‘‘भारतीय महिलाएं बेहद सौम्य और सुंदर होती हैं, उन के नैननक्श बेहद सजीले होते हैं,’’ यह कहना था स्वीडन के मशहूर मेकअप कलाकार योसन रैमल का.
रैमल मशहूर मेकअप ऐक्सपर्ट और ओरिफ्लेम के ग्लोबल ब्यूटी डाइरैक्टर थे. वे अनेक प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय मौडलों के साथ काम कर चुके. उन्होंने अपनी 2011 भारत यात्रा के दौरान भारतीय दुलहन के लिए सौंदर्य के नए रुझनों को पेश किया था.
एक कार्यक्रम में रैमल ने एक मौडल क्षिप्रा मलिक का लाइव मेकओवर किया था और दुलहन के शृंगार के नए रुझन प्रस्तुत किए थे और मेकअप से संबंधित बारीकियों से अवगत कराया था. उन का मानना था कि एक बढि़या तरीके से दुलहन का शृंगार जिस में ग्लिटर हो और साथ ही मैटेलिक, हरा और भूरा रंग हो तो उस शृंगार में दुलहन बेहद सुंदर लगती है. इन के अलावा पारंपरिक लाल और सुनहरा रंग तो दुनियाभर में हमेशा छाया ही इरहता है.
उन्होंने भौंहों को खास आकार देना और आंखों को सम्मोहक बनाने के तरीके भी बताए थे. उन्होंने बताया था कि मैटमैले और भूरे रंग के कौस्मैटिक प्रोडक्ट्स का भी अधिक इस्तेमाल ज्यादा अच्छा रहता है. पेश हैं, उन की कुछ सलाहें:
– फाउंडेशन हमेशा चिकबोंस से लगाना शुरू करें. इस के बाद इसे पूरे चेहरे पर फैलाएं.
– ब्लशर के ब्रश को चिकबोंस पर लगाने के बाद कनपटी से शुरू करते हुए ठोड़ी तक ला कर छोड़ें.
– ब्रश को कनपटी से ठोड़ी तक नंबर 3 के आकार में ला कर खत्म करें. इस से चेहरे का उचित आकार निकल कर आता है.
– दुलहन का मेकअप करते समय आंखों के मेकअप पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है.
– सब से पहले व्हाइट आईशैडो आंखों के दोनों कोनों में लगाएं. इस से आंखें स्मोकी लगती हैं.
– आधी आंखों पर व्हाइट और बाकी पर गोल्डन आईशैडो लगाएं. मेकअप अधिक समय तक टिका रहे इस के लिए उसे अच्छी तरह फैलाना जरूरी है.
– गोल्डन आईशैडो को कानों की ओर से आंखों के नीचे आधे हिस्से में लगाएं. इस के बाद व्हाइट आईशैडो को भौंहों के नीचे से शुरू करते हुए नीचे ला कर गोल्डन आईशैडो में मर्ज कर दें.
– दुलहन की ड्रैस से मैच खाता आईशैडो इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें- गुलाब जल के फायदे
– काजल पैंसिल से आंखों के अंदर ऊपर व नीचे दोनों तरफ काजल लगाएं. इस के बाद आइलाइनर लगाएं. मसकारा लगाते समय ध्यान रखें कि इसे 3 ऐंगल्स से लगाना है. इस से पलकें झपकाने पर मसकारा फैलता नहीं है.
– पलकों को 3 हिस्सों में बांट लें. मसकारा पैंसिल को पलकों के 3 भागों में 3 दिशाओं में घुमाते हुए लगाएं. सब से पहले ऊपर की पलकों में आंख के कोनों की तरफ की पलकों पर पैंसिल को घुमाएं और बाकी रची पलकों पर पैंसिल को बाहर की ओर तिरछा घुमाते हुए मसकारा लगाएं. इस के बाद यही प्रक्रिया नीचे की पलकों पर दोहराएं.
– होंठों का मेकअप करते समय ध्यान रखें कि लिपस्टिक लगाना हमेशा निचले होंठ से शुरू करें.
– होंठ के किनारे से लिपस्टिक शुरू कर के फिर ऊपर के होंठ पर लगाएं.
– लिपस्टिक अधिक समय तक टिकी रहे इस के लिए लिपस्टिक लगाने के बाद उस पर पाउडर शाइन लगा दें. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों पर लिप बाप लगा लें. इस से लिपस्टिक अच्छी तरह फैलती है. अंत में एक खूबसूरत बिंदी दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है.
रैमल का अनुभव था कि भारतीय महिलाओं के नैननक्श बेहद सजीले होते हैं इसलिए वे चमकदार और चटकीले रंगों और ज्यादा मेकअप में बहुत सारी शैलियों का प्रयोग कर पाती हैं.
रैमल ने ये बातें बहुत पहले कही थीं पर आज भी यही प्रयोग कर के देखें और खूबसूरती पाएं.