जितने शादी के लिए आउटफिट्स जरूरी होते हैं, उतना ही मेकअप आर्टिस्ट क्योंकि वही हमारे चेहरे को महका कर आउटफिट्स में चारचांद लगाने का काम करती है. लेकिन अगर इस के चयन में गलती हो गई, फिर तो आप के इतने यादगार दिन का खराब होना तय है ही. ऐसे में जब भी आप मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें तो अच्छे से रिसर्च करें.
ब्यूटी ऐक्सपर्ट पूजा नागदेव का कहना है कि इस के लिए आप अपने फ्रैंड्स, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, वैबसाइट की मदद से उन के कौंटैक्ट नंबर ले कर उन से अपौइंटमैंट ले कर उन से सीधे बात करें. उन्होंने पिछले कुछ समय में किस तरह का मेकअप किया है, उस के बारे में भी डिटेल में जानकारी लें. इस से आप को अंदाजा लग जाएगा कि स्पैशल डे पर किस तरह का मेकअप किया जाएगा.
मेकअप ट्रैंड्स की हो जानकारी
मेकअप आर्टिस्ट होना बड़ी बात नहीं, लेकिन खुद को मेकअप में अपडेट रखना यह हर किसी मेकअप आर्टिस्ट के बस में नहीं और आज वही इस फील्ड में खुद को जमा पा रही है, जो मेकअप की नइनई तकनीकों को अपनाने के साथसाथ खुद को भी अप टू डेट रखती है. ऐसे में जब भी आप अपने लिए मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें तो सब से पहले उन से जानने की कोशिश करें कि उन्हें लेटैस्ट मेकअप ट्रैंड्स की कितनी जानकारी है.
इस के लिए आप को भी रिसर्च करनी होगी. जैसे वह इस स्पैशल डे पर आप के फेस पर कौन सा मेकअप करने वाली हैं. आज कई तरह के मेकअप ट्रैंड्स में हैं, लेकिन हर तरह की स्किन के लिए अलगअलग हैं. इस बारे में पूछ लें कि उन्हें इस की जानकारी है या नहीं जैसे:
हाई डैफिनिशन मेकअप: ये मेकअप आप को नैचुरल लुक देने का काम करता है. यह आप की स्किन को भद्दा व शाइनी बनाए बिना स्किन पर दागधब्बों को छिपा कर उसे नैचुरल लुक देने का काम करता है. जब चेहरा शाइन करते हुए नैचुरल दिखता है तो फोटो भी काफी अच्छा क्लिक होता है और यही तो हर ब्राइड की कामना होती है. तभी तो सैलिब्रिटीज व मेकअप आर्टिस्ट इस तरह के मेकअप को ज्यादा तवज्जो देती हैं.
एयरब्रश मेकअप: अगर बात करें फ्लालैस व हैल्दी स्किन की, तो एयरब्रश मेकअप से बैस्ट कुछ नहीं क्योंकि इस में एयर गन की मदद से प्रोडक्ट्स को चेहरे पर स्प्रैड किया जाता है, जिस में हाइजीन का भी खास ध्यान रखा जाता है. इस में प्रोडक्ट्स की पतली लेयर लगाई जाती है, जिस से चेहरे को शेप मिलने के साथसाथ पोर्स व दागधब्बे भी आसानी से कवर हो जाते हैं. यह आप की स्किन पर लौंगलास्टिंग वाटरपू्रफ इफैक्ट देने का काम करता है.
ये भी पढ़ें- Winter Special: 17 ब्राइडल हेयर केयर टिप्स
मिनरल मेकअप: यह मेकअप चेहरे को लिपापुता दिखाने के बजाय उसे नैचुरल लुक देने का काम करता है. मिनरल तत्त्वों से बनी क्रीम्स में विटामिंस व मिनरल्स होते हैं, जो एक नैचुरल क्लींजर का काम करते हैं. ये चेहरे के रोमछिद्रों को ब्लौक होने से रोकने के साथसाथ वाटरप्रूफ भी होते हैं. अगर इसे एक्ने प्रोन स्किन व सैंसिटिव स्किन के लिए बैस्ट कहा जाए तो गलत नहीं होगा.
नैचुरल मेकअप: ये मेकअप हर स्किन टाइप पर सूट करता है क्योंकि इस में फेस को लाउड बनाए बिना फीचर्स को उभारने की कोशिश की जाती है. इस में कम से कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर के बेहतर रिजल्ट देने की कोशिश की जाती है. अगर कोई ब्राइडल नैचुरल लुक चाहती है तो इस तरह के मेकअप से भी उस के चेहरे को उभारने की कोशिश की जाती है.
हाई शाइन मेकअप: अकसर ज्यादा ड्राई व हाई शाइन मेकअप की डिमांड करने वालों पर इस तरह का मेकअप किया जाता है. क्योंकि इसमें ज्यादा ग्लोस व शाइन जो होती है. जो फेस को एकदम से हाईलाइट करने का काम करती है.
मैट मेकअप: यह मेकअप चेहरे को पूरी तरह से कंफर्ट फील करवाते हुए मैट लुक देने का काम करता है. यह अकसर उन ब्राइड्स पर टाई किया जाता है उन में औयली होती है. इस मेकअप में जिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, उस में औयल नहीं होता है. बस वे प्रोडक्ट्स चेहरे के दागधब्बों को छिपाते हुए स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करते हैं. जब भी आप मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें तो उसे पूछ लें कि उसे इस सब की जानकारी है या नहीं.
जानपहचान में हो
हो सकता है कि आप ने कुछ महीनों पहले अपने किसी करीबी या दोस्त की शादी अटैंड की हो और आप को उस का मेकअप बहुत ज्यादा पसंद आया हो. अब मौका आप का है तो आप के लिए बहुत अच्छा मौका है कि आप खुद के लिए किसी नई मेकअप आर्टिस्ट को चुनने से बेहतर अपनी फ्रैंड की मेकअप आर्टिस्ट का ही खुद के लिए चयन करें क्योंकि आप को पता है कि वह किस तरह का मेकअप करती है और आप उस के मेकअप से कैसी दिखने वाली हैं.
ट्रायल मेकअप करेगा आप की मदद
आजकल औनलाइन आप ने यह तो सुना ही होगा ट्राई ऐंड बाय. तो फिर आप इसे मेकअप रूल में भी फौलो कर के इस का फायदा उठाएं. आप जिस भी मेकअप आर्टिस्ट का चयन करना चाहती हैं, उस से पहले ट्रायल मेकअप जरूर लें और हो सके तो ऐसी मेकअप आर्टिस्ट का ही चयन करें, जो फाइनल मेकअप से पहले ट्रायल मेकअप जरूर दे क्योंकि इस से आप को पता भी चल जाएगा कि वह किस तरह का मेकअप करती है. अगर आप को उस का किया मेकअप पसंद न आए तो आप के पास दूसरी मेकअप आर्टिस्ट चुनने का भी औप्शन रहता है.
प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी लें
हो सकता है कि आप जिस मेकअप आर्टिस्ट का चयन कर रही हों, उसे ट्रैंड की जानकारी तो भलीभांति हो, लेकिन वह प्रोडक्ट्स हमेशा लोकल ही इस्तेमाल करती हो. ऐसे में जब भी आप मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें तो यह पूछने में बिलकुल भी हिचकिचाएं नहीं कि वह मेकअप के दौरान कौन से प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती है क्योंकि सिर्फ सुंदर दिखना ही मकसद नहीं है, बल्कि स्किन का सवाल भी है. ऐसे में आप सुंदरता के चलते प्रोडक्ट्स के साथ समझता नहीं कर सकतीं. आप खुद ही उस के प्रोडक्ट्स, मेकअप किट की जांचपड़ताल करें. इस से भी आप को काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा कि किस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के साथसाथ प्रोडक्ट्स के हाइजीन का भी कितना ध्यान रखती है.
2-3 मेकअप आर्टिस्ट के प्राइस चैक करें
जब भी आप अपने खास दिन के लिए मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें, तो सिर्फ एक मेकअप आर्टिस्ट से बात करने के आधार पर ही फाइनल न कर लें, बल्कि 2-3 मेकअप आर्टिस्ट से बात करें. वे किस तरह के पैकेज देती हैं, कौन सा मेकअप करती हैं, कौन से प्रोडक्ट्स इस्तेमाल में लाती हैं, इस के आधार पर ही आप तुलना कर के मेकअप आर्टिस्ट का चयन करें. इस से आप को सही मेकअप आर्टिस्ट का चयन करने में भी आसानी होगी, साथ ही आप अपने बजट का भी ध्यान रख पाएंगी.
ये भी पढ़ें- Winter Special: डैंड्रफ हटाना है तो लगाएं नीम हेयर पैक
सोशल मीडिया पर ऐक्टिव है या नहीं
आज अधिकांश लोग सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं और इसी की मदद से खुद को व अपने बिजनैस को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आप को भी इस प्लेटफौर्म के जरीए काफी मदद मिल सकती है जैसे पैकेज के बारे डिटेल, लोगों के रिव्यूज और ब्राइडल फोटोज इत्यादि. इस से आप को मेकअप आर्टिस्ट का चयन करने में आसानी होगी.