुत आवश्यक होता है. तो आइए जानते हैं आप अपनी आखों की केयर कैसे कर सकते हैं.

  • हर रोज 15-20 मिनट के लिए खीरे को अपनी आंखों पर रखें. इससे डार्क सर्कल कम होंगे.
  • आप टी बैग को भी अपनी आंखों के नीचे डायरेक्ट रूप से रख सकते हैं. इसमें एंटी आक्सिडेंट होते हैं जो आप की आखों को मुलायम बनाएंगे.
  • आलू विटामिन सी से भरपूर होते हैं. आलू की स्लाइस को आप या तो डायरेक्ट अपनी आंखों पर रख सकते हैं या फिर इसका जूस निकल कर अपनी आंखों पर कुछ देर के लिए लगा सकते हैं. इससे डार्क सर्कल कम होंगे.
  • केवल उपर लिखित रूटीन ही आप की स्किन के लिए जरूरी नहीं है बल्कि आप को मेकअप हमेशा सोने से पहले उतारना चाहिए. दिन में अपने मुंह को दो बार धोना चाहिए. टोनर व मॉइश्चराइजर का प्रयोग भी करना चाहिए. दिन में दो बार फेस मास्कस का प्रयोग करना चाहिए. स्किन को एक्सफोलिएट करना चाहिए व सीरम का भी प्रयोग करना चाहिए.

एक्सफोलिएट आप के स्किन केयर का एक जरूरी पार्ट होता है. यह आप की डैड स्किन को निकाल कर आप की स्किन को टाईट करता है. एक्सफोलिएट करने की निम्न रेमेडी पर आप को जरूर गौर करना चाहिए.

  • एलो वेरा जेल को शहद में मिला कर व इसमें टी ट्री ऑयल का प्रयोग करके स्किन पर लगाने से एक्ने कम होते हैं.
  • ओट्स को ब्राउन शुगर व नारियल के तेल के साथ मिला कर एक अच्छा स्क्रब बनाया जा सकता है.
  • बादामों को पीस कर उसे दूध में मिला ने से एक बेहतरीन स्क्रब तैयार हो सकता है.
  • कॉफी पाउडर को चीनी में मिला कर उसमे पानी व नींबू एड करने से भी स्क्रब बनाया जा सकता है.
  • हमारे फेस व आखों के साथ साथ होठ भी उतने ही आवश्यक होते हैं. अतः होठों की भी केयर करना जरूरी है.
  • शुगर को नारियल तेल या शहद में मिलाकर होठों पर स्क्रब करने से होठ बहुत मुलायम हो जाते हैं.
  • कॉफी को ऑयल या शहद के साथ मिला कर भी लिप स्क्रब तैयार किया जा सकता है.

23 ब्राइडल मेकअप टिप्स

दुलहन बनने की तैयारी कोई 1-2 दिन का काम नहीं है बल्कि शादी तय होते ही अपने शरीर एवं सौदर्य की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए.

1. दुलहन के सौंदर्य में केवल चेहरे का नहीं सिर से ले कर पैरों एवं हाथों तक का महत्त्व होता है. इसलिए सभी अंगों की समुचित तरीके से देखभाल शुरू कर देनी चाहिए.

2. शादी से काफी पहले से ही हाथों और पैरों की उचित देखभाल और खानपान का खयाल रखने के साथसाथ चेहरे की स्किन का उपचार तथा रखरखाव भी शुरू कर देना चाहिए.

3. दुलहन का मेकअप पार्लर में ही होना चाहिए. यह इनवैस्टमैंट जरूरी है क्योंकि मेकअप अब एक तकनीकी आर्ट बन चुका है.

4. काफी दिनों पहले से स्किन के अनुरूप ही उबटन, फेशियल, मैनीक्योर, पैडीक्योर, मेहंदी, मसाज आदि की जाती है जिस से चेहरा साफ हो जाता है और उस पर चमक आ जाती है.

5. मेकअप करने से पहले ब्यूटी उपचार करना जरूरी होता है जैसे अगर स्किन पर दागधब्बे हैं तो 4-5 हफ्ते पहले से ही उस का उपचार किया जाए ताकि स्किन के खुले छिद्र बंद हो जाएं और स्किन पर पड़े दागधब्बे व निशान बिलकुल साफ हो जाएं.

6. अगर स्किन बहुत रूखी है तो मेकअप करने पर

7. झुर्रियां सी प्रतीत होती हैं जिस से चेहरा देखने में बहुत खराब लगता है और इस से मेकअप का गैटअप ही खत्म हो जाता है. इसलिए शादी से कुछ हफ्ते पहले से ही स्किन को उपचार दें, फेशियल कराएं, स्किन को टोनअप करें. इस से रूखी और बेजान स्किन भी चमकने लगेगी.

8.  बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे पर काफी मृत स्किन इकट्ठी हो जाती है जिस से स्किन

9. मुरझाई सी लगती है और उस पर चमक नहीं रहती. इस के लिए मृत स्किन को हटाने का उपचार करने से स्किन तरोताजा हो जाती है.

10.  दुलहन का शृंगार शुरू करने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि उस की स्किन कैसी है- तैलीय, सूखी या सामान्य. स्किन के अनुरूप ही दुलहन का शृंगार किया जाना चाहिए. गलत देखभाल और गलत मेकअप से बुरे परिणाम सामने आ सकते हैं.

खास तैयारी

11. मेकअप और ड्रैस के रंग का तालमेल होना बहुत जरूरी है जैसे थोड़ी कम गोरी दुलहन पर पीच रंग, गेहुआ रंग पर मैरून या सुनहरा रंग अच्छा लगता है जबकि गोरे रंग पर हर रंग की पोशाक अच्छी लगती है.

12. ब्राइडल बुकिंग 4 से 8 हफ्ते पहले कराएं ताकि सौंदर्य विशेषज्ञा आप को आप की स्किन संबंधित जानकारी दे सके.

13. मेकअप सुंदरता को निखारने के लिए करें न कि अपनी वास्तविकता को दबाने के लिए.

14. मेकअप करते समय शरीर के हर हिस्से पर ध्यान दें. गंदे हाथपैर सुंदरता को खराब कर सकते हैं.

15. मेकअप चेहरे की बनावट और रंग को ध्यान में रखते हुए करें.

16. मेकअप और जेवर का तालमेल होना भी जरूरी है.

शादी के दिन का मेकअप

17. मेकअप से पहले स्किन की ग्रूमिंग बहुत जरूरी है. इस से दुलहन की सारी थकान दूर हो जाती है. इसलिए शादी वाले दिन मेकअप शुरू करने के कम से कम आधा घंटा पहले स्किन की ग्रूमिंग की जाती है.

18. मेकअप से पहले यह देख लेना चाहिए कि चेहरे पर कोई दागधब्बा न हो.

19. आईब्रोज का आकार ठीक हो. अगर एक बाल भी अलग नजर आए तो उसे उसी समय निकाल दें. उस के बाद कोल्ड का कंप्रैशर दे कर और पैक लगा कर मेकअप शुरू करें.

20. सब से पहले स्किन के रंग से मेल खाता बेस लगाएं. अगर स्किन बहुत सूखी है तो 1-2 बूंदें मौइस्चराइजर या टोनर लगा दें.

21. इस के बाद आंखों के आकार और ड्रैस से मैच करता आई शैडो और टफर लगाएं. उस के बाद लाइनर व मस्कारा लगाएं. फिर आईब्रोज को बिलकुल हलकी पैंसिल से सही आकार दें.

22. चेहरे की बनावट और स्किन के रंग के अनुसार लिप पैंसिल से होंठों को सही आकार देते हुए उन पर ड्रैस के रंग से 1 या 2 नंबर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं.

23. आखिर में आंखों के पास माथे के ऊपर वाले हिस्से पर डिजाइनर बिंदी लगाएं.

ये भी पढ़ें- Summer Special: गरमी में ऐसे करें स्किन केयर

जानें क्या हैं ब्राइडल मेकअप की बारीकियां

हर दुलहन चाहती है कि उस का स्टाइल और लुक ऐसा हो, जिस से वह न सिर्फ उस के जीवनसाथी के, बल्कि ससुराल वालों के भी दिल का नूर बन जाए. तो ऐसा क्या किया जाए, जिस से दुलहन की खूबसूरती पति का मन मोह ले?

सैलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट ओजस राजानी बताती हैं कि सब से पहले दुलहन की पर्सनैलिटी, स्किन टाइप, बालों का टैक्स्चर, कलर, आईब्रोज शेप और फेस कट को परखना होता है. अगर इस में कहीं किसी तरह की कमी है, तो दुलहन को ऐक्सरसाइज और स्किन केयर रूटीन की सलाह दी जाती है, जिस से मेकअप से पहले स्किन और जवां व निखरीनिखरी दिखाई दे.

स्किन केयर रूटीन

स्किन केयर रूटीन के बारे में बात करते हुए ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट आकांक्षा नाइक का कहना है कि दुलहन के लिए अपनी स्किन टाइप के बारे में पता होना बेहद जरूरी है.

शादी से पहले उसे रोजाना क्लींजिंग, टोनिंग और मौइश्चराइजिंग का रूटीन अपनाना चाहिए. यदि स्किन ड्राई है तो सोप फ्री कंसीलर का इस्तेमाल करना चाहिए. त्वचा को दिन में 2 बार मौइश्चराइज भी करना चाहिए.

यदि स्किन टाइप औयली है, तो क्लींजिंग के साथसाथ दिन में 2-3 बार चेहरा धोना भी जरूरी है. औयली स्किन टाइप के लिए टोनिंग बेहद जरूरी है. इस से चेहरे के पोर्स बंद होते हैं और त्वचा से तेल का रिसाव रुकता है. इस के साथसाथ त्वचा को मौइश्चराइज्ड करने के लिए वाटर बेस्ड मौइश्चराइजर लगाना चाहिए. औयली स्किन के लिए फेस मास्क लगाना भी बेहद जरूरी है. इस से चेहरे की डैड स्किन से छुटकारा मिलता है और त्वचा सांस ले पाती है.

ये भी पढ़ें- इन 10 ब्यूटी मिस्टेक्स के ये हैं स्मार्ट सौल्यूशंस

वाटर बेस्ड व क्रीम बेस्ड मेकअप का चुनाव

मेकअप में सब से जरूरी है फाउंडेशन का सही होना. अगर बेस मेकअप अच्छी तरह से लगाया गया है और फाउंडेशन का रंग स्किन से अच्छी तरह मेल खाता है, तो एक लाइनर लगा कर भी दुलहन खूबसूरत लग सकती है.

इसी तरह क्रीम बेस्ड मेकअप उन के लिए अच्छा है, जिन के चेहरे पर दागधब्बे, पिंपल्स और डार्क स्पौट्स नहीं होते. लेकिन औयली स्किन के लिए क्रीम बेस्ड मेकअप का इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना चाहिए, वहीं दागधब्बे वाली स्किन के लिए वाटर बेस्ड मेकअप जरूरी है. अगर शादी के दौरान धूप में रहना हो, तो वाटर बेस्ड मेकअप की जरूरत पड़ेगी.

कौंप्लैक्शन के अनुसार मेकअप

आकांक्षा ने बताया कि भारतीयों में 3 तरह के कौंप्लैक्शन होते हैं- गोरा, गेहुआं और सांवला. कौंप्लैक्शन के अनुसार मेकअप का चुनाव करें इस तरह:

गोरी त्वचा : अगर आप की रंगत गोरी है तो आप पर रोजी टिंट बेस कलर और कुछ मौकों पर सुनहरे रंग का फाउंडेशन बेस फबेगा. आंखों का मेकअप करते समय ध्यान रखें कि आईब्रोज को ब्राउन कलर से उभारें. जहां गोरे रंग पर पिंक और हलके लाल रंग का ब्लशर बेहद जंचता है, वहीं होंठों पर लाइट कलर की लिपस्टिक अच्छी लगती है.

गेहुआं रंग : अगर आप का कौंप्लैक्शन गेहुआं है, तो आप को स्किन कलर से मैच करता वाटर बेस्ड फाउंडेशन लगाना चाहिए. त्वचा पर लाइट रंग का फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए. आंखों के मेकअप के लिए ब्रौंज या ब्राउन कलर का इस्तेमाल करना चाहिए. गालों पर ब्रौंज कलर के ब्लशर का इस्तेमाल करना चाहिए. इस स्किनटोन के अनुसार आप पर डार्क रंग की लिपस्टिक जंचेगी.

सांवली त्वचा : सांवली त्वचा का मेकअप करने से पहले सब से ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. सांवली त्वचा के लिए वाटर बेस्ड नैचुरल ब्राउन टोन फाउंडेशन का इस्तेमाल करना चाहिए, इस के लिए फाउंडेशन की ब्लैंडिंग पर भी अच्छी तरह से ध्यान देना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Wedding थीम को ध्यान में रखते हुए ऐसे निखारें दुल्हन का रूप

ध्यान रहे कि आप त्वचा के रंग से गहरे शेड का फाउंडेशन इस्तेमाल न करें. आंखों का मेकअप करते समय ध्यान दें कि लाइट रंग के आईब्रोज कलर का इस्तेमाल न करें, लेकिन आउटलाइन के लिए काजल का इस्तेमाल करें. ब्लशर के लिए प्लम और ब्रौंज कलर का इस्तेमाल करें. लिप कलर के लिए पर्पल, रोज और पिंक ग्लौस का इस्तेमाल कर सकती हैं.

ओजस के अनुसार दुलहन इस बात का भी खयाल रखे कि मेकअप ज्यादा नहीं होना चाहिए. इस से उस की उम्र ज्यादा दिखाई देती है, इसलिए हैवी मेकअप से बचें.

ध्यान से चुनें लिप कलर

ओजस के अनुसार आजकल बौलीवुड तारिकाएं भी कम मेकअप और लाइट शेड की लिपस्टिक लगाना पसंद करती हैं. अब हाई डैफिनेशन कैमरे के दिन हैं, जो आप के मेकअप की बारीकियों को और उभार देते हैं. अगर आप डार्क शेड लिपस्टिक लगाएंगी, तो इस से आप शादी की तसवीरों में डरावनी लग सकती हैं.

ट्रैंड के अनुसार आजकल मार्केट में कई तरह की लाइट शेड लिपस्टिक आ रही हैं, जो लाइट होते हुए भी आप को डार्क लिपस्टिक के जैसा लुक देंगी. इस से आप के लिप्स को थोड़ा पाउट लुक भी मिल जाएगा. वहीं अगर आप डार्क लिपस्टिक का चुनाव करती हैं, तो आप को आई मेकअप कम करना चाहिए. अगर आप हैवी आई मेकअप कर रही हैं, तो आप को लिप कलर में लाइट शेड ही चुनना चाहिए.

कलर्ड लैंस का चुनाव

ओजस बताती हैं कि आप का रंग गोरा हो, गेहुआं हो या सांवला, आप को आई लैंस के लिए हलके भूरे रंग का ही चुनाव करना चाहिए. आई लैंस में ग्रीन और ब्राउन को मिला कर एक नया कलर बनाया गया है, जो देखने में बहुत अच्छा लगता है. आप को ग्रे और नीला रंग नहीं चुनना चाहिए.

मेकअप से पहले फ्लैश टैस्ट

दुलहन हो या अदाकारा, आप का मेकअप बेस या फाउंडेशन परफैक्ट होना चाहिए. कैमरे की फ्लैश की वजह से मेकअप पहले ही ग्रे दिखाई देता है. ऐसे में आप को बेस लगाने के बाद अपने फोन के कैमरे की फ्लैश औन कर के एक तस्वीर लेनी चाहिए. इस से आप को साफ पता चल जाएगा कि आप ने फाउंडेशन अच्छी तरह से लगाया है या नहीं. इसे मेकअप आर्टिस्ट फ्लैश टैस्ट कहते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 5 टिप्स को अपनाएं और बढ़ती उम्र को कहें बाय बाय

कम बेस के साथ जरूरत भर मेकअप को हमेशा तवज्जो देनी चाहिए. कम फाउंडेशन, लाइट कलर ब्लश और हलके रंग की लिपस्टिक आप के लुक को उभार देती है. इसी सौफ्ट स्टाइलिंग के साथ दुलहन बेहद खूबसूरत दिखाई देती है. इस के अलावा हमेशा अपनी पर्सनैलिटी को ध्यान में रख कर मेकअप करना चाहिए.

जरूरी मेकअप टिप्स

– दुलहन के पास हमेशा उस की स्किनटोन से मैच करता कंसीलर होना चाहिए ताकि वह आंखों के नीचे के काले घेरों और दागधब्बों को आसानी से छिपा सके. दुलहन के लिए टिंटेड मौइश्चराइजर भी बेहद जरूरी है, जिसे लगाने के बाद चेहरे पर हलका ग्लो आ जाता है.

– अगर आप के बाल सही तरह से स्टाइल किए गए हों, तो आप बेहद खूबसूरत दिखाई देंगी. अगर आप बालों को बेबी रखती हैं तो यह आप को एक स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देगा. स्ट्रेट बाल आप को मैच्योर लुक देंगे.

Wedding थीम को ध्यान में रखते हुए ऐसे निखारें दुल्हन का रूप

अकसर दुलहन का मेकअप करते समय छोटीछोटी चीजों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, जिस से उस का लुक निखर कर नहीं आ पाता. हर दुलहन पर एक सा ही मेकअप अप्लाई करने की कोशिश की जाती है, जिस से सब गड़बड़ हो जाता है. जिस तरह हर किसी का रंगरूप एकजैसा नहीं होता ठीक उसी तरह हर दुलहन पर भी एकजैसा मेकअप नहीं किया जा सकता. इस बारे में मेकअप ऐक्सपर्ट सोम भल्ला मलिक कहती हैं कि दुलहन के मेकअप में कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे, शादी का थीम क्या है? शादी दिन में है या रात में? दुलहन की ब्राइडल ड्रैस कैसी है? दुलहन किस तरह का लुक चाहती है?

अगर आप चाहती हैं कि दुलहन यूनीक लगे तो आजमाएं मेकअप ऐक्सपर्ट सोम भल्ला मलिक द्वारा बताए ये टिप्स:

फेस:

मेकअप में बेस महत्त्वपूर्ण होता है. बेस तैयार करने से पहले क्लींजिंग बहुत जरूरी है ताकि फेस अच्छी तरह क्लीन हो और बेस अच्छी तरह अप्लाई हो सके. सब से पहले मेकअप स्टूडियो के फेस क्लींजर से फेस क्लीन करें. गरमी में पसीना जल्दी आता है, इसलिए गरमी में फेस पर मेकअप फिक्सर स्प्रे जरूर करें. इस के बाद टिशू पेपर से थपथपा कर सुखाएं. ऐसा करने से त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं, इसलिए इन्हें बंद करने के लिए गुलाबजल से फेस की टोनिंग करें. इस से खुले पोर्स बंद हो जाएंगे. इस के बाद फेस पर मौइश्चराइजर अप्लाई करें. ध्यान रहे मौइश्चराइजर लगा कर कभी मसाज न करें, सिर्फ हाथों से थपथपा कर ही मिक्स करें.

अब बारी आती है फाउंडेशन से बेस बनाने की, लेकिन फाउंडेशन से बेस तैयार करने से पहले स्किनटोन जरूर चैक करें कि आप की स्किनटोन कैसी है. फाउंडेशन लगाने के बाद ब्रश से अच्छी तरह मिक्स करें. ध्यान रहे मेकअप में सही ब्रश का प्रयोग किया जाए. गीले प्रोडक्ट जैसे फाउंडेशन, लाइनर इत्यादि लगाने के लिए हमेशा सिंथैटिक ब्रश का प्रयोग करें और ड्राई प्रोडक्ट जैसे ब्लशर, आईशैडो व पाउडर लगाने के लिए औरिजनल हेयरब्रश का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें- 1 दिन में पाएं पिंपल प्रौब्लम से छुटकारा, पढ़ें खबर

आई मेकअप:

बेस बनाने के बाद ब्लैक आईब्रो पैंसिल से आईब्रोज ब्लैक करें. इस के बाद उन पर एक बार टूथपिक चला दें ताकि वे एकजैसी लगें. हमेशा आईब्रोज पर एकसमान पैंसिल चलाएं. कुछ मेकअप करते समय ऐसा भी करते हैं कि जहां हेयर नहीं होते वहां ज्यादा लगा देते हैं. ऐसा न करें, क्योंकि इस से आईब्रोज एकजैसी नहीं लगतीं. ऐलिगैंट लुक के लिए आंखों पर सिल्वर काजल लगाएं. इस के बाद आईबेस अप्लाई करें. साथ ही, आंखों पर लाइट पिंक शेड का शैडो लगाएं. आमतौर पर आईलैशेज बहुत बड़ी नहीं होतीं, इसलिए आर्टिफिशियल आईलैशेज लगाएं. आजकल ब्राइड्स में लैंस का फैशन इन है. जब भी लैंस लगाएं तब इस बात का ध्यान रखें कि जिस कलर की ड्रैस हो उस कलर का आईशैडो न लगाएं. अगर आप ने आई मेकअप और ड्रैस से मैच करते लैंस लगाए हैं तो आंखें अच्छी नहीं लगेंगी. लैंस अलग कलर के लगाएं ताकि देखने में अच्छे लगें.

हेयरस्टाइल

बालों को अच्छी तरह कंघी करने के बाद छोटेछोटे सैक्शन ले कर रोल कर लें. रोल करने के बाद बालों को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें. इस के बाद क्राउन एरिया पर स्टफिंग लगा कर अच्छी तरह पिन लगाएं और बालों पर हेयरस्प्रे करें. अब आगे की तरफ साइड से मांग निकालें और साइड के बालों को अच्छी तरह कंघी कर के स्टफिंग के पास पिन करें. दूसरी साइड के बालों में भी ऐसा ही करें. बीच के बचे बालों के छोटेछोटे सैक्शन ले कर ट्विस्ट कर के पफ के ऊपर टर्न करें. अब पीछे के सारे बालों को ऊपर कर के नीचे की तरफ क्लिप लगाएं और बालों को एक गुच्छे का लुक दें. इस के बाद हेयरस्प्रे करें ताकि हेयरस्टाइल सैट हो जाए. अंत में हेयर ऐक्सैसरीज से डैकोरेट करें.

लिप्स:

जब आंखों पर लाइट मेकअप किया है तो लिप्स पर भी लाइट कलर का ही प्रयोग करें. ब्राइड को सोबर लुक देने के लिए पिंक लिप लाइनर से लिप की आउट लाइनिंग करें. फिर लिपस्टिक लगाएं. गालों पर भी पिंक ब्लशर लगाएं.

ये भी पढ़ें- 4 टिप्स: स्किन के लिए बेस्ट है टमाटर

अरेबियन ओवरलैपिंग:

अरेबियन ओवरलैपिंग के लिए बालों को अच्छी तरह कंघी करें ताकि हेयरस्टाइल बनाते समय बाल उलझें नहीं. सब से पहले इयर टू इयर पार्टीशन करें. इस के बाद क्राउन एरिया से थोड़े से बाल ले कर अच्छी तरह कंघी करें. अब स्टफिंग रख कर बालों को आगे की तरफ रोल कर के पिन करें. फिर फ्रंट के बालों में सैंटर पार्टिंग निकालें और 1-1 लेयर ले कर ओवरलैपिंग करें यानी राइट साइड वाले बालों को लैफ्ट साइड में और लैफ्ट साइड वाले बालों को राइट साइड में ला कर पिन करें. साथ ही पीछे के बालों की छोटीछोटी लेयर ले कर ट्विस्ट करें और पिन लगाएं. अंत में हेयर ऐक्सैसरीज से डैकोरेट करें.

Raksha Bandhan Special: मेकअप से ऐसे पायें नेचुरल निखार

आज के समय में हर लड़की नेचुरली खूबसूरत दिखना चाहती है. जिसका सबसे बेस्ट तरीका है न्यूड मेकअप. आज के ब्यूटी ट्रेंड की बात करे तो न्यूड मेकअप लुक को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. टीनेजर्स से लेकर ब्राइड तक इस लुक को बखूबी पसंद कर रही हैं.

न्यूड मेकअप लुक में आपका चेहरा बहुत नैचुरल और ग्लोइंग दिखता है. इस लुक की खास बात है दिन हो या रात आप इस न्यूड मेकअप लुक को कभी-भी कैरी कर सकती हैं.

न्यूड मेकअप लुक आपको न सिर्फ नेचुरल ब्यूटीफुल बल्कि यंग लुक भी देता है. अगर आप भी न्यूड मेकअप लुक चाहती हैं, तो आजमाएं ये कुछ खास टिप्स.

सेलिब्रिटी हो या कौलेज गर्ल न्यूड मेकअप लुक हर लड़की की डिमांड बन चुका है. न्यूड मेकअप आपकी स्किन को इवन टोन और एट्रेक्टिव लुक देता है. बस जब भी आप ये मेकअप ट्रिक अपनाएं अपनी स्किन टोन का खास ध्यान में रखें.

1. फेस मेकअप                               

न्यूड मेकअप के लिए बेस हमेशा लाइट यूज किया जाता है. ध्यान रखे बेस जितना न्यूट्रल रहेगा आप उतनी ही खूबसूरत दिखेंगी. बेस लगाने से पहले चेहरे पर मौइस्चराइजर लगाना न भूले. स्किन को ज्यादा सौफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए आप बेस में फेस सीरम को मिला कर लगा सकती हैं. ज्यादातर लोग नेक कवर करना भूल जाते हैं, इससे उनका मेकअप बहुत भद्दा लगने लगता है, इसलिए फाउंडेशन लगाते वक्त गले पर भी फाउंडेशन लगाएं.

2. न्यूड आई मेकअप

चेहरे की आधी खूबसूरती आंखों में छुपी होती है, अगर आंखे खूबसूरत हों तो चेहरा अपने आप खूबसूरत लगने लगता है. न्यूड मेकअप में सबसे जरूरी है की आंखे नेचुरल रूप से खूबसूरत दिखें. आई मेकअप के लिए हमेशा ऐसे आइशेडो को चुनें जो आपकी स्किन से मिलता हो और एक बेहतरीन न्यूड लुक दे. न्यूड लुक के लिए आप हलका औरेंज, पीच, चौको, ब्राउन शैड के आईशेडो इस्तेमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: Makeup करते वक्त रखें इन बातों का ख्याल

3. लाइनर और मसकारा

आंखो को और आकर्षित बनाने के लिए आप लाइनर और मसकारा का इस्तेमाल करना न भूले. आईशेडो के बाद आंखो पर लाइनर लगाएं. ध्यान रखें लाइनर न ज्यादा मोटा हो न ज्यादा पतला. पलकों को खूबसूरत दिखाने के लिए डार्क कलर का मसकारा लगाएं और उन्हें कर्ल कर लें. इससे आपकी पलकें नेचुरल खूबसूरत दिखेंगी.

4. नेचुरल-न्यूड ब्लश

ब्लशर लगाना हर लड़कियों को पसंद होता है. नेचुरल-न्यूड शैड के लिए आप पिंक, पीच, ब्राउन ब्लश यूज कर सकती हैं. ब्लश यूज करते वक्त अपने होंठों के रंग का जरूर ध्यान दें. ब्लश जब भी लगाएं ऊपर से नीचे की ओर लगाएं. ब्लश लगाते समय ध्यान रखें ब्लश मौइस्चराइजर समान लगा हो.

5. हाईलाइटर का यूज

हाईलाइटर न्यूड लुक को और भी अट्रेक्टिव बना देता है. आपने गालों को नेचुरली हाइलाइट करने के लिए अपने स्किन टोन से मैच हाईलाइटर का इस्तेमाल करें ध्यान रखें हाइलाईटर जरूरत से ज्यादा न लगाएं.

6. न्यूड लिप कलर

न्यूड लुक में सबसे ज्यादा ध्यान लिप कलर पर दिया जाता है. अगर आपने पूरा मेकअप लाइट और न्यूड किया है, लेकिन आपकी लिपस्टिक डार्क शैड की हैं, तो यकीन मानिये आपका मेकअप परफेक्ट नहीं लगेगा. न्यूड लिपशैड के लिए आप पीच शैड, पीच प्लेजर, राइट रेड ब्राउन बेब, बेबी पिंक, बोल्ड औरेंज, प्रीटी पिंक को यूज कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- Raksha Bandhan Special: ट्राय करें 5 फेस्टिव Beauty Hacks

ब्राइडल मेकअप के नए टिप्स को अपनाकर अपने लुक को दें खास अद़ाज

शादी के हर एक फंक्शन को खास बनाने या फिर अलग नजर आने के लिए कपड़ों की कपडों की तो खरीदारी आपने बेशक कर ली होगी लेकिन आपने उसके साथ किस तरह का मेकअप जंचेगा साथ ही किस तरह की ज्वैलरी जायेगा इसके बारे में सोचा है? नहीं…तो अभी भी समय है आप पूरी तरह से पॉर्लर डिपेंड रहने की जगह थोड़ी मेहनत खुद कर लें, जिससे की आपका समय भी बच जाएगा और पैसे भी वैसे इन दिनों शिमरिंग बोल्ड आई कलर्स, फ्लॉलेस और क्लीन लुक काफी पसंद किया जा रहा है.

सगाई

शादी का सबसे पहला और अहम फंक्शन, सगाई होता है, इसलिए इस दिन ऐसा मेकअप होना चाहिए, जिसमें आपकी खूबसूरती ही नहीं सौम्यता भी नजर आए. इस लिये आप लाइट और सॉफ्ट मेकअप के लिए पिंक, पीच या गोल्डन मेकअप आपके लिये परफेक्ट रहेगा साथ ही मेकअप जितना नेचुरल होगा उतना ही अच्छा लगेगा. नेचुरल शेड वाली लिपस्टिक, लाइट पिंक शैडो और लॉन्ग लास्टिंग मिनरल बेस इस मौके के लिए परफेक्ट हैं, इसके साथ हेयरस्टाइल सिंपल रखें या फिर ओपन हेयरस्टाइल का भी ऑप्शन सही रहेगा.

ये भी पढ़ें- 7 टिप्स: आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पढ़ें ये खबर

हल्दी मेंहदी

हल्दी और मेहंदी का फंक्शन शादी से एक दिन पहले ही होता है तो ऐसे में आप मेकअप का लाइट और नेचुरल रखें क्योंकि शादी वाले दिन आपको वैसे भी हैवी मेकअप वो भी लंबे समय तक के लिए कैरी करना होता है. ऐसे में चेहरे पर पिंपल्स या अन्य दूसरी परेशानियां न हो जाएं, तो मेकअप लाइट ही रखें जिसके लिए आप मिनरल फेस पाउडर, हल्का काजल, लिप ग्लॉस लगाएं और हेयरस्टाइल में साइड ब्रेड बनाए.

संगीत

शादी हो और नाच गाना हो ये कैसे हो सकता है संगीत के फंक्शन के लिए आप हेयरस्टाइल ऐसी रखें, जिससे आप हेयर एक्सेसरीज भी यूज़ कर सकें जिसके लिये आप ढीला जूडा (लूज बन) या क्रिंपिंग से बालों को संवारें. लाइट मेकअप के साथ ट्रेडिशनल लुक के लिए मेकअप प्राइमर के बाद वॉटर प्रूफ बेस लगाएं और उसे अच्छी तरह ब्लेंड करें अब काजल और वॉल्यूमाइिजंग मस्कारा से आंखों को हाइलाइट करें व होंठों पर ब्राइट पिंक या ऑरेंज लिपस्टिक लगाएं साथ ही पीच या बेबी पिंक ब्लशर का हल्का टच जरूर दें.

ये भी पढ़ें- बौडी बटर, जो दिलाए ड्रायनेस से छुटकारा 

शादी

दुल्हन के लिए सबसे खास दिन शादी होता है. इस दिनो ग्लिटरी, डीप व डार्क पिंक मेकअप ट्रेंड में है. शादी में अपने लुक को खास बनाने के लिये मेकअप प्राइमर और लॉन्ग लास्टिंग वॉटरप्रूफ बेस, ग्लिटर के साथ हेवी आई मेकअप, विंग्ड आई लाइनर, ग्लॉसी लिप्स व गहरा ब्लशर लगाएं जो आपके लुक को वैराइटी देगा एवं आईलिड्स कर्ल करने के बाद वॉटर प्रूफ मस्कारा का 2-3 कोट लगाएं साथ ही आखों व होंठों के मेकअप को थोड़ा हाइलाइट रखें जो आपके खुबसूरती में चार चादं लगाएगा.

ब्राइडल मेकअप के 9 टिप्स

शादी की बात हो तो नैचुरल है रेशम, जरी, बीड्स, मिरर, सिल्वर व गोल्डन काम से सजाए गए हैवी वर्क के लहंगे से सजी दुलहन का रूप कल्पना में उभर आता है, जिस में वह किसी अप्सरा से कम नहीं लगती. जरदोजी से सजे कपड़ों के साथ आप का रूप भी दमके, इस के लिए कैसा मेकअप किया जाए, आइए जानते हैं डाक्टर भारती तनेजा से:

सब से पहले यह तय कर लें कि आप को नैचुरल लुक रखना है या हैवी मेकअप लुक. आजकल कई ब्राइड्स नैचुरल लुक पसंद करती हैं, इसलिए अगर नैचुरल लुक रखना है, तो आप के मेकअप स्टेप्स पूरी तरह से हैवी मेकअप के ही होंगे लेकिन उस में यूज किए जाने वाले कलर लाइट होंगे, इस मेकअप में एक तो स्किन शेड का बेस यूज किया जाता है, दूसरा मेकअप थोड़ा लगा कर उसे पाउडर लगा कर ब्लैंड किया जाता है ताकि स्किन इवन हो जाए, इस के लिए ब्यूटी ब्लैंडर या स्पंज को गीला कर के उसे अच्छी तरह निचोड़ कर बेस के ऊपर थपथपा दिया जाता है. ऐसा करने से मेकअप लाइट दिखता है.

नैचुरल मेकअप

नैचुरल लुक के लिए आई शैडो ब्लशर, लिपस्टिक और हाइलाइटर के कलर लाइट ही रखे जाते हैं. इस मेकअप में विंग्ड आईलाइनर नहीं लगाया जाता केवल आंखों की आउटलाइनिंग की जाती है. इस के साथ आप छोटी बिंदी लगा सकती हैं.

हैवी मेकअप

1.  ब्राइडल मेकअप को घंटों तक बरकरार रखने के लिए आप वाटरप्रूफ मेकअप का इस्तेमाल करें ताकि विदाई तक चेहरे की चमक बनी रहे. इस के अलावा शादी की झिलमिलाती रोशनी में दुलहन के चेहरे की लालिमा न छिपे, इस के लिए फेस पर हाईलाइटिंग के लिए शिमर और गालों पर डार्क क्रीमी ब्लश औन का यूज करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- ब्राइडल मेकअप फौर डे एंड नाइट वैडिंग…

2.  वैसे ब्लशर ऐप्लिकेशन की राइट ट्रिक जानने के लिए सब से पहले आईने के सामने मुसकराएं और इसे चीक बोन से शुरू करते हुए कनपटी की ओर ले जाएं.

3. आईज और लिप्स दोनों के मेकअप को ही लाउड कर देना अब बीते दिनों की बात है. अब या तो लिपस्टिक लाइट शेड की लगाएं और यदि आई मेकअप लाइट किया है तो लिपस्टिक बोल्ड शेड की लगाएं. बस एक बात का ख्याल रखें कि मेकअप आप के लहंगे या शादी के जोड़े से मैचिंग या कौंप्लिमेंटिंग ही रहे.

4. इन दिनों ग्लिटर्स ट्रैंड में हैं, इसलिए आईज पर मैटेलिक बेस्ड कौपर, सिल्वर या गोल्डन शेड लगाएं और फिर डार्क ब्राउन शेड से डीप सैट कर लें ताकि आंखें उभरी हुई नजर आ सकें. आईब्रोज के नीचे हाईलाइटिंग के लिए ड्रैस के अकौर्डिंग गोल्डन, सिल्वर या व्हाइट गोल्ड शेड का इस्तेमाल कीजिए.

5. आंखों को कंप्लीट सैंशुअल लुक देने के लिए पलकों पर अर्टिफिशियल लैशेज लगवा सकती हैं. इन्हें आईलैश कलर से कर्ल कर के मसकारे का कोट लगाएं ताकि वे नैचुरल लैशेज के साथ परफैक्टली मर्ज हो जाएं. आप चाहें तो अपनी शादी के 2 दिन पहले परमानैंट आईलैशेज भी लगवा सकती हैं.

6. आईज की शेप को डिफाइन करने के लिए कंट्रास्टिंग कलर्स के ड्यूल लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं. जैसे आईलिड के इनर कौर्नर पर इलैक्ट्रिक ब्लू और आउटर कौर्नर पर ग्रीन शेड से विंग्ड लाइनर लगाएं. आंखों के नीचे भी हलका सा ग्रीन शेड विंग्ड से कनैक्ट करते हुए लगाएं साथ ही वाटर लाइन पर बोल्ड जैल काजल लगा लें.

7.  इन दिनों माथे पर बड़ेबड़े मांगटीकों का ट्रैंड है, ऐसे में यदि मांगटीके से आप का आधे से ज्यादा माथा कवर हो रहा है तो अपने माथे के अनुसार लहंगे से मैचिंग बिंदी लगाएं. अगर मांगटीका छोटा है तो माथे के बीचोंबीच बड़ी सी बिंदी भी लगाई जा सकती है.

8. ऐसे मौके पर दुलहन बारबार टचअप नहीं कर सकती, इसलिए लिप्स पर अपने लहंगे से मैचिंग या कौंप्लिमेंटिंग लौंगस्टे लिपस्टिक लगाएं.

ये भी पढ़ें- 5 Tips: कैसे रखें स्वस्थ और चमकदार बाल

9. बाल तो सिर का ताज होते हैं तो इस ताज को स्टोन्स व स्टड्स से सजाने के लिए हेयरस्टाइल में डिजाइनर नैक पीस,

स्वरोस्की जड़ी आर्टिफिशियल चोटियां, कुंदन जड़ी माथापट्टी, टीका, पासा, स्टोन्स लगे हुए आर्टिफिशियल फ्लौवर का इस्तेमाल किया जा सकता है. आजकल फूलों का ट्रैंड है, इसलिए बालों को सजाने के लिए पूरी तरह फूलों का ही इस्तेमाल किया जा रहा है.

-डा. भारती तनेजा

डाइरैक्टर औफ ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी –   

ब्राइडल मेकअप फौर डे एंड नाइट वैडिंग…

मेकअप में स्किनटोन और ड्रैस के साथ-साथ यह भी मायने रखता है कि वह दिन के हिसाब से किया गया है या फिर रात के और जब बात ब्राइडल मेकअप की हो तो इस बात का खयाल रखना और भी जरूरी हो जाता है. पेश हैं, भारती तनेजा डाइरैक्टर औफ ऐल्प्स ब्यूटी क्लीनिक ऐंड ऐकैडमी द्वारा दिए गए कुछ खास टिप्स:

1. डे ब्राइडल मेकअप

दिन के ब्राइडल मेकअप के लिए सब से जरूरी है मेकअप का बेस बनाना. मेकअप का बेस जितना बेहतर होगा, मेकअप उतना ही खूबसूरत और नैचुरल दिखेगा. कई ब्राइडल बेस बनाने में भी गलती करती हैं जो मेकअप का सब से अहम भाग है. बेस के लिए हमेशा स्किन से मैच करता हुआ शेड ही चुनें यानी न अधिक लाइट, न ज्यादा डार्क. इसे चुनने के लिए इसे हाथ पर लगा कर देखने के बजाय चेहरे पर या जौ लाइन पर लगा कर देखें.

4 टिप्स: इस गरमी बेझिझक पहनें स्लीवसेस ड्रेस

– मेकअप की शुरुआत प्राइमर से करें. पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से प्राइमर अप्लाई करें. इस से चेहरे का मेकअप करना आसान होगा और स्किन एकसार दिखेगी. फिर चेहरे के दागधब्बों पर कंसीलर लगा कर उन्हें छिपाएं. आंखों के नीचे, आईब्रोज के बीच भी कंसीलर अप्लाई करें. ऐसा करने से चेहरा बेदाग नजर आएगा.

– अब बारी है फाउंडेशन की. स्किन पर ब्रश की सहायता से फाउंडेशन ऐसे अप्लाई करें जैसे आप पेंट कर रही हों. इस के बाद अंडाकार स्पंज की सहायता से इसे ब्लैंड करें. ब्रश की सहायता से अतिरिक्त फाउंडेशन हटा कर लूज पाउडर की सहायता से बेस को सैट करें. इस से चेहरे पर नैचुरल चमक आएगी.

– अब कंटूरिंग के लिए चीकबोंस पर हलके शेड की लेयर, बीच में उस से डार्क और अंत में डार्क लेयर बना कर ब्लैंड करें. अच्छी तरह ब्लैंड होने पर आप के चेहरे के फीचर्स उभर आएंगे. इस के बाद आई मेकअप, लिप मेकअप और हेयरस्टाइल कर सकती हैं.

2. नाइट ब्राइडल मेकअप

रात में ब्राइडल मेकअप दिन की तुलना में डार्क किया जाता है. इस के लिए मेकअप का कलर बोल्ड होना चाहिए. 3-4 कलर को मिक्स कर के भी मेकअप किया जा सकता है. शादी के दिन अच्छा दिखने में आंखों का बहुत बड़ा महत्त्व होता है ऐसे अगर इन की सही देखभाल न की जाए तो ये आप के किएकराए में पानी भी फेर सकती हैं.

5 टिप्स: खूबसूरती का खजाना है बेसन, फायदे जानकर हो जाएंगे हैरान

आंखों के लिए स्मोकिंग कलर का प्रयोग किया जा सकता है. अपनी आंखों की ओर ध्यान खींचने के लिए आप ब्राउन, ग्रे और ग्रीन कलर के आईलाइनर का उपयोग आंखों के ऊपरी और निचले हिस्सों में कर सकती हैं. अगर आप की आंखें भूरी हैं तो आप पर्पल और ग्रे कलर का आईलाइनर लगा सकती हैं और अगर आंखें हरी और नीली हैं तो आप के लिए ब्रौंज शेड और डार्क ब्राउन बेहतर विकल्प हैं.

अगर औयली है स्किन

यदि स्किन औयली है और पसीना बहुत आता है, तो टू वे केक का इस्तेमाल आप के लिए बेहतर है, क्योंकि यह एक वाटरप्रूफ बेस है. इस के अलावा आप अपनी स्किन के लिए पैन स्टिक और मूज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. मूज चेहरे पर लगाते ही पाउडर फौर्म में तबदील हो जाता है, जिस कारण पसीना नहीं आता. यह अतिरिक्त औयल रिमूव कर के फेस को मैट फिनिश और लाइट लुक देता है. इसे हथेली में ले कर स्पंज या ब्रश की मदद से चेहरे पर एकसार फैला लें.

5 टिप्स: शादी से पहले पाएं हैल्दी बाल

अगर स्किन बहुत ज्यादा औयली है या गरमी के मौसम में मेकअप कर रही हैं तो पहले फाउंडेशन से चेहरे पर बर्फ की मसाज लें. औयली स्किन पर दाग नजर आते हैं. इस से बचने के लिए कंसीलर लगाएं. कंसीलर और फाउंडेशन लगाने के बाद मेकअप को ट्रांसलूसैंट पाउडर से सैट करें. इस से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा और फैलेगा भी नहीं.

अगर स्किन है ड्राई

अगर आप की स्किन ड्राई है तो आप मेकअप के दौरान पाउडर का यूज न करें. ऐसा करने से आप की स्किन और भी ड्राई हो सकती है. स्किन ड्राई होने पर आप रिंटिड मौइश्चराइजर, क्रीम बेस्ड फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर नौर्मल स्किन है तो आप के लिए फाउंडेशन और कौंपैक्ट अच्छे औप्शंस हैं.

ऐसे चुनें सही पैकेज…

प्रोफैशनल मेकअप आर्टिस्ट ढूंढ़ रही हैं तो बजट 15 हजार से लाख 2 लाख तक भी जा सकता है. कुछ ब्राइडल पैकेजस में दुलहन के साथ उस के करीबियों का मेकअप भी शामिल होता है. वैडिंग सीजन शुरू होते ही आप को औनलाइन व औफलाइन कई स्पैशल औफर्स दिखेंगे.

वैक्स करवाते समय रखें इन 5 बातों का खास ख्याल

कई पैकेजस शादी की अलग-अलग रस्मों के दौरान भी सर्विस देते हैं जैसे मेहंदी, संगीत, शादी और फिर रिसैप्शन. शादी के कुछ दिन पहले मेकअप ट्रायल जरूर लें. इस से आप को और मेकअप आर्टिस्ट को आइडिया मिल जाता है कि आप की स्किनटोन पर कौन सा मेकअप अच्छा लगेगा और कौन से लुक में आप ज्यादा आरामदायक महसूस करेंगी.

edited by-rosy

दुल्हन की हेयर स्टाइल के लिए खास एक्सेसरीज

हर दुल्‍हन के मन में ख्‍वाब होता है कि वह अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखे. उसके कपड़े, उसकी ज्वैलरी और हेयर स्टाइल सब बहुत ही परफेक्ट हो. अगर आप भी जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं तो  ये खबर आपके लिए ही है. आज कल बाजार में ऐसी बहुत सी ऐक्‍सेसरी आ रही है जो आपके पूरे अंग को ढंक दें. चाहे बात करें कंगन, मांग टीका, अंगूठी, ब्रेसलेट या इयर रिंग की, तो इन्‍हें आप लहंगे या सूट पर पहन कर आप सबका मन मोह सकती हैं.

अगर बालों में लगाये जाने वाली ऐक्‍सेसरीज की बात की जाए तो अधिकतर दुल्‍हने केवल मांग टीका ही लगाती हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल मांग टीका ही लगाया जा सकता है, इसके अलावा ऐसी बहुत सारी एक्‍सेसरीज उपलब्‍ध हैं, जो जूड़े या चोटी में लगाई जा सकती हैं. अगर आपको अपने बालों को सजाने के लिये टिप्‍स चाहिये तो आप नीचे दिये गए कुछ उदाहरणों को देख कर अपनी आने वाली शादी की तैयारियां कर सकती हैं.

साइड हेयर पिन

बाल चाहे बंधे हो या फिर खुले, उनमें अगर साइड हेयर पिन लगा दी जाए तो वे बहुत खूबसूरत दिखते हैं. इस तरह की हेयर ऐक्सेसरीज आप अपने शादी के दिन भी ट्राई कर सकती हैं.

मोती वाली एक्‍सेसरी

आप अपने जूड़े को मोतियों से सजा सकती हैं. यह सिंपल भी लगती है और क्‍लासी भी.

गजरा

गजरा तो हर शादी में लड़कियां बालों में लगाती हैं. इससे बालों से अच्‍छी खुशबू आती है और आपका लुक भी काफी निखर कर आता है. इसके अलावा खुले गजरे के साथ साइड हेयर पिन, पतला सा मांग टीका और लंबे लटकते हुए इयररिंग आपके ब्राइडल लुक को पूरा करेगें.

ब्रोच हेयर पिन

यह हेयर पिन गोल आकार की है, जिसे बालों पर ब्रोच कि तरह लगाया जाता है.

फूलों का हेयर बैंड

अपने मन पसंद फूलों को आप अपने बालों में लगा कर हेयर बैंड बना सकती हैं.

ब्‍लैक पिन

वैसे तो ये काली पिन बालों को बांधने के काम आता है. लेकिन आप इससे कुछ अलग कर सकती हैं. इससे अपने आगे के बालों को ऊपर की ओर बांधिये और जूड़ा बना कर बालों में फूल लगा लीजिये.

बोरला

बोरला खासतौर पर राजस्‍थान में बहुत पहना जाता है. यह देखने में बहुत क्‍लासी लगता है और इसे पहनने से पूरा लुक ही चेंज हो जाता है.

स्‍टोन हेयर बैंड

ये स्‍टोन हेयर बैंड तब बहुत अच्‍छे लगते हैं जब इसे जड़े पर लगाया जाए.

मांग टीका

मांग टीका हर दुल्‍हन की पहली पसंद होती है. आप इसे सूट और लहंगे दोनों पर ही पहन सकती हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें