दुलहन बनने की तैयारी कोई 1-2 दिन का काम नहीं है बल्कि शादी तय होते ही अपने शरीर एवं सौदर्य की देखभाल शुरू कर देनी चाहिए.
1. दुलहन के सौंदर्य में केवल चेहरे का नहीं सिर से ले कर पैरों एवं हाथों तक का महत्त्व होता है. इसलिए सभी अंगों की समुचित तरीके से देखभाल शुरू कर देनी चाहिए.
2. शादी से काफी पहले से ही हाथों और पैरों की उचित देखभाल और खानपान का खयाल रखने के साथसाथ चेहरे की स्किन का उपचार तथा रखरखाव भी शुरू कर देना चाहिए.
3. दुलहन का मेकअप पार्लर में ही होना चाहिए. यह इनवैस्टमैंट जरूरी है क्योंकि मेकअप अब एक तकनीकी आर्ट बन चुका है.
4. काफी दिनों पहले से स्किन के अनुरूप ही उबटन, फेशियल, मैनीक्योर, पैडीक्योर, मेहंदी, मसाज आदि की जाती है जिस से चेहरा साफ हो जाता है और उस पर चमक आ जाती है.
5. मेकअप करने से पहले ब्यूटी उपचार करना जरूरी होता है जैसे अगर स्किन पर दागधब्बे हैं तो 4-5 हफ्ते पहले से ही उस का उपचार किया जाए ताकि स्किन के खुले छिद्र बंद हो जाएं और स्किन पर पड़े दागधब्बे व निशान बिलकुल साफ हो जाएं.
6. अगर स्किन बहुत रूखी है तो मेकअप करने पर
7. झुर्रियां सी प्रतीत होती हैं जिस से चेहरा देखने में बहुत खराब लगता है और इस से मेकअप का गैटअप ही खत्म हो जाता है. इसलिए शादी से कुछ हफ्ते पहले से ही स्किन को उपचार दें, फेशियल कराएं, स्किन को टोनअप करें. इस से रूखी और बेजान स्किन भी चमकने लगेगी.
8. बढ़ते प्रदूषण के कारण चेहरे पर काफी मृत स्किन इकट्ठी हो जाती है जिस से स्किन
9. मुरझाई सी लगती है और उस पर चमक नहीं रहती. इस के लिए मृत स्किन को हटाने का उपचार करने से स्किन तरोताजा हो जाती है.
10. दुलहन का शृंगार शुरू करने से पहले यह ध्यान रखना जरूरी है कि उस की स्किन कैसी है- तैलीय, सूखी या सामान्य. स्किन के अनुरूप ही दुलहन का शृंगार किया जाना चाहिए. गलत देखभाल और गलत मेकअप से बुरे परिणाम सामने आ सकते हैं.
खास तैयारी
11. मेकअप और ड्रैस के रंग का तालमेल होना बहुत जरूरी है जैसे थोड़ी कम गोरी दुलहन पर पीच रंग, गेहुआ रंग पर मैरून या सुनहरा रंग अच्छा लगता है जबकि गोरे रंग पर हर रंग की पोशाक अच्छी लगती है.
12. ब्राइडल बुकिंग 4 से 8 हफ्ते पहले कराएं ताकि सौंदर्य विशेषज्ञा आप को आप की स्किन संबंधित जानकारी दे सके.
13. मेकअप सुंदरता को निखारने के लिए करें न कि अपनी वास्तविकता को दबाने के लिए.
14. मेकअप करते समय शरीर के हर हिस्से पर ध्यान दें. गंदे हाथपैर सुंदरता को खराब कर सकते हैं.
15. मेकअप चेहरे की बनावट और रंग को ध्यान में रखते हुए करें.
16. मेकअप और जेवर का तालमेल होना भी जरूरी है.
शादी के दिन का मेकअप
17. मेकअप से पहले स्किन की ग्रूमिंग बहुत जरूरी है. इस से दुलहन की सारी थकान दूर हो जाती है. इसलिए शादी वाले दिन मेकअप शुरू करने के कम से कम आधा घंटा पहले स्किन की ग्रूमिंग की जाती है.
18. मेकअप से पहले यह देख लेना चाहिए कि चेहरे पर कोई दागधब्बा न हो.
19. आईब्रोज का आकार ठीक हो. अगर एक बाल भी अलग नजर आए तो उसे उसी समय निकाल दें. उस के बाद कोल्ड का कंप्रैशर दे कर और पैक लगा कर मेकअप शुरू करें.
20. सब से पहले स्किन के रंग से मेल खाता बेस लगाएं. अगर स्किन बहुत सूखी है तो 1-2 बूंदें मौइस्चराइजर या टोनर लगा दें.
21. इस के बाद आंखों के आकार और ड्रैस से मैच करता आई शैडो और टफर लगाएं. उस के बाद लाइनर व मस्कारा लगाएं. फिर आईब्रोज को बिलकुल हलकी पैंसिल से सही आकार दें.
22. चेहरे की बनावट और स्किन के रंग के अनुसार लिप पैंसिल से होंठों को सही आकार देते हुए उन पर ड्रैस के रंग से 1 या 2 नंबर गहरे रंग की लिपस्टिक लगाएं.
23. आखिर में आंखों के पास माथे के ऊपर वाले हिस्से पर डिजाइनर बिंदी लगाएं.