‘नच बलिए 9’: वेडिंग सीजन में ट्राय करें ‘चंद्रकांता’ के ये ब्राइडल लहंगे

पौपुलर एक्ट्रेस मधुरिमा तुली इन दिनों स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘नच बलिए 9’ में अपने एक्स बौयफ्रेंड विकास आदित्य सिंह के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें उनकी एक्स बौयफ्रेंड के साथ तकरार लोगों को पसंद आ रही है. वहीं बात करें मधुरिमा के फैशन की तो वह हर लुक में परफेक्ट लगती हैं, चाहे वह वेस्टर्न हो या इंडियन. हाल ही में मधुरिमा वेडिंग आउटफिट में फोटोशूट कराती नजर आईं, जिसमें वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. वेडिंग की बात करें तो यह हर महिला का खास दिन होता है, जिसके लिए वह कईं महीनों पहले तैयारी करना शुरू कर देती हैं. शादी का लहंगा और ज्वैलरी लुक इसी का हिस्सा है. वहीं अगर वो परफेक्ट न हो तो आपका लाइफ का सबसे जरूरी दिन खराब हो जाता है. इसीलिए आज हम आपको टीवी पर चंद्रकांता के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस मधुरिमा तुली के कुछ ब्राइडल लुक के बारे में बताएंगे. जिसे ट्राई करके आप अपनी लाइफ के स्पेशल दिन को खास बना सकती हैं.

1. ग्रीन कलर का ब्राइडल आउटफिट करें ट्राई

green-lehnga

अगर आप भी अपनी शादी के खास दिन को ब्यूटीफुल बनाना चाहती हैं तो एक्ट्रेस मधुरिमा तुली का ये आउट्फिट आपके लिए परफेक्ट है. ये आपके लुक को स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रैंडी भी बनाएगा.

ये भी पढ़ें- इस समर ट्राई करें बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ये सनग्लासेस लुक

2. सिंपल कुंदन ज्वैलरी ब्राइडल लुक के लिए है परफेक्ट

bridal-jwellary

आजकल आपने देखा होगा कि दुल्हनें भारी ज्वैलरी की बजाय हल्की और लाइट ज्वैलरी का ट्रैंड है. आप चाहें तो मधुरिमा की तरह सिंपल और लाइट ज्वैलरी को अपने ब्राइडल लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं. यह आपके लुक को परफेक्ट दिखाएगा.

3. ब्राइडल लुक के लिए महरून कलर रहता है परफेक्ट

madhurima-tuli-in-bridal-look

ज्यादातर शादियों में दुलहनों को महरून कलर ही पसंद आता है. यह आपके लुक को कम्पलीट करता है. आप चाहें तो ये महरून कलर के कौम्बिनेशन ट्राई कर सकती है. ये ट्रैडिशनल के साथ ट्रैंडी भी दिखेगा.

ये भी पढ़ें- ईद पर ट्राई करें बौलीवुड एक्ट्रेसेस के ये फैशन

4. सिंपल मेकअप और ज्वैलरी करें ट्राई

madhurima-tuli-mehroon-lehenga

अगर आप सिंपल और ट्रैंडी दिखना चाहती हैं तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट होगा. आजकल कोई भी दुल्हन चमक धमक वाले मेकअप और ज्वैरी की बजाय सिंपल मेकअप करना पसंद करती हैं. आप चाहें तो मधुरिमा का ये लुक ट्राई कर सकती हैं. ये आपके ब्राइडल लुक को कमप्लीट करता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें